Connect with us

Hi, what are you looking for?

वेब-सिनेमा

न्यूज लांड्री डॉट कॉम की शर्मनाक, एकपक्षीय और निहित स्वार्थी पत्रकारिता

मधु त्रेहन नामक एक बुजुर्ग महिला जो एक जमाने में ठीकठाक पत्रकार थीं और आजतक चैनल वाले मालिकों के खानदान की हैं, कुछ बरसों से न्यूज लांड्री डाट काम नामक वेबसाइट चलाती हैं. अंग्रेजी की इस वेबसाइट में अच्छे अच्छे चमकते लोगों की अच्छी अच्छी बातें छपती रहती हैं. इस किस्म की ढेरों पीआर वेबसाइट्स अंग्रेजी में हैं जो निहित स्वार्थी पत्रकारिता के तय एजेंडे के तहत किन्हीं कंपनियों और व्यक्तियों की महिमा मंडन या गरिमा खंडन करके पैसे बनाती कमाती हैं. इनसे पत्रकारिता की उम्मीद नहीं की जाती. लेकिन मधु त्रेहन की न्यूज लांड्री डाट काम ने एक समय तक अपनी अच्छी खासी पत्रकारीय छवि बना ली थी. वह प्रतिमा अब ध्वस्त होने लगी है.

मधु त्रेहन नामक एक बुजुर्ग महिला जो एक जमाने में ठीकठाक पत्रकार थीं और आजतक चैनल वाले मालिकों के खानदान की हैं, कुछ बरसों से न्यूज लांड्री डाट काम नामक वेबसाइट चलाती हैं. अंग्रेजी की इस वेबसाइट में अच्छे अच्छे चमकते लोगों की अच्छी अच्छी बातें छपती रहती हैं. इस किस्म की ढेरों पीआर वेबसाइट्स अंग्रेजी में हैं जो निहित स्वार्थी पत्रकारिता के तय एजेंडे के तहत किन्हीं कंपनियों और व्यक्तियों की महिमा मंडन या गरिमा खंडन करके पैसे बनाती कमाती हैं. इनसे पत्रकारिता की उम्मीद नहीं की जाती. लेकिन मधु त्रेहन की न्यूज लांड्री डाट काम ने एक समय तक अपनी अच्छी खासी पत्रकारीय छवि बना ली थी. वह प्रतिमा अब ध्वस्त होने लगी है.

कई किस्म के संगीन विवादों से घिरे अभिसार शर्मा ने पिछले दिनों न्यूज लांड्री डाट काम पर एक आर्टकिल लिखा. इस आर्टकिल में आईआरएस अफसर एसके श्रीवास्तव समेत सीबीआई आदि को गरियाया. भड़ास के यशवंत सिंह को अबकी तिहाड़ जेल भिजवाने की धमकी दे डाली. प्रणय राय और चिदंबरम की मिलीभगत से 2जी स्कैम का पैसा मनी लांड्रिंग के जरिए विदेश भेजने के चर्चित गड़बड़-घोटाले को पकड़ने वाले आईआरएस अफसर एसके श्रीवास्तव ने जब न्यूज लांड्री डाट काम पर अभिसार शर्मा द्वारा उनके बारे में लिखे गए एकतरफा प्रलाप को पढ़ा तो तत्काल मधु त्रेहन और उनकी कंपनी के लोगों को फोन किया. उन लोगों ने एसके श्रीवास्तव का कई घंटे इंटरव्यू कराया और उसे नहीं अपलोड किया.

Advertisement. Scroll to continue reading.

बाद में एसके श्रीवास्तव ने लंबा चौड़ा लिखित जवाब भेजा अभिसार शर्मा के आर्टकिल के जवाब में तो उसे भी नहीं छापा. ये कहां की पत्रकारिता है कि आप किसी के खिलाफ अनाप शनाप छापते जाओ और जब वह दूसरा पक्ष अपनी बात लिखित रूप में भेजे, इंटरव्यू दे डाले तो उसे प्रकाशित अपलोड न करो. यह भी एक किस्म का यलो जर्नलिज्म, पेड न्यूज पत्रकारिता है. सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर अभिसार शर्मा ने मधु त्रेहन और उनकी कंपनी को कितना व किस तरह से ओबलाइज कर दिया है कि ये लोग एसके श्रीवास्तव का पक्ष नहीं छाप रहे हैं?

इसी पूरे मामले में भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह ने एसके श्रीवास्तव से विस्तार से बात की ताकि असलियत दुनिया के सामने आए. साथ ही यह भी जानने की कोशिश की कि आखिर ये अभिसार शर्मा नामक जीव इतना बेचैन क्यो हैं और क्यों आत्मुग्धता की चरम या आत्मविक्षिप्तता के परम पर जाकर खुद को खुद के हाथों पाक-साफ घोषित कर रहा है. एसके श्रीवास्ताव ने न्यूज लांड्री और अभिसार शर्मा की जमकर धुलाई की है. देखें ये वीडियो : https://www.youtube.com/watch?v=AmmbpgiB53I

Advertisement. Scroll to continue reading.

इन्हें भी पढ़ें….

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

xxx

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

xxx


Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement