आबकारी विभाग के अफसर नोएडा में सोए हुए हैं. सब कुछ सेट है. उपर से लेकर नीचे तक. मारा जा रहा है आम आदमी जो शराबखोर है. उसे लूटा जा रहा है. उसकी जेब पर डकैती डाली जा रही है.
लूट के इस माल का हिस्सा हर जगह जाता है. सेल्समैन से लेकर ठेकेदार, अफसर, नेता… सब तक पहुंचता है. तभी ये खेल इतना खुला और बेखौफ चल रहा है.
देखें नोएडा में दारू की एक कुख्यात दुकान का स्टिंग जहां कई वर्षों से ग्राहकों को एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब की बिक्री की जा रही है.
भड़ास एडिटर यशवंत खुद दो बरस से इस शोषण के शिकार होते रहे. आखिरकार जब उन्हें एक रोज दो सौ रुपए ज्यादा ठग लिए दुकानदार ने तो स्टिंग कर इस मुद्दे को पब्लिक डोमेन में लाने का फैसला कर लिया.
देखें स्टिंग-
पूरे प्रकरण को समझने के लिए इसे भी पढ़ें-
One comment on “नोएडा में आबकारी विभाग के संरक्षण में ज्यादा दाम पर बेखौफ बिक रही मदिरा का भड़ासी स्टिंग देखें”
पूरे देश में ही यह बीमारी है भैया