जयपुर : हंसमुख स्वभाव के धनी, निडर, निर्भीक, स्पष्टवादी लेखक एवं पत्रकार अज्ञात खोज के प्रधान संपादक, गंगापुर सिटी बार एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी, पत्रकारिता के क्षेत्र में महारथ हासिल रखने वाले और गंगापुर सिटी में हौसला अफजाई करके कई लोगों को पत्रकारिता के क्षेत्र में उतारने वाले सीताराम गर्ग हमारे बीच नहीं रहे।
भगवान उनको अपने चरणों में स्थान देकर स्वर्ग लोक प्रदान करें, ऐसी परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है, भगवान उनके परिजनों को हिम्मत और संबल प्रदान करें।