Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

गड़बड़ियों की कंप्लेन करने से तरुण से चिढ़े हुए थे एम्स प्रशासन के लोग!

Girish Malviya : दिल्ली के पत्रकार तरुण सिसौदिया की मौत के मामले में यह शक करने की पर्याप्त गुंजाइश है कि यह आत्महत्या नहीं हत्या है. तरुण दैनिक भास्कर अखबार में हेल्थ रिपोर्टर थे. वह एम्स में दो हफ्ते से अधिक से इलाज करवा रहे थे. बताया जा रहा है कि उनके इलाज में लापरवाही बरती जा रही थी. लापरवाही बरतने का मामला स्वास्थ्य मंत्रालय तक भी पहुंचा था और ट्रामा सेंटर से रिपोर्ट मांगी गई थी. सम्भव है इस बात से एम्स प्रशासन के कतिपय तत्व चिढ़े हुए हों.

कूदने की घटना दोपहर लगभग दो बजे हुई है. आप ही बताइये कि एक मरीज, जो पिछले कई दिनों से कोविड संक्रमण की वजह से आईसीयू में एडमिट है, जिसे सांस लेने में दिक्कत है, वह पहली मंजिल से चौथी मंजिल तक शिफ्टिंग के दौरान भाग कर कैसे पहुंच जाता है जबकि हॉस्पिटल अटेंडेंट उस तक भी पहुंच नहीं पाये. एक बीमार मरीज ने विंडो तोड़ दिया और हॉस्पिटल अटेंडेंट को पता भी नही चला, यह कैसे संभव है.

कोविड के चलते तरुण को ऐसे वार्ड में शिफ्ट किया गया जहां उनके पास मोबाइल फोन नहीं था और वे कट गए. तरुण अपने परिवार से बात करवाने का भी लगातार आग्रह कर रहे थे, जो करवाई नहीं जा रही थी. उनके कुछ मित्रों ने उनको आक्सीजन नहीं उपलब्ध होने का मामल भी उठाया है. लेकिन एम्स की चुप्पी ने गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है. एक पत्रकार होने के कारण वे पत्रकारों के वाट्सएप ग्रुप में शामिल थे और अस्पताल के अंदर की अव्यवस्था व दिक्कतों को शेयर कर देते थे या अपने मित्रों को बता देते थे. इससे अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठ जाता था.

Advertisement. Scroll to continue reading.

पुलिस कह रही है कि पत्रकार सोमवार दोपहर को चौथी मंजिल पर टीसी-1 वार्ड से भागने लगा. नर्सिंग अर्दली पकड़ने के लिए उसके पीछे भागे. वह पकड़ पाते, उससे पहले ही उसने शीशा तोड़ा और चौथी मंजिल से कूद गया. एक 37 वर्षीय पत्रकार जो दो महीने पहले ही बेटी का पिता बना हो, आत्महत्या के खिलाफ खुद अखबार में लेख लिखता हो, सिर्फ कोविड संक्रमण या नौकरी जाने की अपुष्ट सूचना के आधार पर हॉस्पिटल की चौथी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ले, यह हजम होने वाली बात नहीं है?

तरुण सिसोदिया का एक वाट्सअप चैट भी वायरल है. तरुण के साथी पत्रकारों के मुताबिक, इस चैट में तरुण ने अपनी हत्या की आशंका जताई थी. कहा जा रहा है कि उन्होंने एम्स में इलाज को लेकर कुछ शिकायतें भी की थीं. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने इस मामले की जाँच के आदेश जरूर दिए हैं लेकिन सारे जाँच करने वाले एम्स प्रशासन से ही हैं इसलिए मुश्किल है कि वे सही रिपोर्ट देंगे. सरकार को इस मामले में स्वतंत्र रूप से न्यायिक जाँच का आदेश देना चाहिए.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Apurva Bhardwaj : सुनो ये अखबार मैं तुम्हे पढना बंद कर रहा हूँ तुम कोरा कागज थे लेकिन तुममें रंग भरने वाला “तरुण” कलमकार आज चला गया है और तुम तमाशा देखते रह गए….

सुनो ये अखबार मैं तुम्हे पढना बंद कर रहा हूँ तुम मूझे खबर देते थे लेकिन तुम्हारा खबरदार आज हारकर चला गया और तुम तमाशा देखते रह गए….

Advertisement. Scroll to continue reading.

सुनो ये अखबार मैं तुम्हे पढना बंद कर रहा हूँ तुम मौत को बेच रहे थे लेकिन वो तुम्हारे लिए मौत से लड़ रहा था औऱ तुम तमाशा देखते रह गए…

सुनो ये अखबार मैं तुम्हे पढना बंद कर रहा हूँ तुम नो नेगटिव खबर बेच रहे थे वो तुम्हारे लिए महामारी का पाजिटिव हो कर भी लड़ रहा था और तुम तमाशा देखते रह गए…

Advertisement. Scroll to continue reading.

सुनो ये अखबार मैं तुम्हे पढना बंद कर रहा हूँ तुम हमे भविष्य के सपना दिखा रहे थे वो तुम्हारे लिये इतिहास बन गया और तुम तमाशा देखते रह गए….

सुनो ये अखबार मैं तुम्हे पढना बंद कर रहा हूँ तुम हमे हदों में रहना सीखा रहे थे और वो तुम्हारे लिए हर हद पार कर रहा था औऱ तुम तमाशा देखते रह गए ….

Advertisement. Scroll to continue reading.

सुनो ये अखबार मैं तुम्हे पढना बंद कर रहा हूँ कल तुम मत आना मेरे घर क्योंकि तुम्हारे लिए वो अपना घर क्या शरीर भी छोड़ कर चला गया और तुम तमाशा देखते रह गए …

मेरी कलम कभी माफ नहीं करेगी.

Advertisement. Scroll to continue reading.

पत्रकार गिरीश मालवीय और अपूर्व भारद्वाज की एफबी वॉल से.

इन्हें भी पढ़ें-

Advertisement. Scroll to continue reading.

एम्स में पत्रकार ने सुसाइड नहीं किया, उसका मर्डर हुआ!

तरुण सिसोदिया को इंसाफ दिलाने के लिए प्रेस क्लब के बाहर हुआ शांति मार्च, देखें वीडियो

तो क्या पत्रकार तरुण का हत्यारा दैनिक भास्कर दिल्ली का संपादक कुलदीप व्यास है?

तरुण को नौकरी से हटाने के बाद संपादक कुलदीप व्यास अपने चहेते को एमसीडी की मलाईदार बीट सौंपता!

अगर उसे आत्महत्या करना होता तो बार बार जान बचाने की गुहार क्यों लगाता?

गुलामों के जिस्म का मोल होता है, ज़िंदगी का नहीं…

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement