परमवीर चक्र विजेता सूबेदार जोगिंदर सिंह एक सच्चे और बहादुर सिपाही की गाथा है, जिन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी।सूबेदार जोगिंदर सिंह सन 62 की चीन के साथ लड़ाई में अपनी वीरता और शौर्य दुश्मनों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। उनकी इस बहादुरी का किस्सा आज देश के लोगों को प्रेरित करेगी। ऐसा कहना है फिल्म सूबेदार जोगिंदर सिंह के निर्देशक सिमरजीत सिंह का। वे कहते हैं कि सूबेदार जोगिंदर सिंह की बायोपिक अब 6 अप्रैल से देशभर के सिनेमाघरों में तीन भाषाओं; हिंदी, तमिल और तेलगु में रिलीज़ होगी।