आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने आज लखनऊ के हजरतगंज थाने में सपा मुखिया मुलायम यादव के खिलाफ लिखित कंप्लेन दी है. इस कंप्लने में उन्होंने फोन पर धमकाने को लेकर विस्तार से सारी बाती बताई हैं. अमिताभ ठाकुर जब रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे तो उनके साथ मीडिया के भी काफी लोग थे. अमिताभ और मुलायम की बातचीत का टेप कल जारी होने के बाद से यूपी की राजधानी लखनऊ में हलचल तेज हो गई.
लोग कयास लगा रहे थे कि क्या अमिताभ ठाकुर डर कर लखनऊ छोड़ देंगे या अपने तेवर के मुताबिक डटे रहकर मुलायम सिंह यादव का सामना करेंगे. बहादुर अमिताभ ठाकुर ने फैसला किया कि वह लखनऊ में और अपने घर पर ही रहकर मुलायम की धमकी के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. इसी क्रम में वह हजरतगंज पहुंचे. नीचे वो लेटर है जिसे उन्होंने थाने में दिया है.
मुलायम यादव ने किस तरह आईपीएस अमिताभ ठाकुर को धमकाया, इसे जानने सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें….
ये है वो टेप जिसमें मुलायम एक आईपीएस अफसर को ‘सुधर जाने’ की धमकी दे रहे हैं… (सुनें)
इसे भी पढ़ें…