संतोष सिंह-
आपके सहयोग की जरूरत है। 25 वर्षों के पत्रकारिता जीवन में कई ऐसे मौके आए जब प्रबंधन का क्रूर चेहरा बहुत ही करीब से देखने और समझने का मौका मिला !
जो व्यक्ति नींद से जगने के साथ ही अन्याय और शोषण के खिलाफ लड़ाई शुरु कर देता है और सोते वक्त तक लड़ता रहता है ,यह जानते हुए कि जिस संस्थान के लिए यह जंग लड़ रहा है उसके सबसे बड़े शोषण का शिकार वो खुद है ! और संकट आया तो सबसे पहले वही संस्थान जिसके लिए सब कुछ दाव पर लगाए रखता है वो पहचानने तक से इनकार कर देगा फिर भी संघर्ष जारी है!
ऐसे ही हमारे संघर्ष का एक साथी विमल कुमार यादव की हत्या इसलिए कर दी गयी कि वो हत्या के एक मामले का प्रत्यक्षदर्शी था !

अपराधी गवही देने से मना कर रहा था लेकिन वो इसके लिए तैयार नहीं था और इस वजह से आज उसकी हत्या कर दी गयी !
मेरा भाई शहीद हुआ कर्तव्य परायणता के लिए ऐसे में विमल के परिवार के साथ खड़ा रहना समाज की जिम्मेवारी है !
थोड़े से प्रयास से अधिकारी , व्यवसायी और आम लोगों की ओर से विमल के परिवार को सहयोग मिल रहा है। आप भी इस शहीद के शहादत पर अपने तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। पूरे बिहार से सहयोग मिलना शुरू हुआ है! ये एकांउट विमल की पत्नी का है… प्लीज…
Pooja Kumari
Ac-20484408258
Ifsc–SBIN0012648
Sbi, Raniganj
ये भी पढ़ें-
https://www.bhadas4media.com/journalist-vimal-kumar-yadav-murder/