कोर्ट ने न्यूज़ नेशन के स्टिंग को सबूत माना.. केंद्र और दिल्ली सरकार से जवाब तलब

Vineeta Yadav : दिल्ली हाईकोर्ट ने न्यूज़ नेशन के स्टिंग को सबूत माना और केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार से चार हफ़्ते में जवाब तलब किया। आपको याद होगा इसी महीने की शुरुआत में न्यूज़ नेशन ने दिल्ली के हॉस्पिटल के हालत और CPA पर एक ख़बर दिखायी थी… उसी ख़बर को आधार मानते हुए कोर्ट ने ख़बर की सच्चाई पर भी मुहर लगा दी और साथ ही हॉस्पिटल के हालात पर सरकार से जवाब माँगा! दिल्ली सरकार को अब कोर्ट को जवाब देना ही होगा जो उन्होंने हमें तो नहीं दिया था।

एबीपी न्यूज की जर्नलिस्ट विनीता यादव से बदतमीजी करने वाले एसपी का हुआ तबादला

Vineeta Yadav : कल रात ख़बर मिली की हरियाणा के नारनोल के एस पी का तबादला हो गया. ये सुनकर मुझे एहसास हुआ की हरियाणा सरकार ने महिला की रक्षा की बात को गम्भीरता से लिया है. दरअसल मैं हरियाणा सरकार के शुरू किए ऑपरेशन दुर्गा की सच्चाई जानने गयी थी नारनोल जहाँ एक गाँव …

प्रेस क्लब आफ इंडिया अपने सबसे खराब दौर में, विनीता ने उठाई आवाज़

Vineeta Yadav : प्रेस क्लब में यूँ तो कोई दिलचस्पी नहीं थी लेकिन कुछ लोगों ने कहीं न कहीं ये विश्वास दिला दिया था कि क्लब को हमारे जैसे लोगों की भी शायद ज़रूरत है और शुरुआती दो साल हमने अपनी भागीदारी देने की कोशिश भी की क्लब को बेहतर तस्वीर में लाने के लिए. लेकिन इस साल सारी मेहनत पानी सी हो गयी क्यूँकि तानाशाही का रवैया यूँ दिखा कि एक एक करके हर कोना ईमानदारी का ध्वस्त होता दिखने लगा.