दैनिक भास्कर दिल्ली के तेजतर्रार रिपोर्टर तरुण सिसोदिया के सुसाइड मामले की खबरें छापने पर दैनिक भास्कर दिल्ली का संपादक कुलदीप व्यास विचलित हो गया है. वह अपने गुर्गों से भड़ास4मीडिया टीम को फोन करा रहा है. बीती शाम दैनिक भास्कर में खुद को कार्यरत बताते हुए संतोष सिंह उर्फ संतोष राय उर्फ अन्नू नामक पत्रकार का फोन भड़ास फाउंडर यशवंत सिंह के पास आया.
संतोष अन्नू ने बातचीत की शुरुआत तो एक रिक्वेस्ट करने से की लेकिन जल्द ही वह मूल मुद्दे पर आ गया. उसने कहा कि जो लोग भास्कर से निकाले गए हैं वही लोग अनाप शनाप लिख रहे हैं, उन लोगों का लिखा हुआ भड़ास पर नहीं छपना चाहिए. भड़ास गलत कर रहा है. इसके जवाब में यशवंत ने कहा कि भड़ास बिलकुल सही कर रहा है और आगे भी यह करता रहेगा.
ज्ञात हो कि संतोष सिंह नामक यह शख्स जिन जिन मीडिया संस्थानों में रहा है, वहां प्रबंधन की चापलूसी और आम मीडियाकर्मियों पर दबंगई दिखाने के लिए कुख्यात रहा है. बताया जाता है कि इस शख्स का पढ़ने लिखने से कोई वास्ता नहीं है. यह नेताओं-अफसरों से पीआर व लायजनिंग के काम में जुटा रहता है. जहां जरूरत पड़े, वहां पैर छूकर पीआर मजबूत करने का काम करता है. आम लोगों के साथ इसका रवैया बेहद अभद्र और अमानवीय रहता है.
बिहार में राष्ट्रीय सहारा अखबार में तैनाती के दौरान भी इसकी हरकतों की शिकायत भड़ास4मीडिया के पास लिखित रूप में आई थी. यह शख्स संपादकों-मैनेजरों का पैर छूकर उन्हें पटाने और कई किस्म के प्रलोभन देकर अपना काम निकलवाने में माहिर है. कई जगह तो यह अपने संपादकों-मैनेजरों को खुश करने के लिए बाउंसर तक की भी भूमिका निभाता है. जातिवादी आधार पर गठजोड़ करने में काफी आगे रहने वाले इस औसत से भी कम ज्ञान रखने वाले पत्रकार पर दैनिक भास्कर दिल्ली के संपादक कुलदीप व्यास का भरपूर हाथ है. यही कारण है कि तरुण सिसोदिया जैसे स्वाभिमानी और तेजतर्रार पत्रकार को साइडलाइन कर, नौकरी से निकाल कर आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया जाता है और गधे हर हाल में खुश होकर पंजीरी खाते रहते हैं.
दैनिक भास्कर की तरफ से आए फोन और पूरी बातचीत का आडियो भड़ास4मीडिया के यूट्यूब चैनल पर अपलोड है, आप भी सुनें-
तरुण सिसोदिया से संबंधित कुछ खबरें जो भड़ास पर छपी हैं, देखें-पढ़ें :
One comment on “तरुण सुसाइड केस छापने पर भास्कर से भड़ास को आया फोन- ‘ये सब न करो’, सुनें आडियो”
Really you are always bold and right. Solute