फर्जी डिप्टी पुलिस कमिश्नर व थाना प्रभारी बनकर पत्रकार को दी जा रही थी जान से मारने की धमकी
एक महीने में आठ अज्ञात मोबाइल नंबर से दी गई थी जान से मारने की धमकी

सैफई (इटावा) के सुघर सिंह पत्रकार को मोबाइल पर धमकी देने वाले अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सैफई पुलिस ने देर रात्रि मुक़दमा दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है।
इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सुघर सिंह को पिछले माह 8 अज्ञात मोबाइल नंबरों से परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गई। धमकी देने वाले अपराधियों ने ट्रूकॉलर पर डिप्टी पुलिस कमिश्नर राजेश का फोटो लगाकर और पुलिस कमिश्नर के नाम से परिवार समेत गोली मारने की धमकी दी है।
पीड़ित सुघर सिंह पत्रकार ने बताया कि मेरे मोबाइल नंबर 9457262323 पर बीते माह से अब तक आठ अज्ञात मोबाइल नंबरों से फोन व एसएमएस करके गंदी गंदी गाली व गोली मारने की धमकी दी जा रही है। अपराधी डिप्टी पुलिस कमिश्नर राजेश व थानाध्यक्ष सुभाष नगर बरेली के नाम से गाली व धमकी दे रहे हैं। अपराधी ट्रूकॉलर पर डिप्टी पुलिस कमिश्नर का नाम व फ़ोटो प्रयोग करके फ़ोन से धमकी दे रहे है। अभियुक्त बहुत ही शातिर है।
सुघर सिंह पत्रकार ने बताया एसएसपी इटावा के आदेश पर देर रात्रि आठ अज्ञात मोबाइल नंबर धारकों के विरुद्ध थाना सैफई पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर लिया है। सुघर का कहना है कि उन्होंने कई अपराधियों के विरुद्ध प्रदेश के कई जनपद नोएडा, कानपुर इटावा लखनऊ अमेठी में मुक़दमे दर्ज करवा रखे है। अंदेशा है कि यह धमकी मुक़दमे के अभियुक्त दिला रहे हैं।
One comment on “फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर सैफई के पत्रकार को धमकी देने वालों के विरुद्ध थाना सैफई में मुक़दमा दर्ज”
ये पत्रकार है या शिक्षामित्र?