Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

इस वरिष्ठ पत्रकार के पिचहत्तर साल आज हुए पूरे… इतना पाजिटिव आदमी मैंने आज तक नहीं देखा!

यशवंत सिंह-

ये आदमी शोध का विषय है. आज इनके पिचहत्तर बरस पूरे हुए. कभी नहीं देखा कि इन्हें कोई दुख है. दुखी भी हुए तो बहुत क्षणिक. दुख ये आया वो गया… और विनय श्रीकर खिलखिला कर हंस पड़े!

वे दुखी कम होते हैं, दुख का माहौल ज्यादा बनाते हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

डिप्रेशन इनसे मीलों दूर भागता है.

हंसते-खिलखिलाते बतियाते गपियाते हरदम मिले.

Advertisement. Scroll to continue reading.

एक शब्द में कहें तो- मस्तमौला.

दो बोल मीठे कोई बोल दे तो खुश. ना बोले तो खुश.

Advertisement. Scroll to continue reading.

खुश हर हाल में रहना है, ये इनका फंडा है.

इतना पाजिटिव आदमी मैंने जीवन में नहीं देखा.

Advertisement. Scroll to continue reading.

ढेर सारी मुश्किलों के बावजूद वे हरदम सकारात्मक रहते हैं. पीने-पिलाने के शौकीन. खाने-खिलाने के शौकीन. बतियाने-गपियाने के शौकीन.

शराबखोरी ने इन्हें जीवन के हर रंग दिखाए लेकिन इस आदमी पर तो एक ही रंग सदा चढ़ा रहा- फकीरी का रंग!

Advertisement. Scroll to continue reading.

जो कुछ है फूंक ताप बराबर.

छोटी छोटी खुशियों को जीने वाले इस आदमी ने जब आज फोन पर बताया कि यशवंत पिचहत्तर पार हो गया मेरा…. तो इधर मुंह से बस इतना निकला… यमराज का रथ आपने मोड़ दिया है गुरु… वे धरती लोक पहुंचने से ठीक पहले वापस गए मृत्यु लोक के लिए. अब आप निर्विघ्न शतक मारेंगे.

Advertisement. Scroll to continue reading.

ये अकेले भी खुश रहते हैं. सोसाइटी का गार्ड मिल जाए तो उसके साथ खुश हो जाते हैं. सोसाइटी में कोई टहलता हुआ अननोन परसन दिख जाए तो उससे बतिया कर दोस्ती गांठ कर खुश हो जाएंगे.

दैनिक जागरण, अमर उजाला समेत कई मीडिया संस्थानों में उच्च पदों पर रहे वरिष्ठ पत्रकार आदरणीय विनय श्रीकर जी को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

विनय जी अदभुत अनुवादक हैं. उनकी याददाश्त ग़ज़ब की है. वे कितने सारे फील्ड के विशेषज्ञ हैं, उन्हें खुद नहीं मालूम. हमने उनके साथ कई दफे दारूबाजी की है. शानदार स्मृतियां हैं. वे दारू खरीदने ठेके पर गए और ठेके वाले से दोस्ती कर ली. ठेके वाला ऐसा मुरीद हुआ कि विनय जी के पास कभी पैसे न हों तो तुरंत उधार दे देता है. इसके पहले ठेका वालों को कभी उधार देते न देखा था.

विनय जी में ऐसा चुंबक है कि वे किसी की भी बुद्धि हर लें! विनय जी में ऐसी सहजता है कि वे किसी के भी दिल में उतर जाएं. विनय जी के भीतर एक ऐसा निर्दोष बच्चा है कि उसका दिल कभी कभी एक पव्वे के लिए मचल जाता है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

वे यारों के यार हैं. अगर आप उनसे जुड़ गए तो भले ही आप भाग जाएं, वे आपको कतई नहीं छोड़ने वाले. 🙂

मैंने विनय श्रीकर जी के नाम पर हर रोज दस मिनट रखा हुआ है. इनका फोन कभी भी आ सकता है. मैं दस मिनट इन्हें सुनता हूं. इनकी हां में हां मिलाता हूं. बुजुर्ग लोग आखिर अपनी भड़ास कहां निकालें, किसे सुनाएं. बुजुर्गों के लिए टाइम निकालना चाहिए हमें. उन्हें सुन लेना भी उनके लिए बड़ी राहत की बात होती है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

विनय जी जब सत्तर बरस के हुए थे तब वो नोएडा में थे. उनका जन्मदिन मैंने अपने घर में मनाया था. पी के हम दोनों टाइट हो गए थे. केक कटा. बहुत प्रसन्न थे दादा. देखें वीडियो-

लखनऊ आने वाला हूं. मेरी तरफ से एक जोरदार पार्टी दी जाएगी दादा, आपके इस 75वें बड्डे के नाम पर.

Advertisement. Scroll to continue reading.

आप ऐसे ही मस्त रहें, खुश रहें. ऐसे ही हम लोगों को जीना सिखाते रहें. 😍👌

लखनऊ से आया आज वाला वीडियो देखें, इस लिंक पर क्लिक करके-

Advertisement. Scroll to continue reading.

https://www.facebook.com/yashwantbhadas/videos/354704314054963

ये भी पढ़ें-

पत्रकारिता के इस दौर में विनय श्रीकर का होना…

नोएडा में अकेले रह रहे सत्तर बरस के बुजुर्ग पत्रकार का भड़ास संपादक ने यूं मनाया जन्मदिन (देखें वीडियो)

विनय श्रीकर का लिखा ये आर्टकिल पढ़ें-

Advertisement. Scroll to continue reading.

एक बादाकश ने तौबा करने की कसम खाई, इस खुशी में उम्र भर पी और पिलाई….

पुण्‍यतिथि पर विशेष : मैंने सुन रखा था कि धूमिल अहंकारी और उजड्ड स्‍वभाव के हैं

उस जमाने के चोर कहलाने वाले नेता की संतई देखने वाली थी

स्मृति शेष : दिनेश ग्रोवर जितना मजेदार और जिन्दादिल इंसान कम ही देखा है

‘आज’ अखबार के ‘उत्तरोत्तर आगे बढ़ने’ की दिलचस्प असलियत

”बकवास 7×24” चैनल, चीखू ऐंकर और एक गधे का लाइव इंटरव्यू

अखबार कोई भी हो, सबका हाल एक जैसा है

अगर आप हिंदी भाषी मीडियाकर्मी हैं तो बाबू राव पराड़कर के बारे में इस लेख को जरूर पढ़ें

एमपी के एक नामी अखबार के मालिक ने नौकरी मांगने गए वरिष्ठ पत्रकार विनय श्रीकर से पूछा एक कठिन सवाल

गोरखपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अशोक अज्ञात का निधन

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास तक खबर सूचनाएं जानकारियां मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group_one

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement