उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत से खबर है कि टीवी पत्रकार बिभव शर्मा व रितेश वाजपेई उर्फ मन्नू कोरोना की जंग जीत कर सोमवार को कोविड-19 हॉस्पिटल बनाए गए ललित हरी राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय से डिस्चार्ज होकर वापस घर लौट आए।
रितेश ने 17 जुलाई को मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय पर मौजूद मोबाइल बैन को टेस्ट के लिए सैंपल दिया था जो कि 20 तारीख को रिपोर्ट आने पर कोरोना से संक्रमित निकले। तब उन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज ले जाकर आइसोलेट कर दिया था।
पत्रकार बिभव शर्मा ने खांसी व बुखार की शिकायत होने पर कोरोना की टेस्टिंग कराई थी, जिसमें वह 21 जुलाई को आई रिपोर्ट में पॉजिटिव निकले। इसके बाद उनको स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेट कर दिया था लेकिन दिक्कत बढ़ने पर वह स्वयं आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में आकर भर्ती हो गए।
यहां से उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज करके सोमवार को घर भेज दिया गया।