भूषण भास्कर-
खुद मझधार में होकर भी बन रहा स्वान का सहारा…
इस मतलबी दुनिया में जंहा लोग एक दूसरे को फूटी आंख नही सुहाते। वहीं मुजफ्फरनगर में इस अनाथ बच्चे और स्वान की दोस्ती लोगों की जुबान पर हैं।
यह दस साल का बालक दिनभर गुब्बारे बेचकर जो कमाता है, उसे अपना और इस स्वान का पेट भरने में खर्च कर देता है। इन मासूमों की दोस्ती इतनी प्रगाढ़ है कि दोनों सर्द रात के आगोश में खुले आसमान के नीचे एक ही चादर में सो जाते हैं।
फोटो जर्नलिस्ट भूषण भास्कर की एफबी वॉल से।