लखनऊ से खबर है कि आईएएस नवनीत सहगल ने पत्रकार अनूप गुप्ता को कोर्ट में घसीट लिया है. विशेष जज मनोज कुमार ने प्रमुख सचिव धर्मार्थ नवनीत सहगल के खिलाफ भ्रामक और मानहानिजनक खबर छापने के आरोप में द्ष्टांत मासिक पत्रिका के सर्वेसर्वा अनूप गुप्ता को सम्मन जारी कर दिया गया है. कोर्ट ने उन्हें विचारण के लिए तलब किया है.
सहगल ने परिवाद दायर कर कहा था कि दिसंबर 2014 के अंक में मुख्य पृष्ठ पर उनके खिलाफ मनगढ़ंत खबर छापी गई थी. इस पत्रिका के संपादक मुद्रक और प्रकाशक अनूप गुप्ता स्वयं हैं. सहगल का आरोप था कि उनके खिलाफ गलत खबर उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए छापी गई थी. उधर पत्रकार अनूप गुप्ता का कहना है कि उनके पास सारे सुबूत हैं. वह कोर्ट में पूरी खुशी से अपना पक्ष रखेंगे.