आज कानपुर के बिल्हौर इलाके में दैनिक हिंदुस्तान के रिपोर्टर नवीन की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। पत्रकार नवीन जी की हत्या से कानपुर के सभी मीडियाकर्मी स्तब्ध और व्यथित हैं। कल शाम 4 बजे गीता नगर कानपुर कार्यालय पर इस बाबत एक शोक सभा का आयोजन किया जाएगा। इसी में आगे की रणनीति भी तय की जाएगी। आल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) पत्रकारों का कहना है कि वह इस प्रकार जारी पत्रकारों के संहार को कदापि बर्दाश्त नहीं करेगी।