आगरा में कोविड-19 की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। शनिवार को कोरोना वायरस से आगरा में एक वरिष्ठ पत्रकार की मौत हो गई।
पत्रकार बृजेन्द्र पटेल हिंदी दैनिक अखबार के आगरा संस्करण में कार्यरत थे। वरिष्ठ पत्रकार की असमय मृत्यु पर पत्रकार जगत में शोक की लहर है।
पिछले करीब 15 दिनों से कोरोना वायरस से जूझ रहे वरिष्ठ पत्रकार का शनिवार को निधन हो गया। वरिष्ठ पत्रकार बृजेन्द्र पटेल एक निजी अस्पताल में अपना उपचार करा रहे थे।
शनिवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एस.एन. मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होने दम तोड़ दिया।
बृजेन्द्र पटेल पिछले करीब दो दशक से सक्रिय पत्रकारिता कर रहे थे। आगरा में अपनी बेबाकी और कलम के बूते पहचान बनाने वाले बृजेन्द्र पटेल की असमय मृत्यु से हर कोई स्तब्ध है।
इस दुखद घटना के बाद पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। पत्रकार बृजेन्द्र पटेल की मृत्यु पर पत्रकारों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।