हिन्दुस्तान अखबार के पत्रकार संजय मिश्र (उम्र 35 साल) और उनकी पत्नी की सड़क हादस में मौत हो गई. संजय इलाहाबाद के नवाबगंज के रहने वाले थे. सड़क दुर्घटना सिराथू में हुई. संजय के पास कई अखबारों की एजेंसी भी थी. बहू-बेटे की मौत से दैनिक जागरण में काम कर रहे उनके पिता रामदेव मिश्र की हालत खराब है. संजय अपने पीछे एक बेटी व दो बेटे छोड़ गए हैं. संजय अपने पिता के इकलौते बेटे थे.
पत्रकार संजय शनिवार को अपनी पत्नी रीता के साथ फतेहपुर के धाता इलाज के लिए गए थे. लौटते समय कौशांबी के सिराथू के निकट एक एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि, पति-पत्नी उछलकर सड़क पर दूर जा गिरे. इसके बाद ट्रक उन्हें कुचलता हुआ निकल गया.