Vineeta Yadav : दिल्ली हाईकोर्ट ने न्यूज़ नेशन के स्टिंग को सबूत माना और केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार से चार हफ़्ते में जवाब तलब किया। आपको याद होगा इसी महीने की शुरुआत में न्यूज़ नेशन ने दिल्ली के हॉस्पिटल के हालत और CPA पर एक ख़बर दिखायी थी… उसी ख़बर को आधार मानते हुए कोर्ट ने ख़बर की सच्चाई पर भी मुहर लगा दी और साथ ही हॉस्पिटल के हालात पर सरकार से जवाब माँगा! दिल्ली सरकार को अब कोर्ट को जवाब देना ही होगा जो उन्होंने हमें तो नहीं दिया था।