Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

नोएडा के पुलिस अफसरों के खेल की चर्चा लखनऊ तक पहुंची, नूतन ठाकुर का शिकायती पत्र पढ़ें

दिनांक 22/03/2020

पत्रांक संख्या- NT/Complaint/30/20

Advertisement. Scroll to continue reading.

सेवा में,
श्री एच सी अवस्थी,
डीजीपी,
उत्तर प्रदेश,
लखनऊ

विषय- श्री देवेन्द्र बंसल पुत्र श्री हनुमान दास, निवासी M3M गोइल्फ़ एस्टेट टावर, सेक्टर-65, गुडगाँव को थाना सूरजपुर, कमिश्नरी नॉएडा द्वारा एनबीडब्ल्यू के क्रम में गिरफ्तार किये जाने, उनके पास 03-03 आधार कार्ड मिलने तथा मा० कोर्ट के सम्मुख प्रस्तुत किये जाने के क्रम में राजनैतिक दबाव/पैसे के दबाव में थाने से छोड़ दिए जाने विषयक प्रार्थनापत्र

Advertisement. Scroll to continue reading.

महोदय,

कृपया दिनांक 21/03/2020 को www.bhadas4media.com वेबसाइट पर वेबपेज https://www.bhadas4media.com/noida-police-khel/ पर श्री यशवंत सिंह, एडिटर, भड़ास द्वारा प्रकाशित समाचार नोएडा पुलिस के बड़े अफसरों का ये ‘बड़ा खेल’ देखकर दंग रह जाएंगे! उपशीर्षक पुलिस कमिश्नरी बनने के बाद नोएडा पुलिस के दामन पर अब तक का सबसे बड़ा ‘दाग’…. जवाब कौन देगा? का सन्दर्भ ग्रहण करें.

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस समाचार में अंकित है कि श्री देवेन्द्र बंसल पुत्र श्री हनुमान दास, निवासी M3M गोइल्फ़ एस्टेट टावर, सेक्टर-65, गुडगाँव को थाना सूरजपुर, कमिश्नरी नॉएडा द्वारा मा० एसीजेएम-II, नॉएडा द्वारा निर्गत एनबीडब्ल्यू दिनांक 05/03/2020 के क्रम में थाना सूरजपुर, नॉएडा कमिश्नरी द्वारा दिनांक 17/03/2020 को गिरफ्तार किया गया. श्री बंसल मु०अ०स० 1851/2019 अंतर्गत धारा 468, 471, 384, 385, 504, 506, 120बी आईपीसी में उनके विरुद्ध पूर्व पंजीकृत मुकदमे के क्रम में गिरफ्तार कर गिरफ़्तारी का फर्द दिनांक 17/03/2020 तैयार किया गया तथा उन्हें पुलिस रिमांड पर लिए जाने हेतु प्रार्थनापत्र बनाया गया. इसके बाद उन्हें दिनांक 17/03/2020 को समय 01.55 बजे निकट प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहाँ वे मेडिकल फिट पाए गए. यहाँ से इन्हें मा० कोर्ट के सम्मुख प्रस्तुत किया जाना था.

अचानक इसी समय ऊपर से कुछ ऐसे फोन/निर्देश आये कि थाने का पूरा व्यव्हार/कार्यक्रम पूरी तरह बदल गया. समय 02.30 बजे श्री बंसल पुनः प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाए गए, जहाँ उनके लिए C/o Chest Pain Refer to District Noida आदि लिखा गया और इसी बात को आधार बना कर सूरजपुर पुलिस ने श्री बंसल को मा० कोर्ट ले जाने के स्थान पर थाने से छोड़ दिया.

Advertisement. Scroll to continue reading.

इतना ही नहीं, श्री बंसल के पास आधार संख्या 428477204833 जन्मतिथि 08/07/1979, आधार संख्या 858646803746 जन्मवर्ष 1979 तथा एक अन्य आधार कार्ड मिला. जिसे एक गंभीर अपराध पाते हुए 02 सीलबंद साक्ष्य तैयार किये गए और इस संबंध में मुक़दमा लिखने की तैयारी की गयी किन्तु ऊपर का निर्देश आने के बाद यह सब भूल जाया गया और इस साक्ष्य को भी नष्ट करने की कोशिश हुई.

ये सब तथ्य किसी व्यक्ति ने भड़ास को समय 18.00 बजे व्हाट्सएप किया, जिसके आधार पर श्री यशवंत सिंह ने यह समाचार प्रकाशित किया.

Advertisement. Scroll to continue reading.

अनुरोध करुँगी कि यदि भड़ास पर प्रकाशित उक्त समाचार में अंकित तथ्य सही हैं तो यह एक अत्यंत ही गंभीर घटना है जिसमे कई दृष्टि से गंभीर प्रशासनिक एवं आपराधिक कदाचार हुआ है.

अतः अनुरोध करुँगी कि कृपया उक्त समाचार में प्रकाशित तथ्यों का अविलंब संज्ञान लेते हुए डीजीपी मुख्यालय से इन तथ्यों की तत्काल जाँच कराये जाने तथा जाँच में आये तथ्यों के आधार पर कठोरतम वैधानिक एवं प्रशासनिक कार्यवाही किये जाने की कृपा करें. साथ कि इस प्रकरण में उच्चस्तर पर दवाब देने तथा इस प्रकार विधिविरुद्ध कार्यों को उत्प्रेरित करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही किये जाने की कृपा करें.

Advertisement. Scroll to continue reading.

डॉ नूतन ठाकुर

5/426, विराम खंड,
गोमती नगर, लखनऊ
094155-34525
[email protected]

Advertisement. Scroll to continue reading.

प्रतिलिपि- श्री अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग को कृपया आवश्यक कार्यवाही हेतु


मूल खबर ये है-

Advertisement. Scroll to continue reading.

नोएडा पुलिस के बड़े अफसरों का ये ‘बड़ा खेल’ देखकर दंग रह जाएंगे!

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement