लखनऊ : प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को प्रेषित एक पत्र में आईपीएस यशस्वी यादव द्वारा पत्रकारों को पीड़ित करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने का सुझाव दिया है।
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को लिखित रूप में अवगत कराया है कि न्यूज नेशन के संवाददाता विनोद मिश्रा, उन्मुक्त मिश्रा, कैमरामैन ज्ञानेंद्र मिश्रा, स्वतंत्र भारत के हिमांशु त्रिपाठी, अपूर्व जायसवाल, इंडिया न्यूज के विपिन चौबे, शिवप्रताप सिंह, कैमरा मैन मुस्तफा, अमर उजाला के संजय त्रिपाठी आदि को साजिशन वरिष्ठ आईपीएस यशस्वी यादव प्रताड़ित करवा रहे हैं। यहां तक कि उनके खिलाफ डकैती का अपराध भी पंजीकृत करवा दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को आगाह किया है कि इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करें।