दबंग पत्रकारिता के आठ साल पूरे करने वाले भड़ास4मीडिया का स्थापना दिवस समारोह आज रफी मार्ग स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब के स्पीकर हाल में दिन में 12 बजे से शुरू होगा और छह बजे तक चलेगा. कार्यक्रम की शुरुआत संगीत और जलपान से होगा. सूफी, फोक और पुराने फिल्मी गाने पेश करेगा ध्यानेंद्र मणि त्रिपाठी के नेतृत्व वाला म्यूजिक बैंड. इस दौरान सबके लिए जलपान की व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी. संगीत और जलपान दोनों का समापन ठीक डेढ़ बजे हो जाएगा.
इसके बाद कई सनसनीखेज जानकारियों भरा व्याख्यान सत्र शुरू होगा जिसमें शिरकत करेंगे चर्चित आईआरएस अधिकारी एसके श्रीवास्तव, जस्टिस मार्कंडेय काटजू, ओम थानवी, एनके सिंह और आनंद स्वरूप वर्मा.
इसके ठीक बाद भड़ास स्थापना दिवस के लिए खास तौर पर तैयार विशेष स्मारिका और टी शर्ट का लोकार्पण व वितरण किया जाएगा.
आंतरिक ज्ञान और स्किल डेवलपमेंट पर केंद्रित दूसरे सत्र में जेएनयू से पढ़े-लिखे व कई किस्म के प्रयोग कर चुके एक अदभुत व्यक्तित्व प्रत्यूष पुष्कर मीडिया और अध्यात्म के जरिए आंतरिक जीवन यात्रा को लेकर बेहद मौलिक बात रखेंगे जो कइयों के लिए प्रेरणादाई साबित होगा.
इसके बाद यूट्यूब विशेषज्ञ और चर्चित सोशल मीडिया चेहरा अभिषेक मिश्रा यू्ट्यूब के माध्यम से लाखों रुपये कमाने के अपने खुद के अनुभव के बारे में विस्तार से बताएंगे. फिर भड़ास4मीडिया के टेक्निकल डायरेक्टर और वेब विशेषज्ञ दिवाकर सिंह एक प्रजेंटेशन के जरिए वेबसाइट संचालित करने वालों को एक खास वेब ज्ञान देंगे.
तीसरे और आखिरी सत्र में सम्मान होगा कई क्षेत्रों में नया काम करने वालों, लीक से हटकर राह चुनने वालों और नौकरी से नाता तोड़ उद्यमिता में सफलता हासिल करने वालों को ‘भड़ास मीडिया सरोकार सम्मान 2016’ से नवाजा जाएगा. कुछ सम्मानित साथी प्रोजक्टर पर अपने कामकाज और उसकी सफलता के बारे में बताएंगे. कार्यक्रम का समापन दूरदर्शन के वरिष्ठ अधिकारी कृष्ण कल्पित अपनी रचना ‘शराबी की सूक्तियां’ के पाठ से करेंगे.
इस कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क है. सीमित सीटों वाले स्पीकर हॉल में बैठने की व्यवस्था पहले आओ पहले पाओ के आधार पर है. कार्यक्रम समय से शुरू होगा और समय से खत्म हो जाएगा.
कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे दिए शीर्षकों पर क्लिक करें :
एक वरिष्ठ पत्रकार ने प्रिंट कराईं डेढ़ सौ भड़ासी टी-शर्ट, इसी रविवार को बंटेगा
xxx
यूट्यूब से लाखों रुपये कमाने का गुर सिखाएगा एक छात्र, प्रवेश मुफ्त
xxx
कुमार सौवीर, बृज भूषण दूबे और आशीष गुप्ता होंगे सम्मानित
xxx
इस ग्रह की जैव विविधता सुरक्षित रखने में लगे प्रगतिशील किसान डा. राजाराम त्रिपाठी को सलाम
xxx
शाह आलम, ममता यादव और आशीष सागर होंगे सम्मानित
xxx
नौकरी छोड़ पहाड़ बचाने के लिए लड़ रहे नौजवान समीर रतूड़ी को एक सम्मान
xxx
उद्यमिता के लिए संजय शर्मा, अशोक दास और विवेक सत्य मित्रम को सम्मान
xxx
‘विकास संवाद’ के साथियों के नाम एक सम्मान
xxx
Comments on “आज है भड़ास का 8वां स्थापना दिवस समारोह, समय- 12 बजे, स्थान- कांस्टीट्यूशन क्लब”
एक ऐसा न्यूज़ का खजाना जिसमे से मिले समाचारो के अनमोल रत्न हमे देश दुनिया की असली तस्वीर का एहसास कराते है ।में अपनी और अपने परिवार की और से भड़ास4मीडिया को स्थापना दिवस पर अशेष शुभकामनाये देता हूँ
स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई। यशवंत भाई और पूरी टीम को। इसी तरह बेबाक और निर्भीक होकर हम सभी को हमारी ही ख़बर देते रहें, सबकी ख़बर लेते रहें। शुभकामनाएं