लोग पूछ रहे हैं कि क्या ये मीडिया आर्गेनाइजेशन इसी तरह की गाली अमित शाह के बारे में भी लिखने की हिम्मत रखता है…
Samar Raj : ScoopWhoop मज़ाकिया पोर्टल हो या जोकर, मोदी के लिए कभी नहीं लिख सकता- ‘मैं मादर** हूं जो इसमें आया’। केजरीवाल के लिए भी ऐसा नहीं लिख सकता। खैर, किसी के लिए लिखना भी नहीं चाहिए। दरअसल राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर बनाया गया ये मीम सिर्फ सेक्सिस्ट नहीं रेसिस्ट भी है। राहुल गांधी की मां और बहन की जो फिजिकल अपीरियंस है वो इस कुंठित समाज को एक ‘फील’ देता है। मां और बहन को पब्लिक में चूमकर प्यार और स्नेह दिखाने वाले राहुल गांधी को लेकर ये कुंठित समाज कुछ ‘इंसेस्ट’ स्टोरी ढूंढ़ना चाहता है। इतने सालों से सोशल मीडिया का ये ट्रेंड देखकर यकीन के साथ कह सकता हूं कि ये कुंठा सिर्फ ScoopWhoop वालों में नहीं अधिकतर पत्रकारों में भी है। क्योंकि यही इस कुंठित समाज के मन में है।
Deepankar Patel : Dear ScoopWhoop there is always a limit. It’s not cool.
One comment on “एक मीडिया आर्गेनाइजेशन ने राहुल गांधी को मां की गाली लिख दिया, देखें”
इस तरह की हरकतें समर्थन और विरोध की सियासत के लिए बेहद शर्मनाक हैं। बेशक राजनीति विरोध की बुनियाद पर खड़ी होती है और मतभेदों की तिजारत पनपती है। इसमें असंसदीय शब्दावली का कोई स्थान नहीं।