दैनिक जागरण नोएडा से जुड़े हुए वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत सिंह काफी समय से बगावती मूड में हैं. इन्होंने मजीठिया वेज बोर्ड के हिसाब से अपना एरियर व सेलरी पाने के लिए मुहिम छेड़ रखी है. साथ ही दर्जनों कर्मचारियों को इस मुहिम से जोड़ रखा है. पिछले दिनों नाराज प्रबंधन ने श्रीकांत का तबादला जम्मू कर दिया. बाद में वे नोएडा बुलाए गए लेकिन उन्हें आफिस में नहीं घुसने दिया गया. साथ ही जागरण के गार्डों ने उनसे मारपीट व छिनैती की. इस पूरे मामले को लेकर वे लेबर आफिस गए लेकिन उनका आरोप है कि अफसर ने सेटिंग करके रिपोर्ट जागरण के पक्ष में दे दी है.
श्रीकांत सिंह ने पूरे मामले को लेकर होली के दिन जागरण पर पिचकारी मारी है. अपने क्रिएटिव अंदाज में उन्होंने विजुवल्स के साथ होरी गीत को यूट्यूब पर लोड किया है. उनके होरी गीत की एक बानगी देखिए…
संजय गुप्ता का दिल भर आया
विष्णु त्रिपाठी देखो मुंहकी खाया
ओम वर्मा हड़के
रंग बरसे
भीगे कर्मचारी
रंग बरसे
पूरे वीडियो को देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
Comments on “पत्रकार श्रीकांत सिंह ने जागरण वालों पर यूं मारी पिचकारी, देखें वीडियो”
जीएम का होली मिलन, विष्णु के दिल में जलन
दैनिक जागरण में पिछले दिनों की हड़ताल से प्रबंधन और कर्मचारियों में उत्पन्न कटुता को कम करने के लिए 5 मार्च 2015 को नोएडा कार्यालय के महाप्रबंधक नीतेंद्र श्रीवास्तव ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया था। तमाम कर्मचारियों ने उसमें कटुता भुलाकर भाग भी लिया, लेकिन स्थानीय संपादक विष्णु त्रिपाठी अपनी सीट से टस से मस नहीं हुए और न ही उनके पास कोई गया। हां, उनके पुतौवे चिंटू, मिंटू और चिंदी चोर होली की बधाई देने अवश्य उनके पास गए। अब विष्णु त्रिपाठी के सीने में जलन क्यों है, इसका पता नहीं चल सका। यह अलग बात है कि वह अपने चिंटू, मिंटू और चिंदी चोरों के साथ हा हा ही ही अवश्य करते नजर आए। इस बात से यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि विष्णु त्रिपाठी के मन में कहीं न कहीं चोर जरूर बैठा है जो मौके का इंतजार कर रहा है। उनकी यह हरकत भविष्य में क्या गुल खिलाएगी, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन उससे लोग चौकन्ने जरूर होने लगे हैं।