सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय ने तिहाड़ जेल में पुनः विशेष सुविधाओं की मांग की है जो उन्हें 30 सितंबर तक कोर्ट के आदेश से मिली थी। इसके लिए उनकी ओर से तिहाड़-प्रशासन को पत्र लिखा गया है। हालांकि तिहाड़ प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि बिना अदालत के आदेश के उस तरह की सुविधा नहीं दी जा सकतीं। रॉय ने कहा है कि होटल बेचने के लिए खरीदारों से बातचीत उन सुविधाओं के बिना संभव नहीं है। रॉय के अनुसार होटलों की बिक्री के लिए बातचीत लगभग 80 प्रतिशत पूरी हो चुकी है। उक्त सौदों के लिए पहले उन्हें तिहाड़ में एसी कार्यालय, फोन, इंटरनेट और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधाएं दी गईं थी, जो बाद में वापस ले ली गईं।
इसके पूर्व रॉय की सुरक्षा को देखते हुए उन्हे एक अक्टूबर से जेल संख्या तीन की जगह जेल संख्या एक में रखने का निर्णय लिया गया था। जेल संख्या एक में सुब्रत रॉय की सुरक्षा के लिए चार सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं जो वार्ड से लेकर जेल के अंदर टहलने के दौरान भी उनके आसपास होते हैं। जेल के अधिकारियों का कहना है कि रॉय की सुरक्षा को अब कोई खतरा नहीं है।