चैनल News World India जोर शोर से शुरू हुआ लेकिन उतनी ही तेजी से पतन की ओर अग्रसर है। कुछ दिन पहले प्राइम टाइम में यूपी के पुलिस थानों की खबर चल रही थी जिसमें सोते हुए पुलिस वालों के बारे में दिखाया जा रहा था। वैसे तो इस तरह के कार्यक्रम दस बारह साल पहले चला करते थे। जो शर्मनाक बात थी वह यह कि जो वीडियो चल रहा था उसमें सोते हुए पुलिसवाले की पैंट की जिप खुली हुई थी और उसका पेनिस बाहर निकला हुआ था। इसे बिना blur किये हुए दिखाया गया। मैं अपने परिवार के साथ चैनल देख रहा था। वो शॉट कई बार चला। मुझे इतनी शर्म आई कि क्या कहूं। ये खबर दो दिन तक चली और किसी ने नहीं देखा।