कोर्ट ने न्यूज़ नेशन के स्टिंग को सबूत माना.. केंद्र और दिल्ली सरकार से जवाब तलब

Vineeta Yadav : दिल्ली हाईकोर्ट ने न्यूज़ नेशन के स्टिंग को सबूत माना और केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार से चार हफ़्ते में जवाब तलब किया। आपको याद होगा इसी महीने की शुरुआत में न्यूज़ नेशन ने दिल्ली के हॉस्पिटल के हालत और CPA पर एक ख़बर दिखायी थी… उसी ख़बर को आधार मानते हुए कोर्ट ने ख़बर की सच्चाई पर भी मुहर लगा दी और साथ ही हॉस्पिटल के हालात पर सरकार से जवाब माँगा! दिल्ली सरकार को अब कोर्ट को जवाब देना ही होगा जो उन्होंने हमें तो नहीं दिया था।

हमारी-आपकी चुप्पियों के बीच एक वरिष्ठ पत्रकार का यूं अचानक चले जाना (देखें वीडियो)

वरिष्ठ पत्रकार पुनीत कुमार पचास की उमर में चल बसे… वो सहारा समय में नेशनल हेड रह चुके हैं. काफी समये से वो फ्री लांस जर्नलिज्म कर रहे थे. आईआईएमसी से पासआउट और कई चैनलों में वरिष्ठ पदों पर रहे पुनीत की मृत्यु कुछ दिन पहले हुई लेकिन चर्चा बस पुनीत की एफबी वॉल तक …

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजाराम यादव तो अदभुत गायक निकले (देखें वीडियो)

उत्तर प्रदेश में जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजाराम यादव ने रविवार को विश्वविद्यालय के संगोष्ठी भवन में हारमोनियम बजा कर ऐसा लोकगीत गाया कि विद्यार्थियों की तालियां रुकने का नाम ही नहीं ले रही थीं. विश्वविद्यालय के कुलपति ने संगीत को अपने मन से जोड़ने की बात की। प्रोफ़ेसर यादव बचपन से ही संगीत से जुड़े रहे हैं और कई देशों में उन्होंने अपनी प्रस्तुतियां दी है। भारतीय परिधान धोती कुर्ता पहनकर प्रोफ़ेसर यादव विश्वविद्यालय के संगोष्ठी भवन स्थित मंच पर चढ़े तो किसी ने इस बात की उम्मीद भी नहीं की थी कि भौतिकी का प्रोफेसर ऐसा गीत गा सकता है.

हरियाणा के रिटायर्ड डेस्‍क जर्नलिस्‍टों की मांग- ‘हरियाणा सरकार हमें भी दे पेंशन!’

-भूपेंद्र प्रतिबद्ध-

वह पीड़ा पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रही जो उस दिन एक रिटायर्ड पत्रकार साथी ने एक समारोह में अपने संबोधन के दौरान व्‍यक्‍त किए थे। उनका कहना था कि जिन्‍दगी का ताकत और ताजगी वाला वक्‍त तो कठोर श्रम से जीविका कमाने, अखबार को नई-नई, अलग तरह की, सबके पक्ष की, सबकी रुचियों की स्‍टोरियों से सजाने-संवारने में गुजार दिए। तब इलहाम ही नहीं था कि एक वक्‍त वह भी आएगा जब रिटारमेंट हो जाएगी। संगी सहकर्मी फेयरवेल पार्टी दे देंगे और मैनेजमेंट हिसाब-किताब करके अपने रजिस्‍टर से मेरा नाम उड़ा देगा। ि‍फर सताएगी शेष जीवन की गाड़ी को चलाने की चिंता। जीना कब तक है यह कोई नहीं जानता, लेकिन सांस चलाने-चलते रहने के लिए ऊर्जा की जरूरत होती है जो भोजन से मिलती है। इस भोजन का प्रबंध करने के लिए ही पेंशन की दरकार होती है, जो पत्रकारों को आम तौर पर उपलब्‍ध नहीं होती। जिन थोड़े लोगों को उपलब्‍ध होती भी है तो वह ऊंट के मुंह में जीरे से भी कम होती है।

भड़ास4मीडिया की खबरें अब यूट्यूब पर भी मिलेंगी, करें चैनल को सब्सक्राइब

अगले कुछ दिनों में भड़ास4मीडिया की खबरें वीडियो फार्मेट में यूट्यूब पर भी मिला करेंगी. इसके पीछे तीन कारण हैं. अगर कोई बड़ी खबर है और उसे तुरंत शेयर करना है तो यूट्यूब के जरिए लाइव उसे ब्राडकास्ट कर दिया जाए. बाद में इत्मीनान से उसे भड़ास4मीडिया पर लिखा-पढ़ा जाए. दूसरा कारण है यूट्यूब के जरिए लाइव ब्राडकास्ट के एक बेहतरीन विकल्प का इस्तेमाल बढ़ाना ताकि इस माध्यम से उन खबरों को सामने लाया जाए जिसे आम तौर पर टीवी / चैनल वाले इग्नोर करते हैं.

आठ राज्यों में हिंदुओं को अल्पसंख्यक घोषित करने के लिए पीआईएल दाखिल

PIL to declare Hindus as Minority in Eight States

PRAYER

Keeping in view the above stated facts and circumstances and great goals of the Preamble, it is the most respectfully prayed that this Hon’ble Court may be pleased to issue a writ order or direction or a writ in nature of mandamus to:

मोदी के राज में पत्रकारों की आवाज की जा रही बंद, फिर भी चाटुकार बजा रहे बीन

मोदी सरकार के राज में पत्रकारों के खिलाफ हिंसक घटनाएं बढ गई हैं। राज्य सरकारें भी पत्रकारों पर अंकुश लगाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं। हों भी क्यों न केंद्र में अपनी सरकार और राज्य तो अपना है ही। ताजा उदाहरण बीजेपी शासित राज्य राजस्थान और छत्तीसगढ में देखने को मिल रहा है। लेकिन कुछ चाटुकार पत्रकार इसका विरोध करने के बजाए अभी भी मोदी धुन की बीन बजा रहे हैं। सच्ची पत्रकारिता के खिलाफ रहने वाले पत्रकारों की वाट लग रही है और चाटुकारिता करने वाले पत्रकारों को सम्मान दिया जा रहा है। ऐसे ही कुछ पत्रकारों के कारण मीडिया की छवि दिन ब दिन गिरती जा रही है।

अलीगढ के लड़के को मिला Youtube से सिल्वर प्ले बटन

सर मेरा नाम बबलू राघव है. मैं एक यूट्यूबर हूँ. जाहरवीर नगर बरौला बाई पास का रहने वाला हूँ. यूट्यूब पे मेरा चैनल है जिसका नाम है ‘टेक्निकल राघव’. इस चैनल के 2 लाख 92 हजार सब्सक्राइबर हैं. करीब 2 करोड़ व्यू हैं. यूट्यूब पर मेरे चैनल के एक लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर होने के उपलक्ष्य में यूट्यूब ने मुझे सिल्वर प्ले बटन अवार्ड से नवाजा है. यूट्यूब की शुरुआत मैंने आज से एक साल पहले की थी.

अमर उजाला को बाय-बाय कर क्विंट से जुड़े प्रसन्न प्रांजल

प्रसन्न प्रांजल ने द क्विंट ज्वाइन किया है. अभी वह अमर उजाला नोएडा में फर्स्ट पेज और नेशनल पेज देख रहे थे. 2009-2010 में आईआईएमसी से जर्नलिज्म करने के बाद उन्होंने नईदुनिया समाचारपत्र से करियर की शुरुआत की.

मुंबई में “मिशन पत्रकारिता” अखबार का हुआ लोकार्पण

मुंबई। इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया में सकारात्मक पत्रकारिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिशन पत्रकारिता संस्था द्वारा उपनगर मालाड पूर्व स्थित नर्मदा हॉल में मशहूर हस्तियों व प्रमुख अतिथियों की उपस्थिती में हिंदी साप्ताहिक “मिशन पत्रकारिता” समाचार पत्र का लोकार्पण पूरे हर्षो उल्लास के साथ संपन्न हुआ। प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक सुनील प्रभु ने इस कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सकारात्मक पत्रकारिता का समर्थन करते है। हमारी ओर से जनहित में सभी प्रकार की सहायता “मिशन पत्रकारिता” को सैदेव उपलब्ध रहेगी। पत्रकारिता में निष्पक्ष आलोचना करना लोकतंत्र के लिए बेहद जरूरी है।

इतिहास में पाकिस्तान जोड़ेंगे, तभी बदलेगा भूगोल

-अनेहस शाश्वत-

अपने देश में किसी भी आदमी से पूछिए, मुग़ल सम्राट शाहजहाँ ने जामा मस्जिद कहाँ बनवाई? तत्काल जवाब मिलेगा दिल्ली में। शाहजहाँ ने एक और भव्य जामा मस्जिद सिंध के थट्टा इलाके में भी बनवाई। ध्यान रहे, शाहजहाँ के राज्य में न केवल आज का पाकिस्तान और बांग्लादेश वरन अफगानिस्तान का भी एक बड़ा हिस्सा शामिल था। ग्यारह सौ किलो सोने और सैकड़ों किलो जवाहरात से बने मयूर सिंहासन पर बैठने वाला शाहजहाँ तत्कालीन दुनिया का सबसे धनी और शक्तिशाली सम्राट था, जिसकी पगड़ी पर अमूल्य कोहिनूर हीरा झिलमिलाता रहता था।

Pakistan’s Publishers body condemns cancellation of licenses of two newspapers

The administration of Islamabad, Pakistan’s capital city, cancelled the publication licenses or ‘declarations’ of Urdu the dailies “Sahafat” and “Dopahr” on October 20, 2017. Khushnood Ali Khan, editor in chief of both newspapers, said the order was given when he submitted a request to upgrade his printing press and to change the printers. When he did not receive a response from the Islamabad administration, Khan said he wrote a letter to the deputy commissioner Islamabad.

हिंदुस्तान और दैनिक जागरण अखबारों में गल्तियों की भरमार

बड़े अखबारों में गल्तियां छपने से लाखों पाठकों का जायका बिगड़ता है. हिंदुस्तान मेरठ संस्करण में पेज नंबर छह पर 28 अक्टूबर को गलत हेडिंग छप गई. इसी तरह दैनिक जागरण में गलत तथ्य छपे हैं. देखें दोनों अखबारों की कटिंग…

क्या हिंदी पत्रकारों के मुद्दे पर प्रेस क्लब में कम भीड़ आती है?

पत्रकार विनोद वर्मा की फर्जी आरोपों में गिरफ्तारी के मामले में प्रेस क्लब आफ इंडिया में बुलाई गई बैठक में एक सवाल यह उठा कि क्या हिंदी पत्रकारों के मुद्दे पर होने वाली प्रतिरोध सभाओ में अंग्रेजी के पत्रकार नहीं आते हैं? देखें-सुनें वीडियो : इसे भी देख सकते हैं>>

मोदी पर मिमिक्री दिखाने में क्यों फटती है टीवी चैनलों की?

वरिष्ठ पत्रकार जयशंकर गुप्त ने प्रेस क्लब आफ इंडिया में पत्रकार विनोद वर्मा की छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा की गई अवैधानिक गिरफ्तारी के खिलाफ बोलते हुए खुलासा किया कि टीवी चैनलों पर मोदी की मिमिक्री दिखाने पर पाबंदी है. इस वीडियो को सुनिए विस्तार से, जानिए पूरा प्रकरण क्या है… इसे भी देख सकते हैं>>

अपनी मांगों के लेकर जंतर-मंतर पहुंचे पत्रकार उपेंद्र मिश्रा एवं डॉ समरेंद्र पाठक समेत कई गिरफ्तार

नई दिल्ली : इंडियन फेडरेशन ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट (IFWJF) का 68वां स्थापना दिवस समारोह मनाने नई दिल्ली के जंतर मंतर पहुँचे कार्यक्रम के संयोजक उपेंद्र नाथ मिश्र और वरिष्ठ पत्रकार एवं यूएनआई बचाओ अभियान के मुख्य समन्वयक डॉ समरेंद्र पाठक सहित कई पत्रकारों, साहित्यकारों एवं समाजसेवियों को पुलिस ने 28 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्तियों को संसद मार्ग थाने में रखा गया।

पत्रकारों की सुरक्षा के मुद्दे पर गृहमंत्री से मिला आईएफडब्ल्यूजे का प्रतिनिधिमंडल (देखें तस्वीर)

नई दिल्ली : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 28 अक्टूबर को इंडियन फेडेरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के एक शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि उनकी सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के लिये शीघ्र ही ऐसा कानून बनायेगी जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और वे भयमुक्त होकर अपना कार्य कर सकें।

इस पुलिस कप्तान ने गरीब मां को वापस दिला दी खोई ‘ज़िदगी’! (देखें तस्वीरें)

फुटपाथ पर जीवन गुजारने वाली एक अनाथ और फटेहाल महिला के लिए भगवान बन प्रकट हुए अलीगढ़ के एसएसपी राजेश पांडेय

नवभारत टाइम्स के दामोदर व्यास ने रेल प्रशासन को दिया करारा जवाब

मुंबई : जरा सी बारिश में भी घंटों लोकल ट्रेन रोककर मुंबईकरों की नाक में दम कर देने वाले पश्चिम रेलवे का जनसंपर्क विभाग इन दिनों हॉलीवुड की महानतम धुन का प्रचार कर रहा है। गत दिनों पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग के ईमेल आईडी से एक न्यूज़ सभी मीडियाकर्मियों को भेजी गई.. इसमें कहीं भी रेलवे का नामोनिशान तक नहीं था… लेकिन ओफिशियल तौर पर ये मेल आई थी इसलिए भाई लोग लग लग गए इस न्यूज़ को लगाने में…

कुछ चैनल वाले जिले में स्टिंगर को अपने संस्थान का कुत्ता समझते हैं

‘नेशनल वायस’ के बाराबंकी रिपोर्टर ने उत्पीड़न से दुखी होकर इस्तीफा दिया… ‘नेशनल वायस’ चैनल के बाराबंकी के रिपोर्टर ने इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा से पहले रिपोर्टर ने चैनल के असाइनमेंट ग्रुप में एक पोस्ट डाल कर अपने उत्पीड़न के बारे में विस्तार से लिखा, जिसे नीचे दिया जा रहा है.

‘विषबाण’ अखबार के हास्य कवि सम्मेलन में लगे जमकर ठहाके

मथुरा। ‘‘विषबाण’’ मीडिया ग्रुप परिवार द्वारा आयोजित भव्य कवि सम्मेलन में एक दर्जन से अधिक राष्ट्रीय कवियों ने अपनी हास्य कविताओं से जमकर गुदगुदाया तो वहीं राष्ट्रीयता पर ओजपूर्ण कविताओं ने भी जनता को आत्म चिन्तन करने पर मजबूर कर दिया। जबकि समाज सेवा के क्षेत्र में सामाजिक संस्थाओं एवं लोगों को लीलावती स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। ‘‘विषबाण’’ मीडिया ग्रुप परिवार द्वारा रामलीला मैदान में आयोजित हास्य संग्राम (कवि सम्मेलन) का शुभारम्भ राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के वरिष्ट प्रदेश महामंत्री जगत नारायण अग्रवाल, श्री राम संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. उत्तम सिंह, बाजना नगर पंचायत के चेयरमेन चै. रामस्वरूप सिंह, प्रमुख व्यवसाई लोकेन्द्र वर्मा, ‘विषबाण’ मीडिया ग्रुप के संपादक मफतलाल अग्रवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया।

एंकर अपूर्व मिश्रा ने समाचार प्लस के साथ शुरू की नयी पारी

Tv 99, Shri news, Total tv और हिंदी खबर जैसे संस्थानों में बतौर एंकर काम कर चुके अपूर्व मिश्रा ने न्यूज चैनल समाचार प्लस के साथ अपनी नयी पारी का आगाज किया है.. अपूर्व ने एंकरिंग फील्ड में बेहद कम वक्त में अपनी मेहनत और लगन से पहचान बनाई है… अपनी बुलंद आवाज और अलग …

बनारस वाले जय प्रकाश पाण्डेय बनाए गए नई दुनिया रायपुर के स्थानीय संपादक

नईदुनिया रायपुर का स्थानीय संपादक दैनिक जागरण बनारस के वरिष्ठ पत्रकार जय प्रकाश पाण्डेय को बनाया गया है। जेपी पांडेय श्याम सिंह तोमर की जगह लेंगे जिन्हें कुछ रोज पहले आरई के पद से हटा दिया गया था। जय प्रकाश पांडेय लंबे समय से दैनिक जागरण वाराणसी में कार्यरत हैं। वे संस्थान के लिए निष्ठावान …

एनडीटीवी के बुरे दिन : इनकम टैक्स विभाग ने चैनल के शेयर जब्त कर लिए

कभी कांग्रेस के यार रहे एनडीटीवी और प्रणय राय के दिन इन दिनों भाजपा राज में बुरे चल रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तत्कालीन केंद्र सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे पी. चिदंबरम व एनडीटीवी के मालिक प्रणय राय की मिलीभगत से ईमानदार इनकम टैक्स अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव को प्रताड़ित करते हुए पागलखाने तक भिजवा देने का पाप अब असर दिखाने लगा है. इनकम टैक्स विभाग ने एनडीटीवी के शेयर जब्त कर लिए हैं.

पाकिस्तान में खोजी पत्रकार पर हमला

Ahmad Noorani, an investigative journalist of the English-language daily “The News International” was assaulted by unidentified men in broad daylight at the busy intersection of Islamabad, the capital city of Pakistan. Noorani’s car was intercepted by six assailants riding on three motorbikes. They severely beat up Noorani and his driver with iron rods after throwing out the keys from the ignition.

चीन एक ध्रुवीय दुनिया को लोकतांत्रिक दुनिया बनाने की पहल लेता है तो भारत को उससे लाभ होगा!

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की 19 वीं कांग्रेस के बारे में कामरेड अखिलेन्द्र प्रताप सिंह का विश्लेषण : टाइम्स आफ इण्डिया ने अपने सम्पादकीय में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के दूसरी बार चुने गए महासचिव शी जिनपिंग को नया माओ कहा है। माओ जी दोंग की जब बात होती है तो चीन ही नहीं एशिया यहां तक की विश्व कम्युनिस्ट आंदोलन में स्टालिन के बाद उसके प्रमुख प्रेणता के रूप में लोग उन्हें जानते है। दाशर्निक स्तर पर लेनिन के बाद उनकी प्रकृति, समाज, ज्ञान और वर्ग संघर्ष के बारे में द्वंद्वात्मक समझ को स्टालिन से परिपक्व और उन्नत माना जाता है। जबकि स्टालिन की द्वंद्वात्मक समझ को अधिभूतवाद से प्रभावित माना जाता है।

सोचता हूं, बंद कर दूं, लिखना पूरी तरह…

कुछ दिन पहले बस यूं ही लिख दिया था, आज बस यूं ही सोचा कि आप सबसे ये शेयर भी कर लिया जाए. नहीं तो कल आप कहेंगे – पहले क्यों नहीं बताया?

डरते डरते लिख रहा हूं
लिखते लिखते डर रहा हूं

डर ये मेरा बेनींव नहीं है
सौदागरों ने डाली हैं ये नींवें

सौदागर वो सपनों के हैं कपड़ों के
या मौत के
याकि कोयले या तेल के
पता नहीं.

मजीठिया वेजबोर्ड मांगने पर हुए ट्रांस्फर / टर्मिनेशन के मामले भी छह माह में निपटाने होंगे : सुप्रीम कोर्ट

रविंद्र अग्रवाल की रिपोर्ट

अखबार कर्मियों को दिवाली के बाद छठ का तोहफा, पंकज कुमार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया उत्साहजनक आदेश…

अखबार मालिकों के सताए अखबार कर्मियों को सुप्रीम कोर्ट से एक और बड़ी राहत भरी खबर मिली है। माननीय सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस गोगोई और जस्टिस सिन्हा की बैंच ने आज मजीठिया वेजबोर्ड मांगने पर की गई टर्मिनेशन और ट्रांस्फर के मामलों को भी छह माह में निपटाने के आदेश जारी किए हैं। आज दैनिक जागरण गया के कर्मचारी पंकज की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अखबार मालिकों के खिलाफ लगाई गई अवमानना याचिाकाओं पर 19 जून को दिए गए आने निर्णय के पैरा नंबर 28 में बर्खास्तगी और तबादलों को लेकर दिए गए निर्देशों को भी वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट की धारा 17(2) के तहत रेफर किए गए रिकवरी के मामलों में 13 अक्तूबर को दिए गए टाइम बाउंड के आर्डर के साथ अटैच करते हुए इन मामलों की सुनवाई भी छह माह के भीतर ही पूरी करने के निर्देश जारी किए हैं।

इस फोटो के छापने पर दैनिक जागरण शामली आफिस पर महिलाओं ने किया हमला (देखें तस्वीर और वीडियो)

दैनिक जागरण शामली एडिशन में ट्रैक्टर ट्राला से स्कूल जा रही छात्राओं की एक तस्वीर प्रकाशित की गई. इसमें सभी छात्राएं सिर झुकाकर बैठी हुई थीं. दैनिक जागरण में गुरुवार के अंक में छपी इसी तस्वीर को लेकर शुक्रवार को कुछ महिलाओं ने शामली में दैनिक जागरण कार्यालय पर हमला बोल दिया. महिलाओं के साथ कुछ दबंग पुरुष भी थे. कार्यालय में मौजूद स्टाफ ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने एक न सुनी.

सीएम मनोहर लाल ने इन नौ वयोवृद्ध पत्रकारों को दस हजार रुपये मासिक की पेंशन प्रदान की

चण्डीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला में एक कार्यक्रम में मासिक पेंशन योजना की शुरुआत करके 9 वयोवृद्ध पत्रकारों को पेंशन प्रदान की। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत दैनिक, संध्या, साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक समाचार पत्र, समाचार एजेंसियों, रेडियो स्टेशनों, समाचार चैनलों के 60 वर्ष से अधिक आयु के मान्यता प्राप्त मीडिया कर्मियों को 10,000 रुपये की मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी।

प्रभात खबर में बड़ा बदलाव, कई संपादक इधर से उधर, अनुज का दायित्व बढ़ा

प्रभात खबर का ग्रुप संपादक बनने तथा हरिवंश के दायित्व मुक्त होने के बाद प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी ने दूसरी बार रेज़िडेंट एडिटर लेवल पर बड़ा बदलाव किया है। अगस्त महीने में जीवेश रंजन सिंह को देवघर एडिशन का संपादक तथा अजय कुमार को बिहार में स्टेट एडिटर बनाया गया था। दो महीने बीतते बिताते जीवेश रंजन को देवघर से चलता कर दिया गया। हालांकि जीवेश ने यहां बदलाव के कई काम किये। अखबार को माइलेज भी मिला। किन्तु दो दिन पूर्व उच्च प्रबंधन स्तर पर एक बड़ा निर्णय लिया गया।

विनोद वर्मा को बोलने से रोकने के लिए पुलिस वाले ने उनके मुंह को अपने हाथ से बंद कर दिया (देखें तस्वीर)

वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को जब पुलिस हिरासत में कोर्ट ले जाया गया तो एक जगह उन्होंने मीडिया से बातचीत की कोशिश में कुछ कहने लगे तो एक पुलिस वाले ने फौरन पीछे से उनके मुंह पर अपना हाथ लगा दिया और कसकर मुंह दबा दिया ताकि उनकी आवाज बाहर तक न जा सके. इस मौके की तस्वीर कुछ मीडियाकर्मियों ने उतार ली. फर्जी आरोपों में आनन-फानन वरिष्ठ पत्रकार की रात में गिरफ्तारी और फिर उनको बोलने से रोकने के लिए मुंह को हाथ से दबाकर बंद कर देना… ये सारा घटनाक्रम मीडियाकर्मियों के लिए स्तब्धकारी है. देखें तस्वीर :

विनोद वर्मा ने यह ट्वीट पुलिस हिरासत से किया है, पढ़ें

Om Thanvi :  भाई विनोद वर्मा ने यह ट्वीट पुलिस हिरासत से किया है। उनके जज़्बे को सलाम। मीडिया भाजपा के निशाने पर है, पर दिमाग़-चले नेताओं को पता नहीं कि इस तरह वे ख़ुद ही अपने निशाने पर हैं। और न सही, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के मीडिया-विरोधी क़दमों से ही कुछ सीख लिया होता!

वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा छत्तीसगढ़ कांग्रेस का सोशल मीडिया देखते हैं, उनकी गिरफ्तारी सियासी!

Nadim S. Akhter : वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा की हिरासत पे मेरा स्टैंड क्लियर है। कहीं कोई confusion नहीं। अगर वर्मा साहब छत्तीसगढ़ कांग्रेस से किसी भी रूप में जुड़ गए हैं और उनका सोशल मीडिया वगैरह देखते हैं, तो उनकी गिरफ्तारी सियासी है। राजनीति के अपने रंग होते हैं विरोधियों को चुप कराने को। और अगर वो अभी भी विशुद्ध पत्रकार हैं, किसी राजनीतिक दल के हित के लिए वो काम नहीं करते, तो वर्मा जी की गिरफ्तारी ना सिर्फ निंदनीय है बल्कि सभी पत्रकारों को मिलकर इसका विरोध करना चाहिए।

सेक्स सीडी वाले मंत्री जी बाहर मौज में, ख़बर करने वाला पत्रकार अंदर!

Azad Khalid

भई वाह…किसी ने सच कहा कि देश बदल रहा है…छत्तीसगढ़ के एक मंत्री जी कथिततौर पर अपने रुतबे और ताक़त के दम पर लड़कियों से रेप करते रहे…जब पानी सिरे से ऊपर चला गया और कथिततौर पर एक पत्रकार को उनके काले कारनामों का सबूत मिल गया…लेकिन हमारी तेज़ तर्रार पुलिस ने मंत्री जी के ख़िलाफ भले ही कोई कार्रवाई न की हो…लेकिन पत्रकार को गिरफ्तरा करके जेल भेज दिया है।

राकेश कुमार सिंह इंडिया न्यूज पहुंचे, नई दुनिया के आरई हटाए गए, डीबी स्टार के हेड का ट्रांसफर

जी हिंदुस्तान न्यूज चैनल से सूचना है कि राकेश कुमार सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने नई पारी की शुरुआत इंडिया न्यूज चैनल के साथ की है. राकेश वरिष्ठ टीवी पत्रकार हैं. उन्होंने कई बड़े न्यूज चैनलों में वरिष्ठ पद पर काम किया है. राकेश कुमार सिंह इंडिया न्यूज में सीनियर एडिटर कम ब्यूरो चीफ बने हैं. राकेश सिंह मृदुभाषी और बड़ों को इज्जत करने वाले पत्रकार हैं। राकेश काम को पहली प्राथमिकता देते हैं। सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ खुफिया एजेंसियों में इनकी ठीकठाक पकड़ है। राकेश सिंह 18 सालों से  टेलीविजन पत्रकारिता में मुकाम बनाए हुए हैं।

पत्रकार गौरव अग्रवाल ने पूछा तीखा सवाल तो तिलमिला गए सीएम योगी (देखें वीडियो)

कल आगरा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ताज महल में झाड़ू लगाने के बाद एक प्रेंस कांफ्रेंस किया. इसमें एक युवा पत्रकार गौरव अग्रवाल ने उनसे तीखा सवाल पूछ लिया.

वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को छत्तीसगढ़ पुलिस ने हिरासत में लिया

गाजियाबाद के इंदिरापुरम से खबर है कि बीबीसी समेत कई बड़े मीडिया संस्थानों में काम कर चुके वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को छत्तीसगढ़ की पुलिस ने हिरासत में लिया है. विनोद फिलहाल हरिभूमि समेत कई अखबारों के लिए बतौर सलाहकार अपनी सेवाएं दे रहे थे. चर्चा यह है कि वह छत्तीसगढ़ में आदिवासी मसलों पर भी काम कर रहे थे और इसको लेकर कई इनवेस्टिगेटिव खबरें तैयार की थीं. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के किसी मंत्री की पोर्न सीडी उनके हाथ लगी थी जिसको लेकर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

अंबानी के चैनल न्यूज़18इंडिया ने एबीपी न्यूज़ को धो डाला

मोदी राज में मुकेश अंबानी का हर धंधा उछाल-उठान पर है. मीडिया भी. अंबानी का न्यूज चैनल न्यूज18इंडिया टीआरपी में चौथे नंबर पर आ गया है. बेचारे एबीपी न्यूज को पांचवें नंबर पर संतोष करना पड़ रहा है. 42वें हफ्ते के टीआरपी आंकड़े बताते हैं कि कभी लगातार नंबर दो पर रहने वाला एपीबी न्यूज इन दिनों नंबर पांच पर लुढ़क गया है.

राधे मां का इंटरव्यू प्राइम टाइम पर चलाने को लेकर सुधीर चौधरी ने किया ट्वीट

ABP, India Tv, Zee Hindustan और नेटवर्क18 पर प्राइम टाइम में चलाए गए राधे माँ के इंटरव्यू के बारे में Zee News के एडिटर सुधीर चौधरी ने यह व्यंग्य किया है कि देश में मीडिया के इतने बुरे दिन आ गए हैं कि उन्हें TRP रेटिंग्स के लिए अब राधे माँ का इंटरव्यू का सहारा लेना पड़ रहा है।

ये मुस्लिम लड़की भी है ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ (देखें वीडियो)

हापुड़ की इस ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ से मिलिए… सपने थे फैशन डिजायनर बनने के, बन गई जज… आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में एक लड़की अपने मां के सपने पूरे करने और अपनी मंजिल पाने के लिए जीतोड़ प्रयास करती है और सफल हो जाती है. इसी किस्म की कहानी हापुड़ की इस ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ की है. यूपी के हापुड़ जिले की मुस्लिम लड़की जेबा रउफ जज बन गई है, मात्र 27 साल की उम्र में.

ये यूपी पुलिस है भाई, गरीबों को खूब सताती है.. (देखें वीडियो)

इस परिवार को पुलिस से बचाओ… पुलिस से त्रस्त एक गरीब परिवार भूख हड़ताल पर बैठा… उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में एक गरीब परिवार गढ़ कोतवाली पुलिस के उत्पीड़न से परेशान होकर रातभर से भूख हड़ताल पर बैठा है. इस मामले में पीड़ित कई बार बड़े अधिकारियो से भी शिकायत कर चुका है लेकिन वहां से उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला। पीडि़त दिनेश राजपूत अपनी पत्नी और बेटियों के साथ धनतेरस-दिवाली के त्योहार की रात भूख हड़ताल पर बैठा रहा।

मायावती का धर्म परिवर्तन राजनीति से प्रेरित!

लखनऊ : ‘मायावती का धर्म परिवर्तन राजीनीति से प्रेरित है.’ यह बात आज एस. आर. दारापुरी, पूर्व पुलिस महानिरीक्षक एवं संयोजक जनमंच उत्तर प्रदेश ने प्रेस को जारी ब्यान में कही है. उनका कहना है कि मायावती की धर्म परिवर्तन की धमकी के पीछे उसके दो उद्देश्य हैं- एक तो भाजपा जो हिंदुत्व की राजनीति कर रही है पर दबाव बनाना और दूसरे हिन्दू धर्म त्यागने की बात कह कर दलितों को प्रभावित करना.  मायावती की इस धमकी से बीजेपी और हिन्दुओं पर कोई असर होने वाला नहीं है क्योंकि हिन्दू तो बुद्ध को विष्णु का अवतार और बौद्ध धर्म को हिन्दू धर्म का एक पंथ मानते है.

एफआईआर दर्ज न होने से परेशान यूपी के एक मान्यता प्राप्त पत्रकार ने भेजी भड़ास को चिट्ठी

अर्जुन द्विवेदी ने भड़ास4मीडिया को एक पत्र भेजकर एक एफआईआर दर्ज कराने के बाबत किए जा रहे अपने संघर्ष का उल्लेख किया है और अपनी जान-माल के नुकसान की आशंका जाहिर की है. अर्जुन द्विवेदी यूपी के राज्य मुख्यालय से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं. अर्जुन से संपर्क editorsristimail@gmail.com के जरिए किया जा सकता है. पढ़िए भड़ास के नाम आई अर्जुन की चिट्ठी…

लेखक, पत्रकार, चित्रकार, फ्रीलांसर… सब जीएसटी के दायरे में!

संजय कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार

वैसे तो मीडिया संस्थान, अस्पताल और शिक्षा संस्थान अपने मूल कार्यों के लिए जीएसटी से मुक्त हैं पर ज्यादातर मामलों में अन्य संबंधित सेवाएं देने या प्राप्त करने के लिए जीएसटी पंजीकरण आवश्यक है। बहुत सारे लेखक पत्रकार अभी तक यह माने बैठे हैं कि जीएसटी उनके लिए नहीं है। पर है और बहुत स्पष्ट रूप से है। असल में आरएनआई से पंजीकृत मीडिया संस्थान जीएसटी में नहीं हैं और अखबार या पत्रिकाओं (उत्पाद) पर जीएसटी नहीं है इसलिए जीएसटी की आंच फ्रीलांसर्स तक पहुंचने में अभी समय लगेगा। मेरे ज्यादातर ग्राहक कॉरपोरेट और पीआर एजेंसी हैं इसलिए मुझे सबसे पहले काम मिलना बंद हो गया। जुलाई में जो काम हुआ उसका पर्चेज ऑर्डर अब आना शुरू हुआ है। और काम नहीं आ रहा है सो अलग। संक्षेप में यही समझिए कि गाड़ी पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है।

पाकिस्तान में पत्रकारों की सुरक्षा से संबंधित विधेयक लाने की तैयारी जोरों पर

Journalists’ safety bill will soon be discussed by cabinet body : minister

ISLAMABAD: Briefing the Senate committee on Information, Broadcasting and National Heritage on different issues related to media, the Minister of State Marriyum Aurangzeb said the first draft of the Bill for safety, security and protection of journalists, prepared in consultation with all the stakeholders including All Pakistan Newspaper Society (APNS), Council of Newspapers. Editors (CPNE), Pakistan Federal Union of Journalists (PFUJ) and inclusive of the recommendations of the committee members and the UN guidelines, would soon be presented before the cabinet legislative committee for its approval.

गाजीपुर के पत्रकार राजेश मिश्रा की हत्या से मऊ जनपद के पत्रकारों में उबाल

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा… मऊ : गाजीपुर जनपद में पत्रकार राजेश मिश्रा की हत्या से मऊ जनपद के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। सोमवार को पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार राहुल सिंह के नेतृत्व में नगर के गाजीपुर तिराहे से बाइक जुलूस निकालकर सूबे के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। पत्रक के माध्यम से पत्रकारों ने मांग किया कि पत्रकार राजेश मिश्रा के हत्यारों को फांसी दी जाय।

गोरखपुर में पत्रकारों से मनबढ़ थानेदार अनुज कुमार सिंह ने की बदसलूकी

पत्रकारों का आरोप- थानेदार ने पत्रकारों को पेशाब पिलाने की धमकी दी! सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर से खबर है कि एक थानेदार के खिलाफ स्थानीय पत्रकारों ने आईजी जोन गोरखपुर को ज्ञापन दिया है. पत्रकारों का आरोप है कि थानेदार अनुज कुमार सिंह ने न सिर्फ कवरेज करने गए पत्रकारों को रोककर उनके साथ अभद्रता की बल्कि यह भी कहा कि तुम्हारे जैसे पत्रकारों को मैं अपना पेशाब भी पिला चुका हूं.  थानेदार के इस बर्ताव से आहत स्थानीय पत्रकारों ने आईजी जोन गोरखपुर मोहित अग्रवाल व एसएसपी सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज से मुलाकात की और एक ज्ञापन भी सौंपा.

अंग्रेजी वाले श्रीनिवासन जैन अब हिंदी में ‘रियल्टी चेक’ कर रहे हैं!

कानाफूसी है कि हिंदी मीडिया के धुर विरोधी अंग्रेजी चैनल एनडीटीवी 24×7 के इंग्लिश एंकर श्रीनिवासन जैन को अब हिंदी चैनल एनडीटीवी इंडिया पर जाने किस मजबूरी में हिंदी में ही रियल्टी चेक करना पड़ रहा है. बेचारे हिंग्लिश बोल रहे हैं. आखिर पापी पेट का सवाल जो ठहरा. ज्ञात हो कि श्रीनिवासन जैन ने अमित शाह के बेटे जय शाह पर एक स्टोरी लिखी थी जिसे बाद में एनडीटीवी प्रबंधन ने एनडीटीवी की वेबसाइट से हटवा दिया.

इलाहाबाद में डीडी न्यूज के नाम पर कार्यक्रम में कई लोग पहुंच जाते थे, निदेशक ने जारी किया आदेश

इलाहाबाद : पिछले कुछ दिनों से कुछ लोग खुद को गलत तरीके से डीडी न्यूज़ का रिपोर्टर बताकर समूचे इलाहाबाद में तमाम सरकारी व निजी कार्यक्रमों में कवरेज के लिए पहुंच जाते थे। एक ही जगह दूरदर्शन / डीडी न्यूज के नाम पर कई लोगों के पहुँचने से आयोजकों के सामने न सिर्फ कन्फ्यूजन क्रिएट होता था, बल्कि इससे सरकारी टीवी चैनल की छवि भी धूमिल होती थी। डीडी न्यूज के लिए राजीव खरे व राजकुमार रॉकी को शहर इलाहाबाद के लिए नियुक्त किया गया है। बाकी दो लोगों (उमाशंकर गुप्ता और प्रवीण मिश्रा ) को नैनी तथा फाफामऊ क्षेत्र दिया गया है।

ईटीवी संवाददाता के खिलाफ जिला पंचायत सदस्य ने पुलिस में शिकायत की

छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में ईटीवी संवाददाता की एक जनप्रतिनिधि ने पुलिस में शिकायत की है. कांकेर जिले के पखांजूर इलाके में जिला पंचायत के सदस्य सुप्रकाश मल्लिक को ईटीवी संवाददाता जीवानंद हालदार पर आरोप लगाया है कि उनसे पैसों की मांग की और न देने पर गाली गलौच करते हुए देख लेने की धमकी तक दे डाली. इस बाबत एक ऑडियो क्लिप भी सामने आया है.

राजस्थान सरकार के विवादित बिल के खिलाफ इस अखबार ने संपादकीय कॉलम खाली छोड़ा

दैनिक कंचन केसरी नामक अखबार ने राजस्थान सरकार के विवादित बिल के खिलाफ संपादकीय कॉलम में क्वेश्चन मार्क का चिन्ह लगाकर खाली छोड़ दिया. इस अखबार के संपादकीय प्रभारी उमेंद्र दाधीच हैं. उमेंद्र का कहना है कि उन्होंने मीडिया पर अंकुश लगाने वाले राजस्थान सरकार के विवादित अध्यादेश के खिलाफ मंगलवार को अपना संपादकीय कालम खाली छोड़ दिया. इस काल में केवल एक बड़ा सा प्रश्नवाचक चिन्ह लगाया गया है.

पत्रकारों की पुख्ता सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों को भेजा पत्र

HMOIndia’s letter to all the home secretaries… advisory regarding safety of journalists… देश में पत्रकारों पर हो रहे हमलों को लेकर चिंतित केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है। मंत्रालय ने मीडियाकर्मियों पर हमले की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए यह निर्देश दिया है। राज्यों को जारी निर्देश में गृह मंत्रालय ने पत्रकारों पर हुए हमले की जांच में तत्परता बरतने के लिए भी कहा है।

JNU से गायब छात्र नजीब के लिए चिंतित हिंदी विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया प्रदर्शन

FIND NAJIB नाम से मोमबत्तियां जला कर सरकार के रवैये पर अपना विरोध जताया… जेएनयू के छात्र नजीब का अभी तक न पता चल पाने और दीपावली के पूर्व बिहार में दलितों के घर की गई आगजनी को लेकर हिंदी विश्विद्यालय, वर्धा में छात्रों ने जम्मेदार शासन-प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया. जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से नजीब के गायब होने और बिहार के खगड़िया जिले में दलितों का घर जलाये जाने के विरोध में महात्मा गांधी अन्तरराष्ट्रीय हिंदी विश्विद्यालय, वर्धा के विद्यार्थियों ने एक प्रतिरोध सभा का आयोजन किया और FIND NAJIB  नाम से मोमबत्तियां जला अपना विरोध जताया। यह विरोध प्रदर्शन हिंदी विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर किया गया।

पहली पीढ़ी के महान आर्थिक पत्रकार शशिकांत वसानी को मेरी श्रद्धांजलि

देश के पहले आर्थिक समाचार पत्र ‘व्‍यापार’ के संपादक शशिकांत वसानी हमारे बीच नहीं रहे। यह समाचार आज मुझे एक गुजराती अखबार कमोडिटी वर्ल्‍ड में छपी न्‍यूज से पता चला। मुंबई में रहते हुए 22 अक्‍टूबर 2017 को उन्‍होंने अंतिम सांस ली और उनकी बेटी अल्‍पा ने उन्‍हें मुखाग्नि दी। आर्थिक पत्रकार बनने में मैंने उनसे ही अपने जीवन में बहुत कुछ नहीं सब कुछ सीखा। एक कर्मचारी से ज्‍यादा उन्‍होने बेटे सरीखा रखते हुए एक-एक शब्‍द के बारे में समझाया, बनाया और गढ़ा।

छह माह में मजीठिया मामले निपटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश की लिखित कापी देखें

जस्टिस मजीठिया वेज बोर्ड मामले में माननीय सुप्रीमकोर्ट ने आज २४ अक्टुबर २०१७ को एक आदेश जारी कर देश भर की लेबर कोर्ट और इंडस्ट्ीयल कोर्ट को निर्देश दिया है कि १७(२) के मामलों का निस्तारण प्रार्थमिकता के आधार पर ६ माह के अंदर करें। माननीय सुप्रीमकोर्ट ने आज जारी अपने आदेश में उन मामलों पर कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की जो लेबर विभाग में चल रहे हैं।  माननीय सुप्रीमकोर्ट के आज जारी आदेश का उन मीडियाकर्मियों ने स्वागत किया है जिनका मामला लेबरकोर्ट या इंडस्ट्रीयल कोर्ट में १७(२) के तहत चल रहा था। लेकिन उन लोगो को थोड़ी परेशानी होगी जिनका १७(१) का मामला लेबर विभाग में चल रहा है।

क्या देशी घी के कनस्तर में बिक रहे अजमेर के पत्रकार?

अजमेर में इन दिनों लोकसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी में टिकट की जबरदस्त मारामारी चल रही है। कोई नमक का कर्ज नहीं भूलता तो भला देशी घी का कर्ज कैसे भूल सकता है, सो शहर के कई बड़े पत्रकार घी का कर्ज उतारने में जुटे हैं। इसी ‘भलाई’ में एक बड़े अखबार का चीफ रिपोर्टर बुरी तरह निपट गया।

मांगा था मजीठिया का हक, इसलिए नहीं छापा निधन का समाचार

जिनके साथ 25 साल गुजारा उनका भी मर गया जमीर, नहीं शामिल हुए अंतिम यात्रा में, यह है सहारा परिवार का सच…  वाराणसी : सहारा समूह के हुक्मरान सुब्रत राय सहारा एक तरफ जहां सहारा को एक कंपनी नहीं बल्कि परिवार मानने का दंभ भरते हैं, वहीं इसी सहारा समूह के पत्रकार रह चुके जयप्रकाश श्रीवास्तव के निधन की एक लाईन की खबर इसलिये राष्ट्रीय सहारा अखबार में नहीं लगायी गयी क्योंकि जयप्रकाश ने अखबार प्रबंधन से जस्टिस मजीठिया वेज बोर्ड के अनुसार अपना बकाया मांग लिया था।

आईएएस ओपी यादव पर राजस्थान सरकार इतनी मेहरबान क्यो?

भ्रष्ट नेताओं और अफसरों को निरंकुश बनाने और मीडिया पर पाबंदी लगाने वाले बिल को विधानसभा में रखने के प्रकरण के दौरान ही आईएएस ओपी यादव के परिवार से जुड़ा सौ करोड़ का मामला सामने आया है.. ओपी यादव राज्य सरकार का सबसे चहेता अफसर है. राजस्थान में भ्रष्ट नेताओं और अफसरों को निरंकुश बनाने और मीडिया पर पाबंदी लगाने वाला बिल मंजूर करवाने में जो तत्परता सीएम राजे और भाजपा के अन्य मंत्री दिखा रहे हैं, उन्हें प्रदेश के आबकारी आयुक्त ओपी यादव के ताजा प्रकरण से सबक लेना चाहिए.

ये भाषा है खुद को देश का सबसे बड़ा हिंदी अखबार बताने वाले भास्कर की

-गाली छापा, तो भास्कर रायपुर में दो लोगों की गई नौकरी, मची है खलबली

इन दिनों दैनिक भास्कर रायपुर में जबरदस्त खलबली मची है। एक तरफ दैनिक भास्कर, रायपुर में कोई ज्वाइन नहीं करना चाह रहा है, तो दूसरी तरफ यहां से लोग भी जाते जा रहे हैं। ताजा मामला तो काफी दिलचस्प है। यहां अखबार में अश्लील शब्दों के इस्तेमाल के कारण दो रिपोर्टरों की नौकरी चली गई है। सिटी भास्कर के इंचार्ज तन्मय अग्रवाल और एक रिपोर्टर के खिलाफ सीधे एमडी सुधीर अग्रवाल ने कार्र्वाई की  है। बताया जा रहा है कि 14 अक्टूबर शनिवार के सिटी भास्कर में भास्कर का ही एक आयोजन था, जिसमें यूट्यूबर भुवन को बुलाया गया था। वे अपने कार्यक्रम में यूथ के हिसाब से कुछ गंदे बोलचाल के शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। इन सारे शब्दों को भास्कर में जस का तस छाप दिया गया। ऊपर इसकी शिकायत पहुंची, तो इस पर सीधी कार्रवाई हुई और दोनों को टर्मिनेट करने का आर्डर जारी किया गया।

दैनिक भास्कर में ये क्या छप गया! गई दो पत्रकारों की नौकरी

हैडिंग में कोई शायरी नहीं है। बल्कि हकीकत है दैनिक भास्कर के रायपुर एडिशन की। आनंद पांडे जी के जाने के बाद जब से शिव दुबे को रायपुर भास्कर का संपादक बनाया गया है। भास्कर की छीछालेदर होती जा रही है। ताजा उदाहरण है कि 14 अक्टूबर के सिटी भास्कर में खबर में ऐसे शब्द शामिल हैं जिन पर कड़ी आपत्ति आते ही 2 कर्मियों तन्मय अग्रवाल और सुमन पांडे की विदाई कर दी गई है।

सीएम योगी के पैर छूने वाले बाराबंकी डीएम अखिलेश तिवारी को बीजेपी सांसद प्रियंका रावत ने बताया भ्रष्टाचारी

बाराबंकी : यूपी के बाराबंकी में बीजेपी सांसद प्रियंका रावत ने अपनी ही सरकार के डीएम अखिलेश तिवारी पर भ्रष्टाचार और भाजपा सरकार की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है। डीएम के खिलाफ शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है। प्रियंका ने मुख्यमंत्री से शिकायती पत्र में  डीएम अखिलेश तिवारी पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। पत्र में शिकायत की गयी है कि डीएम द्वारा ज़िले में विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यों में सहयोग नहीं किया जा रहा जिसके कारण जनपद के विकास कार्य अवरुद्ध हो गए हैं। इससे भाजपा सरकार की छवि धूमिल हो रही है।

बरखा दत्त ने फिर किया धमाका, एनडीटीवी और प्रणय रॉय के कारनामों का किया खुलासा

बरखा दत्त ने एनडीटीवी और प्रणय राय की असलियत बताना जारी रखा हुआ है. उन्होंने फेसबुक पर अपने ताजे धमाके से एनडीटीवी प्रबंधन को बुरी तरह घेर लिया है. प्रणय राय को जरूर जवाब देना चाहिए क्योंकि ये बड़े और गंभीर सवाल कोई भाजपाई या संघी या बाहरी टाइप प्राणी नहीं उठा रहा बल्कि उनके यहां कई दशक तक काम कर चुकीं जानी पहचानीं बरखा दत्त लिखित में उठा रही हैं. एनडीटीवी के घपलों-घोटालों के बारे में ताजे खुलासे में बरखा दत्त ने काफी कुछ जानकारी दी है. पढ़िए बरखा की एफबी पोस्ट….

पूर्व आईजी दारापुरी भी शामिल हुए भीम आर्मी में, पदाधिकारी पर पुलिस हमला के खिलाफ जारी की प्रेस रिलीज

भीम आर्मी  समर्थकों पर उत्तर प्रदेश पुलिस का हमला निंदनीय : दारापुरी लखनऊ : “भीम आर्मी के समर्थकों पर उत्तर प्रदेश पुलिस का हमला निंदनीय’- यह बात आज एस.आर. दारापुरी, पूर्व पुलिस महानिरीक्षक, सदस्य भीम आर्मी डिफेन्स कमेटी एवं संयोजक जन मंच उत्तर प्रदेश ने प्रेस को जारी ब्यान में कही है. उन्होंने आगे कहा …

मीडिया पर पाबंदी को तत्पर वसुंधरा सरकार के होश ठिकाने आए, विवादित बिल ठंडे बस्ते पहुंचा

आखिरकार भारी विरोध के बाद वसुंधरा सरकार बैकफुट पर आ गई… विवादित विधेयक सेलेक्ट कमेटी को भेज दिया गया…  पिछले पांच दिनों से राजस्थान सरकार की किरकिरी हो रही थी… वसुंधरा सरकार ने लोकसेवकों के करप्शन पर मीडिया में लिखने पर पाबंदी लगाने और लोकसेवकों पर बिना इजाजत मुकदमा नहीं दर्ज करने वाले विवादित बिल को अब प्रवर समिति में भेजने के नाम पर ठंडे बस्ते में डाल दिया है. इस विवादित अध्यादेश को बिल के रुप में सोमवार को वसुंधरा सरकार के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने विधानसभा में रखा था. उसके बाद देश भर में हंगामा मचा हुआ था.

आजतक, जी न्यूज और एबीपी न्यूज को लगा झटका, न्यूज नेशन की बल्ले-बल्ले

दिवाली की छुट्टियों के कारण बार्क ने इस साल के 41वें सप्ताह की न्यूज चैनलों की टीआरपी देर में रिलीज की. ताजे आंकड़े बताते हैं कि आजतक, जी न्यूज और एबीपी न्यूज की टीआरपी में गिरवाट आई है. आजतक टीआरपी कम होने के बावजूद नंबर वन पर मौजूद है क्योंकि उसने पहले से ही काफी अंकों से बढ़त ले रखी है जिसके कारण थोड़े-मोड़े घटाव-उतार से कोई नुकसान नहीं होने वाला. उधर, जी न्यूज और एबीपी न्यूज की टीआरपी लगातार गिरने से इन चैनलों में चिंता का माहौल है. 41वें हफ्ते में सबसे ज्यादा फायदे में रहने वाला न्यूज चैनल न्यूज नेशन है. देखिए डाटा…

भाजपा यानि भ्रष्टाचारियों को बचाने और मीडिया पर अंकुश लगाने वाली पार्टी! (देखें वीडियो)

राजस्थान की भाजपा सरकार ने एक काला कानून बनाने की तैयारी कर ली है. इसक कानून के बन जाने के बाद भ्रष्टों के खिलाफ कोई खबर मीडिया वाले न लिख सकते हैं और न दिखा सकते हैं. महारानी वसुंधरा राजे फिलहाल लोकतंत्र को मध्ययुगीन राजशाही में तब्दील करने पर आमादा हैं. जितना विरोध कर सकते हैं कर लीजिए वरना कल को विरोध करने लायक हम सब बचेंगे ही नहीं क्योंकि देश बहुत तेजी से आपातकाल और तानाशाही की तरफ बढ़ रहा है. ज्यादातर बड़े मीडिया हाउसेज बिक चुके हैं. जो बचे हैं उनको धमका कर और पाबंदी लगाकर चुप कराया जा रहा है. राजस्थान सरकार का काला कानून पाबंदी लगाकर मीडिया को चुप कराने की साजिश का एक हिस्सा है.

ताजमहल पर शिव चालीसा का पाठ! (देखें वीडियो)

हिन्दूवादी कार्यकर्ताओं ने ताजमहल पर शिव चालीसा का पाठ किया। ताजमहल परिसर में ताजमहल के सामने हिंदूवादी नेता दीपक शर्मा और हिन्दू युवा वाहिनी के अलीगढ़ महानगर के अध्यक्ष भारत गोस्वामी ने अपने कई साथियों के साथ शिव चालीसा का पाठ किया। राष्ट्रीय स्वाभिमान दल के संस्थापक दीपक शर्मा ने लगभग 12 से 15 अन्य हिंदूवादी कार्यकर्ताओं के शिव चालीसा का पाठ काफी देर तक ताज के सामने किया। जब सुरक्षा कर्मियों की नजर पड़ी तो तत्काल हिंदूवादी कार्यकर्ताओं को रोका।

शमशेर सिंह ने ‘जी हिन्दुस्तान’ को किया गुडबॉय, जल्द करेंगे नया धमाका

आजतक और इंडिया टीवी जैसे चैनलों में वरिष्ठ पद पर काम कर चुके शमशेर सिंह पिछले दिनों ‘जी हिंदुस्तान’ के हिस्से बने थे. लेकिन शमशेर की पारी यहां लंबी नहीं चल पाई. छह महीने में ही शमशेर ने चैनल को अलविदा कह दिया है. वे जल्द ही नया धमाका करेंगे, यानि किसी बड़े चैनल में …

न्यूज़ हेल्पलाइन ने Bollywood Content फ्री करके किया नया धमाका

बॉलीवुड की सबसे बड़ी न्यूज़ एजेंसी “न्यूज़ हेल्पलाइन” ने कंटेंट और प्रोग्रामिंग की दुनिया में ऐसा प्लान लांच किया है जहाँ आप टाई-अप कर के बॉलीवुड के सभी कंटेंट फ्री ऑफ़ कॉस्ट ले सकते है। जी हाँ, आज तक जिस कंटेंट के लिए कहा जाता था कि “कंटेंट इज किंग एंड इट्स कम्स विथ अ प्राइस”, आज वही कंटेंट आप पूरी तरह से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।

रंडियों के गांव वाली चित्रलेखा

कुमार सौवीर

नटपुरवा, हरदोई : गर्म-गोश्‍त की दूकानों वाले गांव से पहले करीब डेढ़ दर्जन अधेड़ और युवक मेरी कार को घेर लेते हैं और फिर शुरू हो जाती है इन दुकानदारों के बीच ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने की आपाधापी। कोई गेट खोलने में जुटा है तो कोई रास्‍ता रोक रहा है। ग्राहक को लुभाने और खींचने के लिए मानो गदर-सी मच गयी है।

राजस्थान पत्रिका और राजस्थान सरकार में कई साल से ठनी है, पढ़ें गुलाब कोठारी को जोरदार संपादकीय

Dilip Khan : राजस्थान पत्रिका और राजस्थान सरकार के बीच बीते कई साल से ठनी हुई है। पहले सबकुछ ठीक चल रहा था, फिर किसी बात से चिढ़कर सरकार ने विज्ञापन देना बंद कर दिया। गुलाब कोठारी ने उस वक़्त भी तीखा संपादकीय लिखा था। फिर सरकारी अनुदान से चल रहे गोशालों में दर्जनों गायों के मरने वाली ख़बर ने सरकार को और परेशान कर दिया। राजस्थान पत्रिका ने इस पर कई दिनों तक सीरीज चला दी।

पत्रकारों पर लगाम लगाने का एक और असफल प्रयास, मति मारी गई राजस्थान सरकार की!

राज की मंशा में खोट… दोस्तों, नमस्कार, लगता है अब राजस्थान सरकार की भी मति मारी गई है। उसके मंत्रियों का भी दिमाग खराब हो गया है।तभी तो पत्रकारों की लेखनी पर लगाम लगाने और भ्रष्ट अफसरों को संरक्षण देने का असफल प्रयास किया जा रहा है। इससे लगता है कि राज की मंशा में खोट है। लेकिन यह सब सरकार का वहम है कि कथित कानून बना कर पत्रकारों को डरा दिया जाए।

भ्रष्टाचारियों को बढ़ावा और मीडिया पर शिकंजा कसने वाला नया कानून महारानी के निजी अहंकार की पराकाष्ठा : कुमार विश्वास

राजस्थान में नया कानून : जजों-अधिकारियों पर आरोप लगने के 6 महीने बाद ही मीडिया पूछ सकेगी

आम आदमी पार्टी के नेता और राजस्थान राज्य के प्रभारी कुमार विश्वास ने एक बार फिर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे पर तीखा निशाना साधा है। राजस्थान सरकार के किसी भी नेता या कर्मचारी को कानूनी प्रक्रिया के दायरे से बाहर रखने वाले अध्यादेश पर बोलते हुए विश्वास ने कहा कि यह महारानी वसुन्धरा के निजी अहंकार की पराकाष्ठा है। इस कानून की तुलना अंग्रेजों के निर्मम कानूनों और उत्तर कोरिया के सुप्रीमो किम जोंग उन के बनाए कानूनों से करते हुए विश्वास ने कहा कि वसुन्धरा शायद भूल गई हैं कि अब राजतंत्र नहीं लोकतंत्र है।

राजस्थान में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ बिना सरकारी एप्रूवल के कुछ नहीं लिख सकते!

बीजपी की वसुंधरा सरकार ने अध्यादेश लाकर एक खतरनाक नियम बना दिया है…

राजस्थान में अगर किसी सरकारी अफ़सर, जज या मजिस्ट्रेट ने कोई ग़लत काम या भ्रष्टाचार किया हो तो सरकार के अप्रूवल के बिना आप कुछ नहीं कर सकते। बीजपी की वसुंधरा सरकार ने अध्यादेश लाकर एक खतरनाक नियम बना दिया है। मान लीजिए उदयपुर के जिलाधिकारी ने घोटाला किया और ख़ूब पैसे बनाये। ऊपर मंत्री, मुख्यमंत्री और पार्टी के नेताओं तक भी पैसा पहुँचाया। लेकिन किसी नागरिक या संस्थान ने सरकार के घपले को पकड़ लिया। अगले ही दिन सबूतों के साथ शिकायत की जाती है।

दंगल फिल्म दिखाने पर पाकिस्तानी चैनल को नोटिस

Pemra issues notice for airing Dangal

LAHORE – Pakistan Electronic Media Regulatory Authority (Pemra) on Wednesday issued a show cause notice to Urdu 1 channel for Aamir Khan’s Bollywood film Dangal. Urdu1 aired Dangal which was not given permission for screening by Board of Film Censors in Pakistan. Pemra has identified certain scenes which were deemed inappropriate for viewing in Pakistan as well.

पाकिस्तान में इस्लाम के खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखने वालों की शामत

ATC indicts four for blasphemy on social media

ISLAMABAD: An Anti-Terrorism Court (ATC) on Tuesday indicted four out of seven suspects for allegedly publishing blasphemous content about Islam on social media. ATC Judge Shahrukh Arjumand arraigned the suspects, who pleaded not guilty and decided to stand trial. The suspects were brought to the court amid tight security. Subsequently, the court directed the Federal Investigation Agency (FIA) to start producing witnesses and evidence from the next date of hearing – September 25.

PAKISTAN Govt proposes law to gag print media

ISLAMABAD:The Pakistan Muslim League-Nawaz-led government has prepared a draft law to control media and impose more restrictions on the freedom of press. The speed with which the law is being prepared has sent alarm bells ringing in the journalist community, including the All Pakistan Newspapers Society (APNS) and Council of Pakistan Newspaper Editors (CPNE).

झारखंड में भूख से अबकी 40 साल का रिक्शा चालक मरा

डिजिटल इंडिया या भूखा इंडिया : आधार के निराधार फरमान से दम तोड़ता भूखा हुआ झारखंड

विशद कुमार, रांची

सिमडेगा की 11 वर्षीय बच्ची संतोषी की भूख से हुई मौत पर हंगामा अभी थमा भी नहीं है कि राज्य के धनबाद जिले का कोयलांचल क्षेत्र का झरिया में एक 40 वर्षीय रिक्शा चालक की मौत ने रघुवर सरकार के आधार के निराधार फरमान की हवा निकाल दी है। उल्लेखनीय है कि सिमडेगा जिला अन्तर्गत जलडेगा प्रखंड के कारीमाटी गांव की कोयली देवी की 11 वर्षीय बेटी संतोषी कुमारी की मौत भात—भात रटते रटते हो गई थी। उसे कई दिनों से खाना नहीं मिल पाया था और उसके परिवार का राशन कार्ड इसलिए रद्द हो गया था कि राज्य की रघुवर सरकार द्वारा साढ़े 11 लाख अवैध राशन कार्ड रद्द कर दिए गए, जिसमें से एक राशन कार्ड कोयली देवी का भी था। ठीक उसी तरह झरिया के बैद्यनाथ दास के घर में भी कई दिनों से अनाज का एक दाना नहीं था क्योंकि बैद्यनाथ दास का गरीबी रेखा से नाम हट गया था और राशन कार्ड भी रद्द हो गया था।

चैतन्य भट्ट बने श्रमजीवी पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय महासचिव

जबलपुर। श्रमजीवी पत्रकार परिषद विस्तार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर नायक नईदिल्ली द्वारा अनेक अखबारों में सम्पादक रह चुके विशुद्ध पत्रकारिता में माहिर वरिष्ठ पत्रकार चैतन्य भट्ट चुन्नू भैया को राष्ट्रीय महासचिव घोषित किया है। चुन्नू भैया के महासचिव बनने पर पत्रकार जगत में हर्ष व्याप्त है। परिषद के संयोजक नलिनकांत बाजपेयी ने इस घोषणा की प्रशंसा करते हुये कहा कि श्री भट्ट के महासचिव बनने से पत्रकारों के हित में लड़ाई लड़ रहे परिषद में एक नई उर्जा का संचार होगा।

IFWJ to launch agitation against the gag ordinance of Rajasthan government

New Delhi : Indian Federation of Working Journalists (IFWJ) has asked the government of Rajasthan to immediately withdraw the draconian Criminal Laws (Rajasthan Amendment) Ordinance, 2017, which is an unbearable onslaught on the freedom of speech and expression. This ordinance has reportedly already got the gubernatorial assent to be promogulated throughout the state and soon to be passed into law. The ordinance will not only seriously curb and control the freedom of media but will also help the corrupt and irresponsible officers and judges in screening and shielding their corrupt activities.

JFA condemns murder of scribe Rajesh Mishra in central India

Guwahati: Journalists’ Forum Assam (JFA) has strongly condemned the
repeated murder of scribes in the country and urged the Union
government in New Delhi to formulate a strict policy to safeguard the
media persons. The scribe’s forum expressed shock that one more
journalist (Rajesh Mishra from Uttar Pradesh) was killed on Saturday
to erode India’s journo-murder index.

संघ से जुड़े पत्रकार की हत्या से पसीने-पसीने हुए गाजीपुर के पुलिस कप्तान (देखें वीडियो)

गाजीपुर जनपद के करण्डा क्षेत्र में दैनिक जागरण के प्रतिनिधि राजेश मिश्रा की गोलियों से भूनकर हत्या के मामले में परिजन और इलाकाई लोग क्षुब्ध हैं. घटना के दिन पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा मौके पर पहुंचे और नाराज इलाकाई लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हत्यारों के जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. मारे गए पत्रकार के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े होने के कारण मामला ज्यादा गंभीर हो चुका है क्योंकि यूपी की सत्ता में संघ समर्थित भाजपा की सरकार है.

साथी की हत्या से भड़के ग़ाज़ीपुर के पत्रकार सड़क पर उतरे (देखें वीडियो)

यूपी के गाजीपुर जिले में दैनिक जागरण के पत्रकार राजेश मिश्रा की गोली मार कर हत्या किए जाने से पूरे देश के पत्रकारों में उबाल है. देश भर में एक के बाद एक पत्रकारों की हत्याएं हो रही हैं. पत्रकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं.  गाजीपुर के पत्रकारों ने आज विरोध जुलूस निकाल कर अपने गुस्से का इजहार किया. जिले भर के पत्रकारों ने गाजीपुर कोतवाली से जुलूस निकाला और जिलाधिकारी कार्यालय तक जाकर अपना मांग पत्र सौंपा. इस दौरान गुस्साए पत्रकार लगातार नारेबाजी करते रहे और हत्यारों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की.

हिट्स-लाइक के लिए अश्लीलता पर उतारू पत्रिका ग्रुप का पोर्टल, देखें ये हेडिंग और फोटो

एक दौर था जब लोग पत्रकारों के ईमानदार होने और निष्पक्ष पत्रकारिता के शानदार प्रयोगों के उदारहण दिया करते थे। बदलते समय के साथ साथ लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया का भी स्वरूप और लेखन बदल गया है। अब पत्रकारिता के नाम पर बड़े बैनर के वेब पोर्टल तक ज्यादा से ज्यादा हिट्स और लाइक के चक्कर में अश्लीलता परोसने में जरा भी गुरेज नहीं कर रहे हैं।

यौन शोषण मामले में दैनिक जागरण के चार वरिष्ठ पदाधिकारी 13 नवंबर को कोर्ट में तलब

दैनिक जागरण कानपुर में कार्यरत रहे चार वरिष्ठ पदाधिकारी दैनिक जागरण की ही एक महिला कर्मी के यौन शोषण के मामले में तेरह नवंबर को कोर्ट में तलब किए गए हैं. इसके पहले 10 अक्टूबर को कोर्ट में डेट लगी हुई थी लेकिन चारों कर्मी हाजिर नहीं हुए. इसके बाद जज ने अगली तारीख 13 नवंबर दी है. अगर ये लगातार गैर-हाजिर रहते हैं तो इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी हो सकता है. अगर तब भी पुलिस के हत्थे न चढे़ तो कुर्की की कार्रवाई की जा सकती है.

दैनिक भास्कर में काम करते हैं बाल मजदूर! (देखें वीडियो)

कहने को तो अखबार वाले गलत और अवैध के खिलाफ जमकर लिखते हैं और सबको आइना दिखाते हैं लेकिन जब गलत और अवैध काम उनके ही यहां हो रहा हो तो जाने क्यों चुप्पी साध लेते हैं. दैनिक भास्कर में कार्यरत एक कर्मी ने नाम पहचान न उजागर करने की शर्त पर एक वीडियो भड़ास4मीडिया को भेजा है जिसमें साफ दिख रहा है कि दैनिक भास्कर की प्रिंटिंग यूनिट में रात के वक्त बच्चे काम कर रहे हैं.

दिवाली पर भतीजे से चचा को मिला सियासी अंधेरा!

अजय कुमार, लखनऊ

दीपावली खुशियां बांटने का त्योहार है। हर तरफ खुशियांे का आदान-प्रदान देखा जा सकता है,लेकिन सियासी दुनियां यह सब बातें मायने नहीं रखती हैं। इसी लिये दीपावली के दिन एक भतीजे ने चाचा की जिंदगी में ‘सियासी अंधेरा’ कर दिया। बात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव की हो रही है। पिछले वर्ष तो भतीजे ने चाचा की दीवाली ‘काली’ की ही थी,इस बार भी ऐसा ही नजारा देखने को जब मिला तो लोग आह भरने को मजबूर हो गये।

बिहार के श्रम संसाधन मंत्री बोले- मजीठिया वेज बोर्ड की अनुशंसा एवं सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का होगा अनुपालन

गया से वरिष्ठ पत्रकारपंकज कुमार की रिपोर्ट >


बिहार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पूरे राज्य का 80 प्रतिशत बाल मजदूर अकेले गया जिला में है। श्रम मंत्री ने कहा कि बिहार को बाल मजदूर से मुक्त कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। श्रम मंत्री का दावा है कि राज्य सरकार जस्टिस मजीठिया आयोग की अनुशंसा के आलोक में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को क्रियान्वित कराने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी। मंत्री श्री सिन्हा गया में इस संवाददाता से बात कर रहे थे।

इंडिया न्यूज़ के पूर्व बिहार ब्यूरो चीफ अभिषेक चन्द्रा सूर्या समाचार के साथ जुड़े

इंडिया न्यूज़ के बिहार ब्यूरो चीफ रहे अभिषेक चन्द्रा ने प्रिया गोल्ड समूह के शीघ्र शुरू होने वाले राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल सूर्या समाचार के साथ नयी पारी की शुरुआत की है. यहां वो बिहार ब्यूरो चीफ की भूमिका में रहेंगे और पूरे बिहार के ख़बरों के लिए जिम्मेवार होंगे.

कश्मीर टाईम्स के क्राइम रिपोर्टर अरूण कुमार गुप्ता का करंट लगने से निधन

एक दुखद खबर आ रही है जम्मू से. कश्मीर टाईम्स के जांबाज क्राईम रिपोर्टर अरूण कुमार गुप्ता का दिवाली की रात करंट लगने से निधन हो गया. उनकी उम्र 45 वर्ष के आसपास रही होगी. अरूण कुमार गुप्ता जिंदादिल और मेहनती स्वभाव वाले थे. वह कलम के सिपाही होने के साथ-साथ समाज सेवा भी करते थे. यही कारण है कि कश्मीर टाईम्स में एंट्री के बाद उन्होंने लगातार तरक्की की.

DUJ & others Condemn Slapping of Defamation Suit on the Wire

The Delhi Union of Journalists and the National Alliance of Journalists condemned the slapping of defamation suits in general when planned to target journalists and news agencies aimed to terrorise or browbeat them. It made special mention of the targeting of ‘The Wire’ website just a few days ago, as an example.

इस पुलिस कप्तान ने महाकवि नीरज के साथ मनाई दीपावली

अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने दिवाली के दिन महाकवि नीरज के आवास पर पहुंचे और उनके साथ त्योहार की खुशियां साझा की. इस मौके पर पदम भूषण नीरज ने कुछ कविताओं की चंद लाइनें भी सुनाईं. इस मुलाकात के बारे में तफसील से राजेश पांडेय ने जो कुछ बताया, वह यूं है …

राजद नेता की गुंडागर्दी का वीडियो देखें

Gundagardi of RJD leader whose wife is block pramukh in Vaishali District… Bihar Do not Need Smart face, We need criminal free Bihar… lalu yadav ji, smart chehra nahi, apraadhmukt bihar chahiye… aapke dal ki gundagardi chalu hai… Sudhaar kar len anytha fir 22 seat par simat jayenge… 

आठ दिन से भूख से बिलबिलाती मौत ने खोली रघुवर और मोदी सरकार की पोल

मोदी के आधार कार्ड ने आखिर ले ली संतोषी कुमारी की जान

विशद कुमार, रांची

रांची से लगभग 150 किमी दूर सिमडेगा जिला है। इस जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर जलडेगा प्रखंड का कारीमाटी गांव आजकल सुखियों में है। गांव की कोयली देवी की 11 वर्षीय बेटी संतोषी कुमारी की मौत भात—भात रटते रटते हो गई थी, क्योंकि उसे कई दिनों से खाना नहीं मिल पाया था। उसके परिवार का राशन कार्ड इसलिए रद्द हो गया था कि राज्य की रघुवर सरकार द्वारा साढ़े 11 लाख अवैध राशन कार्ड रद्द कर दिए गए हैं जिसमें से एक राशन कार्ड कोयली देवी का भी था।

गाजीपुर में दैनिक जागरण के प्रतिनिधि राजेश मिश्रा की गोली मार कर हत्या

दैनिक जागरण के पत्रकार राजेश मिश्रा

गाजीपुर जनपद के करण्डा क्षेत्र में दैनिक जागरण के प्रतिनिधि राजेश मिश्रा की आज सुबह गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज गया गाजीपुर का करंडा क्षेत्र… गाजीपुर के करंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनपुरा गांव निवासी राजेश मिश्रा दैनिक जागरण के स्थानीय प्रतिनिधि हैं. उनकी उम्र 35 वर्ष है. उनके छोटे भाई अमितेश मिश्र की उम्र 30 वर्ष है.

बरखा दत्त ने एनडीटीवी और प्रणय राय की पोल खोलते हुए फेसबुक पर जो कुछ लिखा है, उसे हू-ब-हू पढ़ें…

I certainly don’t see NDTV as either victim or crusader…

Barkha Dutt : For the last few days I have observed with cynical amusement a public debate around NDTV taking down a story related to Amit Shah. I am not getting into the specifics of the story here and whether the story was right or wrong but I did point out when I first heard the controversy that the axing of stories at NDTV is hardly new and those seeking the higher moral ground today remained absolutely silent when some of us fought with the owners and management over these issues.

एनडीटीवी ने अपने मैनेजिंग एडिटर श्रीनिवासन जैन की अमित शाह के बेटे पर की गई स्टोरी को हटा दिया!

एनडीटीवी और प्रणय राय की असलियत सामने आती जा रही है. ताजा मामला है अपने ही मैनेजिंग एडिटर श्रीनिवासन जैन की स्टोरी को हटा देना. एनडीटीवी के मैनेजिंग एटिडटर श्रीनिवासन जैन ने ट्विटर और फेसबुक पर लिखित में आरोप लगा है कि उनने और मानस प्रताप सिंह ने अमित शाह के बेटे जय शाह पर जो स्टोरी की थी, उसे एनडीटीवी ने अपनी वेबसाइट से हटा दिया है. श्रीनिवासन जैन ने अपने पोस्ट में लिखा है कि एनडीटीवी मैनेजमेंट ने उनसे कहा है कि वो रिपोर्ट ‘कानूनी जाँच’ के लिए हटायी गयी है. श्रीनिवासन जैन ने आगे कहा है कि वो इस मामले को ‘दुखद अपवाद’ मानकर अभी एनडीटीवी के संग काम जारी रखेंगे।

लखनऊ के पत्रकारों को दीपावली पर प्रदेश सरकार ने नहीं भेजी मिठाई

कल्याण सिंह की परम्परा योगी ने तोड़ी…  पत्रकारों की सरकारी मिठाई खटाई में पड़ी… वरिष्ठ पत्रकार के घर दीपावली मिलने गया। लंच का वक्त था। दोपहर के खाने का इंतजाम था। खाने के बाद मैंने खुद बेगैरती से कुछ मीठा खाने की जिद करते हुए कहा कि आज दीपावली है मिठाई तो खिलाना ही पड़ेगी। वरिष्ठ पत्रकार महोदय बोले अभी तक आई नहीं। शाम तक आना शायद आ जाये। मैंने कहा किस नौकरानी से मिठाई मंगवाई है जो शाम को मिठाई लायेगी। निकाल बाहर करिये उसे। आप जैसे पत्रकार सरकारें भगा देते हैं नौकरानी नहीं भगा सकते। 

एनडीटीवी में खबरें रोकने का विरोध किया तो उसकी कीमत मुझे नौकरी गंवा कर चुकानी पड़ी : बरखा दत्त

(…पार्ट एक से आगे…)

एनडीटीवी के मैनेजिंग एडिटर श्रीनिवासन जैन की स्टोरी हटाने के बाद एनडीटीवी से हटाई गईं बरखा दत्त ने सोशल मीडिया पर एनडीटीवी और प्रणय राय की पोल खोल दी. बरखा दत्त ने सर्जिकल स्ट्राइक के दिनों में कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के इंटरव्यू के रोके जाने के प्रकरण पर भी खुलासा किया. बरखा के मुताबिक इंटरव्यू में चिदंबरम ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था. चैनल प्रबंधन ने उस इंटरव्यू को ऑनएयर होने से रोक दिया. इंटरव्यू रोकने के बाद प्रबंधन ने एक इंटरनल मेल जारी किया जिसमें चैनल में काम कर रहे सभी पत्रकारों को हिदायत दी गई कि किसी नेता को जरूरत से ज्यादा स्क्रीन टाइम ना दें.

बरखा दत्त ने खोली पोल- ‘एनडीटीवी और प्रणय राय न तो क्रांतिकारी हैं, न ही सरकार विरोधी!’

बरखा दत्त सोशल मीडिया पर लगातार धमाके कर रही हैं. उनके निशाने पर हैं एनडीटीवी चैनल के मालिक प्रणय राय. बरखा ने साफ कहा- ”प्रणय राय सरकार विरोधी होने का महज नौटंकी करता है, दिखावा करता है. सच्चाई ये है कि एनडीटीवी के मालिक लगातार बीजेपी के आगे झुकते रहे और खबरें रोकते रहे. एक बात तो सच है कि ना तो एनडीटीवी विक्टिम है और ना ही क्रांतिकारी. चुनाव के बाद से लगातार प्रणय रॉय बीजेपी से मदद ही मांगते रहे. विरोध की कीमत मुझे नौकरी गंवा कर चुकानी पड़ी.”

राजेश शर्मा के निधन से भड़ास ने एक सच्चा शुभचिंतक खो दिया

राजेश शर्मा चले गए. दिवाली की रात. हार्ट अटैक के कारण. उमर बस 44-45 के आसपास रही होगी. वे इंडिया न्यूज यूपी यूके रीजनल चैनल के सीईओ थे. राजेश भाई से मेरी जान पहचान करीब आठ साल पुरानी है. वो अक्सर फोन पर बातचीत में कहा करते- ”यशवंत भाई, तुम जो काम कर रहे हो न, ये तुम्हारे अलावा कोई दूसरा नहीं कर सकता. मैंने मीडिया इंडस्ट्री को बहुत करीब से देखा है. यहां सब मुखौटे लगाए लोग हैं. भड़ास के जरिए तुमने आजकल की पत्रकारिता को आइना दिखाया है.”

इंडिया न्यूज यूपी-यूके रीजनल चैनल के सीईओ राजेश शर्मा का हार्ट अटैक से निधन

दीपक चौरसिया और रवि शर्मा के साथ सबसे बाएं राजेश शर्मा

एक दुखद खबर आ रही है दिल्ली से. इंडिया न्यूज समूह के रीजनल न्यूज चैनल इंडिया न्यूज यूपी यूके के सीईओ राजेश शर्मा का ऐन दिवाली की रात हार्ट अटैक से निधन हो गया. उनकी उम्र 45 वर्ष के आसपास रही होगी. जिंदादिल स्वभाव वाले राजेश बेहद मेहनती और निष्ठावान शख्सियत थे. यही कारण है कि इंडिया न्यूज में एंट्री के बाद उन्होंने लगातार तरक्की की.

आइंस्टीन ने ग्रैविटेशनल वेव्ज़ को बिना किसी ऑब्ज़र्वेटरी के सौ साल पहले सुन लिया था!

Sushobhit Saktawat : अल्बर्ट आइंस्टीन उर्फ अल्बर्ट आइंश्टाइन के कान बहुत तेज़ थे! पूरे सौ साल पहले, वर्ष 1916 में, अल्बर्ट आइंश्टाइन ने एक दूरगामी प्रत्याशा जताई थी। उस प्रत्याशा की तरंगें आज आकर हमसे टकरा रही हैं लेकिन आइंश्टाइन ने उन तरंगों को बहुत पहले ही सुन लिया था। आइंश्टाइन के कान सचमुच सवा तेज़ थे!

एक साल बाद भी ‘नजीब’ का पता नहीं, चुल्लू भर पानी में डूब मरें मुसलमान नेता!

–जियाउर्रहमान–

देश के इतिहास में सोमवार को ऐसा पहली बार हुआ है जब एक बेबस, लाचार मां अपने लाडले की बरामदगी के लिए सीबीआई मुख्य्यालय पर इन्साफ मांगने के लिए बैठी हो और पुलिस उसे इन्साफ देने की बजाय जबरन उठाकर गाडी में दाल देती है। एक पीडिता को इस तरह खींचा जाता है जैसे इस देश में इन्साफ माँगना भी गुनाह हो? खैर, देश में लोकतंत्र को खत्म करने की हर रोज साजिशें हो रही हैं, न्याय मांगने वालो को दबाया जा रहा है और विपक्ष खामोश है? विशेष बात यह है कि जहाँ भी पीड़ित मुस्लिम है वहां कथित सेक्युलर नेता भी बोलने से बाख रहे हैं।

रोहतक में अखबार विक्रेताओं की हड़ताल से व्यापारियों को दोहरा झटका

रोहतक शहर के अखबार विक्रेता अपनी मागों को लेकर तीसरे दिन भी हड़ताल पर बैठे रहे। इस हड़ताल के चलते समाचारपत्र कम्पनियों के पसीने छूट गए हैं। आलम ये है कि शहर के मुख्य चौराहों तथा पार्कों में अखबार के प्रतिनिधि खुद जाकर लोगों को अखबार बाँट रहे हैं। कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर वेंडर्स आज भी टस से मस नहीं हुए। इससे आज भी शहर के दुकानों तथा घरों में अखबार नहीं पहुंच पाया।

एचटी बिल्डिंग के सामने धरना देते हुए मरे मीडियाकर्मी का पुलिस ने लावारिस के रूप में किया अंतिम संस्कार

रविंद्र को नहीं मिल पाया अपनों का कंधा… साथियों का आरोप- HT प्रबंधन के दबाव में पुलिस ने लावारिस के रुप में किया अंतिम संस्‍कार… नई दिल्‍ली। 13 साल तक न्‍याय के लिए संघर्ष करने के बाद बुधवार की अंधेरी रात में मौत की आगोश में हमेशा-हमेशा के लिए सो जाने वाले हिंदुस्‍तान टाइम्‍स के कर्मी रविंद्र ठाकुर को ना ही परिजनों का और ना ही अपने संघर्ष के दिनों के साथियों का कंधा मिल पाया। मंगलवार धनतेरस के दिन दिल्‍ली पुलिस ने उसकी पार्थिव देह का अं‍तिम संस्‍कार कर दिया। उसके अंतिम संस्‍कार के समय न तो उसके परिजन मौजूद थे और न ही उसके संस्‍थान के साथी।

इस चोट्टिन महिला को देखिए जरा, क्या सफाई से पर्स मार गई

आगरा के थाना एत्माउद्दौला इलाके में ज्वैलरी के शो रूम से एक महिला का पर्स चोरी हो गया…. पर्स चोरी की वारदात शो रूम में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गयी…. जेवरात खरीदने आई महिला का दूसरी महिला पर्स चोरी करके ले गयी….

राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात कर्मियों पर चार साल में सेलरी के रूप में 155.4 करोड़ रुपये खर्च

लखनऊ स्थित आरटीआई  एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार पिछले 04 साल में राष्ट्रपति के साथ लगे सुरक्षाकर्मियों के सैलरी पर 155.4 करोड़ का खर्च आया है. इसमें वित्तीय वर्ष 2014-15 में रु० 38.17 करोड़, 2015-16 में रु० 41.77 करोड़, 2016-17 में रु० 48.35 करोड़ तथा 2017-18 में अब तक रु० 27.11 करोड़ शामिल है. 

लक्ष्मी का बहिर्गमन नियंत्रित हो

स्वतंत्रता-प्राप्ति से पूर्व हमारे देशवासियों ने भावी भारत के रूप में सशक्त और समृद्ध राष्ट्र का सपना देखा था। उन्हें विश्वास था कि अंग्रेजों की दासता से मुक्ति मिलते ही हम भारतीयों का ‘स्वराज्य’ स्वावलम्वन से सशक्त और सम्पन्न बनकर ‘सुराज’ की स्वार्णिम कल्पनाएं साकार करेगा। प्रख्यात सुकवि-नाटककार जयशंकर प्रसाद कृत ‘चन्द्रगुप्त’ नाटक के निम्नांकित गीत में इस जनभावना की अनुगूँज दूर तक सुनाई देती है-

‘हिमाद्रि तुंग श्रृंगसे, प्रबुद्ध शुद्ध भारती
स्वयंप्रभा समुज्ज्वला, स्वतंत्रता पुकारती।

आइए, सच्ची दिवाली मनाएं, मन के अंधेरे घटाएं

दिवाली में दिए ज़रूर जलाएं, लेकिन खुद के दिलो-दिमाग को भी रोशन करते जाएं. सहज बनें, सरल बनें, क्षमाशील रहें और नया कुछ न कुछ सीखते-पढ़ते रहें, हर चीज के प्रति संवेदनशील बनें, बने-बनाए खांचों से उबरने / परे देखने की कोशिश करें, हर रोज थोड़ा मौन थोड़ा एकांत और थोड़ा ध्यान जरूर जिएं.

‘रोहिंग्या शरणार्थी करेंगे हमला’ जैसी फर्जी खबर लिखने वाले पत्रकार की नौकरी गई

सनसनी फैलाने के लिए गलत खबर लिखने वाले कापी एडिटर की नौकरी गई. मामला समाचार एजेंसी एएनआई का है. ANI ने 12 अक्‍टूबर को खबर दी कि नागालैंड पुलिस की खुफिया शाखा ने रोहिंग्‍या शरणार्थियों की तरफ से हमला किए जाने की आशंका जाहिर की है और इसे लेकर सबको चेतावनी दी. इस खबर का सोर्स खुफिया सूत्रों को बताया गया.

Death of a girl due to starvation in Jharkhand

RTE Forum Statement on the tragic death of a girl due to starvation in Jharkhand

Govt’s drive on making Aadhaar compulsory is excluding millions and killing many. Why is the Government silent?

RTE Forum highly condemns the tragic death of 11 year old girl in Jharkhand. She was denied of her right to food and eventually died of starvation because her family’s ration card was not seeded with Aadhaar number. The process got further delayed because it got caught in a tech glitch over Aadhaar. Serious questions are being raised on the government’s drive in making Aaadhar compulsory. Why is this unnecessary hurry which is excluding millions of poor and threatening life of many including women and children who are living on the margins?

योगी राज में वनाश्रितों और आदिवासियों की बेदखली की कार्यवाही जारी

चंदौली, सोनभद्र और मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का आदिवासी बहुल क्षेत्र है। यह क्षेत्र प्रदेश का प्रमुख औद्योगिक केन्द्र भी है यहां हजारों की
संख्या में ठेका मजदूर है जिनके लिए लम्बे आंदोलन के बाद चेक से मजदूरी भुगतान करने का आदेश लागू कराया गया था आज योगी
सरकार बनने के बाद अनपरा जैसे प्रमुख बिजली उत्पादन गृह में ठेका मजदूरों को पांच-पांच माह से वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है।

प्रेम के प्रतीक ताजमहल पर ये कौन लोग सेंक रहे हैं सियासी रोटियां?

अजय कुमार, लखनऊ

उत्तर प्रदेश का यह सौभाग्य है कि उसके पास दुनिया का सांतवा अजूबा ताजमहल मौजूद है, जिसको देखने देश भर से ही नहीं, पूरी दुनिया से लोग आते हैं। सफेद संगमरमर के पत्थरों पर की गई खूबसूरत नक्काशी पूरी दुनिया में आज भी बेजोड़ है तो मोहब्बत की निशानी के रूप में भी इसे याद किया जाता है। ताजमहल जितना खूबसूरत है, उतना ही विवादित भी है। इस शानदार मकबरे का निर्माण-कार्य पेचीदा, खर्चीला और कई वर्षों तक चला था। बीस हजार मजदूरों द्वारा 22 साल में इस इमारत का निर्माण संभव हुआ।

दैनिक जागरण को लगा झटका, रामजी के तबादले पर श्रम विभाग ने लगाई रोक

कानपुर। “स्वघोषित चैम्पियन” दैनिक जागरण के मालिकान को ताजा झटका कानपुर श्रम विभाग से मिला है। सहायक श्रम आयुक्त आरपी तिवारी ने मजीठिया वेज बोर्ड की सिफारिशों के अनुरूप वेतन एवं बकाये की मांग करने वाले दैनिक जागरण कानपुर में कार्यरत कर्मचारी रामजी मिश्रा के सिलीगुड़ी स्थानांतरण पर फिलहाल रोक लगा दी है। श्री तिवारी द्वारा जारी आदेश में दैनिक जागरण प्रबंधन की ओर से रामजी मिश्रा का कानपुर कार्यालय से सिलिगुड़ी किए गए तबादले को अनुचित एवं अवैधानिक करार दिया गया है।

प्रसार भारती का पतन मीडिया संसार में चिंता का सबब होना चाहिए : ओम थानवी

Om Thanvi : गाँधीनगर में मोदी भाजपा के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। यह कोई जनसभा नहीं थी। फिर भी जीएसटी के पैसे से चलने वाले दूरदर्शन ने इसे लाइव दिखाया। इतना ही नहीं, (चुनावी) भाषण के बाद दूरदर्शन के स्टूडियो में भाषण पर चर्चा (पढ़ें व्याख्या) के लिए सिर्फ़ एक “विशेषज्ञ” हाज़िर थे – राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अख़बार ऑर्गनाइज़र के सम्पादक।

द वायर के खिलाफ स्टे लेने में जय शाह कामयाब, अब कोई कुछ न लिखे-बोले!

Om Thanvi : वायर, दायर और कायर… जय अमित शाह ने अहमदाबाद डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के अनेक अतिरिक्त सिविल जजों में एक चौथे जज की अदालत में द वायर के ख़िलाफ़ दायर सिविल मुक़दमे में स्टे प्राप्त कर लिया है। कि वे रोहिणी सिंह वाली ख़बर के आधार पर आगे और कुछ किसी भी रूप में (प्रिंट, डिज़िटल, इलेक्ट्रोनिक, ब्रॉडकास्ट, टेलिकास्ट या किसी अन्य मीडिया में ख़बर, इंटरव्यू, बहस, टीवी परिचर्चा की शक्ल में, किसी भी भाषा में, न प्रत्यक्ष न अप्रत्यक्ष) मुक़दमे के अंतिम निपटारे तक कुछ भी नहीं लिखेंगे-बताएँगे।

पनामा पेपर्स जैसे फ्रॉड उजागर करने वाली महिला पत्रकार की कार-बम से हत्या

Mohit Soni : पनामा पेपर लीक्स ने दुनियाभर के बड़े-बड़े नेताओं के बारे में बड़े खुलासे किए थे। इस लीक के पीछे जिस जर्नलिस्ट का हाथ था, जिसने दुनियाभर की राजनीतिक और उद्योग घरानों को हिलाकर रख दिया था, उसकी हत्या कर दी गई है। पनामा पेपर लीक्स को सामने लाने वाली महिला पत्रकार और ब्लागर डैफनी कैरुआना गलिजिया की कार बम धमाके के जरिए हत्या कर दी गई। यह कार बम धमाका माल्टा में किया गया। इस महिला पत्रकार ने जो दस्तावेज अपने ब्लॉग के जरिए लीक किए थे, उसे पढ़ने वालों की संख्या उनके देश के सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले अखबार से भी कहीं ज्यादा थी।

रोहतक में अखबार विक्रेताओं ने कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रखा

रोहतक न्यूजपेपर एसोसिएशन ने कमीशन बढ़ाने की माँग को लेकर अपनी हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रखी. इससे शहर के लोगों तक आज भी अखबार नहीं पहुंचा. एसोसिएशन की मांग है कि दिवाली पर समाचारपत्र कम्पनियाँ कई अतिरिक्त पेज के साथ अखबार भेज रही हैं परंतु वेंडर्स का कमीशन नहीं बढ़ाया जा रहा है.

तीन बड़े अखबार लाखों-करोड़ों की स्कीम चलाकर पेपर बेचने की होड़ में जुटे

अखबारों से जनहित गायब, स्कीम से लुभा रहे पाठकों को… अखबारों की गिरती साख ने अखबारों तथा पत्रकारों को किस हद तक पहुंचा दिया है इसकी बानगी है अखबारों में पाठकों के लिए चलाई जा रही लाखों की स्कीम। खुद के नंबर वन होने का दावा करने वाले तीन प्रमुख अखबारों से जनहित के मुद्दे नदारद हैं। इससे प्रमुख बड़े अखबार लगातार जनता का विश्वास खोते जा रहे हैं। लोगों की दिलचस्पी बनाए रखने के लिए तीनों ही अखबारों में लाखों-करोड़ों की योजनाएं चलाकर अखबार बेचने की होड़ मची हुई है।

प्रभात खबर के रिपोर्टर पर व्यवसायी से उगाही का आरोप, एफआईआर दर्ज

भारत-नेपाल के सीमयी शहर रक्सौल से खबर है कि खुद को प्रभात खबर का ब्यूरो चीफ बताने वाले अजित सिंह नामक पत्रकार के विरुद्ध एक स्थानीय व्यवसायी ने रंगदारी का मामला दर्ज कराया है। उक्त व्यवसायी ने इस आशय की जानकारी बाकायदा संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर के दी। रक्सौल के इस व्यवसायी की बातों पर भरोसा करें तो उसके द्वारा एक जमीन क्रय किये जाने से उक्त पत्रकार व कुछ दलाल खासे नाराज थे।

पत्रकार बन कर नकली तेल बेचने वाले कारोबारी से हर माह करते थे लाखों की वसूली

आजकल गलत काम करने वालों से कुछ लोग पत्रकार बनकर जमकर वसूली करते हैं और गलत काम करने वाला मजबूरी में कुछ बोल भी नहीं पाता है. आगरा में एक ऐसे ही मामले का भंडा़फोड़ हुआ है जिसमें करीब दस लोग पत्रकार बनकर हर महीने नकली खाद्य तेल बेचने वाले एक कारोबारी से लाखों रुपये वसूलते थे. न देने पर कैमरा लेकर आते और रिकार्डिंग करने लग जाते. फिर धमकी देते कि वह शासन प्रशासन को दिखाकर नकली तेल के कारबोरा की पोल खोल देंगे. इससे डरा कारोबारी उन्हें मुंहमांगी रकम दे देता.

बड़े मीडिया हाउसों के पास है बड़े कारपोरेट घरानों का निवेश और सरकार का समर्थन : सिद्धार्थ वरदराजन

DUJ SEMINAR ON ‘DEMOCRACY IN DANGER : UNETHICAL REPORTING / ATTACKS ON INDEPENDENT JOURNALISM AND JOURNALISTS’

In a sharp counter to the BJP Sangh Parivar’s campaign, Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan said the state has been targeted as it champions the values of secularism, socialism and democracy. He was speaking at a function organized by the Delhi Union of Journalists in the national capital on ‘Democracy in Danger : Unethical Reporting/ Attacks on Independent Journalism and Journalists’ on 15 October at Kerala House. The Chief Minister said slogans like ‘Love Jehad’ have been used to disrupt the state’s centuries old communal harmony but the RSS will not succeed in its game plan. He slammed several media houses for ferociously targeting Kerala and congratulated those journalists who are standing up for the truth despite pressure from employers.