प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव में राहुल जलाली का पूरा पैनल भारी मतों के अंतर से जीता

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव में राहुल जलाली भारी मतों के अंतर से अध्यक्ष निर्वाचित हो गए। उन्हें 206 मतों के मुकाबले कुल 792 मत मिले। उनके अलावा उपाध्यक्ष पद पर 323 मतों के जवाब में श्री कृष्णा 842 वोटों से विजयी घोषित किए गए। जनरल सेक्रेटरी पद पर नदीम 389 मतों के समानांतर 884 वोट से निर्वाचित हुए। विनीता यादव 370 के मुकाबले 828 मतों से ज्वाइंट सेक्रेटरी चुन ली गईं। कोषाध्यक्ष पद पर अरुण जोशी को 443 मतों के मुकाबले 870 वोट मिले। 

मौसम ने रोका राजनाथ का रास्ता, बदले-बदले नजर आए कटारिया

रायपुर/बस्तर : छत्तीसगढ़ में अचानक मौसम खराब होने की वजह से आज केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का विमान रायपुर में नहीं उतर सका। हालंकि बाद में सिंह सुरक्षित नई दिल्ली रवाना हो सके। भीषण गर्मी में प्रोटोकॉल के साथ उनका स्वागत किया गया। खास बात ये रही कि अमित कटारिया का एक तो काला चश्मा गायब हो गया, दूसरे वह आज डार्क ब्लू की जगह प्लेन व्हाइट शर्ट में पेश आए। उनके हुलिया पर सरकार की चेतावनी का साफ असर दिखा।

‘घी न्यूज़’ पर दलाल न्यूज़ एजेंट (डीएनए ) नामक भांड टाइप कार्यक्रम

कल रात ‘घी न्यूज़’ पर दलाल न्यूज़ एजेंट (डीएनए ) नामक भांड टाइप कार्यक्रम देख रहा था… घी टीवी का नामकरण संस्कार हमारे ज्येष्ठ भ्राता श्री Sheetal P Singh जी ने किया है… कार्यक्रम का एक सूत्रीय एजेंडा था दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिलना चाहिए । इसके लिए घी टीवी पर दिए जा रहे तर्क निम्नलिखित हैं ।

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस आज : ऐसे पदार्थ तो विष से भी बदतर

तम्बाकू और इससे जनित पदार्थ इंसान के लिए विष से भी बदतर हैं ,पर न जाने क्यों इंसान इसको छोड़ने को तैयार नहीं है ? और फिर हमारी सरकार इस के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक क्यों नहीं लगाती है। साथ ही इसके उत्पादन को बढ़ावा क्यों देती है ?

धोखा है क्रीमीलेयर, अजा एवं अजजा वर्गों में सम्भव नहीं!

मोहनदास कर्मचन्द गांधी द्वारा देश के सभी वंचित वर्गों को हमेशा के लिये पंगु बनाये रखने के लिये जबरन थोपे गये पूना पैक्ट को लागू करने के लिये भारत के संविधान की प्रस्तावना में सामाजिक न्याय का उल्लेख किया गया है। उसके क्रियान्वयन के लिये संविधान के अनुच्छेद 16 (4) में पिछड़े वर्गों को प्रशासन में पर्याप्त प्रतिनिधित्व प्रदान करने के लिये अजा एवं अजजा वर्गों को आरक्षण प्रदान करने के प्रावधान हैं जिसके तहत इन वार्गों को 22.50 फीसदी आरक्षण प्रदान किया गया है।

लड़ाई जीत गई सोनम, अत्याचारी पति गया जेल

जमशेदपुर (झारखंड) : जादूगोड़ा क्षेत्र निवासी सोनम (बदला हुआ नाम) ने अपने ही पति के अत्याचारों के खिलाफ आवाज़ उठा कर नारी सशक्तीकरण की एक मिसाल पेश कर दी है. कभी एक सुखी संसार के सपने संजो कर पति के आँगन में कदम रखने वाली सोनम ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उसका खुद का पति ही उसे अपनी कमाई का जरिया बना कर वेश्यावृत्ति के दलदल में धकेल देगा. मगर ऐसा ही हुआ और पति के अत्याचारों को लगातार चार सालों तक सहने के बाद सोनम ने उस जुल्म का विरोध करने की ठानी और अंतत: अपने पति को जेल पहुंचा कर ही दम लिया.

मीडिया कर्मियों से रिरिया भी रहे और धमका भी रहे, जयपुर भास्कर के संपादक एलपी पंत

जयपुर : दैनिक भास्कर जयपुर के संपादक एल पी पंत ने मजीठिया वेज बोर्ड के अनुसार वेतन नहीं देने पर अवमानना का केस करने वाले और अपने यहां काम करने वाले पत्रकार साथियों पर केस वापस लेने के लिए धमकाना शुरू कर दिया है। उनकी हरकतों से मीडिया कर्मियों में भारी रोष बताया जाता है।

जनता और सरकार के बीच की कड़ी हैं पत्रकार, विश्वास न तोड़ें : आईपीएस तृप्ति भट्ट

ऋषिकेश : यहां 31 मई को नगरपालिका स्वर्ण जयंती सभागार में पत्रकारिता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में आइपीएस तृप्ति भट्ट ने कहा कि मीडिया जनमत को प्रभावित करने की क्षमता रखता है। इसलिए इस क्षेत्र में संवेदनशील होकर काम करने की जरूरत है।

दादागीरी पर उतरा दैनिक जागरण प्रबंधन, उपश्रमायुक्त का आदेश मानने से इनकार

नोएडा : दैनिक जागरण प्रबंधन ने मजीठिया वेज बोड की सिफारिशों को लागू करने की मांग करने वाले प्रताड़ित चार कर्मचारियों को काम देने और उनकी उपस्थिति दर्ज करने से इनकार कर दिया है। 

जागरण कर्मचारियों की यूनियन से इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया पांच सप्‍ताह में जवाब तलब

इलाहाबाद : हाईकोर्ट इलाहाबाद ने दैनिक जागरण प्रबंधन की अपील पर जागरण कर्मियों की यूनियन से जवाब तलब कर लिया है। अपना पक्ष रखने के लिए यूनियन को पांच सप्‍ताह का समय दिया गया है। ये जवाब यूनियन अध्‍यक्ष इष्‍टदेव सांस्‍कृत्‍यायन और महामंत्री रत्‍न भूषण से मांगा गया है।

जब गृहमंत्रालय संभाल रहे मंत्री ने पीछे से महिला रिपोर्टर के गले में बांहें डाल दीं

एक सरकार में एक बहुत शक्तिशाली मंत्री थे। वे उस समय गृह मंत्रालय संभाल रहे थे। एक दिन बड़ा बम विस्फोट हुआ। हमारे चैनल के एक रिपोर्टर को इस बारे में बयान लेने के लिए भेजा गया। वह मंत्री से मिलने के उनके घर पहुंचीं। उसने उनके निजी स्टाफ से कहा कि वह उनसे मिलना चाहती है। उस समय बड़ी संख्या में दूसरे चैनलों के रिपोर्टर भी मंत्री का इंतजार कर रहे थे।

मजीठिया जांच में इंडियन एक्सप्रेस प्रबंधन से दोस्ती निभाने वाले दिल्ली के उपश्रमायुक्त हटाए गए

सेंट्रल दिल्ली के उपश्रमायुक्त‍ कार्यालय में इंडियन एक्सप्रेस समूह के पुराने वेतन भत्तों में कटौती का मामला चल रहा है, जिसकी छानबीन में उपश्रमायुक्त बनवारी लाल का रवैया प्रबंधन के पक्ष में पाए जाने पर एक्‍सप्रेस कर्मियों की यूनियन ने विरेाध प्रकट किया तो दिल्ली सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए बनवारी लाल को पद से हटा दिया है। 

विज्ञापन से पैसा कमाने की भूख में फंस गए अमिताभ, माधुरी और प्रीति जिंटा, तीनो पर परिवाद दायर

बाराबंकी/लखनऊ : फिल्मी सितारे अपनी छवि की आड़ में पैसे के लिए जो भी कर डालें, कम है। जो चाहे, उनकी जेब भर कर जहर को अमृत कहलवा ले, चुनाव में प्रचार करवा ले, दुबई तक डॉन की महफिल में ठुमके लगवा ले। लेकिन इस बार मामला टेढ़ा पड़ता दिख रहा है। अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित और प्रीति जिंटा पर मुकदमा दर्ज हो गया है। ये तीनो मैगी का विज्ञापन करने के कुसूरवार बताए गए हैं। नेस्ले इंडिया का प्रमुख उत्पाद है ‘मैगी’, जिसमें में सेहत के लिए नुकसानदेह तत्व पाये जाने के मामले में शनिवार को बाराबंकी की विभिन्न अदालतों में सितारों के साथ कम्पनी व अन्य पक्षों के खिलाफ अलग-अलग परिवाद दायर किये गये।

कोऑपरेटिव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के फैसले की खबर भास्कर ने नहीं छापी

जोधपुर : अपने आप को देश का सबसे बड़ा अखबार कहने वाले दैनिक भास्कर ने में क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के फैसले की खबर को छिपा लिया। उसे सिर्फ वेबसाइट पर प्रसारित कर दिया। प्रदेश के जागरूक तबके में इस घटिया नीयत को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हैं।    

जयपुर भास्कर ने संजय सैनी का जवाबी पत्र लेने से किया इनकार

जयपुर भास्कर प्रबंधन अब अपने पत्रों का जवाब स्वीकार करने से मना कर रहा है। इस कड़ी में वरिष्ठ पत्रकार संजय सैनी की ओर से 17 मई का भेजा हुआ जवाबी पत्र भास्कर प्रबंधन ने स्वीकार नहीं किया है। सैनी ने भास्कर जयपुर की एचआर हेड वंदना सिन्हा को पत्र भेज कर 21 मई तक रांची ज्वाइन करने की चेतावनी भरे पत्र का कड़ा जवाब दिया था। उन्होंने अपने डेपुटेशन को अवैध व गैरकानूनी बताते हुए आदेश को भास्कर प्रबंधन की दुर्भावनावश की गई हरकत करार दिया था। सैनी ने यह जवाबी पत्र स्पीड पोस्ट से भिजवाया था लेकिन वंदना सिन्हा ने इसे रिफ्यूज कहते हुए लेने से मना कर दिया। सैनी को जब यह पत्र मिला तो उन्होंने बाकायदा ई-मेल कर भास्कर प्रबंधन की इस हरकत की जानकारी सर्वोच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल को भी दे दी है। 

कानपुर में जिलाधिकारी के तंबाकू विरोधी अभियान का धुंआ निकाल रहे विज्ञापन के भूखे अखबार वाले

कानपुर : डीएम डा. रौशन जैकब का शहर को तम्बाकू मुक्त करने के लिये चलाया जा रहा अभियान पूरे जोरों पर है, दूसरी तरफ इस अभियान को यहां पैसे का भूखा प्रिंट मीडिया खूब पलीता लगा रहा है। शहर के आलाधिकारियो के प्रयासो पर अखबारों में छप रहे विज्ञापन पानी फेरने में लगे हुए हैं।

अनिल ठाकुर की पुस्तक में समाजवादी आंदोलन को समझने का बेहतर प्रयास : प्रो.आनंद

नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के अवकाश प्राप्त और स्वराज अभियान के  संयोजक प्रो. आनंद कुमार ने कहा कि समाजवादी आंदोलन की भूमिका भारत की राजनीति में स्वतंत्रता से पूर्व और स्वतंत्रता के बाद बहुत महत्वपूर्ण है। समाजवादी विचारधारा ने भारतीय राजनीतिक व्यवस्था को एक नई दिशा देने का काम किया है। 

आईआईटी मद्रास के छात्रों के ग्रुप पर पाबंदी लगाना फासीवादी कार्रवाई : ‘दिशा’

हाल ही में आई.आई.टी छात्रों द्वारा चलाये जा रहे अम्बेडकर पेरियार स्टडी सर्किल पर आई.आई.टी मद्रास के प्रबंधन द्वारा लगाया गया प्रतिबन्ध विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के मुंह पर तमाचा है। दिशा छात्र संगठन ने इस प्रतिबन्ध की कड़े शब्दों में भर्त्सना की है। 

मजीठिया संघर्ष समिति ने चंडीगढ़ में भी गवर्नर को थमाया मांगपत्र

मजीठिया ने देश के प्रिंट मीडिया में हलचल मचा रखी है। इस हकीकत को किसी भी रूप में नजरअंदाज करना अब नामुमकिन है। इसके पक्ष और विपक्ष में अनेक चर्चाएं-कुचर्चाएं हो रही हैं। आरोप-प्रत्यारोप का दौर-दौरा चल रहा है। विभ्रम पैदा करने, भटकाने के कुचक्र रचे जा रहे हैं, साजिशें की जा रही हैं, चालें चली जा रही हैं। हर वह हथकंडे अपनाए जा रहे हैं जिससे इस वेज की संस्तुतियों को अमलीजामा पहनाने में रुकावट आए। इस काम में मालिकान और उनके एजेंट-गुर्गे-कारिंदे मशगूल हैं ही, वे कर्मचारी भी जाने-अनजाने, चाहे-अनचाहे शामिल हैं जिन्हें इस वेज बोर्ड से होने वाले फायदों से ज्यादा सरोकार नहीं है। या फिर वे मालिकान के हथकंडों, दबंगई, बदमाशी से डरे हुए हैं, सहमे हुए हैं। या फिर वे खुद ही अपनी शिथिल, दबी-कुचली मानसिकता के शिकार हैं और मैनेजमेंट के सामने अपने हक की आवाज उठाने की जहमत नहीं लेना चाहते। या फिर वे अंदरखाते तो चाहते हैं कि उनकी सेलरी बढ़े जिससे थोड़ा ठीक से जी सकें लेकिन खुल के बोलने का साहस सिरे से नदारद है। 

बल्लभगढ़ में दंगे के खिलाफ़ हरियाणा भवन पर विरोध प्रदर्शन

बल्लभगढ़ (हरियाणा) में गत 25 मई को मुस्लिम समुदाय के लोगों पर हिन्दुत्ववादी कट्टरपंथियों द्वारा किये गये बर्बरतापूर्ण हमले और अमानवीय कृत्य के खि़लाफ़ दिशा छात्र संगठन, आईसा, आईपवा, जन हस्तक्षेप आदि संगठनों ने दिल्ली स्थित हरियाणा भवन पर विरोध प्रदर्शन किया।

दिल्ली में हरियाणा भवन पर प्रदर्शन करते दिशा छात्र संगठन के नौजवान एवं अन्य लोग

पत्रकारिता को कलंकित कर रहे दलाल पत्रकार

पत्रकारिता दिवस पर विशेष : हर कोई अखबार में काम तो करना चाहता है लेकिन उसके पीछे उस व्यक्ति के कई कारण होते हैं। यानी आज पत्रकारिता बुरे दौर से गुजरने पर मजबूर हैं। अरे अब तो वह दौर आ चुका है कि पैसे के लिए वे अपने ही किसी साथी की बलि बहुत ही संयत भाव से चढा सकते हैं। माना कि पत्रकारिता अब मिशन नहीं, यह एक प्रोफेशन और बिजनेस हो चला है। मगर क्या हर प्रोफेशन और बिजनेस का कोई एथिक्स नही होता? चंद टुकड़ों पर अपनी जमीर बेचना ही अब कुछ के लिए पत्रकारिता बन गयी है। ताज्जुब तो इस बात का है कि इस घिनौने करतूतों में मालिकान सिर्फ इसलिए साथ देते है कि वह उनके स्वार्थो का बखूबी ख्याल रखता है 

लगता है मोदी जी एक दिन केजरीवाल को देश का प्रधानमंत्री बनवाकर ही मानेंगे… कीप इट अप भाजपाइयों…

Yashwant Singh : नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल पर तरह तरह से नकेल कस कर खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारने का काम कर दिया है. दिल्ली सरकार के प्रति मोदी जी की चीप किस्म की हरकतों से एक तो खुद मोदी और दूसरे भाजपाई एक्सपोज हो रहे हैं. इस कारण अरविंद केजरीवाल को भारी मात्रा में जन सुहानभूति प्राप्त हो रही है. हाल के दिनों में केजरीवाल ने मोदी के लगाए अवरोधों और उसका डटकर कर रहे प्रतिरोध के कारण जो सिंपैथी गेन की है उससे योगेंद्र यादव -प्रशांत भूषण निष्कासन प्रकरण के घाव भुलाकर लोग फिर से केजरी के साथ खड़े होने लगे हैं. उनमें से एक मैं भी हूं.

सोशल मीडिया कहते हैं इसे, ‘शोषण मीडिया’ तो नहीं!

आधुनिक युग में सोशल मीडिया को एक अहम स्थान हासिल है। लेकिन निजी, राजनीतिक और धार्मिक लड़ाइयों की जंग भी विभिन्न सोशल मीडिया साइट्स पर शुरू हो गई है जिससे सोशल मीडिया को लोग अब शोषण मीडिया के रूप में भी देखने लगे हैं। 

जनवरी 2016 में कौन होगा बीजेपी का अध्यक्ष?

पहली बार संघ और सरकार के भीतर यह आवाज गूंजने लगी है कि जनवरी 2016 के बाद बीजेपी का अध्यक्ष कौन होगा। और यह सवाल मौजूदा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की सफलता या असफलता से हटकर प्रधानमंत्री मोदी को ज्यादा मजबूत बनाने की दिशा में उठे हैं। चूंकि अमित शाह को राजनाथ के कार्यकाल के बीच में ही बीजेपी अध्यक्ष बनाया गया था तो जनवरी 2016 में अमित शाह का कार्यकाल पूरा होगा और दिल्ली नागपुर के बीच अब यह चर्चा शुरु हो गई है कि 2019 तक प्रधानमंत्री मोदी के पीछे तो पूरी ताकत से आरएसएस खड़ी है लेकिन पार्टी के भीतर यह सवाल बडा होता जा रहा है कि बीते एक बरस से सरकार और दल दोनों ही एक सरीखा हैं। यानी कोई विकेन्द्रीकरण नहीं है। जबकि गुरुगोलवरकर के दौर से संघ यह मानता आया कि अगर परिवार में सबकुछ एक सरीखा होगा तो वह सिटता जायेगा।

गोरखपुर आइनेक्स्ट में रवि प्रकाश की जगह उपेंद्र की तैनाती

गोरखपुर आइनेक्स्ट में सीनियर सब एडिटर रवि प्रकाश त्रिपाठी की जगह उपेंद्र शुक्ला ने ज्वॉइन कर लिया है। शुक्ला मुरादाबाद HT ग्रुप से आए हैं। 

ये दिल्ली प्रेस क्‍लब है या दलाल(प्रेस) क्‍लब ऑफ इंडिया!


दिल्ली : सुना है कि प्रेस क्‍लब ऑफ इंडिया पर बिल्‍डरों का कब्‍जा हेा गया है। आज वहां चुनाव है। हमारे यहां चुनाव का मतलब , गांव से शहर तक और पंचायत से संसद तक एक ही होता है। अगर अब इस क्‍लब मेंपत्रकार नहीं रहे या क्‍लब में पत्रकाराें की नहीं चलती तो इस तरह के क्‍लब का कोई मतलब नहीं है। 

 

वीणा जैन बनीं दूरदर्शन की महानिदेशक (समाचार)

नयी दिल्ली : आकाशवाणी की अतिरिक्त महानिदेशक (समाचार) वीणा जैन को दूरदर्शन की महानिदेशक (समाचार) बनाया गया है. वह सूचना प्रसारण मंत्रालय में विशेष अधिकारी के तौर पर नव मीडिया एवं सोशल मीडिया का प्रभार भी संभालेंगी.

हिंदुस्तान में तलवे चाटने वाले चमचे प्रमोट, काम वाले हाशिये पर

{jcomments off}हिन्दुस्तान समाचार पत्र में इनक्रीमेंट लेटर मिलते ही अंदरूनी कलह शुरू हो गई है। एक तरफ जहां फीचर सेक्शन में वैसे लोगों को तरक्की मिली हैं, जिन्हें कल तक नाकारा समझा जाता था, वहीं कुछ विभागों में एडिटर की नजदीकियों की बल्ले-बल्ले रही।

Majithia Wage Awards : Special Labour Inspectors start working in Delhi

Delhi : Secretary General of IFWJ Parmanand Pandey said, ”We congratulate Government of Delhi for conducting surprise checks in the Delhi offices of Dainik Jagran and Dainik Bhaskar to find out the status of newspaper employees and about the implementation of Majithia Wage Awards. The raids were conducted by the special team of labour Inspectors, monitored by a senior PCS officer of U.P. cadre Kapil Kumar, presently on deputation to the Government of Delhi.”

190 वर्ष, 30 मई, 30 प्रश्न : पत्रकारिता का ये प्रश्न-काल तो नहीं !

पूरा मई माह जैसे तरह तरह के आजादी के आंदोलनों की याद दिलाने के लिए आता है। यही महीना मजदूर दिवस का, जब काम के घंटे घटाने के लिए मेहनतकशों को शहीद होना पड़ा था। सन 1857 में इसी महीने की 10 तारीख को देश में पहला सशस्त्र स्वातंत्र्य युद्ध हुआ था। सन् 1993 में यूनेस्को महासम्मेलन के 26वें सत्र में इसी माह की ‘3 मई’ को ‘अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस’ घोषित किया गया था और आज इसी माह की 30वीं तिथि को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज 190वां पत्रकारिता दिवस है। 30 मई को पंडित युगुल किशोर शुक्ल ने सन् 1826 में पहले हिन्दी समाचार पत्र ‘उदन्त मार्तण्ड’ का बंगाल से प्रकाशन आरम्भ किया था। पर्याप्त धन न होने के कारण उन्हें बाद में इस अखबार को बंद करना पड़ा था।  

मजीठिया मामले में प्रताड़ित जागरण के चार कर्मचारियों को 30 मई से काम पर रखने के निर्देश

नोएडा : गौतमबुद्धनगर के उपश्रमायुक्त ने दैनिक जागरण प्रबंधन को मजीठिया वेज बोर्ड की सिफारिशों को लागू करने की मांग करने वाले प्रताड़ित चार कर्मचारियों को काम देने और उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इन चार कर्मचारियों में अभिषेक राजा, जगजीत राणा, आनंद कुमार और श्रीकांत सिंह का नाम शामिल है। 

अब बच्चों का चैनल लाने की योजना बना रहा दूरदर्शन : राठौर

भाजपा शासित केंद्र सरकार में प्रकाश जावड़ेकर के बाद अब सूचना एवं प्रसारण राज्‍य मंत्री राज्‍यवर्धन सिंह राठौर बच्चों के लिए अलग से एक चैनल होने की जरूरत महसूस कर रहे हैं। बताया गया है कि दूरदर्शन बच्चों के लिए भी चैनल लांच करने की योजना बना रहा है।

प्रेस क्लब आफ इंडिया के चुनाव में वोट देने से पहले दोनों पैनल की इन अपीलों को जरूर पढ़ें

पहली अपील नदीम-राहुल जलाली पैनल की तरफ से….

प्रिय सदस्यों,

बड़े रोष व दुख के साथ हमें यह ईमेल करना पड़ रहा है कि मुझे (नदीम काजमी और विनीता यादव) को निशाना बनाकर धन की अनियमितताओं सम्बंधी गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। इन आरोपों के लिए कुछ लोग व्यक्तिगत रुप से फेसबुक तथा सोशल मीडिया का सहारा लेकर छवि खराब कर रहे हैं। प्रेस क्लब के चुनाव के ऐसे मौके पर यह दुखद है कि ये आरोपों की तह में जाने और सच्चाई की पुष्टि किए बिना संदेशों को आगे भेजकर पत्रकार के रुप में अपनी साख तो गिरा ही रहे हैं,समूची पत्रकारिता की बिरादरी पर बट्टा लगा रहे हैं।

मुकेश ने एफबी पर हुई कुछ चैट सार्वजनिक कर दोष ऋचा पर भी मढ़ा, बाद में ‘सॉरी’ बोल दिया

Mukesh Kumar Sinha : ऋचा से मेरी पहले कभी बात नहीं हुई. शुरुआत उसने की कविता शेयर करने से लेकर और फिर उसने बातों को मोड़ा. मैं कन्फर्म हो गया एक फेक प्रोफाइल है इसलिए अंत उसके अनुसार हुआ.

(चैट पढ़ने के लिए उपरोक्त पिक्चर पर क्लिक कर दें.)

सरेआम ब्रांडेड धोखाधड़ी, अमूल के चार सौ ग्राम के पैक में दही सिर्फ 272 ग्राम

 

मेरठ : तरह तरह के ब्रांडेड प्रोडक्ट्स आजकल बाजार पटे पड़े हैं। ग्राहक प्रायः खुली आंखों से ऐसे सामान खरीदते समय सावाधानियां नहीं बरतते हैं। हर शहर में डेयरी फार्म खुले हुए हैं। वे ब्रांडेड रैपर चिपकाकर नकली माल ऊंचे दाम पर ठिकाने लगा रहे हैं। दुग्ध उत्पादित सामानों में तो तरह तरह की धोखाधड़ी सामने आने लगी हैं। अमूल मस्ती दही का तो अजब हाल है। वह जितना पैकेट पर लिखा है, उससे आधे वजन की निकल रही है।  

खनन मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ लोकायुक्त रिपोर्ट पर कैवियट दायर

लखनऊ : खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर द्वारा दायर परिवाद में लोकायुक्त जस्टिस एन के मल्होत्रा की मंत्री को क्लीन चीट देने वाली रिपोर्ट के तुरंत बाद मंत्री के नजदीकी कहे जाने वाले विकास वर्मा ने इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में कैवियट दायर कर दिया.

‘हमिंग बर्ड’ वाले मुकेश कुमार सिन्हा की कविता क्या पसन्द कर ली, वह ‘किस’ मांगने लगा!

रश्मि ऋचा सिंह : ये है साहित्य का असली चेहरा. यही तो करने आते हैं आप यहाँ? दोस्ती करो तो हद से आगे निकल जाओगे आप… ये आपके मुकेश कुमार सिन्हा हैं ‘हमिंग बर्ड’ वाले. जरा सा कविता क्या पसन्द कर ली. जरा सा दोस्ती क्या कर ली, ये तो अपनी पर ही उतर आये. इनको मेरा ‘किस’ चाहिए. अब यहाँ से मन भर गया. नमस्कार!

हमे मीडिया हरा देता है, इससे आजाद हो ताजा हवा में सांस लेना चाहते हैं : अमिताभ बच्चन

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन का कहना है कि आप मीडिया से कभी नहीं जीत सकते. हाल ही में अमिताभ फिल्‍म ‘पीकू’ से दर्शकों से काफी वाहवाही लूट चुके हैं. फिल्‍म 100 करोड़ के कल्‍ब में शामिल हो गई है. फिल्‍म में दीपिका पादुकोण और इरफान खान भी थे.

रजत अमरनाथ को दुबारा हार्ट अटैक, संजय तिवारी की हालत स्थिर

दो पत्रकार साथियों के स्वास्थ्य को लेकर सूचनाएं आ रही हैं. वरिष्ठ पत्रकार रजत अमरनाथ को दुबारा हार्ट अटैक हुआ. उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी एंजियोग्राफी की गई. आपरेशन सफल रहा. फिलहाल वह बेड रेस्ट पर हैं. रजत अमरनाथ को मई माह के शुरुआत में ही एक बार हार्ट अटैक हुआ था. बाद में मई आखिरी सप्ताह से पहला दुबारा और तगड़ा हार्ट अटैक आया. डाक्टरों ने ब्लाकेज ज्यादा देखकर तुरंत एंजियोग्राफी करने का फैसला लिया और उनके हार्ट में ब्लाकेज हटाकर वहां छल्ला डाला गया. रजत अमरनाथ को खानपान और लाइफस्टाइल में बदलाव की सलाह डाक्टरों ने दी है.

मध्यप्रदेश की राजनीति में भी किसी केजरीवाल की तलाश

एक तरफ सांपनाथ तो दूसरी तरफ नागनाथ… सालों से जनता यह कहते हुए हर चुनाव में अल्टा-पल्टी के साथ कांग्रेस और भाजपा को जीताती या हराती आई है। दरअसल अभी तक देश की राजनीति में कोई सशक्त विकल्प जनता को मिला ही नहीं। कुछ राज्यों में सपा, बसपा या तृणमूल कांग्रेस जैसी पार्टियों ने सरकारें तो बनाईं, मगर ये दल भी कांग्रेस और भाजपा की फोटो कॉपी कुछ ही अर्से में बन गए। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने देश में एक नई उम्मीद इसलिए जगाई है क्योंकि इसके नेता पेशेवर और घाघ राजनीतिज्ञ नहीं हैं। नई दिल्ली के चुनाव में जिस तरह केजरीवाल ने आम आदमी के सड़क, बिजली, पानी, महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों को फोकस में रखकर चुनाव लड़ा और बखूबी जीता, उसने तथाकथित विकास पर नए सिरे से बहस की गुंजाइश भी शुरू की है। मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में जनता को किसी केजरीवाल की बड़ी बेसब्री से तलाश है, क्योंकि हरल्ली कांग्रेस से कोई उम्मीद इसलिए नहीं है क्योंकि वह जनता के मुद्दे उठाने में पूरी तरह से नाकामयाब रही है, जिसके चलते लगातार चुनाव जीतने वाली भाजपा के मुगालते आसमान पर पहुंच गए हैं। यह बात अलग है कि नई दिल्ली में सरकार चला रहे अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस और उससे अधिक भाजपा द्वारा नित नए षड्यंत्र भी रचे जा रहे हैं।

भास्कर में कइयों का प्रमोशन, सेलरी में पच्चीस प्रतिशत तक वृद्धि

दैनिक भास्कर में कई लोगों को प्रमोट किए जाने और सेलरी वृद्धि की सूचना है. भास्कर डाट काम में कार्यरत सुशील तिवारी और आशीष महर्षि को प्रमोशन देकर न्यूज एडिटर बना दिया गया है. रोहित श्रीवास्तव को डीएनई बनाया गया है. अमृत सिंह को चीफ सब एडिटर बनाया गया है. सेलरी में दस प्रतिशत से …

आकाशवाणी के कैजुअल एनाउंसरों की दास्तान- जिनके जीने का हक़ भी छीना जा रहा है, हो सके तो बचा लीजिये!

ये कैसी अंडरटेकिंग….????

आकाशवाणी, जिसके प्रतीक चिन्ह पर अंकित है – “बहुजन हिताय बहुजन सुखाय”. एक ज़माना वो भी था जब रेडियो कहने का मतलब आकाशवाणी हुआ करता था. समाचार हो या मनोरंजन के कार्यक्रम, रेडियो ही एक मात्र साधन था क्यूंकि तब आज की तरह सेटेलाइट टीवी का ज़माना नहीं था. या कह लें आज की तरह एफएम का मल्टी चैनल युग भी नहीं था। रेडियो की बात चलते ही कई आवाज़ें कानों में गूंजने लगती है, देवकीनन्दन पाण्डेय, विनोद कश्यप, इंदु वाही, अशोक वाजपई, अमीन सयानी, बृजभूषण, सरिता सेठी, मधुर भूषण, कृष्ण कुमार भार्गव, मनोज कुमार मिश्र, रवि खन्ना, उमेश अग्निहोत्री, कव्वन मिर्ज़ा, प्रदीप शुक्ला… और भी ढेरों ऐसे नाम जो आज भी हम सब के कानो में गूंजते हैं।

प्रेस क्लब आफ इंडिया अब सेफ जगह नहीं, सीसीटीवी फुटेज लीक होने से हड़कंप (देखें वीडियो)

बिल्डरों से अपवित्र रिश्ते रखने समेत कई किस्म के गंभीर आरोपों में घिरे प्रेस क्लब आफ इंडिया के महासचिव नदीम अहमद काजमी जो इस बार भी चुनाव में इसी पद के लिए उम्मीदवार हैं, पर एक नया आरोप ये लगा है कि उनके नेतृत्व में प्रेस क्लब आफ इंडिया के भीतर होने वाली सीसीटीवी रिकार्डिंग के चुनिंदा फुटेज अपने विरोधियों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लीक करा दिए गए हैं. इसी तरह का एक फुटेज भड़ास4मीडिया के भी हाथ लगा है जिसमें प्रेस क्लब चुनाव के दो प्रत्याशियों में किसी बात पर कहासुनी हो रही है.

दरियांगज की गलियां, मेरा नया नाइट ड्रेस कोड और कुत्तो के बीच स्वीकार्यता

Yashwant Singh : मन न रंगाए रंगाए जोगी कपड़ा… कबीर की बड़ी प्यारी लाइन है. लेकिन तब क्या करें जब मन रंगने लगा हो. तब क्या करें जब देह से आसक्ति खत्म होने को हो. तब क्या करें जब कपड़े पहनने और न पहनने के बीच का फासला अर्थहीन होने लगा हो. ऐसे में कुछ उटपटांग, कुछ नया, कुछ प्रयोगधर्मिता मन भाता है. तब जाने क्यों वे कपड़े अच्छे लगते हैं जो आपको मुक्त करते हैं, जो आपको भीड़ से आजाद और अलग करते हैं, जो आपको नई राह की तरफ ले जाने का इशारा करते हैं, प्रेरित करते हैं, समझ देते हैं… 

ACB विवाद : केजरीवाल को झटका, सुप्रीम कोर्ट का दिल्ली सरकार को नोटिस

नई दिल्ली: कोर्ट ने नौकरशाहों के खिलाफ एसीबी को कार्रवाई करने की अनुमति देने वाले उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली केंद्र की अपील पर भी दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया। सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार निरोधी पैनल की शक्ति सीमित करने संबंधी अधिसूचना को संदिग्ध ठहराने वाले उच्च न्यायालय के आदेश स्थगित करने की मांग करने वाली केंद्र की याचिका पर दिल्ली सरकार से तीन सप्ताह में जवाब देने को कहा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह 25 मई के अपने फैसले की टिप्पणियों से प्रभावित हुए बिना दिल्ली सरकार की ताजा याचिका पर स्वतंत्र तरीके से कार्यवाही करे।

मोहाली की अदालत परिसर में फोटो जर्नलिस्ट पर हमला

मोहाली (पंजाब) : मोहाली कोर्ट परिसर में तेजाब कांड के दो आरोपियों ने फोटो जर्नलिस्ट पर हमला कर दिया। हिंदी अखबार के इस फोटो जर्नलिस्ट पर हुए हमले के बाद मामले की शिकायत थाना मटौर में की गई है। कोर्ट परिसर में ये हमला आरोपियों ने पुलिस से हाथ छुड़वा कर किया।

शशिशेखर को उपकृत कर लोगों को नौकरी से निकलवा रहा लोकसभा टीवी का पत्रकार अनुराग

{jcomments off}नगर पालिका की जमीन कब्जाने के खिलाफ खबर लिखने और उसके भड़ास4मीडिया पर  कमेंट करने पर लोकसभा टीवी के पत्रकार अनुराग दिक्षित ने साजिश कर मुझे नौकरी से निकलवा दिया है। अनुराग के हिंदुस्तान अख़बार के प्रधान संपादक शशि शेखर से अच्छे सम्बन्ध हैं। इन संबंधों का अनुराग नाजायज फायदा उठाता है। अनुराग चाहता है कि हम उसकी चिलम भरें और उसकी चमचा गिरी करें।  

इस तरह अपने कारोबार में लोकसभा टीवी को भुना रहा अनुराग

करनाल में एबीपी न्यूज का रिपोर्टर शैली गिरफ्तार, कोर्ट में पेश, आईडी हैक कर पांच पत्रकारों के खिलाफ रची थी साजिश

करनाल (हरियाणा) : यहां के कुछ पत्रकारों को बदनाम करने की मंशा से अपने ही पूर्व कैमरा मैन  राकेश शर्मा की ईमेल आईडी हैक कर हरियाणा के हजारों लोगों, जिले व प्रदेश के पत्रकारों को  मेल करने के आरोप में करनाल एबीपी न्यूज व जनता न्यूज के रिपोर्टर आर आर शैली को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके ठिकाने से दो कंप्यूटर, लैपटॉप आदि भी कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिए। बाद में शैली को सीजीएम की अदालत में पेश किया गया। 

करनाल पुलिस की गिरफ्त में एबीपी न्यूज का रिपोर्टर आर आर शैली

गोरखपुर स्टेशन पर कूड़ेदान में भोजन करता वो युवक और एसी कोच में उबलता मेरा बेइमान मिडिल क्लास मन (देखें वीडियो)

Yashwant Singh : गोरखपुर में आयोजित कंटेंट मानेटाइजेशन की वर्कशाप से बनारस जाने के लिए गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने से पहले एक अजीब दृश्य देखा. एक युवक डस्टबिन में दोनों हाथ डाले मूंगफली बीन-बीन कर खा रहा था. मोबाइल कैमरा आन किया और रिकार्ड करने लगा. मोबाइल कैमरा आन रखते हुए ही उसके नजदीक गए, आहिस्ते से ताकि वह जान न सके कि उसकी रिकार्डिंग हो रही है. देखा तो डस्टबिन में बाकी सारा अखाद्य कूड़ा एक तरफ कर कर के यह युवक सिर्फ मूंगफली के छिलकों के बीच बची साबूत मूंगफली को खोज रहा है और मिलते ही उसे चबा रहा है. (वीडियो देखने के लिए नीचे दिया गया पहला वीडियो लिंक क्लिक करें)

तुम्हारी इस दशा के लिए हम सब पापी हैं दोस्त, हम सब अलग-अलग चुपके-चुपके भोगेंगे, शायद यही हमारा पश्चाताप है, शायद यही हमारी नियति है.

खेती-बाड़ी के लिए खाद का काम करेगा किसान टीवी : नरेश सिरोही

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान टीवी लांच किया है। अन्य तमाम चैनल सेवाओं के बीच इसकी क्या जरूत थी, इससे किसानों का कितना भला होगा आदि प्रश्नों पर पत्रकार रमेश ठाकुर ने किसान टीवी के एडवाइजर नरेश सिरोही से बातचीत की-

पुस्तक चर्चा : अंबेडकर और मार्क्स एक-दूसरे के पूरक

लखनऊ : जन संस्कृति मंच की ओर से कवि व लेखक भगवान स्वरूप कटियार की हाल में प्रकाशित ‘अन्याय की परम्परा के विरुद्ध’ पुस्तक पर यहां जयशंकर प्रसाद सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि यह किताब हमारे समाज में व्याप्त अन्याय की विचारधारा और उसकी परम्परा से मुठभेड़ करती है। इस मायने में यह किताब मौजूदा समय में एक वैचारिक हस्तक्षेप है। 

‘अन्याय की परम्परा के विरुद्ध’ पुस्तक पर विचार व्यक्त करते विद्वान 

भड़ास को कूरियर से पांच हजार रुपये रिश्वत भेजने वाले ने दिमाग तो खूब लगाया लेकिन थोड़ी-सी कमी कर दी

Editor

BHADAS4MEDIA.COM

माननीय महोदय

सब जानते है साम, दाम अथवा दण्ड से भड़ास पर दबाव बना नहीं सकते. माफिया ने भेद का अक्लमंदी से उपयोग किया. आप के आत्मसम्मान को गहरी ठेस पहुंचाने का उनका उददेश्य हुआ पूरा. कमी हमारी लाल इमली टीम में है. कुछ लोग प्रतिज्ञा के साथ जुड़े थे. हमारी टीम के जयचंद चंद टुकड़ों के लिए प्रयास आरंभ होते ही कुठाराघात कर देते है. हम क्या सोचते हैं, किस तरफ काम कर रहे हैं,  वो BIC Management तक बिजली की गति से परोसा जाता रहा है. जो उद्योगपति 12 साल तक इस घोटाले को थामे हुए हैं, वह हम लोगों से सौ गुना तेज हैं. यह बात कई बार साबित हो चुकी है. लाल इमली के हम लोग इस लायक नहीं कि एकजुट हो कर इस संघर्ष को आगे ले जा सके.

सीतापुर के डीएम से पत्रकारों की ठनी, राज्यपाल से मिले, कार्रवाई के निर्देश

सीतापुर (उ.प्र.) : पत्रकारों की समस्याओं को लेकर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का एक शिष्ट मण्डल जिलाध्यक्ष राहुल मिश्र के नेतृत्व में मंगलवार को प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक से राजभवन में मिला। इस मौके पर शिष्ट मण्डल ने राज्यपाल को मांग पत्र भी सौंपा, जिसमें उन समस्याओं के समाधान समेत शहर के सरोजनी वाटिका पार्क में बनने वाले सीतापुर प्रेस क्लब भवन प्रकरण में जिलाधिकारी की भूमिका की जांच कराये जाने की मांग भी की गई।

Tearful homage to Com. K.L.Monga

The death of Com. K.L. Monga, many times General Secretary of the Bennett Coleman and Company Employees Union, is not only sad and shocking but has shaken me to the core. I really got so benumbed with this tragic news that I went into silence for a few minutes.  The saddest part of it is that youngsters working even for the Times of India do not know who he was.  For the last, nearly two decades he had virtually gone into oblivion.

नए टीआरपी सिस्टम में इंडिया न्यूज की धमाकेदार एंट्री, नंबर चार पर काबिज, तेज ने न्यूज नेशन को पछाड़ा

20वें सप्ताह की टीआरपी में कई उलटफेर देख सकते हैं. कुछ हफ्तों से टीवी की टीआरपी TAM की जगह BARC के माध्यम से आ रही है. लेकिन इंडिया न्यूज के BARC रेटिंग सिस्टम में शामिल न होने के कारण BARC द्वारा जारी की जा रही पिछले कुछ हफ्तों की टीआरपी लिस्ट से यह चैनल गायब था. अब जब रेटिंग सिस्टम में यह शामिल हुआ तो जो टीआरपी आई है उसमें इंडिया न्यूज ने नंबर चार की पोजीशन पर कब्जा जमा रखा है.

Tripartite panel for implementation of Majithia Wage Board soon: Dattatraya

Union Minister for Labour & Employment Bandaru Dattatreya today assured to set up a Central Tripartite Committee at his ministry level to monitor the implementation of recommendations of the Majithia Wage Board for Working Journalists and other newspaper employees in the country. Addressing the 8th Plenary Session of the Indian Journalists’ Union (IJU) on second day of the two-day session at Bhubaneswar on May 23 and 24, the Union Minister promised to bring comprehensive changes in the Working Journalists and Other Newspaper Employees (Conditions of Service and Other Miscellaneous Provisions) Act to enhance punishments to the violators. He also assured the journalists that he would bring the working journalists of the electronic media under its purview.

प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया के तानाशाह बने नदीम को हटाने के लिए पत्रकारों ने की बड़ी लामबंदी

देश में पत्रकारों की सबसे बड़ी संस्था प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया का चुनाव 30 मई को है। इस बार का चुनाव हर साल क्लब की प्रबंध समिति के लिए होने वाले चुनाव से थोड़ा हटकर है। चार साल पहले क्लब में आर्थिक गड़बड़ियों के कारण पुष्पेन्द्र और परवेज अहमद को हटाने के लिए जिस तरह बड़ी तादाद में पत्रकार एकजुट हुए और पुष्पेन्द्र एंड कंपनी का हराकर संदीप दीक्षित व रामचंद्रन के पैनल को भारी जीत दिलाई गई, ठीक उसी तरह इस बार नदीम अहमद काजमी और राहुल जलाली पैनल को हराने के लिए पत्रकार एकजुट हो गए हैं।

क्या ग़ज़ब के लिखते हो, बात ही नहीं करते हो

प्राइम टाइम के लिए रोज़ाना कई लेखों से गुज़रना पड़ता है । इन लेखों से अब बोर होने लगा हूं। कई बार लगता है कि अख़बारों के संपादकीय पन्नों पर छपने वाले इन लेखों की संरचना( स्ट्रक्चर) का पाठ किया जाना चाहिए। ज़्यादातर लेखक एक या दो तर्क या सूचना के आधार पर ही तैयार किये जाते हैं।  पहले तीन चार पैराग्राफ को तो आप आराम से छोड़ भी सकते हैं। भूमिका में ही सारी ऊर्जा खत्म हो जाती है। लेखक माहौल सेट करने में ही माहौल बिगाड़ देता है । आप किसी भी लेख के आख़िर तक पहुंचिये, बहुत कम ही होते हैं जिनसे आप ज्यादा जानकर निकलते हैं। नई बात के नाम पर एक दो बातें ही होती हैं। हर लेख यह मानकर नहीं लिखा जा सकता कि पढ़ने वाला पाठक उससे जुड़ी ख़बर से परिचित नहीं है इसलिए भूमिका में बता रहे हैं।  ख़ुद मैं भी इस ढांचे का कैदी बन गया हूं, कई बार लगता है कि कैसे ख़ुद को आज़ाद करूं।

हिंदी न्यूज चैनलों की दुर्गति देख शर्म या हंसी नहीं, गुस्सा आता है

बुरा मत मानिएगा लेकिन भारत में हिन्दी न्यूज चैनलों की दुर्गति देखकर शर्म या हंसी नहीं आती, अब गुस्सा आता है. लगता है कि -पत्रकार- का पत्र कहीं दूर छूट गया है, सिर्फ -कार- ही बची है. कोई चैनल बेशर्मी से भारत में गर्मी के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहरता है (कम पढ़े-लिखे लोगों के मन में पाकिस्तान के खिलाफ भावनाएं भड़काने के लिए वे भड़काऊ हेडिंग चलाते हैं) तो किसी चैनल का मालिक मोदी सरकार के एक साल पूरे होने के कार्यक्रम में अपने एडिटर-इन-चीफ के साथ खुद मंच पर विराजमान हो जाता है, भाषण देता है और फिर मंच पर विराजमान केंद्रीय मंत्रियों से गुफ्तगू के लिए लालायित अपने सम्पादक से मंच से ही कहता है कि (पढ़िए हड़काता है) –आप सरकार को नम्बर देते रहिए, लेकिन ख्याल रखिएगा. मैं मानता हूं कि एक साल का समय काफी नहीं होता किसी सरकार के काम को आंकने के लिए. और चैनल का सम्पादक “सर-सर” कहता हुआ चैनल मालिक की सार्वजनिक जी-हुजूरी करता रहता है.

झीरम घाटी : अंदाजा नहीं था इतनी बड़ी घटना है, हम लगातार खबर अपडेट कर रहे थे

रायपुर (छत्तीसगढ़) : ऐसी खबरें आती रहती थीं! कोई नई बात तो नहीं थी नक्सली हमला. सितंबर के महीने से मई तक लगभग नौ माह गुजार ही लिए थे रायपुर में. एक हिंदी साइट के लिए पूरे छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी निभाते हुए एक अच्छा नेटवर्क भी बन ही गया था. नक्सली हमलों की खबर पर सबसे ज्यादा नजर रखनी होती थी.

मीडिया से बजरंगी भाईजान का गुस्सा अभी तक उतरा नहीं

लगता है, फिल्म किक के समय से ही बरकरार बजंरगी भाईजान का गुस्सा अभी मीडिया से उतरा नहीं हैं। उनका कहना है कि मीडिया की वजह से वो नहीं हैं, मीडिया उनकी वजह से है। मीडिया कमेंटेटर चुटकी लेते हुए कहने लगे हैं कि अच्छा बदला ले रहे हैं सलमान खान मीडिया से, किक के बाद तो किक-पर-किक मारे चले जा रहे हैं।

आरएएनआई में इस समय कुल 1,05,443 पत्र-पत्रिकाएं पंजीकृत : राठौड़

दिल्ली : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लोकसभा में बताया है कि 31 मार्च 2015 तक के आंकड़े के अनुसार देश भर में आरएनआई (रजिस्ट्रार ऑफ न्यूज़पेपर्स फॉर इंडिया) के पास 1,05,443 अखबार और पत्रिकाएं पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि आरएनआई ने 2014-15 में रिकॉर्ड 13,374 नामों को अनुमति दी और 6114 नामों को अस्वीकार कर दिया।

राष्ट्रपति का गलत इंटरव्यू छापने पर दैनिक ‘दाजेन नेतर’ से भारत ने जताया कड़ा विरोध

नई दिल्ली : भारत ने स्वीडिश दैनिक ‘दाजेन नेतर’ में प्रकाशित राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के एक विवादित बयान वाले साक्षात्कार कड़ा विरोध जताया है। आपत्तिजनक बातें साक्षात्कार में दिए जाने पर भारत का कहना है कि ‘सामने वाले को नीचा दिखाने के लिए की गयी यह गैर पेशेवर और अनैतिक’ कार्रवाई है।

NAPM Request to the Joint Parliamentary Committee for Compensation and Transparency in Land Bill 2015

New Delhi : Responding to the newspaper advertisements inviting submissions from the public at large on “The Right to Fair Compensation and Transparency in Land Acquisition, Rehabilitation and Resettlement (Second Amendment Bill, 2015), NAPM, an alliance of 250 plus people’s movements from across the country led by Medha Patkar has asked for extending the time for receiving inputs from public.

मीडिया में आरएसएस के एजेंट, दुष्प्रचार के लिए ‘सूत्रों’ के हवाले से झूठी खबरें : लालू

पटना : राजद प्रमुख लालू यादव ने अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन में मीडिया पर प्रहार करते हुए अखबार और पत्रकार का नाम लेकर कहा कि ये लोग राजद व जदयू के बीच दूरी बनाए रखना चाहते हैं। कुछ पत्रकार आरएसएस के एजेंट का काम कर रहे हैं। बिना पुष्ट किए सूत्रों के हवाले से तथ्यहीन खबरें प्रसारित-प्रचारित की जा रही हैं। विलय को लेकर हमारी जो बातचीत चल रही है, हम उसे मीडिया को बताना जरूरी नहीं समझते हैं। मीडिया को भी गलत अटकलें लगाने से बाज आना चाहिए।

नोएडा में सहारा के पत्रकार के खाते से साढ़े चार हजार रुपए पार कर किए

नोएडा : राष्ट्रीय सहारा में कार्यरत आलोक कुमार निगम के एटीएम बैंक खाते से चोरों ने साढ़े चार हजार रुपये पार कर दिए। उन्होंने नोएडा के सेक्टर 24 स्थित थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। इस एटीएम से पहले भी इस तरह की वारदात हो चुकी है। 

पापा गये, क्या शिखा और शिवम क्या अब जा पाएंगे स्कूल ?

बाराबंकी : चार दिन पूर्व मान्यता प्राप्त पत्रकार सुरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ सुरेन्द्र यादव की जिन्दगी पर बीमारी के साथ-साथ गुरबत ने मौत के हस्ताक्षर कर दिए। इस कलमकार के घर पर बीमारी ने हाहाकार मचा रखा था, परेशानियों का भंवरजाल था, दस वर्षीय बेटी व बेटे का स्कूल जाना बंद था। अब तो पापा भी नहीं रहे। ऐसे में यह यक्ष प्रश्न सामने है कि क्या शिखा व शिवम स्कूल जा पायेंगे। क्योंकि पत्रकार के जिन्दा रहते उसकी मदद के लिए कोई भी आगे न आया।

पत्रकार सुरेन्द्र को श्रद्धांजलि, शोक संतप्त परिवार को मदद की मांग उठी

बाराबंकी (उ.प्र.) : दिवंगत पत्रकार सुरेन्द्र प्रताप यादव सुरेन्द्र को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन एवं हिन्दी पत्रकार एसोसिएशन ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही पत्रकारों ने जिला प्रशासन से शोक संतप्त परिवार को आर्थिक मदद देने की भी मांग की। इस मौके पर श्रमजीवी पत्रकार एसोसिएशन के संयोजक रिजवान मुस्तफा ने कहा कि सुरेन्द्र यादव ने जीवन भर पत्रकारिता के मूल्यों को जिया। उन्होंने गम्भीर बीमारी होने के बाद भी हार न मानी और संघर्ष करते रहे। हम सभी का प्रयास है कि उनके दुःखी परिजनों को ज्यादा से ज्यादा मदद दी जाये। 

जी टीवी के प्रोग्राम ‘हर मोड़ पर डर’ पर एक्शन के लिए मामला पहुंचा मुख्य सचिव बीसीसीसी के पास

दिल्ली : जी टीवी के ‘फीयर फाइल्स’ (हर मोड़ पर डर) सीरियल के प्रसारण के खिलाफ पीएनआई न्यूज एजेंसी के कार्यकारी निदेशक मयंक जोगी की शिकायत को भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है। उनकी शिकायत पर एक्शन के लिए मुख्य सचिव बीसीसीसी को मामला अग्रसारित कर दिया गया है।

मीडिया की मंडी में वह परिवर्तन का समय था

सन 1992 मेरे लिए बड़ी भागदौड़, बदलाव और चुनौतियों का साल था। हाईकोर्ट की अवमानना के मुकदमे के साथ ही ये मेरे विवाह का साल भी था। अक्टूबर में मेरी शादी हो गई और मेरी आवारगी, मस्तमौलापन सब तिरोहित हो गया। जिम्मेदारियां बढ़ गईं। घर के खूंटे से जो बंध चुके थे। पत्नी का आग्रह था कि अकेले नाटक नहीं देखूं, तो मेरा आग्रह था कि वे शाम को रवीन्द्र मंच पर पहुंच जाएं। मैं भी ऑफिस से सीधे रवीन्द्र मंच पहुंच जाऊंगा। फिर साथ में नाटक या कोई और कल्चरल प्रोग्राम देखते हुए घर लौट आएंगे, पर वो तैयार नहीं थीं। 

दिल्ली प्रेस क्लब चुनाव 30 को, लाहरी और जलाली पैनल आमने-सामने

दिल्ली प्रेस क्लब का चुनाव 30 मई को है। दो पैनल मैदान में हैं। एक गौतम लाहरी का और दूसरा राहुल जलाली का। राहुल के पैनल में जहां, कई पुराने चेहरे मैदान में हैं, लाहरी का पैनल बदलाव के ताकत आजमा रहा है। इस बार चुनाव में पहली बार उम्मीदवारों का एक लाख रुपये जमानत राशि के रुप में जमा करना पड़ रहा है जिसको चुनाव में मुद्दा बनाया गया है। दोनों पैनलों के अपने-अपने दावे हैं। 

इस साल के अंत तक दुनिया की आधी आबादी जुड़ जाएगी इंटरनेट से

इस साल के आख़िर तक दुनिया की कुल जनसंख्या में से आधे लोग इंटरनेट से जुड़ चुके होंगे. संयुक्त राष्ट्र की संस्था अंतरराष्ट्रीय टेलीकम्यूनिकेशन यूनियन (आईटीयू) की एक रिपोर्ट में अनुमान है कि 3.2 अरब से ज़्यादा लोग ऑनलाइन हो चुके होंगे, फिलहाल दुनिया की जनसंख्या 7.2 अरब है. इनमें विकासशील देशों के तकरीबन दो अरब लोग शामिल हैं. लेकिन सबसे कम विकसित देशों की सूची में शामिल नेपाल और सोमालिया से सिर्फ 8 करोड़ 90 लाख लोग ही इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे.

मीडिया कर्मियों को तो वेतन के लाले मगर लंदन में होटल खरीद की दौड़ में शामिल हुआ सहारा ग्रुप

एक ओर जहां सहारा ग्रुप में टीवी और प्रिंट में कार्यरत हजारों मीडिया कर्मी एवं कर्मचारी लगभग एक वर्ष से प्रतिमाह 15-15 दिन की सैलरी पर अपनी घर-गृहस्थी की गाड़ी खींच रहे हैं, आए दिन हंगामा हो रहा है, कई कर्मचारियों को जान से जाना पड़ा, हर कर्मी कर्ज के बोझ से लदता जा रहा है, संस्थान उनसे ड्यूटी तो पूरा ले रहा, तनख्वाह आधी दे रहा है, दूसरी तरफ वह एक दिलचस्प घटनाक्रम में लंदन के ग्रॉसवेनर हाउस होटल को फिर खरीदने की दौड़ में शामिल हो गया है।

‘सामाजिक विकास में पत्रकारों की भूमिका’ पर वृहद विचार गोष्ठी और पत्रकार सम्मान समारोह

मथुरा : इंटेलीजेन्स मीडिया एसोसिएशन (आईएमए) की जिला कमेटी के तत्वावधान में 31 मई को ‘सामाजिक विकास में पत्रकारों की भूमिका’ विषय पर वृहद विचार गोष्ठी और पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। आगरा-दिल्ली बाईपास (एन एच-2) स्थित चंद्रलेखा कैम्पस में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली-उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के पत्रकार शिरकत करेंगे। 

I got my pending salary according to Majithia wage board : Vinay Bihari Singh

मित्रों, मुझे इंडियन एक्सप्रेस लिमिटेड ने मजीठिया वेज बोर्ड के अनुसार मेरा बकाया वेतन की पहली किस्त पिछले सोमवार यानी 25 मई 2015 को दे दिया। मैं इंडियन एक्सप्रेस समूह के ‘जनसत्ता’ के कोलकाता संस्करण में 21 साल काम करने के बाद 31 दिसंबर 2012 को रिटायर हुआ।  पहली किस्त Rs. 86,746/ की मिली है। मेरी भूतपूर्व कंपनी का कहना है कि बाकी दो किस्तें (इतनी ही रकम) सन 2016 औऱ सन 2017 में मिलेंगी। उनका कहना है कि वे किसी मुकद्दमें की वजह से इसे नहीं दे रहे हैं, बल्कि मजीठिया वेज बोर्ड का बकाया देना तो उनके उचित व्यवहार में शामिल है।

अब साईं प्रसाद ग्रुप संकट में, सेबी ने पैसे लौटाने को कहा, चेक बाउंस होने से निवेशक उबले

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुंबई आफिस से जारी एक खबर के मुताबिक बाजार नियामक सेबी ने चिटफंड कंपनी साईं प्रसाद ग्रुप को निवेशकों से उगाहे गए अवैध पैसे लौटाने को कहा है. साईं प्रसाद समूह द्वारा दो कंपनियां बनाकर विभिन्न स्कीमों के तहत जनता से पैसे उगाहे जा रहे थे. साईं प्रसाद फूड्स लिमिटेड और साईं प्रसाद प्रापर्टीज लिमिटेड के नाम से बनाई गईं इन दो कंपनियों के जरिए साईं प्रसाद समूह ने जनता से अरबों रुपये लिए. जनता को विभिन्न किस्म के प्रलोभन दिए गए.

दो चिटफंड कंपनियों विश्वामित्र इंडिया परिवार और एसपी किसान प्रोड्यूसर्स पर छापे, 21 जेल भेजे गए

रांची से खबर है कि गरीबों की मेहनत की कमाई लूटने वाली दो नॉन बैंकिंग कंपनियों पर छापामार कार्रवाई की गई है और दोनों को सील कर दिया गया है. इसके 21 कर्मचारियों को जेल भेज दिया गया है. रांची में एसपी किसान प्रोडय़ूसर्स कंपनी लिमिटेड और विश्वामित्र इंडिया परिवार के ऑफिस में छापा मारा गया. इस कार्रवाई में 32 अधिकारियों और कर्मचारियों को हिरासत में लेकर कागजात जब्त किए गए और उनसे पूछताछ की गई. इसके बाद 21 कर्मचारियों को जेल भेज दिया गया. छापामारी के दौरान पैसा गिनने वाली मशीन और गनमैन की राइफल और एक फर्जी लाइसेंस भी जब्त किया गया.

यूपी में जनता की जैजै है!

लखनऊ में पत्रकारिता का कितना बुरा हाल है, यह किसी से छिपा नहीं है. सत्ता के कई किस्म के प्रलोभनों के आगे मीडिया मालिक से लेकर संपादक-पत्रकार तक नतमस्तक हैं. अभी हाल में ही एक नया रीजनल न्यूज चैनल ‘समाचार प्लस’ उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बना. इनके मालिक कोई उमेश कुमार हैं. इन्होंने ‘मिड डे एक्टिविस्ट’ नाम से दोपहर का अखबार लांच किया. देखते ही देखते उमेश कुमार सत्ता के गलियारे के सबसे खास मीडिया वाला बन गए. अखिलेश यादव के साथ इनकी बैठक हुई और इन्होंने तस्वीरें फेसबुक पर डालीं.

मथुरा में तो प्रदूषित यमुना मैया को भी निराश कर गए नरेंद्र मोदी

राज्य के किसी हिस्से में राजा के जाने के बाद खुशहाली और सौगातों के पदचिन्ह रह जाते हैं लेकिन अफसोस कि भरी दुपहरी में अपने प्रधामंत्री का इस्तकबाल करने को पहुंचे एक लाख से ज्यादा ब्रजवासियों को अपने ब्रज में एैसा कोई ‘चिन्ह’ दिखायी नहीं दिया। यमुना के लिये दिल्ली नाप आये पदयात्रियों के कान टी.वी. सेटों से यह सुनने को चिपके रहे कि शायद चुनाव से पहले वाले मोदी साहब एक बार बोल दें कि ‘पिछली बार यमुना माँ से सरकार की शक्ति मांगने आया था आज उस शक्ति से यमुना माँ का मैला आंचल धोने आया हूं।’’ लेकिन यमुना के हिस्से में मोदी जी का केवल यही वाक्य आया कि ‘गंगा और यमुना मेरी माँ है।’’

अमित शाह मीडिया के हेड मास्टर और तेज तर्रार पत्रकार भीगी बिल्ली

विदेशों में जमा काला धन देश वापस लाकर आम जनता में बंटवाने के चुनावी वायदे और भाषणों को जुमला बता चुके भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अब राम मंदिर, धारा 370 सहित कई मुद्दों पर सफेद झूठ परोस दिया। अमित शाह मीडिया के हेड मास्टर की तरह पत्रकारों को झिड़क देते हैं। एंकर आए दिन अरविंद केजरीवाल के सामने तो बड़े दबंग और तेज-तर्रार बनते हैं लेकिन अमित शाह के सामने भिगी बिल्ली बन जाते हैं। 

कानपुर में गुटखा कंपनियों पर पड़े छापे, अखबारों ने कंपनियों के नाम तक न छापा

: बड़े-बड़े मीडिया हाउसों के लिये पैसा ही सब कुछ : कानपुर। शहर में अवैध गुटखा बनाने वालों के खिलाफ डीएम के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान में पुलिस व वाणिज्य कर विभाग ने प्रमुख गुटखा फैक्ट्रियों पर छापामारी की. इसके बाद छापेमारी से संबंधित खबरों को सूचना विभाग कानपुर ने सभी अखबारों को भेजा. सूचना विभाग की प्रेस रिलीज में पूरे ब्योरे के साथ गुटखा कंपनियों के नाम, गड़बड़ियों के विवरण आदि भी थे लेकिन इन सभी मीडिया हाउसों ने विज्ञापनों के चक्कर में शहर की जनता के सेहत के साथ खिलवाड़ किया.

भारत, विन्नी, पायल, कुनाल, लूथरा, लोकेंद्र, सुधीर, विनय, अनुराग, अनूप, प्रणेश, गौतम, दिलीप, मृत्युंजय, सुनील के बारे में सूचनाएं

भारत भूषण को एडिटर और विन्‍नी गंजू को सीओओ के पद पर नियुक्‍त करने के बाद पत्रिका ग्रुप की कैच न्‍यूज ने अब पायल पुरी और कुनाल मजूमदार को अपने यहां नियुक्‍त किया है। मीडिया के क्षेत्र में करीब 19 साल का लंबा अनुभव रखने वाली पायल पुरी लाइफ स्‍टाइल और फीचर्स से संबंधित स्‍टोरी की जिम्‍मेदारी संभालेंगी। पुरी पांच सालों तक भारत में कोस्मोपोलिटन मैग्जीन की एडिटर रह चुकी हैं। इसके अलावा वे इंडिया टुडे की की ट्रवेल प्लस में एग्जीक्‍यूटिव एडिटर भी रह चुकी हैं। कुनाल मजूमदार को कैच में एडिटर आफ आपरेशंस और स्पीड न्यूज डेस्क की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है।

दुनिया की सबसे प्रभावशाली 100 महिलाओं में शोभना भरतिया 93वें स्थान पर

दुनिया की सौ सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सालाना सूची में चार भारतीय महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें एचटी मीडिया की चेयरपर्सन शोभना भरतिया, एसबीआई की प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य, आईसीआईसीआई बैंक की प्रमुख चंदा कोचर और बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार शॉ हैं। 

इस लोकतंत्र में छंछूदर हमारे सिर पर नाचे, पूँजीवादी जूतों से आम आदमी ख़ूनमख़ून

आज एक सप्ताह पुराने अखबार देखे। पहला समाचार- ‘हम फिर 2017 चुनाव जीतकर वापस आयेंगे : अखिलेश यादव’। दूसरा समाचार – ‘मई 10, 2015 – लखनऊ के कृष्णानगर में 18 माह की दूधमुही बच्ची के साथ बलात्कार, खून बहते हुए गंभीर हालत में लोकबन्धु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, बच्ची के मां कचरा बीनकर सड़क के किनारे ही जीवन बिताती है’….

लोकायुक्त ने यूपी के मंत्री गायत्री प्रजापति को दोषमुक्त करार दिया, नूतन ठाकुर को धमकी मिली

Amitabh Thakur : जय हिन्द नूतन ठाकुर…  पत्नी नूतन ठाकुर को मंत्री श्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ अवैध खनन की शिकायत के बाद लोकायुक्त द्वारा फटकार लगाने पर कोटिश सैल्यूट. मेरी दृष्टि में अवैध खनन और उसके द्वारा अवैध संपत्ति अर्जित करने की शिकायत की “बड़ी गलती” पर उन्हें यह दंड मिलना ही चाहिए था क्योंकि सच्चाई तो यही है कि प्रदेश में कहीं अवैध खनन नहीं हो रहा है और यदि किसी को ऐसा होता दिख रहा है तो यह उस व्यक्ति का दृष्टि-दोष और भ्रम है. नूतन द्वारा इस लम्बी लड़ाई को बहुत ईमानदारी से लड़ने और उसके बदले फटकार और दंड की धमकी पाने की स्थिति ने व्यवस्था-विषयक बहुत सारी बातें बिना कहे स्वयं कह दीं और हमें अपने पथ पर अविचलित चलने की एक नयी उर्जा और प्रेरणा भी दी.

क्या यार मयंक त्यागी, ये भी कोई मरने की उम्र थी?

Albert Pinto : क्या यार मयंक त्यागी, ये भी कोई मरने की उम्र थी? पाँच साल बाद फ़ोन पर मिले थे और पाँच दिन में ही चलते बने? Geet को और मुझे तुम्हारे कई हिसाब चुकाने बाकी थे, मुझे तुम्हारे बेटे से दोस्ती करनी थी, तुम्हारे साथ फिर से शराबें पीनी थीं, आज-कल में ही तो मिलने वाले थे हम…

एक पाती पीएम के नाम : ऐसी क्यों मति मारी गई, मजीठिया पर कुछ तो बोलो महराज !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आपको ठीक एक वर्ष पहले जनता जनार्दन का आशीर्वाद नहीं, ईश्‍वर की ओर से अवसर मिला, जिसे आप विदेश यात्राओं पर गंवा रहे हैं। आपके पास भावना नहीं, भाव प्रवण अभिनय है, जिसके मायाजाल में जनता को भटका रहे हैं। आशीर्वाद तो दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिला है, जो …

मजीठिया पर दिल्ली सरकार की रिपोर्ट खोलेगी जागरण की पोल, संजय गुप्ता की दाल नहीं गली

दिल्ली सरकार की मजीठिया वेज बोर्ड की सिफारिशों को लागू करने के फरमान और दो पेजी 19 बिंदुओं की प्रश्नोपत्तरी के बाद दैनिक जागरण प्रबंधन और मालिकों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए आईएनएस और आईटीओ के धुरंधर पत्रकारों को लगाया। काफी टालमटोल के बाद आप की ओर से दो वरिष्ठ लोगों को लगाया गया।

दलितों और महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ लखनऊ में विरोध प्रदर्शन

लखनऊ : राजस्थान के नागौर जिले के गांव डंगवासा में 14 मई को दबंगों  द्वारा चार  दलितों की निर्मम हत्या व कई  लोगों को गंभीर रूप से घायल करने, उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जिले के गांव बड़े हरेवा में 16 मई को पांच दलित महिलाओं को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाने के विरोध में भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) के कार्यकर्ताओं ने गत दिनो प्रदर्शन किया।  

लखनऊ में दलित अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन मार्च करते लक्ष्य के कार्यकर्ता

पत्रकार की कलम न रुकनी चाहिए, न झुकनी चाहिए : राधेश्याम

पंचकूला : कलम न रुकनी चाहिए और न झुकनी चाहिए, कलम न अटकनी चाहिए और न ही भटकनी चाहिए। एक पत्रकार की सबसे बड़ी पूंजी होती है उसकी कलम। ये सहज उदगार व्यक्त कर रहे थे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल के संस्थापक कुलपति राधेश्याम शर्मा। अवसर था आदि पत्रकार देवर्षि नारद की जयंती। 

डॉक्टर बना हैवान, बीमार मां को बेहोश कर नाबालिग बेटी से कर्मचारियों संग किया गैंगरेप

बलिया (उ.प्र.) : इस देश में डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया गया हैं जो इंसान को अपनी कड़ी मेहनत से नव जीवन प्रदान करता है लेकिन जब वही डॉक्टर अपनी हवस को मिटाने के लिये इंसान के साथ जानवरों सा बर्ताव करने लगे तो …? बात कर रहे उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद अंतर्गत बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के तिखमपुर स्थित शारदा अस्पताल की, जो शहर कोतवाली से मात्र एक किलो मीटर की दूरी पर है। जहाँ हमेशा चर्चाओं का बाजार गर्म रहता है। शहर मुख्यालय से सटे होने के बावजूद प्रशासन की नाक के नीचे इस अस्पताल के संचालक एवं डॉक्टर जे पी शुक्ला ने सोलह वर्षीय किशोरी के साथ स्वयं और उनके कर्मचारियों ने जो कृत्य किया, शर्मसार कर देने वाला ।

वह सुबह कभी तो आयेगी…..

ठीक साल भर पहले सुबह से दिल की धडकन देश की बढ़ी थी । हर की नजरें न्यूज चैनलों के स्क्रीन पर लोकसभा चुनाव परिणाम का इंतजार कर रही थी। ऐसे में न्यूज चैनल के भीतर की धड़कने कितनी तेज धड़क रही होंगी और जिसे न्यूज चैनल के स्क्रीन पर आकर चुनाव परिणाम की कमेंट्री से लेकर तमाम विश्लेषण करना होगा उसकी धडकनें कितनी तेज हो सकती हैं। यह सिर्फ महसूस किया जा सकता है। रिजल्ट सुबह आठ बजे से आने थे लेकिन हर चैनल का सच यही था कि उस रात रतजगा थी। और रिजल्ट से पहले वाली रात को देश सोया जरुर लेकिन एक नयी सुबह के इंतजार में। सुबह 5 बजे से गजब का शोर हर चैनल के दफ्तर में । एडिटर से लेकर चपरासी तक सक्रिय। सुबह साढे चार बजे घर से नोएडा फिल्म सिटी जाते हुये पहली बार यह एहसास अपने आप जागा कि आज सुबह वक्त से पहले क्यो नहीं। सुबह की इंतजार इतना लंबा। वही एहसास यह भी जागा कि जिस सुबह की आस में बीते कई बरस से देश छटपटा रहा है, वह सुबह आ ही गई ।

साहब! मीडिया पैसे खा रहा, नेता देश को और जनता भूखे मर रही

वाराणसी : अभी कुछ दिन पहले केन्द्र सरकार के एक वर्ष पूरे हो गये और इस दौरान बीजेपी सरकार या कहें कि मोदी सरकार ने अपनी शेखी बघारने और अपने द्वारा एक वर्ष में पूरे किये गये कार्यों को जनता के सामने बताने के लिये खूब धन खर्च किया। यदि यही करोड़ों रूपये किसी जनपद पर खर्च कर दिये गये होते तो वह दुनिया का सबसे सुन्दर जनपद बन ​गया होता। मैं यह नहीं कहता कि सरकार को अपनी बातें लोगों के सामने नहीं बतानी चाहिए लेकिन क्या यह जरूरी है, अभी तक तो काम बोलता है कि बातें करने वाले नमो के कामों की बोलती बंद कैसे हो गयी।

भड़ासी आत्महंता आस्था और लखनऊ में राज्यपाल के हाथों सम्मान : आइये गरियाना जारी रखें…

Yashwant Singh : भड़ास आत्महंता आस्था से शुरू किया था. सभी हरामियों को चिन्हित करके गरियाना है. हर दलाल को सरेआम दलाल संबोधित कर उसके बारे में सबको बताना है. एक-एक उत्पीड़कों, शोषकों, धंधेबाजों के खिलाफ आवाज उठाना है, ललकारना, चुनौती देना है. किसी को नहीं छोड़ना है. कुछ ऐसी ही मानसिकता में भड़ास की बीज नींव पड़ी डाली थी. चोट्टों दोगलों उचक्कों हरामियों चापलूसों चिरकुटों बेवकूफों अपढ़ों से भरी मीडिया के संपादकों व मालिकों की असलियत जानकर तो उबकाई आने लगी थी.

गोएबल्स की संतानें बनाम ब्रांड मोदी का शोर

इतिहास अपने आपको दोहराने के साथ कुछ समानताएं भी लाता है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अमूमन उन्हीं की पार्टी के लोगों से लेकर मीडिया और तमाम विश्लेषकों द्वारा तानाशाह भी निरुपित किया जाता रहा है। हालांकि इसमें भी कोई शक नहीं कि भारत में जो कुव्यवस्थाएं हैं उसके लिए किसी आपातकाल या तानाशाह की जरूरत ही महसूस की जाती रही है। वैसे तो दुनिया भर में तानाशाह के रूप में जो व्यक्ति कुख्यात रहा उसका नाम अडोल्फ हिटलर है, जिसका प्रचार मंत्री गोएबल्स हुआ करता था। उसका कहना यह था कि किसी भी झूठ को 100 बार अगर जोर से बोला जाए तो वह अंतत: सच लगने लगता है…

दूरदर्शन का किसान चैनल लॉन्च

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पूरी तरह कृषि क्षेत्र को समर्पित दूरदर्शन का किसान चैनल लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा – हमारे यहां कहावत थी उत्तम खेती, मध्यम बान, निषिध चाकरी भीख निदान। इस कहावत को एक बार फिर सच कर दिखाने की जरूरत है। 24 घंटे चलने वाला यह चैनल किसानों …

आईबीएन7 के संपादक सुमित अवस्थी को दूसरे पत्रकार ने ‘Certified Modified journo’ करार दिया!

(वरिष्ठ पत्रकार और उद्यमी शीतल पी. सिंह)

शीतल पी. सिंह वरिष्ठ पत्रकार हैं. एक जमाने में चौथी दुनिया की लांचिंग टीम के हिस्सा थे. इंडिया टुडे में भी काम कर चुके हैं. अमर उजाला से अखबारी करियर शुरू करने से पहले शीतल सोशल और पोलिटिकल एक्टिविस्ट हुआ करते थे. देश समाज बदलने का जज्बा लिए ग्रासरूट लेवल यानि गरीबी के ग्राउंड जीरो पर काम किया करते थे. बाद में बिजनेस में आए और अपने उद्यम से आर्थिक रूप से समृद्ध हो गए. लेकिन इस भागमभाग में मीडिया कहीं पीछे छूट गया. अब फेसबुक और ट्विटर ने उन्हें फिर से लिखने कहने बोलने का माध्यम दे दिया है.

प्रेस क्लब आफ इंडिया के चुनाव में इस बार बिल्डर लॉबी जबरदस्त एक्टिव है!

Sunil Verma : कई साथी जिक्र कर रहे थे कि प्रेस क्लब के चुनाव में इस बार बिल्डर लॉबी जबरदस्त एक्टिव है… कान लगाकर सुना तो ज्ञान मिला कि बिल्डर लॉबी ने नई बिल्डिंग का ठेका मिलने के लालच में चुनाव लड़ रहे कई पत्रकार भाई लोगों को एक लाख रूपए दिए हैं…. मुझे तो …

एक साल की नाकामियों को उपलब्धियों में बदला जा सकता है!

डीएनए अखबार में प्रकाशित मंजुल का कार्टून

Om Thanvi :  महंगे और सुनियोजित प्रचार से जैसे चुनाव जीता जा सकता है, वैसे ही एक साल की नाकामियों को उपलब्धियों में क्यों नहीं बदला जा सकता? पूरे एक सप्ताह से टीवी और बाकी मीडिया में हम जो गाजे-बाजे सुन-देख रहे हैं, वे अभी एक सप्ताह और चलेंगे – तब तक जब तक जनता का दिमाग साफ (ब्रेन-वाश) न हो जाय या उसके कान पक न जाएं! मथुरा में तो रैलियों की शुरुआत भर हुई है।

लेबर इंस्पेक्टर के सामने सीना तानकर खड़े हुए जागरण कर्मी, अखबार को 30 दिन की मोहलत

धर्मशाला। मजीठिया वेज बोर्ड मामले में दैनिक जागरण की हिमाचल प्रदेश में स्थित धर्मशाला यूनिट के कर्मचारियों की  शिकायत पर लेबर इंस्पेक्टर के पास पहली सुनवाई में जागरण प्रबंधन ने जवाब देने के बजाय तीन दिन का समय देने की गुहार लगाई है। 

तुर्की के धर्मगुरु का बयान- अगर हस्‍तमैथुन किया तो मरने के बाद हाथ प्रेगनेंट हो जाएगा!

मुकाहिद सिहाद हान


इस्लाम के धर्म गुरु लोग जाने कैसे कैसे फतवे बयान देते रहते हैं. ताजा हास्यास्पद बयान तुर्की के एक धर्मप्रचारक ने दिया है. ये महोदय इस्‍लाम को बढ़ावा देने हेतु टीवी पर काफी सक्रिय रहते हैं. हस्तमैथुन पर इनके ताजे फतवे ने सोशल मीडिया में विवाद खड़ा कर दिया है. इनका कहना है कि जो लोग हस्‍तमैथुन करते हैं, मरने के बाद उनका हाथ गर्भवती हो जाता है और अपने अधिकारों की मांग करता है. इस मूर्खतापूर्ण बयान के बाद ट्वीटर पर लोग खूब मजे ले रहे हैं. एक शख्स ने ट्वीट कर पूछा है कि क्‍या मृत्‍यु के बाद कोई हैंड-गायनोकोलॉजिस्‍ट होता है? क्‍या वहां पर गर्भपात की इजाजत होती है? वहीं, एक दूसरे यूजर ने पूछा कि क्‍या आप मानते हैं कि प्रैगनेंट होना अल्‍लाह की दी गई सजा है?

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा- मीडिया ट्रायल था बोफोर्स कांड

अपने स्वीडन दौरे से पहले एक स्वीडिश अखबार को इंटरव्यू में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि बोफोर्स कांड मीडिया ट्रायल था। उनकी इस टिप्पणी से एक नया विवाद पैदा हो गया है. 

अमर उजाला के पत्रकार विनय बालयान को गोली मारी, गंभीर रुप से घायल

वेस्ट यूपी के शामली जिले से खबर है कि कांधला शहर में तीन अज्ञात लोगों ने अमर उजाला अखबार के एक पत्रकार पर हमला कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार हमलावरों ने पत्रकार को गोली मार दी जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए. इसके बाद उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया. शामली …

साहित्यिक चोरी के आरोप में ‘पीके’ के निर्माताओं को नोटिस

नयी दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक उपन्यासकार द्वारा साहित्यिक चोरी का आरोप लगाने के बाद आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘पीके’ के निर्माता, निर्देशक को नोटिस जारी किया है. उपन्यासकार ने फिल्मकारों पर 2013 में प्रकाशित अपनी हिन्दी किताब ‘फरिश्ता’ के कुछ हिस्सों की साहित्यिक चोरी करने का आरोप लगाते हुए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है.

‘लाइव इंडिया’ न्यूज चैनल के यूपी हेड श्रेय शुक्ला हटाये गये, अनिरुद्ध सिंह को प्रभार

लाइव इंडिया मैनेजमेंट ने कतिपय कारणों से चैनल के यूपी हेड श्रेय शुक्ला को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। श्रेय शुक्ल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित ब्यूरो कार्यालय में बैठते थे और पूरे यूपी की जिम्मेदारी संभालते थे। श्रेय शुक्ल के हटाये जाने के बाद संस्थान ने अनिरुद्ध सिंह को फिलहाल नोयडा से …

भारतीय मीडिया की नेपाल में किरकिरी

काठमांडू ! भारतीय मीडिया का एक वर्ग गलत कारणों से नेपाल में सुर्खियां बटोर रहा है। भारतीय मीडिया, विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर सनसनी फैलाने के आरोप लगाए गए हैं, वह भी ऐसे समय में जब नेपाल भूकंप की मार से उबर रहा है। नेपाल की प्रोबायोटेक इंडस्ट्रीज के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश गौतम ने आईएएनएस को बताया, “नेपाल में भारतीय पत्रकारों के प्रति लोगों में बहुत नाराजगी है, क्योंकि भारतीय पत्रकारों ने भूकंप त्रासदी की रपट तैयार करने में पक्षपातपूर्ण दृष्टिकोण अपनाया।” 

मोदी सरकार पर अमेरिकी मीडिया ने साधा सीधा निशाना

अमेरिकी मीडिया ने मोदी सरकार की उपलब्धियों पर आलोचनात्मक रुख जाहिर करते हुए कहा है कि उनका महत्वाकांक्षी ‘मेक इन इंडिया’ अभियान अब तक ज्यादातर सुर्खियों में ही रहा है और भारी अपेक्षाओं के बीच रोजगार में वृद्धि धीमी बनी हुई है।

हम तो मीडिया कर्मियों के लिए लड़ रहे, मजीठिया कमीशन लागू करवाएंगे : केजरीवाल

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 100 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों ने जनसभा के माध्यम से अपनी उपलब्धियों का बखान किया। खास बात ये रही कि सीएम केजरीवाल मीडिया पर प्रहार करने से इस बार बचे रहे। मीडिया के प्रति वह नरम दिल दिखे। उन्होंने मीडिया का आभार भी जताया। 

सुनो तनुजा त्रिवेदी

पूजा व्रत गुप्ता


मानती थी कि तुम इस बार भी कुछ ऐसा लाओगी जो महीनों तक दिमाग पर छाया रहेगा। वैसे भी पिछले एक महीने से तुम्हारे Swagger ने ज्यादातर लड़कियों का दिमाग हिला के रखा हुआ है…अब घर में होने वाली अगली शादी का उन्हें इन्तजार भी है ताकि तुम्हारे स्वैगर वाले स्टेप्स को दोहराने का मौका मिले…

अलीगढ़ जागरण के सिटी चीफ ने छुट्टी दे दी होती तो शायद मयंक त्यागी की जान नहीं जाती!

अलीगढ़ (उ.प्र.) : दैनिक जागरण के रिपोर्टर मयंक त्यागी की कल आकस्मिक मौत शायद नहीं हुई होती, यदि सिटी चीफ रिपोर्टर नवीन पटेल ने उन्हें छुट्टी दे दी होती। नवीन पटेल की मनमानी को लेकर पूरे शहर के पत्रकारों में रोष है। उनकी दुष्टतापूर्ण हरकत का खामियाजा एक युवा रिपोर्टर को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है। मयंक त्यागी के बड़े भाई मृदुल त्यागी मेरठ जागरण में इस समय कार्यरत हैं। मयंक का शव परिजन मेरठ ही ले गए। आज उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है। 

पंजाब केसरी के मालिक का हाल देखिए, मोदी के सामने हाथ बांधे डरते कांपते खड़े हैं!

ये हैं बीजेपी के सांसद और पंजाब केसरी अखबार के मालिक. क्या हाल है बिकी हुई मीडिया का, खुद ही देखिये.  जब अख़बारों / चैनलों के मालिक / संपादक लोग अपनी पूरी उर्जा लोकसभा / राज्यसभा की सीट और पद्मभूषण आदि के लिये खर्च करते हुए इस चित्र में दिखाई मुद्रा में जा पहुंचें हों तब मीडिया को लोकतंत्र का चौथा खम्भा कैसे माना जा सकता है? ये तो सत्ता के चारणों की मुद्रा है.

महंगाई के मोर्चे पर मोदी का झूठ उन्हें दीमक की तरह खत्म कर देगा

Dayanand Pandey : एक बात तो है कि मोदी विरोधियों का विरोध अब पूरी तरह मिमियाहट में बदल गया है। ऐसे जैसे विरोधियों के पास मुंह ही नहीं रह गया हो। रस्मी रायता की भी आख़िर एक मियाद होती है । एक बात और मोदी यह कतई गलत नहीं कह रहे कि कुछ लोगों के लिए बुरे दिन आ गए हैं। घोटाले में आकंठ डूबी कांग्रेस से अब सेक्यूलरिज्म की लफ्फाज़ी वाली कागज़ी तलवार भी कहीं गुम हो गई है। बाक़ी तो सब ठीक है पर मंहगाई के मोर्चे पर मोदी का झूठ उन्हें दीमक की तरह खत्म कर देगा, यह मोदी को अपनी तमाम बाजीगिरी के बावजूद जान ही लेना चाहिए।

नवां राष्ट्रीय मीडिया संवाद 17 से 19 जुलाई तक झाबुआ में होगा, विषय ‘स्वास्थ्य पर संवाद’

प्रिय साथियों,

विकास संवाद की ओर से आपको बहुत शुभकामनाएं. पिछले आठ सालों से हम हर साल राष्ट्रीय मीडिया संवाद का आयोजन कर रहे हैं। इसका मकसद है जनसरोकारों के मुद्दों पर पत्रकारों के बीच एक गहन संवाद स्थापित करना है. पचमढ़ी से शुरू होकर संवाद का यह सिलसिला बांधवगढ़, चित्रकूट, महेश्वर, छतरपुर, पचमढ़ी, सुखतवा, चंदेरी तक का सफर तय कर चुका है। इन ऐतिहासिक जगहों पर आयोजित सम्मेलनों में हमने, पत्रकारिता, कृषि, आदिवासी आदि विषयों पर बातचीत की है। इन सम्मेलनों में कई ​वरिष्ठ पत्रकार साथियो ने भागीदारी की है।

आरके अरोड़ा ने न्यूज नेशन से इस्तीफा देकर जी मीडिया में सीओओ के पद पर ज्वाइन किया

न्यूज नेशन चैनल में बतौर सीईओ काम करने के बाद आर.के. अरोड़ा अपनी नई पारी की शुरुआत जी मीडिया के साथ शुरू करने जा रहे हैं। अरोड़ा ने जी मीडिया बतौर सीओओ आज ज्वाइन किया है। वह जी मीडिया के नेतृत्व में सभी दस चैनलों की जिम्मेदारी संभालेंगे। अरोड़ा ने पिछले हफ्ते ही न्यूज नेशन के सीईओ के पद से अपना इस्तीफ दिया था। अरोड़ा को 24 साल का अनुभव है।

मजीठिया : पानीपत जागरण के जीएम को डिप्टी लेबर कमिश्नर ने लगाई जमकर फटकार

पानीपत (हरियाणा) : प्रबंधन द्वारा मजीठिया वेज बोर्ड की संस्तुति लागून न करने के साथ ही सालाना वेतनवृद्धि भी न करने पर पर श्रम विभाग के दफ्तर में सोमवार को स्थानीय दैनिक जागरण यूनिट के कर्मचारियों को रोष देखते ही बना। जैसे उनकी भीड़ जमा हो गई। वहां पर उपस्थित लोगों को यह विश्वास नहीं हो रहा था कि खुद को विश्वसनीय कहने वाला अखबार दैनिक जागरण इतना घटियापन पर उतारू हो गया है कि उसके सारे कर्मचारी यहां न्याय मांगने पहुंच गए हैं। इस दौरान डिप्टी लेबर कमिश्नर ने पानीपत जागरण महाप्रबंधक पुष्पेंद्र सिंह की जमकर क्लास ली। मामले की अगली सुनवाई 8 जून 2015 को होगी।

पानीपत में सोमवार को डिप्टी लेबर कमिश्नर कार्यालय के पास आपस में बातचीत करते दैनिक जागरण के जीएम पुष्पेंद्र सिंह और वकील मनोज दुबे

होशियार ! खौलते मौसम में लपटों के अंदेशे भी, भारी पड़ जाएगी असावधानी

राजधानी दिल्ली का तापमान मई के महीने में ही जब 47 डिग्री सेल्शियस को पार कर गया तो आगामी दो माह में किन परिस्थितियों से गुजरना होगा, इसका अनुमान हम आसानी से लगा सकते हैं। ऐसे मौसम में लोगों की जब जान चली जाती है, तब पश्चाताप होता है कि काश! हमने सावधानी बरती होती तो शायद ये दिन हमें नहीं देखने पड़ते।

जयललिता, हरे टोटके और अधूरा राष्ट्रगान

नायिका से नेत्री बनी जयललिता भले ही पांचवीं बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बन गईं हों. लेकिन हर बार किसी न किसी कारण से विवाद में घिर जाने वाली इस आयरन लेडी ने शपथ के साथ ही राष्ट्रगान के अपमान के विवाद को जन्म दे दिया है। 

अलीगढ़ में रिजल्ट की कवरेज के दौरान जागरण के रिपोर्टर की हार्ट अटैक से मौत

अलीगढ़ : दैनिक जागरण के रिपोर्ट मयंक त्यागी का सीबीएससी बोर्ड के रिजल्ट की खबर की कवरेज के दौरान आज अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया। वह मात्र 32 वर्ष के थे। वह अपने पीछे अपनी पत्नी, एक छोटे बच्चा, मां और बड़े भाई को छोड़ गए हैं। अल्पायु में उऩके निधन से जिले के पत्रकारों में शोक की लहर फैल गई। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

कप्तान के बयान से पत्रकारों में रोष, मनमानी बर्दाश्त नहीं

गाजीपुर : गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन की एक आपात बैठक कचहरी स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई। 25 मई 2015 को प्रेसवार्ता में एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के ब्यूरो प्रमुख अविनाश प्रधान के प्रश्न से तिलमिला कर पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें आगे से किसी कांफ्रेंस में न आने के फरमान पर पत्रकारों में काफी रोष है। 

भास्कर में संपादक, एसएमडी के बीच मारपीट होते होते बची

दैनिक भास्कर सागर इन दिनों भारी उठापठक का शिकार है। बताया जाता है कि संपादकीय प्रमुख और एसएमडी प्रमुख के बीच खासी रस्साकशी चल रही है। पिछले दिनों हुई यूएलटी (यूनिट लीडर टीम) की बैठक में संपादकीय विभाग के कई मुद्दों को लेकर एसएमडी प्रमुख और संपादक के बीच तीखी नोकझोंक हुई। कुछ अन्य लीडर ने मामले को शांत कराया अन्यथा नौबत मारपीट तक पहुंचती। 

पत्रकार मदनमोहन जोशी का निधन

भोपाल : जानेमाने पत्रकार और जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर के संस्थापक मदन मोहन जोशी का सोमवार सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे लगभग 80 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी आशा जोशी और पुत्री दिव्या है। परिजनों के मुताबिक सुबह लगभग छह बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। हृदयाघात के कारण उनका निधन हुआ।

UP : राज्यमंत्री पंडित सिंह मामले की सीबीसीआईडी जांच कराये जाने की मांग

लखनऊ : आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर ने राज्य मंत्री विनोद उर्फ़ पंडित सिंह मामले की सीबीसीआईडी जांच कराये जाने की मांग की है.