मोदी सरकार की कई दुरुह नीतियों से छोटे व मध्य अखबार खत्म से हो गए. जो बचे खुचे हैं, उन्हें खत्म करने पर अब अफसर लोग तुले हैं. बड़े अखबारों को ही जब सारा विज्ञापन जाएगा तो छोटे अखबार बचेंगे कैसे.
बलिया के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विपिन कुमार जैन ने एक लिखित आदेश देकर कहा है कि ई टेंडर की सूचना बस चार बड़े अखबारों में ही छपवाया जाए. ये विज्ञापन किसी अन्य स्थानीय अखबार को न दिए जाएं.
इन चार बड़े अखबारों के नाम का भी उल्लेख है- दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान और राष्ट्रीय सहारा.
देखें आदेश की कॉपी-