वेद प्रताप वैदिक वरिष्ठ पत्रकार हैं. काफी सुलझे हुए पत्रकार माने जाते हैं. भाषा और विचार के स्तर पर संतुलित माने जाते हैं. लेकिन अरनब गोस्वामी को लेकर उनका गुस्सा ऐसा फूटा कि उन्होंने अरनब गोस्वामी को ना जाने क्या क्या कह दिया, वह भी पूरी मीडिया के सामने. उपर दिए गए तस्वीर पर क्लिक करिए और वीडियो देखिए.
टाइम्स नाऊ के एडिटर इन चीफ अरनब गोस्वामी के खिलाफ सार्वजनिक रूप से किसी वरिष्ठ पत्रकार ने इतना गुस्सा पहली बार जाहिर किया है. इस वीडियो को लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चाएं हैं : https://www.youtube.com/watch?v=mUrI5Fp-YyM
Comments on “वेद प्रताप वैदिक बोले- अरनब गोस्वामी बहुत नीच आदमी है (देखें वीडियो)”
वैदिक जी भी जानते हैं कि विवादों में कैसे रहा जाता है… जिन कुछ बुजुर्गों से मैं सीखता हूं, उनमें वैदिक जी भी है. ग़ज़ब की उर्जा है इस शख्स में. सत्तर पार होंगे लेकिन क्या मजाल की किसी नौजवान से कम एक्टिव दिखें. विदेशी राजनीति और कूटनीति पर जबरदस्त पकड़ रखने वाले वैदिक साहब इससे पहले इतने भड़के हुए कभी नजर नहीं आए, खासकर मीडिया के किसी शख्सियत पर. अरनब गोस्वामी तो कपार धुन रहा होगा :):D
वीडियो देखने लायक है.