भड़ासी स्टिंग अभी रिलीज भी न हुआ, ठेका सील हो गया!

Share the news

Yashwant Singh : अभी स्टिंग का चलचित्र रिलीज भी नहीं हुआ कि चोर दुकानदार का ठेका सील हो गया।

फेसबुक पर लिखे की गूंज लखनऊ पहुंची, कुछ वरिष्ठ पत्रकार मित्रों के सौजन्य से।

लखनऊ ने नोएडा को कसा।

जिला आबकारी अधिकारी ने फोन कर मुझसे डिटेल लिया।

सादे ड्रेस में ठेके के करीब पहुंच कर अपना एक आदमी हिडेन कैम के साथ रॉकफोर्ड (इसी ब्रांड की बोतल में मुझे दो ढाई सौ ठगे थे दुकानदार ने) की बोतल लेने भेजा।

दुकानदार ने आज भी 1100 रुपए की बोतल दी।

दुकान सील कर दी गयी। लिखत-पढ़त की कागजी कार्रवाई जारी है।

हां, जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ही हैं। इविवि के पढ़े हुए, हॉलैंड हॉल वाले। कई साझा मित्रों ने फोन कर ये जानकारी दी।

शोषित पियक्कड़ों की पीड़ा को सपोर्ट करने के लिए आप सभी फेसबुकी मित्रों का हृदय से आभार!

हम तो कल दो पव्वा खरीदते हुए स्टिंग कर fb पर अपनी शुरुआती भड़ास निकालने के बाद पीते हुए ज़ूम fb मैसेंजर पर घूम घूम कर वायरलेस कराओके माइक से भांति भांति के गाने गाता रहा।

हमें क्या पता था कि सुबह आंख खुलने के बाद दुकनवे नहीं बचेगी!

चूंकि मेरी सबसे नजदीकी दुकान सील कर दी गई है इसलिए हम भी आज से पीना छोड़ देते हैं।

कोई दिल्ली की तरफ से आ रहा हो गौर सिटी नोएडा की तरफ तो बता दे। paytm कर दूंगा। सामान लेते अइहो भिया!

भड़ास एडिटर यशवंत की एफबी वॉल से.

इस पर आई ढेरों टिप्पणियों में से कुछ प्रमुख यूं है-

Anil Singh : ये फर्क है पहले और अब की सरकार में, भ्रष्टाचार रोकना आसान नहीं है, क्योंकि सिस्टम में खून बनकर दौड़ रहा है, लेकिन इसके सामने आने के बाद कार्रवाई होती है, तो लगता है कि सरकार नाम की चीज संवेदनशील है. एक झटके में भले ना बदले, पर धीरे धीरे तो सिस्टम बदलने की उम्मीद कर सकते हैं.

Sushil Dubey नहीं गुरु ये गलत है… शो तो चलेगा ही…

Yashwant Singh फुटेज तो आएगा sir आज भड़ास पर, शाम तक!

Deepak Srivastava show must go on

Nitin Gulati aap kise kam me hath dale or kam na hooo……ye to hona hi tha sir…

Santosh Tiwari कल सचमुच मज़ा आ गया भैया zoom पर। वैसे आपकी मेहनत और ससुरे दारू वाले पर निकाली गयी भड़ास रंग लायी। आपकी जय हो 🙏

Yashwant Singh Bhandari अगर facebook में लिखने से इतना कुछ हो सकता है तो अख़बार मे लिखने से तो हिल्ल जाएँगे अच्छे अच्छे इसका मतलब है कुछ अख़बर वाले भी मिले होते है कई जगह पर।

Sheebu Nigam जिला आबकारी अधिकारी से कहिए भैया आपसे ठगी रकम ठेके वाले से वापस कराए साथ मे जुर्माने के रूप में कुछ स्टॉक फ्री दिया जाए

Yashwant Singh जब दुकनिये सील हो गई तो क्या देगा अब वो। वैसे, अफसर नेता से कहकर मंगाने पीने की बात होती तो रोज ठेके पर क्यों जाता। ठेका पर जाना असल में एक जीवनशैली है खुद को जंता बनाए रखने की। फ्री की हजम करने भर वाला हाजमा नहीं है अपन का, मित्र! 🙂

Anirudh Singh धन्यवाद अनुज मित्र मान रखने के लिए

Deepak Srivastava आ जाइए स्ट्रिंग के साथ full form में ! उम्मीद की किरण कुछ लोगों में ही दिखाई दे रही जिनमे से एक आप भी हो !

Sanjeev Kumar BaBa आप जिसको देख ले वो भस्म हो जाये ।इसने तो आपसे दारू पे बढ़ाके रुपया लिया था ।दुकान तो सीज होगी ही ।

Digvijay Chaurasia न पियेंगे और न पीने देंगे, दुकनिय सील करा देंगे। आप भी न गजब करते है।

Manish Dubey वो तो आपके खाते में फोटू छपते हि बन्द होना था

Rishabh Tripathi पहले स्टिंग में ही काम पैंतीस करने की बधाई एवं शुभकामनाएं।

Atul Tyagi Nikku बधाई, शुभकामनाएं… अबकी बार पुलिस चेकिंग पर वार

Chandan Sharma बेचारा लुट गया! वैसे भी भड़ासी बाबा की पसंद को कोई महंगा दे तो कैसे चलेगा? बाबा की जय हो🙏🙏💐💐

Nirmal Shukla छा गए गुरु, ठेके वाले को अब बिना पिये नशा हो रहा होगा।

Umesh Kumar स्वागत है आपका इस समुद्र में…. आग का दरिया है और तैरकर जाना है

Sanjay Singh जय हो हालैण्ड हाल… 😍👍

Mohammed Ammar Khan Mission accomplished

Raghwendra Pratap Singh जय हो 👍💐

Amit Mishra भारत के अर्थ व्यवस्था को सुधारने में आप के योगदान को भारतवासी सदैव याद रखेंगे

Singh Vikas बहुत बढ़िया मित्र 😀😀😀

Dharmendra Agrawal नमन, देवपुरूष

अनंत प्रकाश सिंह गौर Ab to badhai de do police ko…

मूल खबर पढ़ें-

नोएडा में आबकारी विभाग के संरक्षण में ज्यादा दामों में बिक रही शराब, भड़ास ने किया स्टिंग

देखें स्टिंग-

नोएडा में आबकारी विभाग के संरक्षण में ज्यादा दाम पर बेखौफ बिक रही मदिरा का भड़ासी स्टिंग देखें

ये भी सच जानें-

आबकारी विभाग में जब ऐसे भ्रष्ट अफसर रहेंगे तो शराब की दुकानों पर लूट मचेगी ही!

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें- BWG9

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

One comment on “भड़ासी स्टिंग अभी रिलीज भी न हुआ, ठेका सील हो गया!”

  • Manoj Kumar says:

    वाह यशवंत जी… बहुत बधाई हो आपको… एक छोटी शुरुआत एक छोटा प्रयास ही इसी तरह आगे चलकर बड़ा होता है… जो व्यक्ति जहां भी है, वहां अगर सच्चाई के पक्ष में आवाज उठाए, अन्याय का प्रतिकार करे तो शोषण किसी का नहीं होता… पर हर कोई यशवंत नहीं है… लोग चुपचाप सह लेते हैं अपना शोषण… इसीलिए समस्याएं हैं… इसीलिए बुरे लोग हर जगह खुलेआम शोषण कर रहे हैं… हर कोई अगर आपकी तरह आवाज उठाना सीख ले तो एक दिन क्रांति हो जाएगी…

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *