लॉक डाउन के चलते देश भर में गरीबों-मजदूरों के फंसे होने और पैदल ही सैकड़ों किलोमीटर चलते जाने के दृश्य आम हो चुके हैं. यूपी के गाजीपुर जिले में भी रोडवेज बस अड्डे पर सैकड़ों गरीब अपने घर-गांव जाने के लिए किसी साधन के इंतजार में बैठे हुए हैं. किसी को प्रतापगढ़ जाना है तो किसी को बदायूं.
गाजीपुर के डीएम, एसडीएम को मीडिया के लोग जब इन गरीबों की मदद के लिए फोन कर रहे हैं तो फोन नहीं उठ रहा. गाजीपुर के कोतवाल का कहना है कि उन्हें इस प्रकरण में किसी पहल के लिए कोई आदेश नहीं प्राप्त हुआ है.
देखें संबंधित वीडियो-
गाजीपुर से सुजीत सिंह प्रिंस की रिपोर्ट.