Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

भड़ासी आत्महंता आस्था और लखनऊ में राज्यपाल के हाथों सम्मान : आइये गरियाना जारी रखें…

Yashwant Singh : भड़ास आत्महंता आस्था से शुरू किया था. सभी हरामियों को चिन्हित करके गरियाना है. हर दलाल को सरेआम दलाल संबोधित कर उसके बारे में सबको बताना है. एक-एक उत्पीड़कों, शोषकों, धंधेबाजों के खिलाफ आवाज उठाना है, ललकारना, चुनौती देना है. किसी को नहीं छोड़ना है. कुछ ऐसी ही मानसिकता में भड़ास की बीज नींव पड़ी डाली थी. चोट्टों दोगलों उचक्कों हरामियों चापलूसों चिरकुटों बेवकूफों अपढ़ों से भरी मीडिया के संपादकों व मालिकों की असलियत जानकर तो उबकाई आने लगी थी.

Yashwant Singh : भड़ास आत्महंता आस्था से शुरू किया था. सभी हरामियों को चिन्हित करके गरियाना है. हर दलाल को सरेआम दलाल संबोधित कर उसके बारे में सबको बताना है. एक-एक उत्पीड़कों, शोषकों, धंधेबाजों के खिलाफ आवाज उठाना है, ललकारना, चुनौती देना है. किसी को नहीं छोड़ना है. कुछ ऐसी ही मानसिकता में भड़ास की बीज नींव पड़ी डाली थी. चोट्टों दोगलों उचक्कों हरामियों चापलूसों चिरकुटों बेवकूफों अपढ़ों से भरी मीडिया के संपादकों व मालिकों की असलियत जानकर तो उबकाई आने लगी थी.

भगत सिंह को आदर्श मानकर सोशल पोलिटिकल एक्टिविस्ट बना और उसी आदर्श को दिल में रख पत्रकारिता शुरू की. पर यहां तो दलालों दोगलों की भरपूर भरी-पूरी दुनिया फलते-फूलते देखने लगा. ये लोग कहते कुछ. करते कुछ. दिखते कुछ. रहते कुछ. एक दौर ऐसा आया जब इन अखबारी दलाल मालिकों संपादकों को अपने यहां मेरी जरूरत नहीं थी और मेरे दिल में इन अखबारी दलालों मालिकों संपादकों की असलियत जानने के बाद इनके प्रति कोई साफ्ट कार्नर शेष न था.

Advertisement. Scroll to continue reading.

खेती वेती कर जीवन गुजारने गांव जाने से पहले दिल्ली में ही कुछ दिन महीने रहकर भड़ास निकाल लेने की ठानी. वक्त काटने के लिए एक मोबाइल कंटेंट प्रोवाइडर कंपनी में वाइस प्रेसीडेंट कंटेंट एंड आपरेशंस के पद पर ज्वाइन किया. Bhadas4media के लांच होते ही और कुछ तेवरदार तीखी खरी खबरें छपते ही मीडिया घरानों में तरह तरह की कुर्सियों पर छितराए / तरह तरह की कुर्सियों को चिपकाए बैठे लोगों के पेट में मरोड़ उठने का क्रम शुरू होने लगा. पुलिस थाना मुकदमा जेल मर्डर…. ये अंजाम हमें पता था. हमेशा से ऐसा ही होता आया है उनके साथ जो छिपाए दबाए जा रहे सच को उधेड़ कर पूरे जोर से बाहर लाते हुए सरेआम असलियत कहने बताने लगते हैं.

असल में इस देश का लोकतंत्र संविधान न्यायपालिका मीडिया नौकरशाही आदि इत्यादि मिलाकर पूरा सिस्टम जो कुछ है, वह सब कुछ एक बहुत बड़ा नाटक नौटंकी है और इसके शीर्ष पर बैठे लोग सबसे शानदार व दिमागदार अभिनेता. सच्चाई यही है कि ये पूरी व्यवस्था बड़ों के लिए, बड़ों के द्वारा और बड़ों से रचित संरक्षित सृजित संचालित है. आप परत दर परत इस सिस्टम के भीतर घुसते जाएंगे तो सच की असलियत खुद आपको पता लगती चल जाएगी. इस सिस्टम यानि काजल की कोठरी में जितना आप गहरे घुसेंगे तो पाएंगे कि यहां तो वैसा कोई न मिला जैसा किताबों में पढ़ा सीखा सोचा था. पाएंगे कि आपके आदर्श नैतिकता न्यायप्रियता संवेदनशीलता सब कुछ सिर्फ दिखाउ लिखाउ पढ़ाउ चीजें हैं, व्यवहार में इनकी कोई जगह नहीं है. यानि सत्य संवेदना न्याय बराबरी आदि इत्यादि मेनस्ट्रीम नहीं हैं, मुख्य धारा नहीं है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

भड़ास के जरिए जब धमाके शुरू किए तो बड़े बड़ों के परखच्चे उड़े. लांछन आरोप छीटें मेरे पर भी आने थे. लेकिन जैसे पागल को ये क्या पता कि लोग उसे क्या कह रहे, उसी तरह अपन भी अपनी ओर उठती उंगलियों से बेखबर रहे. नोटिस थाना जेल मुकदमे दनादन मेरे पर होने लगे. घर आफिसों पर छापे तक पड़ने लगे. सबने मिलकर भड़ास और मेरे को नक्सली / पागल / अराजक / अनसिस्टमेटिक / अनप्रेडिक्टबल / जाने क्या क्या घोषित कर दिया. ऐसी मन:स्थिति और ऐसे हालात में कभी अपेक्षा नहीं करता कि कोई मुझे सम्मानित करेगा, कोई मुझे रिकागनाइज करेगा. लेकिन आज आम मीडियाकर्मियों के साथ साथ सत्ता शीर्ष पर बैठा कथित बड़ा आदमी भी जब भड़ास और मेरा नाम सम्मान से लेते हैं और इसे पुरस्कार के काबिल मानते हैं तो सोचता हूं कि कहीं ये भड़ास को नष्ट करने की साजिश तो नहीं. ऐसी ही मन:स्थिति में लखनऊ में राज्यपाल रामनाईक के हाथों सम्मानित हो आया. दरअसल लखनऊ यानि अपने गृह प्रदेश की राजधानी में इस सम्मान के बहाने मैंने लखनऊ के ढेर सारे सत्ता शीर्ष के चिरकुटों, चारण-भाटों को दिखा चिढ़ा दिया कि लगातार गालियां देते रहने से भी सम्मान मिल जाया करता है, इसके लिए अनवरत तेल लेपन व झूठ बोलन ही कतई जरूरी नहीं 🙂

तो भाइयों, आइए गरियाना जारी रखें. सत्ता सिस्टम की पोल खोलना बरकरार रखें. लुटेरों, भ्रष्टाचारियों को सरेआम नंगा करना जारी रखें. हमारे काम को कोई समझ पाए और सम्मान वम्मान करा दे तो बहुत अच्छा. न कराए तो उससे भी अच्छा.

Advertisement. Scroll to continue reading.

हम चले थे ना यह सोचकर कि मंजिल मिल ही जाएगी
अपनी मस्ती में बहते रहे
रस्ते बनते रहे
कहीं कहीं प्रणाम सम्मान दिखते रहे
हम रहे सबसे बेपरवाह
हमें तो अपनी सुर लय गति प्यारी थी
हमें अपनी कलकल आनंद भरी जलधारा प्यारी थी
इसे ले जाना था उस महासमुद्र में
जहां सारी बेचैनियों संघर्षों मुश्किलों भ्रमों का
एकाकार हो जाया करता है अंत
होकर अनंत…

चीयर्स मित्रों 🙂

Advertisement. Scroll to continue reading.

भड़ास के संस्थापक और संपादक यशवंत सिंह के फेसबुक वॉल से.


यशवंत के उपरोक्त फेसबुक स्टेटस पर आए कुछ कमेंट्स इस प्रकार हैं…

Advertisement. Scroll to continue reading.

डॉ. अजीत : आपको लगभग एक दशक से जानता हूँ सर आपकी साफगोई और फक्कड़पन से वाफिक हूँ। आप इस सम्मान के लिए सर्वथा पात्र व्यक्ति है। भड़ास एक आश्वस्ति का प्रतीक है जो मुश्किल दौर में सबके साथ खड़ा होता है। बधाईयाँ स्वीकारें 🙂

Sanjaya Kumar Singh : “लगातार गालियां देते रहने से भी सम्मान मिल जाया करता है। तो भाइयों, आइए गरियाना जारी रखें। सत्ता सिस्टम की पोल खोलना बरकरार रखें। लुटेरों, भ्रष्टाचारियों को सरेआम नंगा करना जारी रखें। हमारे काम को कोई समझ पाए और सम्मान वम्मान करा दे तो बहुत अच्छा। न कराए तो उससे भी अच्छा।” समझें तो ठीक ना समझें तो भी ठीक।

Advertisement. Scroll to continue reading.

संतोष उपाध्याय : बधाई …. सच के लिये गरियाना यदि सच लगे त ‘गारी’ अच्छी है।

Shiva Aggarwal : आपने पत्रकारिता के पैनेपन को बरक़रार रखा है। यह तब और ज्यादा प्रशंसनीय है जब पत्रकारिता मूल्यों में लगातार गिरावट आ रही है। भड़ास को पत्रकारो के शोषण के विरुद्ध बेलाग लिखने वाले के रूप में जाना जाता है। आप पर स्वाभाविक रूप से आरोप भी लगे जेल तक जाना पड़ा पर आपके पैनेपन में कहीं कोई कमी नहीं आई।
रोज गिर गिरकर भी खड़े हैं
ए परेशानियां देख हम तुझसे कितने बड़े हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इन्हें भी पढ़ सकते हैं…

भड़ास4मीडिया के संस्थापक-संपादक यशवंत सिंह का उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने किया सम्मान

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

भड़ास4मीडिया के संपादक यशवंत सिंह को IMWA का बेस्ट सोशल मीडिया अवॉर्ड

xxx

हमने चलना सिखाया, रफ्तार आपको पकड़नी है : यशवंत सिंह

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

टेक्नोलॉजी क्रांति के दौर में आज इंटरनेट मीडिया कमाई का बड़ा अवसर : यशवंत सिंह

xxx

सलमान खान अवैध बेल के खिलाफ पीआईएल : मीडिया ने की भरपूर कवरेज, देखें कहां क्या छपा

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

किसान की खुदकुशी और बाजारू मीडिया : कब तक जनता को भ्रमित करते रहोगे टीआरपीखोर चोट्टों….

xxx

भड़ास के एडिटर यशवंत ने ‘आप’ से दिया इस्तीफा… केजरी को हिप्पोक्रेट, कुंठित और सामंती मानसिकता वाला शातिर शख्स करार दिया

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

उम्मीद न थी कि लोग 1100 रुपये देकर मुझे सुनने मुझसे सीखने आएंगे! (देखें भड़ास वर्कशाप की तस्वीरें और कुछ वीडियो)

xxx

मेरी इस सुंदर-सी फेसबुक दोस्त ने कल आधी रात के बाद सुसाइड कर लिया और मैं अनजान रहा…

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

डा. जेके जैन और इनके सुपुत्र के फर्जीवाड़े को सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं

xxx

दिल्ली से बाहर निकलते ही केजरीवाल के मंत्री Gopal Rai ने लाल बत्ती लगी कार धारण कर ली

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

लूट प्रदेश कह लीजिए या आतंक प्रदेश, चहुंओर मातम का नाम है उत्तर प्रदेश…. (सुनें आडियो टेप)

xxx

यूपी में किसान आत्महत्याओं का दौर और हरामी के पिल्लों द्वारा महान लोकतंत्र का जयगान

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

यूपी में किसान आत्महत्याओं का दौर और हरामी के पिल्लों द्वारा महान लोकतंत्र का जयगान

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement