Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

दुबे जी की बिटिया मुस्लिम से ब्याह गई तो मृत्युभोज कार्ड में छपवाया- “कुपुत्री की नरकगामी आत्मा…”

दीपक पांडेय-

यूं तो अक्सर खबरें आती रहती हैं कि हिन्दू लड़की ने मुस्लिम लड़के से शादी की. खबरें ऐसे भी आती हैं कि मुस्लिम लड़की ने हिन्दू लड़के से शादी की.

Advertisement. Scroll to continue reading.

सो जबलपुर वाली खबर भी उन्हीं खबरों में से एक थी. एक हेडलाइन भर थी. आई गई पार हो गई होती.

पर यह जो उजमा फातिमा उर्फ अनामिका का मामला है, उसने लड़के से शादी 4 जनबरी 2023 को ही अपनी मर्जी से कर ली थी.

Advertisement. Scroll to continue reading.

इसके बाद फरवरी बीता, मार्च बीता, अप्रैल बीत गया, मई आई और जून भी आ गया.

लड़की का पिता अभी भी शांत ही था. जैसे नियत मानकर छोड़ दिया हो.

Advertisement. Scroll to continue reading.

यहां तक भी कोई खबर नहीं थी.

लेकिन फिर जून में 5 महीने बाद अचानक लड़के के पिता अब्दुल अब्बास, जो कि रेलवे में काम करता है, को याद आया कि हां उसके लड़के की शादी हुई है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

फिर उसने रिसेप्शन का कार्ड छपवाया जो 7 जून 2023 को होना था. यहां तक भी ठीक था. कर लेते रिसेप्शन. आपकी खुशी का मामला था.

लेकिन असल मामला यहीं से शुरू हुआ. जिसमे लड़के के घर वालों ने शरारत पूर्ण ढंग से उस लड़की के पिता का नाम छपवाया और सोशल मीडिया पर वायरल करवाया. जिसका अब न तो लड़की से कोई वास्ता रह गया था औऱ न ही उस कार्ड को लेकर उनकी कोई सहमति थी.

Advertisement. Scroll to continue reading.

केवल और केवल उस लड़की के बाप को चिढ़ाने के लिए यह सब किया गया.

फिर पिता ने भी उस लड़की के पिंडदान का कार्ड छपवाया. जो केवल खुद को दिलासा देने से ज्यादा कुछ नहीं है और न उसका फर्क पड़ने वाला है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

लेकिन यहां फिर से कहूंगा शादी भले रजामंदी से हुई हो, लेकिन इस तरह से ढिंढोरा पीटना ठीक नहीं था. उस घर मे उस लड़की का जिसके लोगों की यह नियत हो, उनकी सोच उस लड़की के प्रति क्या होगी. इसे समझना होगा.

यह मामला वास्तव में विचारणीय है.

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. Manohar Kumar Singh

    June 16, 2023 at 5:50 pm

    सभी को आजादी मिले परंतु अनुशासित आजादी हों, ताकि अपने मर्यादाओं को कोई पार ना करें अधिक आजादी से भी कई प्रकार की घटनाएं उत्पन्न होती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement