–विजय सिंह ठकुराय–
1998 में लॉन्च और 18 वर्षों से लगातार पृथ्वी के चक्कर लगा रहा 73 मीटर लंबा और 108 मीटर चौड़ा विशालकाय सैटलाइट इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन यानि आईएसएस पृथ्वी के अलावा एक मात्र ऐसी जगह है जहां इंसान रहते और काम करते हैं. हर कार्यालय के कुछ रूल्स और रेगुलेशन होते है जो हमें मानते पड़ते हैं. कई ऐसी चीजे हैं जो आप पृथ्वी पर खुशी खुशी कर सकते हैं लेकिन जमीन के 400 km ऊपर स्पेस में नहीं कर सकते. You Must Follow Certain Rules. Here Are 4 Things You R Not Allowed To Do In Space.