Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

मौकापरस्त शायर मुनव्वर राणा मिल आए प्रधानमंत्री मोदी से!

Nadeem : तो हारो न खुद को तुम… आज एक नामचीन शायर ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। प्रधानमंत्री से मुलाक़ात में कोई बुराई नहीं, बस उनकी मुलाकात इस लिये थोड़ा खटकी कि बिहार चुनाव के मौके पर उन्हें सबने टीवी के पर्दे पर देश में बढ़ती अहिष्णुता पर फूट फूट कर रोते देखा था। वह जेब में अपना पुरस्कार और पुरस्कार की राशि लेकर आये थे और उसे टीवी चैनल के जरिये वापस कर गए थे। सुना आज जब वो मोदी जी से मिले तो उनके कंधे पर सर रख कर खूब फफक फफक के रोये गोया बचपन के बिछड़े भाई मिले हों।

Nadeem : तो हारो न खुद को तुम… आज एक नामचीन शायर ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। प्रधानमंत्री से मुलाक़ात में कोई बुराई नहीं, बस उनकी मुलाकात इस लिये थोड़ा खटकी कि बिहार चुनाव के मौके पर उन्हें सबने टीवी के पर्दे पर देश में बढ़ती अहिष्णुता पर फूट फूट कर रोते देखा था। वह जेब में अपना पुरस्कार और पुरस्कार की राशि लेकर आये थे और उसे टीवी चैनल के जरिये वापस कर गए थे। सुना आज जब वो मोदी जी से मिले तो उनके कंधे पर सर रख कर खूब फफक फफक के रोये गोया बचपन के बिछड़े भाई मिले हों।

Advertisement. Scroll to continue reading.

नाराजगी होना और उसके दूर हो जाने में भी किसी को कोई एतराज नहीं हो सकता, मुझे भी नहीं है लेकिन यह मुलाकात ऐसे वक्त पर हुई है जब यूपी में उर्दू अकादमी, हज कमेटी, अल्पसंख्यक आयोग जैसी संस्थाओं के चेयरमैन बनने हैं, ऐसे में उस नामचीन शायर को लेकर कयास का दौर शुरू हो गया है। सवाल लाजिमी भी है यह मुलाकात तभी कयूं जब यूपी में बीजेपी की सरकार बन गयी, मोदी जी तो 2014 से प्रधानमंत्री हैं, उससे पहले मुलाकात कयूं नही हुई?

अचानक यह लिखने का मन इसलिये कर गया कि अंदर नाराजगी खौलने लगी थी। वो इस वजह से जो लोग समाज को रास्ता दिखाने वाले होते हैं अगर वो ही रीढ़ विहीन दिखने लगे तो फिर गुस्सा स्वाभाविक हो जाता है। ऐसे लोगों के लिए निदा फाज़ली का यह शेर और बात खत्म:

Advertisement. Scroll to continue reading.

दुनिया न जीत पाओ, तो हारो न खुद को तुम।
थोड़ी बहुत तो नाराजगी जेहन में रहनी चाहिए।।

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

मुनव्वर राना साहब ने कभी सोनिया गांधी की तरफ से सोनिया गांधी के लिए बहुत लंबी रचना रची थी। सवाल उठा था किसी राजनितिक शख्सियत पर एक नामचीन शायर का इस तरह कलम तोड़ लिखने की वजह क्या हो सकती है? कुछ लोगों ने कहा वो राज्यसभा जाना चाहते है। खैर वजह जो भी रही हो, अब बड़ा सवाल यह कि कितनी जल्दी वह मोदी जी पर लिखते है?खैर जब तक नहीं लिखते तब तक आप लोग सोनिया गांधी पर लिखी उनकी यह रचना पढ़ते रहिये:

Advertisement. Scroll to continue reading.

मैं सोनिया गांधी
————

मैं तो भारत में मोहब्बत के लिए आयी थी,

Advertisement. Scroll to continue reading.

कौन कहता है हुकूमत के लिए आयी थी.

नफ़रतों ने मेरे चेहरे का उजाला छीना,

Advertisement. Scroll to continue reading.

जो मेरे पास था वो चाहने वाला छीना.

सर से बच्चों के मेरे बाप का साया छीना,

Advertisement. Scroll to continue reading.

मैं वो बेवा हूं जो इटली भी नहीं जा सकती.

आग नफ़रत की भला मुझको जलाने से रही,

Advertisement. Scroll to continue reading.

छोड़कर सबको मुसीबत में तो जाने से रही,

ये सियासत मुझे इस घर से भगाने से रही.

Advertisement. Scroll to continue reading.

उठके इस मिट्टी से, ये मिट्टी भी तो जाने से रही.

सब मेरे बाग के बुलबुल की तरह लगते हैं,

Advertisement. Scroll to continue reading.

सारे बच्चे मुझे राहुल की तरह लगते हैं.

अपने घर में ये बहुत देर कहां रहती है,

Advertisement. Scroll to continue reading.

घर वही होता है औरत जहां रहती है.

कब किसी घर में सियासत की दुकान रहती है,

Advertisement. Scroll to continue reading.

मेरे दरवाज़े पर लिख दो यहां मां रहती है.

हीरे-मोती के मकानों में नहीं जाती है,

Advertisement. Scroll to continue reading.

मां कभी छोड़कर बच्चों को कहां जाती है?

हर दुःखी दिल से मुहब्बत है बहू का जिम्मा,

Advertisement. Scroll to continue reading.

हर बड़े-बूढ़े से मोहब्बत है बहू का जिम्मा

अपने मंदिर में इबादत है बहू का जिम्मा.

Advertisement. Scroll to continue reading.

मैं जिस देश आयी थी वही याद रहा,

हो के बेवा भी मुझे अपना पति याद रहा.

Advertisement. Scroll to continue reading.

मेरे चेहरे की शराफ़त में यहां की मिट्टी,

मेरे आंखों की लज़ाजत में यहां की मिट्टी.

Advertisement. Scroll to continue reading.

टूटी-फूटी सी इक औरत में यहां की मिट्टी.

कोख में रखके ये मिट्टी इसे धनवान किया,

Advertisement. Scroll to continue reading.

मैंन प्रियंका और राहुल को भी इंसान किया.

सिख हैं, हिन्दू हैं मुलसमान हैं, ईसाई भी हैं,

Advertisement. Scroll to continue reading.

ये पड़ोसी भी हमारे हैं, यही भाई भी हैं.

भाई-बहनों से किसी को कभी डर लगता है,

Advertisement. Scroll to continue reading.

सच बताओ कभी अपनों से भी डर लगता है.

हर इक बहन मुझे अपनी बहन समझती है,

Advertisement. Scroll to continue reading.

मैं आबरु हूं तुम्हारी, तुम ऐतबार करो,

मुझे बहू नहीं बेटी समझ के प्यार करो।।

Advertisement. Scroll to continue reading.

नवभारत टाइम्स दिल्ली के पोलिटिकल एडिटर नदीम की एफबी वॉल से.

Advertisement. Scroll to continue reading.

उपरोक्त स्टेटस पर आए ढेर सारे कमेंट्स में से कुछ प्रमुख इस प्रकार हैं…

Jyotiswaroop Pandey अवार्ड वापसी से .. वापसी तक

Advertisement. Scroll to continue reading.

Anuj Mishra सर आज आपकी बात पढ़ी। इस पर मुन्नवर राना साहब का ही एक शेर है
बुलंदी देर तक भला किस शख्स के हिस्से में रहती है।
बड़ी ऊँची ईमारत हर घड़ी खतरे में रहती है।।

Mohd Nadeem Siddiqui यह वही हैं जो छाती पीट कर कहते थे कि बस इतनी सी बात पर हमें बलवाई लिखा है , हमारे घर के बर्तनों पर आईएसआई लिखा है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Sultan Khan ये कैसी सियासत!
बशीर बद्र याद आते है —
दुश्मनी लाख सही खत्म ना करिये रिश्ता
दिल मिले ना मिले हाथ मिलाये रखिये!!

Ghanshyam Dubey शायरी मोदी जी के चरणों मे झुक गयी । आदमी और उसकी फितरतों के पाखण्ड का एक नायाब नमूना!!

Advertisement. Scroll to continue reading.

Durga Sharan Verma मतलबी चापलूस

Anand K. Bajpai सबसे बड़ा कमीना इन्सान

Advertisement. Scroll to continue reading.

Abhinya Singh कविता ने फोटो के मायने स्पष्ट कर दिए। …. बेहतरीन जोड़ी।

Mohan Rajput आखिर शायर का भी तो व्यकिगत जीवन होता है। मेरा मानना है कि उसके रचना-कर्म व व्यक्तिगत जीवन को एक ही चश्मे से देखना उचित नहीं है। अभी किसी संपादक, आईएएस या आईपीएस की ऐसी फोटो पोस्ट होती तो बधाइयों का तांता लग गया होता…। क्षमा याचना के साथ!!!

Advertisement. Scroll to continue reading.

Rohit Ramwapuri दरबारों की मेहरबानियां जड़ भी चतुर सुजान हो गए।
जुगनी भी रुदवालियां गाकर साहित्यिक दिनमान हो गए।

Pravesh Yadav रायबरेली के है न सर तो थोड़ा बहुत लगाव रहा होगा। लेकिन वहां से सेटिंग नहीं बन पाई होगी क्‍योंकि परिवार में एक भाईसाहेब सपा की तो एक भाईसाहेब बसपा की राजनीति करते हैं। आग लगाने वालों की कमी थोड़ी न है। जब आप कांग्रेस का झंडा नहीं उठावोंगे तो कैसे आपको राज्‍यसभा तक जाने देंगे कांग्रेसी। वह भी रायबरेली के कांग्रेसी जो कि बिना दाम के फोन तक नहीं करते हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Ashutosh Dwivedi मेरे और उनके ताल्लुकात जब मैं जागरण lko में था तब से थे। मैं और मेरा परिवार उनको धरती के देवता की तरह मानता था। मगर पुरस्कार वाली घटना के बाद से मन खट्टा होने लगा था। उनका विरोध नही होना चाहिए था मगर सियासी इवेंट के इस तरीके के जरिये नहीं।

Humayun Choudhary मौक़ा परस्ती कमज़रफी की पहचान ।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Ankur K Singh नया वर्जन : मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ
मोदी से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊँ :p

Pravin Rai वह सत्ता के साथ रहना पंसद करते है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Kishor Jha मोदी का विरोध और असहिष्णुता पर विलाप करने वाले कई लोग वस्तुतः मौकापरस्त हैं। पहले भाजपा विरोधी मजबूत थे और सत्ता में रहकर मलाई चटाने में सक्षम थे, तो धर्मनिरपेक्षता के समर्थन और हिंदू कट्टरता के खिलाफ झंडा उठाए चलते थे। अब भाजपा की अजेय सी स्थिति देखकर वही लोग भगवा ध्वज के वाहक बनकर फिर मलाई चाटने की कोशिश में हैं। ऐसे बेशर्म लोगों का कभी किसी धर्म, ईमान, सिद्धांत से न पहले कोई लेना-देना था, न अब है और न आगे रहेगा।

Sandeep Dwivedi  आप जो लिखते हैं उसमे इतना दम रहता है की बस यही कहना पड़ता है की…. की अब इसके आगे क्या कहें.. आपके लेख़न को देख कर कई बार यही लगता है की ये जो साहित्य की संस्था का नाम आपने लिया अगर आप उसके अधक्ष्य बन जायें तो मुझे लगता है की ऊर्दू के क्षेत्र में एक नये युग का सुत्रपात हो जाये और रही बात अल्प संख्यकों की तो उसे जो प्रगती के सोपान की ज़रूरत है वो आपसे बेहतर मुझे लगता है वो क्या समझेंगे ज़िन्हे बस मौके की नजाकत पर बस राजनीती करनी ही आती है. आप के लेख पर आपको सत सत नमन… और माँझी की भाषा में शानदार, जबर्दस्त, ज़िंदाबाद…

Advertisement. Scroll to continue reading.

Amrish Shukla बिलकुल सटीक बात सर। ऐसे लोग मौकापरस्त होते हैं। उनका हर स्टेप अपने स्वार्थ में उठता है। सही अवसर को चुनना सबका हक़ है लेकिन यहाँ ध्यान यह भी रहना चाहिए कि आपके उस कदम से समाज को नुकसान न हो। मुझे याद है किस तरह से मोदी जी को लेकर अल्पसंख्यकों में यही लोग भय भर रहे थे। लेकिन आखिर कबतक?? सच्चाई कबतक छिपाई जा सकती है।

Kr Ashok S Rajput मौकापरस्त नामचीन शायर

Advertisement. Scroll to continue reading.

Ashish Misra हुकूमत मुँह-भराई के हुनर से ख़ूब वाक़िफ़ है
ये हर कुत्ते के आगे शाही टुकड़ा डाल देती है

Alok Pathak क्या बात कही है आशीष भाई .. ये हर कुत्ते के आगे शाही टूकडा डाल देती है . वाह

Advertisement. Scroll to continue reading.

Amit Pandey बहुत बारीक नजर सर। छीला भी महीन से। गजब।

Rajeev Awasthi यही लोकतत्र के असली बहुरूपिये हैं

Advertisement. Scroll to continue reading.

Shailendra Shukla खरी खरी बात बधाई के पात्र हैं आप।

लखन मिश्र राय साहब नमस्कार , हमारे नदीम भाई नहीं लिखना चाहते हैं उनका नाम पर मैं लिख देता हूँ जिनके शहर की नालियों में राजनीति बहती है वो हैं प्रख्यात शायर मुन्नवर राणा !

Advertisement. Scroll to continue reading.

Nadeem लखन जी, राय साहब को नाम मालूम न हो, यह मुमकिन ही नही। सब पर नज़र रखते हैं राय साहब। मुलाकात के साथ ही सरकारी , गैर सरकारी एजेंसीज से फोटो जारी हो गया था।।।

लखन मिश्र नदीम भाई नमस्कार , हम भी राय साहब से परिचित हैं बहुत खुशमिजाज भी हैं हमने भी बस आपके व्यंग में कुछ रंग भर दिए हैं

Advertisement. Scroll to continue reading.

Rishi Mishra राणा साहब का एक शेर, दूसरों की पकाई नहीं खाते हम आम के मौसम में मिठाई नहीं खाते

Deepak KS गुरूजी , क्यों बेआबरू कर रहे हैं उन्हें ।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Umair Hashmi सर गॉड गिफ्ट जिसको बोलते है उस अतुल्य चीज़ नवाज़ा है आपको. आपकी लेखनी का जवाब नहीं.

Pawan Upadhyay समाज असलियत में इसी लिए पंगु है कि ओज के माइक तोड़ते कवि दम कब और कहाँ तोड़ दें देखते ही बनता है ।।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Nadeem Khan मौका परसत लोग किसी को भी मां बाप कह कर अपना काम निकाल लेते हैं।।।।नो टेंशन ।।।।

Brijendra Kumar Singh बहुत सुन्दर नदीम भैया मुनव्वर राना बहुत बडा़ नाम है अब देश मे बहुत कुछ टूट छूट औऱ बदल रहा है ऐसे में क्या क्या औऱ कौन कौन बदल जायेगा बस हम आप जैसे लोग की सोच अगर बची रहे तो

Advertisement. Scroll to continue reading.

Shamik Sharma क्या इसे ह्रदय परिवर्तन नहीं कह सकते।हम नकारात्मक ही क्यों सोचें। अच्छा है अगर ऐसे ही बहुतेरों के ह्रदय परिवर्तन होते रहें तो वोट बैंक की राजनीति ही समाप्त हो जायेगी।फिर वास्तविक मुद्दे सामने आएंगे।

Abhishek Sharma इब्ने मरियम हुआ करे कोई। उस शायर की दवा करे कोई। 😉

Advertisement. Scroll to continue reading.

Sanjeev Pathak आदत हो चुकी है शायरों, कलाकारों और पत्रकारिता से जुड़े लोगों को सत्ता सुख लेने की नदीम भाई।राज्यसभा, निगम, अकादमी और आयोगों के लिये ये सब काम करने पड़ते हैं

Onkar Tiwari समय का फेर है सर … बेचारे जाते भी तो कहां

Advertisement. Scroll to continue reading.

Ram Krishna Shukla वो जो हमको जीने का सलीका बताते थे, ईमान आज वो अपना कौड़ियों के भाव बेच आएं है…

Kalyan Kumar यही सच्चाई है नदीम भाई… मेरे भी कई साथी कतार में खड़े हो चुके है़ं..

Advertisement. Scroll to continue reading.

A R Ushmani Journalist हम आपकी इस अदा के कायल हैं भाई

Nirankar Singh Chauhan Nirankar एक प्रगतिवादी लेखक ही शालीनता के साथ स्नेहपूर्ण कटाक्ष कर सकता है। Sir we have always great respect for you.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Sushil Singh सर जी अगर कोई काम सिर्फ प्रसिद्धि पाने की चाहत के लिये किया जाये तो फिर स्तरहीनता दिखाई ही दे जाती है

Ajai Kumar जब जब बहै बयार पीठ तब तैसी कीजै।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इन्हें भी पढ़ सकते हैं…

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

xxx

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement