सहारा समूह लगता है विस्फोट के मुहाने पर खड़ा है. निवेशकों और एजेंटों का पैसा रिलीज न किए जाने से देश भर में लाखों लोग बेहद परेशान हैं और इनके बीच तरह तरह की चर्चाएं चलने लगी हैं. पिछले दिनों सहारा के इंप्लाइज, निवेशकों और एजेंटों ने एक यूनियन बनाकर विरोध प्रदर्शन लखनऊ में किया तो यूनियन के नेताओं को एक सहाराकर्मी के सुसाइड के मामले में फंसाकर जेल भिजवा दिया गया.
पटना में बिहार के सैकड़ों सहारा निवेशकों-एजेंटों ने भिक्षाटन आंदोलन चला रखा है. ताजी सूचना ये आ रही है कि कई जगहों पर सहारा के निवेशकों का पैसा सहारा के कुछ अधिकारी और कुछ वकील मिलकर फर्जी शपथपत्र के आधार पर निकाल रहे हैं. इसकी शिकायत सहारा के ही एक फील्ड कार्यकर्ता ने की है. य
ूपी के ललितपुर जिले के कई फील्ड कार्यकर्ताओं ने सामूहिक हस्ताक्षर से जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें एक वकील और सहारा के अधिकारियों की मिलीभगत से निवेशकों का पैसा निकाले जाने का आरोप लगाया गया है. देखें ये पत्र-

पूरे मामले को समझने के लिए इन्हें भी पढ़ें-
One comment on “क्या सहारा के निवेशकों का पैसा छल से दूसरे लोग निकाल रहे हैं?”
रामनरेश भाई की तरफ से निवेदन है उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से पीसीएल पैसे जमा हुए थे पल्स के पैसे जमा हुए तो पल्स के पैसे निकलवाने की कोशिश किया जाए उत्तर प्रदेश ग्राम बंबोरा पोस्ट मंझनपुर से रहने वाला है कौशांबी पिन कोड 212207