बरखा दत्त के स्पांसर्ड फेसबुकी पेज के बारे में भड़ास4मीडिया पर छपी खबर को लेकर ट्विटर पर बरखा दत्त ने अपना बयान ट्वीट के माध्यम से जारी किया. उन्होंने लोगों के सवाल उठाने पर अलग-अलग ट्वीट्स के जरिए जवाब देकर बताया कि उनकी बिना जानकारी के फेसबुक उनके पेज को अपने तरीके से प्रमोट कर रहा है. उन्होंने बताया कि फेसबुक की तरफ से उनके पास फोन आया था जिसमें ट्विटर की तरह एफबी पर भी सक्रिय होने के लिए अनुरोध किया गया. तब मैंने उन्हें कहा कि कोशिश करूंगी. ऐसे में एक भी पैसा देने का सवाल ही नहीं उठता. बिलकुल निराधार खबर भड़ास4मीडिया पर प्रकाशित हुई है.
बरखा दत्ता का कहना है कि उन्हें बताया गया कि फेसबुक कई पब्लिक पर्सनाल्टीज जिनमें पत्रकारों भी शामिल हैं, को अपनी तरफ से प्रमोट करता है, जैसे राहुल कंवल, शेखर गुप्ता, फिल्म स्टार्स शाहरुख खान, आमिर खान आदि. बरखा दत्त ने अपने फेसबुक पेज पर उनके नाम के नीचे स्पांसर्ड लिखे होने को लेकर उठाए गए सवाल पर भी जवाब दिया. इस संबंध में बरखा दत्त के जितने भी ट्वीट्स हैं, नीचे दिए जा रहे हैं.
barkha dutt @BDUTT
rubbish. I have not paid anyone a single paisa. what are you talking about?
xxx
FB team asked me to be active on FB like on Twitter & I said sure, would try. No question of Money. Rubbish story.
xxx
It’s Facebook’s call to underline our presence on its medium. I am owed an apology NOW.
xxx
FB promoting our presence – many of us who are journalists. Check it out.
xxx
It is appplicable to ALL public personalities being promoted by them including many journalists. These include, I am told many journos- rahul, Shekhar, me, film stars, SRK, Aamir.
xxx
just asked facebook why it says sponsored. They say Facebook is promoting public personalities.
Comments on “फेसबुक अपनी तरफ से कर रहा मेरा प्रचार, मैंने एक पैसा खर्च नहीं किया : बरखा दत्त”
बर्खा दत्त का दावा सच भी हो सकता है क्योंकि वनांचल मीडिया पब्लिकेशन पेज के नीचे स्पॉन्सर्ड लिख कर आ रहा है जबकि इसके लिए फेसबुक को एक भी पैसा नहीं दिया गया है और ना ही उसे ऐसा करने के लिए मैसेज भेजा गया है….