सुल्तानपुर : आम आदमी पार्टी नेता और कवि कुमार विश्वास आज ज़िला न्यायालय पहुंचे और आत्म समर्पण कर दिया। इसके पहले पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं आगे भी आम आदमी के लिये शांतिभंग करता रहूंगा। ज्ञात हो कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान आप नेता कुमार विश्वास ने अमेठी से दावेदारी ठोकी थी। इस बीच अमेठी के गौरीगंज थाने में श्री विश्वास के विरुद्ध भड़काऊ भाषण देने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने समेत कई धाराओं में अभियोग दर्ज हुआ था।
शनिवार को कुमार विश्वास के साथ गेस्ट हाऊस में कई उनके समर्थक मौजूद थे। पत्रकारों से कुमार विश्वास सवार्जनिक तौर पर रुबरु हुए। विश्वास ने बातचीत में कहा कि दो अलग-अलग मामले हैं और सामान्य राजनैतिक कार्यकर्ता के नाते कुछ किया जाये तो प्रशासन की शांति भंग हो जाती है। वैसे ही चुनाव के दौरान शांति भंग का केस दर्ज हुआ था और सामान्य न्यायिक प्रकिया है जिसके लिये प्रस्तुत हुए हैं। श्री विश्वास ने कहा कि आम आदमी की लड़ाई में ऐसी शांति भंग करते आये हैं और करते रहेंगे। क़रीब एक बजे श्री विश्वास ने अदालत में आत्म समर्पण किया जहां अदालत ने उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया।
सुलतानपुर से असगर नकी और अज़हर अब्बास की रिपोर्ट. संपर्क : naqui1983@gmail.com