एक जमाने में ‘चैनल वन’ नामक न्यूज चैनल संचालित करने वाले जहीर अहमद का नया कारनामा सामने आया है. इन महाशय ने वरिष्ठ पत्रकार वाशिंद्र मिश्र समेत तीन लोगों को सत्रह सत्रह लाख रुपये का चूना लगाया है. यूपी के डीजीपी के आदेश पर नोएडा के कोतवाली सेक्टर 20 में एफआईआर दर्ज हो गई है.
जहीर अहमद पहले से ही काफी बदनाम रहे हैं. उन पर कई केस चल रहे हैं. जहीर अहमद की पाल न्यूज मीडिया नामक कंपनी है जिसका आफिस दिल्ली के बाराखंभा रोड पर स्थित है.
आज अमर उजाला में छपी खबर पढ़िए, जिसमें विस्तार से बताया गया है कि जहीर अहमद ने ऐसा क्या कर दिया जिससे उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है.

One comment on “जहीर अहमद ने वाशिंद्र मिश्र को भी लूट लिया!”
Zaheer khan Dalla aur aatankwadi hein