सहारा समूह ने अखबारों में फिर एक विज्ञापन दिया है. इस विज्ञापन में सहारा के निवेशकों को संबोधित करते हुए आश्वस्त किया गया है कि उन्हें उनका पेमेंट मिलेगा. साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर पेमेंट नहीं मिल रहा है तो केंद्र या राज्य सरकारों के पास शिकायत करने की बजाय सहारा ग्रुप के शिकायती पोर्टल पर ही शिकायत करें जिससे पेमेंट जल्दी मिल जाए.
इस उलटबांसी भरे विज्ञापन के अर्थ लोग अपने अपने तरीके से निकाल रहे हैं. पहली नजर में ये विज्ञापन निवेशकों को आश्वस्त करने की बजाय भ्रमित कर रहा है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सहारा ने जिस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा है वह अक्सर तकनीकी खराबी का शिकार रहता है.
देखें विभिन्न अखबारों में छपे सहारा के विज्ञापन…. साथ ही वो लिस्ट जिसमें विवरण है कि ये विज्ञापन कहां कहां और कितने स्पेश में प्रकाशित किए जाने हैं-



ज्ञात हो कि सहारा में पैसे लगाने वाले लोग बुरी तरह परेशान हैं. उन्हें मेच्योरिटी के बाद पैसे लौटाने की जगह उनके पैसे को दुबारा बिना उनकी मर्जी के निवेश कर दिया जा रहा है. किसी के चालीस लाख रुपये फंसे हैं तो किसी के चालीस हजार. देश भर में सहारा के निवेशक परेशान हैं और भुगतान के लिए सरकार की विभिन्न एजेंसियों में शिकायत दर्ज कराते रहते हैं. पर ऐसी शिकायतों का क्या हश्र होता है, ये भी सबको पता है. फिलहाल सहारा समूह ने अपने निवेशकों को भड़ास निकालने का एक नया अड्डा दे दिया है. पर निवेशक तो पैसे मांग रहे, सिर्फ शिकायत दर्ज कराना उनका मकसद नहीं. निवेशकों को भुगतान न मिलने से सहारा के एजेंट काफी परेशान हैं. निवेशकों का तात्कालिक कोप सहारा के एजेंटों को ही झेलना पड़ता है. इसी चक्कर में कई एजेंटों ने सुसाइड कर लिया.
संबंधित खबरें-
Comments on “सहारा समूह ने अपने बेचैन निवेशकों से कहा- ‘सरकार से नहीं, हमसे ही करें हमारी शिकायत!’”
Muje mera pement ni de rhe Sahara Bank wale 4 sal se chakr kaat rhi ho har br time de diya jata h muje kuch smj ni aa rha kya kru mengar se bolti vo bolta mai rejayane de duga ki dmki deta h
Sahara mera paisa nhi de rha h .
Wo jo mera hi paisa h kripya de.
सहारा कंपनी ने सबका पैसा दबा रखा है।सेबी भी इसमें शामिल है।माननीय सुप्रीम कोर्ट भी जनहित में कोई निर्णय नहीं ले रहा है।
करोड़ों लोगों की मरने जैसी हालात के लिए सहारा,सेबी और सुप्रीम कोर्ट जिम्मेदार होंगे।
दूसरे बैंक से कोई लोन लिया है वो भी हम नहीं चुका पा रहे ग
हैं।बैंक वाले रोज धमकियां दे रहे हैं।
एक दुःखी व्यक्ति
dear sir/ modam,
Hum logo ka paisa sahara india se payment nahi mil raha hai. kripaya karky hum logo ka payment karaney ki kipa kary….???
Thank…….mob.7007807541 Goorakhpur U.P 273001
मैरा 225000रूपया सहारा मे विगत दो सालो से फंसा हुआ है ,मुझे अभी पैसो की सक्त जरूरत है। मुझे मैरा पैसा चाहिऐ । कोई मदद कर सकता है।
Paisa kab mileage 2 sal paresan he
Sarkar aur supreme court ye sahara se mil ke janta ka paisa nhi loutana chate
सर एक करोना और दुसरा उस से भी जयादा मार आप मार रहे है कितना भरोसा था आप पर सब खत्म कर दिये अरे आप थोडे से इगो मे सब बरबाद कर रहे है अभी भी कुछ नहि बिगडा आप पेमेनट रेगुलर करे हमलोग सब समाल लेगे वक्त रहते समय के नजाकत को समझिये नहि तो सब नष्ट हो जायेगा एक बात मान ले देर से सही पर आपको चो जरुर मिलेगा जो आप दुसरे को दे रहे है ईसमे जयादा गरिब परिबार से है अगर आप नियत न बदलेअपना १०० नियति बदल देगा आपको हा समय सायद कुछ लग जाये
Mera 250000 lakh rupiya 2 saal ho Gaya pura huye kahi bhi sunwae nahi ho raha na hi paisa mil raha hai
सहारा से विश्वास उठ गया सभी निवेशक एफआईआर दर्ज कराए अत्यधिक संख्या में होगी तब निवेशक की ताकत का पता चलेगा तब सुप्रीम कोर्ट को सही संख्या और निवेशक की परेशानी दिखेगी
…………………