वाराणसी : दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से कतुवापुरा थाना कोतवाली जनपद वाराणसी निवासी मनीष पांडेय को जीआरपी ने अवैध रुप से असलहों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मनीष के पास से 7 पिस्टल 32 बोर और 14 मैगजीन बरामद किया है। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो वर्दी को अर्दब में लेने के लिए मनीष ने मुद्दा लाइव चैनल का खुद को कैमरामैन बताते हुए प्रेस कार्ड दिखाया।
प्रेसकार्ड के बाद पहले पुलिस चौकन्नी हुई और जाँच पड़ताल शुरू की तो उसके ऊपर पहले से ही वर्ष 2005 और 2006 में चेतगंज और सिगरा में हत्या का मुकदमा पंजीकृत मिला।
शहर के करीब आधा दर्जन थानों में गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत होने के साथ ही गैंगेस्टर की कार्यवाही भी हो चुकी है। डीडीयू पुलिस ने 3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।