Nitin Thakur : भड़ास एक महाप्रयोग था, Yashwant Singh का. जो सबकी खबरें लेते थे उनकी खबरें लेने-देने का मंच. पत्रकारों को कोसने के दौर में उनकी बदहाली को भड़ास ने खूब उठाया. अब तीन ही दिन पहले यशवंत के साथ दो लोगों ने इसलिए मारपीट कर दी क्योंकि उन्होंने दोनों के खिलाफ अलग-अलग मौकों पर खबर छाप दी थी. वैसे तो उन दोनों को पत्रकार कहना ही गलत है क्योंकि उन्होंने कलम छोड़ हाथ उठाया लेकिन पेशेगत पहचान की वजह से उनको पत्रकार ही कहा जाएगा.
हमलावर नंबर एक- भूपेंद्र नारायण सिंह भुप्पी
हमलावर नंबर दो- अनुराग त्रिपाठी
एक को किसी चैनल ने पहले ही इसलिए बाहर कर दिया था क्योंकि वो वसूली करने लगा था तो दूसरा अभी Newslaundry में काम कर रहा है. पत्रकारों के प्रति असहिष्णु दौर में पत्रकारों के दुख सुख का हिसाब रखनेवाले यशवंत पर यूं हमला किया जाना बताता है कि सहनशीलता चारों ओर कम हो रही है. यशवंत जो करेंगे सो करेंगे लेकिन हम सबको इस खबर का प्रसार करके संबंधित संस्थानों तक उनके कर्मचारियों के गैर कानूनी बर्ताव की जानकारी पहुंचानी चाहिए. हमले के आरोपियों के नाम तस्वीर पेश है.
फेसबुक के चर्चित युवा लेखक नितिन ठाकुर की एफबी वॉल से.
संबंधित खबरें….
यशवंत सिंह पर कैसे हुआ हमला, सुनिए उनकी जुबानी (देखें वीडियो)
xxx
गौरी लंकेश की हत्या और यशवंत सिंह पर हमले से भड़के बनारस के पत्रकार, किया प्रदर्शन
xxx
यशवंत पर हमले का मामला : अब तो प्रेस क्लब आफ इंडिया में ही पत्रकार सुरक्षित नहीं!
xxx
Comments on “यशवंत पर हमला करने वाले इन दो अपराधियों को पत्रकार कहना ही गलत है : नितिन ठाकुर”
Dear yashvant ji hum apke sath hai.ap patrakaron ki ldai avm patrkarita peshe ko pak saf bnane ka kam kar rhe hain