यूपी के देवरिया-सलेमपुर रोड पर शुक्रवार रात ट्रक-कार की भिडंत में स्थानीय पत्रकार सतीश चन्द्र मिश्र (38) की मौत हो गई। इस दुर्घटना में कार के परखचे उड़ गए। सदर कोतवाली क्षेत्र के अहिल्यापुर गांव के रहने वाले सतीश शुक्रवार को किसी काम से सलेमपुर गए थे।
रात करीब 11:30 बजे वह कार से घर वापस लौट रहे थे। वह भरथुआ डेहरी गांव के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया और ड्राइविंग सीट पर बैठे सतीश की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी सहित फरार हो गया।