सहाराकर्मियों का गुस्सा भड़क रहा, जेबी राय को घेरने पहुंच गए

प्रबंधन द्वारा लगातार किए जा रहे वादे से परेशान सहाराकर्मियों का धैर्य टूटता नजर आ रहा है। पहले तो नोएडा कैंपस के सभी पत्रकार गौतम सरकार के पास चले जाते थे। लेकिन बात बनते नहीं देख कर्मचारियों ने मालिक के पास ही जाने का मन बनाया। बीते दिनों सैकडों की संख्या में कर्मचारी जेबी राय के दफ्तर पहुंचे। जेबी राय के सुरक्षा गार्ड ने कहा कि साहब लंच कर रहे हैं। पत्रकारों के वहां पहुंचते ही प्रबंधन के कान खड़े हो गए। दो तीन चैनल हेड फटाफट मौके पर पहुंचे। पत्रकारों से कहा गया कि साहब लंच करने के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जाएंगे। वहां से लौटने के बाद शाम साढे छह बजे के बाद आपसे मिल सकते हैं। इसके बाद सभी पत्रकार अपने काम पर लौट आए। उसके बाद शुरू हुआ प्रबंधन का कवर अप का खेल।

मुक्त अर्थव्यवस्था आने के बाद से मीडिया में संपादक की जगह ब्रांड मैनेजर लेने लगे

: साहित्य और पत्रकारिता के रिश्तों की चिंता में डूबे दो दिन  : साहित्य अकादमी व उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय संगोष्ठी में पहुंचे देश भर के साहित्यकार व पत्रकार :  हल्द्वानी : देश के वरिष्ठ साहित्यकारों व पत्रकारों ने पत्रकारिता से साहित्य को हाशिये पर धकेल दिए जाने को अफसोसनाक बताया। लेकिन उन्होने सोशल मीडिया को आशा की नई किरण बताया, साथ ही शंका भी जाहिर की कि इसमें भी साहित्य के बहस का स्तर गिर रहा है। सभी ने साहित्य का स्तर ऊंचा उठाने के लिए एकजुटता की बात की। हल्द्वानी में साहित्य अकादेमी और उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा हिंदी की साहित्यिक पत्रकारिता पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में देशभर से आये विद्वतजनों ने अपनी-अपनी राय जाहिर की। साहित्यकारों का कहना था कि विश्व स्तर पर मीडिया पर विज्ञापनों का दबाव बढ़ने के कारण साहित्यिक पत्रकारिता हाशिए पर चली गयी है, जो कि देश और समाज के लिए बेहद निराशाजनक है।

समाजकर्मी एवं पत्रकार सफी आरा की याद में संगोष्ठी : फासीवादी ताकतों से लड़े बिना औरतों के हक और बराबरी की बात नहीं की जा सकती

नई दिल्ली। समाजकर्मी एवं पत्रकार सफी आरा की याद में ‘हम बचेंगे, हम पढ़ेंगे, हम बढ़ेंगे’ (औरत के हक में विमर्श) पर संगोष्ठी का आयोजन  गांधी शांति प्रतिष्ठान के सभागार में दिन के दो बजे किया गया। निदान फाउंडेशन, न्यू इंडिया मिशन और उमंग किरण व अन्य संस्थाओं की मदद से यह  कार्यक्रम आयोजित किया गया था। संगोष्ठी की मुख्य अतिथि सफदर हाशमी मेमोरियल ट्रस्ट (सहमत) की प्रमुख शबनम हाशमी ने कहा कि सफी आरा मरी नहीं है, वह हमारे बीच है। आज ​का दिन उसके जिन्दगी के जश्न का दिन है।

एनडीटीवी सबसे भरोसेमंद मीडिया ब्रांड

एनडीटीवी एक बार फिर से भारत का सबसे भरोसेमंद मीडिया साबित हुआ है। इसके अलावा इसे अखबार, टीवी, रेडियो और इंटरनेट सहित सभी तरह की मीडिया श्रेणियों में नंबर एक माना गया है। ट्रस्ट रीसर्च एडवाइजरी के ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट ‘इंडिया स्टडी 2015’ में लगातार दूसरे साल एनडीटीवी को भारत का सबसे भरोसेमंद मीडिया ब्रांड नामित किया गया है।

मजीठिया वेजबोर्ड संघर्ष : अपने ही जाल में फंसते जा रहे हैं भास्कर के साहेबान

हिसार : मजीठिया को लेकर सुप्रीम कोर्ट में केस करने वाले कर्मचारी अब भास्कर प्रबंधन के गले की फांस बनते जा रहे हैं। एक तरफ तो अधिकारियों को कर्मचारी सुप्रीम कोर्ट में पार्टी बनाने की योजना बना रहे हैं वहीं आला अधिकारी डर के मारे लेबर कोर्ट में चल रही सुनाई में भी स्वयं न आकर अपने जूनियरों को भेज रहे हैं ताकि उनका दामन और गला दोनों सेफ रहे। सोमवार को हुई लेबर कोर्ट की सुनवाई में बाहर से कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा।

संत रामपाल का आरोप- जेल सुपरिंटेंडेंट 50 लाख रुपये मांग रहा है

सतलोक आश्रम के संचालक रामपाल ने मीडिया के सामने सीधे जेल सुपरिंटेंडेंट पर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने का आरोप लगाया है। रामपाल ने कहा कि उसे तकलीफ है कि जिस अधीक्षक ने उससे फिरौती मांगी थी, उसे ही उस जेल का अधीक्षक बना दिया गया है। उसने कहा कि पुलिस ने जो चालान पेश किया है, वह बनावटी और झूठा है। चालान में जो लिखा गया है, सब पुलिस का मनघड़ंत है।

बलात्कारी आसाराम की राजनाथ ने तारीफ की, जेटली ने मीडिया को कोसा

अहमदाबाद । नाबालिग यौन शोषण के मामले में जोधपुर जेल में कैद आसाराम की गृह मंत्री राजनाथ सिंह और विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंघल ने तारीफ की है। अहमदाबाद से प्रकाशित होने वाले आसाराम की संस्था के मुखपत्र ‘ऋषि प्रसाद’ में वित्त मंत्री अरुण जेटली का भी मीडिया ट्रायल की वजह से कोर्ट पर पड़ने वाले दबाव के बारे में एक लेख प्रकाशित हुआ है। आसाराम की इस पत्रिका के कवर पेज पर राजनाथ, जेटली और सिंघल की फोटो के साथ एक छोटा लेख प्रकाशित किया है।

सहारा एएमसी का लाइसेंस रद्द करने का आदेश

मुंबई। पूंजी बाजार नियामक सेबी ने शुक्रवार को पोर्टफोलियो मैनेजर के तौर पर सहारा एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) का पंजीकरण रद्द करने का आदेश दे दिया। सेबी के मुताबिक सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय और समूह की कुछ अन्य कंपनियों के खिलाफ कार्यवाई चल रही है, लिहाजा निवेशकों के हितों के प्रति पूर्वाग्रह की स्थिति बन सकती है।

टीबी से पीड़ित वरिष्ठ पत्रकार चंद्रमणि तिवारी की मौत

ग्रेटर नोएडा से खबर है कि दनकौर के वरिष्ठ पत्रकार चंद्रमणि तिवारी का लंबी बीमारी के बाद बृहस्पतिवार को देहांत हो गया। उनका उपचार नोएडा के कैलाश अस्पताल में चल रहा था। हालत नाजुक होने पर उन्हें अलीगढ़ से नोएडा रेफर किया गया था। उन्होंने कई अखबारों में अंशकालीन योगदान दिया है। मूलरूप से अलीगढ़ जिले के दौरू गांव के रहने वाले चंद्रमणि तिवारी दनकौर कस्बे में परिवार के साथ रहते थे। उनके परिवार में पत्‍‌नी नूतन के अलावा छह व चार वर्षीय बेटियां हैं। उनके नवजात पुत्र की गतवर्ष मौत हुई थी।

कार्पोरेट गठजोड़ का हुआ खुलासा : मंत्री से लेकर पत्रकार तक पर एस्सार निसार

एस्सार समूह के आंतरिक पत्राचार से खुलासा हुआ है कि कंपनी ने सत्ताधारियों, रसूखदार लोगों को उपकृत करने करने के लिए क्या-क्या तरीके अपनाए। एक ‘विसल ब्लोअर’ ने इस पत्राचार को सार्वजनिक करने का फैसला किया है और अब ये जानकारियां अदालत में पेश होने वाली हैं। जुटाए गए पत्राचार में ई-मेल, सरकारी अधिकारियों के साथ हुई बैठकों से जुड़े पत्र और मंत्रियों, नौकरशाहों और पत्रकारों को पहुंचाए गए फायदों से जुड़ी जानकारियां हैं। सुप्रीम कोर्ट में दायर होने वाली एक जनहित याचिका में ये बातें रखी गई हैं। सेंटर फार पब्लिक इंट्रेस्ट लिटीगेशन की ओर से यह याचिका दायर की जाएगी। पत्राचार से जानकारी मिली है कि एस्सार अधिकारियों ने दिल्ली के कुछ पत्रकारों के लिए कैब भी मुहैया कराई।

कोर्ट ने भास्कर प्रबंधन को लगाई लताड़, 17 तक मजीठिया वेज बोर्ड का हिसाब पेश करने को कहा

दैनिक भास्कर, होशंगाबाद के दर्जनों कर्मचारियों की याचिका पर बीते दिनों गुजरात हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. ये याचिका मजीठिया वेज बोर्ड के हिसाब से सेलरी व एरियरर देने के लिए दायर की गई है. याचिका दायर होने के बाद भास्कर प्रबंधन लगातार अपने कर्मियों का उत्पीड़न कर रहा है पर कर्मी भी न्यायिक व कानूनी तरीके से डटकर लड़ाई लड़ रहे हैं और प्रबंधन के कागजों नोटिसों का जवाब उसी तरह मजबूत कागजी कानूनी कार्रवाई के जरिए दे रहे हैं.

सफलता के मुहावरे गढ़ते हैं आईआईएमसीएन… कभी इश्क़ की बात कभी खबरों से मुलाक़ात…

Amarendra A Kishore : बात की शुरुआत करने के पहले राजकमल प्रकाशन परिवार को बधाई– आज उसकी प्रकाशन यात्रा के ६६ वर्ष पूरे करने पर। जब भी किसी बड़े पुरस्कार या सम्मान की घोषणा होती है तो अमूमन भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) का नाम उभर कर सामने आता है– चाहे गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार की बात हो या रामनाथ गोयनका सम्मान की– आईआईएमसी एक अनिवार्यता बन जाता है।

भूमि अधिग्रहण अध्यादेश विरोधी आंदोलन की रिपोर्टिंग पर अपनी विश्वसनीयता को संदिग्ध न बनाए मीडिया

लखनऊ । रिहाई मंच ने जन्तर-मन्तर पर चल रहे भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ चल रहे जनआंदोलन का समर्थन करते हुए मीडिया से अपील की है वह इस आंदोलन की रिपोर्टिंग में अपनी तटस्थता व विश्वसनियता बनाए रखे। उसे वहीं दिखाना चाहिए जो इस आंदोलन के वास्तविक नेता और संगठन हैं न कि ऊपर से थोपे गए मीडिया और कारपोरेट निर्मित चेहरों को जो हर आंदोलन के अंत में सरकारों से समझौता कर लेते हैं।

मजीठिया संघर्ष : जागरण प्रबंधन ने तबादला किया तो श्रीकांत ने मैनेजमेंट को भेजा नोटिस

दैनिक जागरण के नोएडा कार्यालय से जम्मू स्थानांतरित मुख्य उपसंपादक श्रीकांत सिंह ने जागरण प्रबंधन को दिया नोटिस. कार्मिक प्रबंधक रमेश कुमार कुमावत ने श्रम प्रवर्तन अध‍िकारी राधे श्याम सिंह को दिए थे भ्रामक, गुमराह करने वाले और अपूर्ण बयान. जागरण प्रबंधन की दुर्भावनापूर्ण नीतियों के कारण श्रीकांत सिंह को ड्यूटी करने में पहुंचाई जा रही है बाधा. प्रबंधन की हठधर्मिता के विरोध में श्रीकांत सिंह लेंगे अदालत की शरण. पढ़ें, नोटिस में क्या लिखा गया है… 

BJP Continues to Mislead Farmers and their Supporters in Various Parties

: The Real Battle is between Farmers and Land Grabbing Corporates and BJP, not between Bharat and Pakistan! :  BJP is Hiding Behind the Poor in its Defence :  The Ordinance now Bill is Bringing Back the Colonial Legacy: Unacceptable : Delhi : Forcible land acquisition has always been an issue of life and death for millions of people in India, not only farmers but also agricultural laborers and fish workers. With the Land Ordinance it has become a political hot-potato. More than 350 people’s organizations gathered at the Parliament Street on February 24th, with 25,000 people from Gujarat to Orissa to Assam, and from Himachal Pradesh to Tamil Nadu and Kerala. It has forced the political parties to take a stand on the issue and leading to heated debate and discussion on the floor of the Parliament. It is certainly a result of the anti-farmer and anti-poor move of undemocratically amending the 2013 Act on Land Acquisition and Rehabilitation to the extent of killing its very spirit and purpose.

ये है अखिलेश यादव की नाक तले काम कर रही लखनऊ पुलिस की हकीकत

आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने आज डीआईजी लखनऊ आर के चतुर्वेदी को पत्र लिख कर लखनऊ पुलिस की हकीकत बताई है. पत्र में उन्होंने कहा है कि उनकी पत्नी डॉ नूतन ठाकुर ने स्वयं से सम्बंधित एक शिकायती पत्र थाना गोमतीनगर में भेजा पर थानाध्यक्ष और एसएसआई सहित सभी ने पत्र रिसीव करने तक से मना कर दिया. श्री ठाकुर ने इस सम्बन्ध में एसएसआई से फोन पर बात करना चाहा तो उन्होंने इससे भी मना कर दिया.

यूपी में आज़म खान के खिलाफ जांच करने में लोकायुक्त को भी पसीने छूटते हैं!

यूपी में लोकायुक्त को भी आजम खान के खिलाफ जांच शुरू करने में पसीने छूटने लगते हैं. वे नियम कानून और वैधता आदि का सवाल उठाने लगते हैं. जिनके पास जानकारों की पूरी फौज होती है, सरकारी संसाधन और संरक्षण होता है, वह भी शिकायत करने वाले से ही पूछता है कि किस नियम के तहत ये जांच करें. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आज़म खान द्वारा बिना किसी नियम, शर्त और प्रक्रिया के राज्य सरकार के अल्प संख्यक विभाग के मौलाना जौहर अली शोध संस्थान रामपुर की बेशकीमती भूमि और भवन स्वयं की निजी संस्था मौलाना जौहर अली ट्रस्ट को दिए जाने के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर के परिवाद पर लोकायुक्त जस्टिस एन के मल्होत्रा द्वारा उठाई गयी आपत्तियों का आज उन्होंने उत्तर प्रस्तुत किया.

कर्मचारियों ने खोला संपादक के खिलाफ मोर्चा, मुख्यालय में शिकायत

पत्रिका ग्वालियर में कर्मचारियों ने संपादक की कार्यशैली और राजनीति से परेशान होकर उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संपादक के खिलाफ कंपनी के मुख्यालय जयपुर में शिकायत की गई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि संपादक अपने चहेते कर्मचारियों के इशारे पर कंपनी के वरिष्ठ कर्मचारियों को परेशान कर रहे हैं। शिकायत में कर्मचारियों ने संपादक की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं। उसमें कहा गया है कि संपादक मॉर्निंग मीटिंग में कभी दोपहर 1 बजे के पहले नहीं आते।

राजगढ़ प्रेस क्लब के निर्विरोध जिलाध्यक्ष बने बड़ोने

राजगढ़ (म.प्र.) : जिले की पंजीकृत प्रेस संस्था जिला प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचन कल  रेल्वे स्टेशन रोड़ स्थित चोबे धर्मशाला परिसर में आयोजित पत्रकारों के जिला सम्मेलन में सर्वानुमति से किया गया. जिले के विभिन्न अंचलों, कस्बों, नगरों के एकजुट हुए करीब सौ से अधिक पत्रकारों ने जिलाध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकार गोविन्द बड़ोने का निर्विरोध निर्वाचन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार प्रेम वर्मा ने की.

इंजन के बिना 20 किमी भागता रहा रेल डिब्बा, बाइक से पीछा करते रहे कर्मी

बाड़मेर। बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर यार्ड में खड़ा एक रेल डिब्बा ढलान की वजह से अपने आप ही चल पड़ा। डिब्बा आगे चलता रहा और उसे रोकने के लिए उसके पीछे मोटर साइकिल पर सवार होकर दो रेल कर्मचारी भागते रहे। आखिरकार करीब बीस किलोमीटर का सफर तय करने के बाद उत्तरलाई रेलवे स्टेशन पर डेड एंड से टकरा कर यह डिब्बा पटरियों से नीचे उतरने के बाद ही रुक पाया।

राजस्थान में फ्रीलांस अधिस्वीकृत पत्रकार अब विधानसभा की प्रेस दीर्घा में नहीं बैठ सकेंगे

: हालात इमरजेंसी से बदतर हैं… बांधे जा रहे हैं मीडिया के पांव : मोदी और केजरीवाल सरकारों पर तो मीडिया पर अंकुश लगाने के आरोप अब लग रहे हैं… लेकिन राजस्थान की वसुंधरा सरकार ने तो आते ही सचिवालय में सीएमओ में पत्रकारों का प्रवेश सीमित कर दिया था… फिर सचिवालय में कैमरा ले जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी… अब फ्रीलांस अधिस्वीकृत पत्रकारों के पास बनाने भी बंद कर दिए हैं…. इसी तरह फ्रीलांस अधिस्वीकृत पत्रकार अब विधानसभा की प्रेस दीर्घा में नहीं बैठ सकेंगे…

केसर सिंह, शरद दत्त, विधू शेखर और उदय सिन्हा के खिलाफ नोटिस जारी

: उड़ीसा में भी विधु शेखर और केसर सिंह पर केस, अनशन कर रहे संजय कुमार की हालत खराब : पी7 न्यूज सैलरी विवाद की आंच उड़ीसा तक जा पहुंची है। जिस तरह से चिटफंड कंपनी पीएसीएल के पीड़ित लोग पूरे देश से सामने आ रहे हैं, उसी तरह पीबीसीएल के न्यूज़ चैनल पी7 से जुड़े पीड़ित पत्रकार भी देश भर से अपने हक की आवाज़ उठाते नज़र आ रहे हैं। पी7 चैनल मुख्यालय नोएडा में सैकड़ों पत्रकार कई दिनों से अपने हक के लिए डेरा डाले हैं। वहीं उड़ीसा में भी पत्रकारों ने पी7 न्यूज़ चैनल के खिलाफ लेबर कोर्ट में मामला दाखिल कर दिया है।

सुधेंदु पटेल का सुझाव- कमल मोरारका को नोटिस भेज दो, भुगतान हो जाएगा

: ( मीडिया की मंडी में हम-4 ) : यह 1989-90 की राजनीतिक उठापटक का दौर था. दिल्ली में वीपी सिंह प्रधानमंत्री बन गए थे. चौथी दुनिया के संपादक संतोष भारतीय चुनाव जीतकर सांसद बन गए थे. उन्होंने संपादक पद छोड़ दिया था. चंचल, रामकृपाल और नकवी भी चौथी दुनिया से विदा ले चुके थे. तेजी से बदलते इस घटनाक्रम में सुधेन्दु पटेल चौथी दुनिया के संपादक बन गए. वे जयपुर से दिल्ली साप्ताहिक अपडाउन करते. उनके स्नेह और आग्रह पर चौथी दुनिया से जुड़ गया. बतौर फ्रीलांसर सुधेन्दु ने मुझे खूब छापा और सम्मानजनक तरीके से छापा. बनारसी मिजाज के सुधेन्दु पटेल ने उसी मिजाज का होली अंक प्लान किया. मैंने और कृष्ण कल्कि ने पर्याप्त योगदान दिया. काफी हंगामेदार था चौथी दुनिया का वो होली अंक.

पानी से चलेगी आपकी गाड़ी, साइकिल चलाकर बनाओ बिजली

: सविष्कार (आईफास्ट-2015) में युवा टेक्नोक्रेट ने किया अनूठे प्रोजेक्ट का प्रदर्शन :  भोपाल । पेट्रोल के लगातार बढ़ते दाम अब आपको सताएंगे नहीं और न ही महंगी बिजली आपके घर का बजट बिगाड़ेगी। यह सब संभव कर दिखाया है युवा टेक्नोक्रेट्स ने। आम आदमी की रोजमर्या की समस्याओं को हल करने के लिए तकनीक के विद्यार्थियों ने कई प्रोजेक्ट तैयार किए हैं। मैनिट में आयोजित सविष्कार (आईफास्ट-2015) में अपने प्रोजेक्ट का सफल प्रदर्शन भी युवाओं ने किया। तकनीक और प्रौद्योगिकी से जुड़े लोगों ने युवाओं के प्रोजेक्ट्स की सराहना की। इसके साथ ही अलग-अलग विषयों पर 12 सत्रों में विषय विशेषज्ञों ने युवाओं का मार्गदर्शन और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। 

एक न्यूज चैनल के तिकड़मी कैमराचीफ की कहानी

ये एक न्यूज चैनल के कैमराचीफ की कहानी है. पिछले कुछ सालों में कई लोगो ने इस न्यूज चैनल को छोड़ा और काम न करने वाले कई लोगों पर गाज भी गिरी। लेकिन चैनल के कैमरा चीफ की चांदी ही चांदी है। सेलरी अलग। सेलरी के अलावा कैमरामेन की तरफ से आने वाला चढावा अलग। हर किसी कैमरामैन को गाली देकर बुलाना कैमराचीफ की पुरानी आदत है। चैनल कैंपस में न जाने कितनी बार महिलाओं को चाकलेट देते और फ्लर्ट करते हुए पकड़े गए। दो तीन मामले ऐसे भी HR में पहुंचे जिसमें विदेशी दौरे में भी साथ गई महिला रिपोर्टर की शिकायत भी मिली जिसे कैमराचीफ ने जैसे तैसे रफादफा कर अपना दामन बचा लिया। लेकिन कैमराचीफ की हरकत इसके बावजूद नहीं रुकी।

काम के दबाव के कारण दबंग दुनिया अखबार के खंडवा मार्केटिंग इंचार्ज शैलेंद्र ने आत्महत्या की

दबंग दुनिया अखबार के मार्केटिंग विभाग में कार्यरत शैलेंद्र शर्मा के बारे में एक दुखद सूचना आ रही है कि उन्होंने दो दिन पहले खंडवा के एक होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. चर्चा है कि उन्होंने यह कदम काम के अत्यधिक दबाव के कारण उठाया. आरोप है कि दबंग दुनिया के सीईओ द्वारा उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. वे खंडवा में दबंग दुनिया के मार्केटिंग एवं सर्क्यूलेशन इंचार्ज थे.

आईपीएस अमिताभ ठाकुर पर लगातार निराधार आरोप लगा रहा लखनऊ का कथित सोशल एक्टिविस्ट संजय शर्मा

कंटेंट चोरी के आरोपों से घिरा लखनऊ का एक कथित सोशल एक्टिविस्ट संजय शर्मा लगातार अपने ब्लॉग पर मेरे पति अमिताभ ठाकुर को फ्रॉड, चोर, शातिर, छली, कूट रचना करने वाला और मुझे उनका समर्थन करने वाला बता कर लेख लिख रहा है जिसे अपने फेसबुक पर भी डाल रहा है और व्यक्तिगत आक्षेप वाली अनुचित टिप्पणी लिख रहा हैं. साथ ही वह तमाम मीडिया के साथियों को इनकी प्रतियाँ ईमेल कर रहा है जिस पर कई मीडिया के साथियों ने मुझसे भी स्थिति पूछा.

यूपी पुलिस के सीओ आशुतोष मिश्रा की कारस्तानी : पिच्चू मिश्रा की जगह धर्मेंद्र तिवारी को छह साल जेल कटवा दिया

04 सितम्बर 2009 को क़स्बा अनंतराम, थाना अजीतमल, जिला औरैया में महेंद्र कुमार की हत्या हुई जिसमे अनिल कुमार त्रिपाठी नामजद हुए और पिच्चू मिश्रा आरोपों के घेरे में आये. विवेचना के दौरान विवेचक सीओ अजीतमल आशुतोष मिश्रा ने जबरदस्ती पिच्चू मिश्रा की जगह धर्मेन्द्र कुमार तिवारी पुत्र चंद्रशेखर को पुच्ची मिश्रा बताते हुए 11 सितम्बर 2006 को गिरफ्तार कर इटावा जेल भेज दिया जबकि वे जानते थे कि यह पिच्चू मिश्रा नहीं है.

आठवें हफ्ते की टीआरपी : सर्वाधिक नुकसान आजतक और एबीपी न्यूज को, आईबीएन7 आगे बढ़ा

इस साल के आठवें हफ्ते की टीआरपी का अगर नुकसान के लिहाज से विश्लेषण किया जाए तो नंबर एक और दो पर विराजमान आजतक व एबीपी न्यूज को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. आजतक कुल 1.9 अंक गिरा और 17.1 की टीआरपी के साथ नंबर वन पर मौजूद है. एबीपी न्यूज .9 की गिरावट के बावजूद 15.7 की टीआरपी के साथ नंबर दो पर कायम है.

द सी एक्सप्रेस : सेलरी मिलती नहीं, रिपोर्टरों और फोटोग्राफरों पर विज्ञापन लाने के लिए भारी दबाव

कभी आगरा में धमाकेदार लॉन्चिंग के कारण प्रसिद्ध हुआ हिन्दी डेली ‘द सी एक्सप्रेस’ कई महीनों से अपने कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पा रहा है। पत्रकारों को पिछले चार माह से तनख्वाह नहीं मिली है। जो तनख्वाह की मांग करता है, उसका हिसाब करने की धमकी देते हुए इस्तीफा मांगा जाता है। जब इस्तीफा दे देता है, तो उससे कहा जाता है कि दस दिन में पूरा भुगतान हो जाएगा। वे दस दिन कभी नहीं आते हैं।

फड़िंद्रनाथ गुप्ता ने सांध्य दैनिक ‘वसुंधरा दीप’ की कमान संभाली

अमर उजाला छोड़कर फड़िंद्रनाथ गुप्ता ने एक नए सांध्य दैनिक की कमान संभाली है। उत्तराखंड में शहीदों के नाम से मशहूर ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर से शीघ्र ही सांध्य दैनिक ‘वसुंधरा दीप’ का प्रकाशन शुरू होने वाला है। वसुंधरा ग्रुप इसके लिए तैयारियों में लगा है। फड़िंद्रनाथ गुप्ता ने दैनिक जागरण और अमर उजाला …

दैनिक जागरण, अमर उजाला और हिन्दुस्तान के सोनभद्र प्रमुखों का पुतला दहन

सोनभद्र। जिले के भ्रष्ट नौकरशाहों, नेताओं और खनन माफियाओं के पक्ष में खबरें प्रकाशित करना राष्ट्रीय स्तर के तीन अखबारों के ब्यूरो प्रमुखों को भविष्य में भारी पड़ सकता है। रॉबर्ट्सगंज स्थित कांशीराम आवास कॉलोनी के बाशिंदों ने रविवार को हिन्दुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण के ब्यूरो प्रमुखों का पुतला दहन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां के लोग कॉलोनी में व्याप्त समस्याओं के साथ गरीबों और आम जनता के अधिकारों के लिए भ्रष्ट अधिकारियों से लड़ते हैं लेकिन दैनिक जागरण, अमर उजाला और हिन्दुस्तान अखबार के ब्यूरो प्रमुख उनकी खबरों को प्रकाशित नहीं करते हैं।

जब प्रेस मालिक अपने हित के लिए एक हो सकते हैं तो हम पत्रकार क्यों नहीं एकजुट हो सकते

: मजीठिया वेतनमान संघर्ष – मालिकों ने कुछ शिष्य पत्रकारों को दूसरे पत्रकारों का खून चूसने के लिए छोड़ रखा है : फूट डालो और शासन करो की नीति सुनकर सामान्यतः अंग्रेजों की याद आती है लेकिन यही परंपरा पत्रकारिता में भी है। दरअसल मजीठिया वेतनमान न देने के लिए प्रेस मालिक इस तरह जाल बिछाकर रखे हैं कि कुछ विश्वासपात्र लोगों को अच्छा वेतन और पद देकर कुछ पत्रकारों को अपने साथियों का ही खून चूसने के लिए छोड़ देते हैं। हालांकि फूट डालो और शासन करो नीति में चम्मचों व चंपादकों का भी शोषण होता है लेकिन वर्षों से बंद आंखे धीरे-धीरे खुलती है।

केजरीवाल की राह पर चंद्रशेखर राव, मीडिया को बाहर निकाला, पत्रकारों का प्रदर्शन

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की राह पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री चलने लगे है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के निर्देशों को लागू करते हुए सचिवालय में मीडिया पर पाबंदी शुरू हो गई है. एक ओर मुख्यमंत्री कार्यालय वाले सी ब्लॉक से सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों को बाहर निकल जाने का आदेश सुनाकर अपमानित किया है तो वहीं दूसरी ओर पत्रकारों को ललचाने के लिए पत्रकार निधि के लिए दस करोड़ रुपये आवंटित किये गए. सरकार की इस नीति का तेलंगाना के पत्रकारों द्वारा जमकर विरोध किया जा रहा है. सरकार ने मीडिया पर नियंत्रण ना होने के दावे करते हुए ही चुपचाप प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया गया है. इस विषय पर सूचना-जनसम्पर्क विभाग के प्रमुख द्वारा ये कहा जा रहा है कि मीडिया पर कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन मीडिया को स्वयं नियंत्रण पद्धति को अपनाना चाहिए।

Yadav Singh Case : UP Govt vociferously opposes CBI enquiry

In the PIL filed by social activist Dr Nutan Thakur, today the UP government vociferously opposed CBI enquiry in Yadav Singh case before Lucknow bench of Allahabad High Court. Advocate General Vijay Bahadur Singh, appearing on behalf of the State government, said that the government has already appointed Justice A N Verma enquiry commission, which is sufficient by itself. He said the government will think of CBI enquiry only if the enquiry commission recommends so.

जब इंडिया न्यूज के रिपोर्टर को नहीं मिल रहा न्याय तो राजस्थान के आम आदमियों का क्या होगा हाल

अलवर में बिगड़ रहे हालात… फर्जी और दलाली करने वाले पत्रकारों का हो रहा बोलबाला… अलवर प्रशासन दलालों की गोद में… थानों से ले रहे मन्थली… लोकल चैनल लूट रहे जनता को… उनका साथ दे रहे प्रशासन के लोग… कुछ करो यारों, मेरी मदद करो…

इस्लामाबाद में रायटर की महिला पत्रकार बेहोश होकर गिरीं और मर गईं

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक जानीमानी विदेशी महिला पत्रकार अपने घर में मृत मिली। पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लिए रॉयटर्स की ब्यूरो प्रमुख मारिया गोलोवनिना का शव एक घर के बाथरूम में मिला। घर को दफ्तर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था। रूसी पत्रकार मारिया के साथियों के अनुसार वह बेहोश होकर गिर गई और उसे पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में पहुंचाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

 

Sansad Marg TODAY Massive Dharna against Land Ordinance

As NDA government introduces Land Amendment Bill 2015 in Lok Sabha today, thousands from across the country converge today at Parliament Street. Joining them will be Medha Patkar, Hannan Molah, Roma, Atul Anja, Dr. Sunilam, Prafula Samantara, Ashok Chaudhary, Ulka Mahajan, Harpal SIngh, Bhupender Singh Rawat, Dr. Rakesh Rafik, Dr. Sunita Godara, and Anna Hazare amongst many others….

फतेहपुर के टीवी जर्नलिस्ट अविनाश सिंह से लूट

यूपी के फतेहपुर से खबर है कि कल्यानपुर थाना क्षेत्र के हाईवे में एक टीवी चैनल के पत्रकार अविनाश सिंह को बाइक सवार लुटेरों ने रोककर नकदी व मोबाइल लूट लिया। पुलिस इसे ओवरटेक करने में मारपीट का मामला बता रही है। शनिवार की रात औंग से एक समारोह से बाइक से अविनाश व उनका एक साथी घर लौट रहे थे।

दैनिक जागरण में छपी खबर गलत, प्रियभांशु ने नहीं किया था सरेंडर

पिछले दिनों दैनिक जागरण में खबर छपी कि प्रियभांशु रंजन ने पत्रकार निरुपमा पाठक की मौत के मामले में कोर्ट में सरेंडर किया। ये खबर तथ्यात्मक तौर पर सरासर गलत थी। लेकिन इसके बावजूद बिना जाँचे-परखे कुछ न्यूज़ पोर्टल्स ने ये खबर अपनी साइट पर लगा दी।

हाई कोर्ट का आदेश- सहारा क्यू शॉप के खिलाफ शिकायत की सेबी जांच करे

चिटफंडियों के खिलाफ देश में चल रहे अभियान में एक बड़ी सफलता उस वक्त मिली जब इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) को आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर द्वारा सहारा क्यू शॉप अग्रिम तथा बॉण्ड जारी किये जाने के सम्बन्ध में दी गयी शिकायत की जांच के आदेश दिए हैं. जस्टिस राजीव शर्मा और जस्टिस राकेश श्रीवास्तव की बेंच ने कहा कि इन शिकायतों की जांच न्यायहित में आवश्यक है और उन्होंने सेबी को इन लोगों द्वारा प्रस्तुत प्रत्यावेदन को तीन माह में निस्तारित करने के आदेश दिए.

पीएसीएल ने भारतीय तंत्र को दिखाया ठेंगा, पाबंदी के बावजूद जमकर उगाही जारी

चिटफंड कंपनी पीएसीएल को हजारों करोड़ रुपये का फ्रॉड करने के कारण भले ही सरकारी सिस्टम चौतरफा शिकंजे में लिए हो लेकिन इस कंपनी की सेहत पर कोई असर पड़ता दिख नहीं रहा है. कंपनी के मालिक निर्मल सिंह भंगू के अघोषित आदेश के कारण पीएसीएल का पैसा उगाही अभियान जोरों पर जारी है. एक ताजे आंतरिक सर्वे में पता चला है कि इस कंपनी ने बिहार, यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत भारत के बहुत बड़े हिस्से में निवेशकों को बरगलाकर पैसे जमा कराने का काम जारी रखा हुआ है.

(राजस्थान का कोटा शहर. यहां चिटफंड कंपनी पीएसीएल का चमचमाता बड़ा सा आफिस बीच शहर में जोर शोर से चालू है. यहां हर रोज लाखों रुपये निवेशकों का जमा कराया जाता है. पीएसीएल के एजेंट स्थानीय लोगों को लंबे चौड़े सपने दिखाकर पैसे जमा कराते हैं और खुद भारी भरकम कमीशन खाते हैं. यह खेल पूरे देश में जारी है. हालांकि सेबी, सुप्रीम कोर्ट समेत कई एजेंसियों संस्थाओं ने इस कंपनी पर पाबंदी लगाकर निवेशकों से पैसे जमा कराने पर रोक लगा दी है और पहले जमा कराए गए पैसे लौटाने को कहा है. पर पीएसीएल के कर्ताधर्ता भारतीय तंत्र को धता बताकर अपना धंधा जारी रखे हुए हैं.)

Zee Media gets Sebi’s nod for Rs 200 crore rights issue

Zee Media Corporation has received capital market regulator Sebi’s approval to raise up to Rs 200 crore through rights issue. In a rights issue, shares are issued to existing investors in line with their holding at pre-determined price and ratio. The company had filed its application with the capital market regulator for the proposed rights issue in January through its lead merchant banker Axis Capital Ltd.

दैनिक जागरण बरेली : आशीष शर्मा, देवेंद्र देवा, अवनीश चौबे, अशोक आर्य के दायित्व में फेरबदल

बरेली से खबर है कि दैनिक जागरण बदायूं और पीलीभीत के इंचार्जों के बाद शाहजहांपुर के आशीष शर्मा को भी हटा दिया गया है. हाल ही में हल्द्वानी से आए देवेंद्र देवा को शाहजहांपुर का नया इंचार्ज बनाया गया है. आशीष को बरेली बुला लिया गया है. सिटी चीफ बनाए गए ज्ञानेंद्र सिंह की टीम से अवनीश चौबे को हटा कर डाक से अशोक आर्य को लाया गया है. इस्तीफे के बाद बुलाए गए विनीत सिंह को नगर निगम जैसी महत्वपूर्ण बीट दी गई है.

केसर सिंह के बाद अब विधु शेखर का घर घेरेंगे पी7 के आंदोलनकारी

चिटफंड कंपनी पीएसीएल का मालिक भंगू अपने खिलाफ मामले हटवाने और जांच एजेंसियों को प्रभावित कराने के नाम पर भले ही अरबों खरबों रुपये फूंक रहा हो लेकिन उसे अपने इंप्लाइज का जेनुइन बकाया देने में नानी याद आ रही है. यही कारण है कि पी7 न्यूज चैनल के सैकड़ों कर्मचारी अपने फुल एंड फाइनल सेटलमेंट के लिए फिर से सड़कों पर हैं. आंदोलन के जरिए एक राउंड सैकड़ों कर्मचारी अपने हक का पैसा पा चुके हैं लेकिन अब तक जिन्हें पूरा बकाया पैसा नहीं मिला है वो फिर आंदोलन की राह पर है. ये आंदोलन धीरे धीरे अनशन में तब्दील होता जा रहा है और न्याय न मिलने पर आमरण अनशन की भी तैयारी है.

इंटरव्यू के लिए ‘पहले मैं पहले मैं’ के चक्कर में नीतीश कुमार के सामने आपस में ही भिड़ गए न्यूज चैनल वाले

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के आवास सात सर्कुलर रोड इलेक्‍ट्रानिक मीडिया के लिए आपसी युद्ध का अखाड़ा बन गया। मीडिया वालों की आपसी तू-तू मैं-मैं इतनी तेज थी कि दर्शकों की भीड़ जमा हो गयी। यह सब हंगामा प्रदेश अध्‍यक्ष वशिष्‍ठ नारायण सिंह और नीतीश के पिछले कार्यकाल के सुपर सीएम माने जाने वाले सांसद आरसीपी सिंह के समक्ष हो रहा था। शपथ ग्रहण के बाद नीतीश कुमार का पहला प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करीब सात बजे आयोजित था।

मुंबई प्रेस क्लब ने पत्रकारिता में पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की

मुंबई प्रेस क्लब ने पत्रकारिता के क्षेत्र प्रतिष्ठित रेडइंक अवार्ड के लिए 10 श्रेणियों में बेहतरीन 10 खबरों के लिए देश भर से पत्रकारों से प्रविष्टियां आमंत्रित की है. यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि पुरस्कार के लिए 28 फरवरी से प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल मीडिया से प्रविष्टियां आमंत्रित की गयी है और इसके लिए कुल 20 लाख रुपया पुरस्कार दिया जाएगा. 

राजनाथ सिंह के एनएसजी कमांडों की अभद्रता का जागरण ब्यूरो चीफ रामानुज ने किया विरोध

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के एनएसजी कमांडोज ने जब पत्रकारों के साथ बदतमीजी की तो इसका विरोध दैनिक जागरण बागपत के ब्यूरो चीफ रामानुज ने किया. इन कमांडोज ने कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकारों को पीछे धकेल दिया। कमांडो ने उसके साथ गालीगलौच करते हुए भुगत लेने की धमकी भी दे डाली। तब रामानुज ने मुखर विरोध किया जिसके आगे सुरक्षा अधिकारी को झुकना पड़ा. मौका था बागपत जनपद के रावण उर्फ बड़ागांव स्थित त्रिलोक तीर्थ धाम के पंचकल्याणक महोत्सव का। इस महामहोत्सव में भाग लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह बड़ागांव पहुंचे।

No Compromise on Demand for Repeal of Land Ordinance

New Delhi, February 22 : Several news papers have reported that NDA government is rethinking the Land Ordinance before the crucial Budget Session starting tomorrow. We would like to reiterate that “the Land Ordinance 2014 has to be withdrawn”. There is no question of any compromise on this issue. The Land Ordinance takes away safeguards offered to the farmers and project affected families by removing the key provisions of “consent” and “social impact assessment”.

आगरा के वरिष्ठ पत्रकार देवकी नंदन पाराशर का निधन, खंडवा के पत्रकार को धमकी

आगरा से खबर है कि वरिष्ठ पत्रकार देवकी नंदन पाराशर का निधन हो गया। उनका दिल्ली के फोर्टिस हॉस्पीटल में इलाज चल रहा था। देवकी नंदन पाराशर आजादी के समय से दैनिक सैनिक समाचार पत्र से जुड़े रहे और अंत में वह उसके चीफ एडीटर के पद पर भी रहे। वह सैनिक ट्रस्ट के मैनेजमेंट ट्रस्टी भी थे। इसके अलावा देवकी नंदन पाराशर जिला सहकारी बैंक में सचिव पद कार्यरत भी रहे। उनका जन्म बाह तहसील के बसई अरेला गांव में हुआ। इनकी शिक्षा दीक्षा होलीपुरा इंटर कॉलेज, आरबीएस कॉलेज और वकालत की डिग्री आगरा कॉलेज से सम्पन्न हुई। वह अपने पीछे पुत्र रघुनंदन पाराशर और तीन पुत्रियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं।

केसर सिंह के घर के सामने पी7 के आंदोलनकारी मीडियाकर्मियों का प्रदर्शन

चिटफंड कंपनी पीएसीएल द्वारा संचालित न्यूज चैनल पी7 न्यूज भले बंद हो गया हो लेकिन इसके कर्मियों की दिक्कतें लगातार जारी है. यहां काम करने वालों की एक बड़ी संख्या ऐसी है जिसे अभी तक पूरा भुगतान नहीं मिला है. ये सैकड़ों कर्मी अपने फुल एंड फाइनल पेमेंट के लिए लगातार आंदोलनरत हैं. पी7 के नोएडा स्थित दफ्तर से लेकर पी7 के डायरेक्टर केसर सिंह के घर तक ये कर्मी अपनी आवाज उठा रहे हैं.

दिल्ली के अंग्रेजी अखबार में काम करने वाली महिला पत्रकार ने रेप का आरोप लगाया

दिल्ली के एक अंग्रेजी अखबार में काम करने वाली 34 वर्षीय महिला पत्रकार ने अपने दोस्त पर ही रेप करने का आरोप लगाया है. पुलिस इस समय 38 वर्षीय आरोपी को तलाश रही है जो बीती रात वसंत कुंज पुलिस थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज किए जाने के बाद से फरार है. पुलिस के अनुसार, तलाकशुदा और एक आठ साल की बच्ची की मां महिला पत्रकार ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह करीब छह साल पहले एक क्लब में आरोपी से मिली थी जिसके बाद वे दोस्त बन गए थे.

समाजवाद बबुआ अब सैफई बुझाई

सैफई में मुलायम सिंह के पोते तेजप्रताप का तिलक हुआ जिसमेँ प्रधानमंत्री मोदी सरकारी विमान से शिरकत करने सैंफई पहुंचे। उत्तरप्रदेश के राज्यपाल राम नाईक सरकारी हेलीकाप्टर से सैंफई पहुंचे। लालू और उनका परिवार भी चार्टर्ड प्लेन से वहां पहुंचा। और अमिताभ बच्चन भी चार्टर्ड प्लेन से वहां पहुँच गए। सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतज़ाम उत्तरप्रदेश की सरकार द्वारा किए गए। करोंडो रूपये इस जश्न पर फूंके गए। यह समाजवाद का नायाब नमूना है। गरीब सर्दी, गर्मी और बारिश हर मौसम में भूख बीमारियों से मर रहा है और सैंफई में करोड़ों रुपये का जश्न हो रहा है बावजूद इसके कि देश में स्वाइन फ्लू से हजारों लोग मर चुके हैं और उसकी चपेट में हैं। यह भारतीय लोकतंत्र का वह रूप है जिससे राजतंत्र भी शरमा जाए और ऐसा समाजवाद जिसके आगे पूंजीवाद भी उन्नीस ही रह जाए।

अमर उजाला ने बनाई नई कंपनी, डिजिटल वाले होंगे शिफ्ट, प्रिंट का भी नंबर

मजीठिया में अपने कर्मचारियों को लॉलीपाप देने के बाद अमर उजाला एक बार फिर धूर्तता पर उतर आया है। खबर है कि अमर उजाला ने ऑनलाइन के लिए अलग कंपनी बना ली है। अमर उजाला डॉट कॉम के सभी कर्मचारियों को अब इस कंपनी में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। गौरतलब है कि अभी तक अमर उजाला अखबार और बेबसाइट दोनों एक ही कंपनी के अंतर्गत चलाए जा रहे थे लेकिन अब आनलाइन के लिए अलग कंपनी बन गई है। नई कंपनी की पूरी जिम्मेदारी तन्मय माहेश्वरी संभालेंगे। खबर यह भी है कि अमर उजाला डॉट कॉम को अलग बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

डीडी न्यूज में अंग्रेजी पत्रकारों और मीडियाकर्मियों के लिए वैकेंसी, अप्लाई करें

डीडी न्यूज में अंग्रेजी मीडियाकर्मियों के लिए नौकरी है. प्रसार भारती की तरफ से डीडी न्यूज में विभिन्न पदों के लिए भर्ती की घोषणा की गई है. इस बारे में विधिवत अप्लीकेशन प्रारूप और पदों-योग्यताओं का विवरण जारी किया गया है. आवेदन करने की आखिरी तारीख और समय 9 मार्च शाम पांच बजे तक है.

मवाना चीनी मिल में तोड़फोड़ और जानलेवा हमले के मामले में रालोद जिला उपाध्यक्ष रतन सिंह जेल भेजे गए

मेरठ : गन्ना भुगतान की मांग को लेकर मवाना चीनी मिल में हुई तोड़फोड़ व कर्मचारियों पर जानलेवा हमले के मामले में थाना पुलिस ने राष्ट्रीय लोकदल के जिला उपाध्यक्ष रतन सिंह को उसके आवास गांव भैंसा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मवाना चीनी मिल पर किसानों का पिछले वर्ष तथा वर्तमान पेराई सत्र का लगभग 300 करोड़ रुपये बकाया है, जिसको लेकर किसान बीते एक माह से गन्ना समिति में धरना दे रहे हैं।

दस हजार करोड़ रुपये के पेट्रोलियम मंत्रालय के घोटाले को इनवेस्टीगेट कर रहा था, इसलिए फंसाया गया : शांतनु सैकिया

पेट्रोलियम मंत्रालय से जुड़े दस्तावेज चुराने के मामले में गिरफ्तार किए गए पत्रकार शांतनु सैकिया का संपर्क कुछ देर के लिए जब मीडियाकर्मियों से हुआ तो उन्होंने इतना कहा कि प्लीज, मेरी बात का भरोसा करें, मैं दस हजार करोड़ रुपये के पेट्रोलियम मंत्रालय के एक घोटाले पर काम कर रहा था, इसी कारण मुझे फंसाया जा रहा है. सैकिया को संपर्क मीडिया से तब हुआ जब पुलिस रिमांड के लिए लाए जाते वक्त वह पुलिस वैन से उतरे. उसी समय उन्होंने वहां खड़े पत्रकारों से चिल्लाकर कहा, ‘यह दस हजार करोड़ का घोटाला है. मैं कवर-अप कर रहा था. मैं कवर-अप ऑपरेशन में था. प्लीज मेरा बयान दिखाएं.’

बैंक और टैक्स घोटालों को अखबार द्वारा ठीक से कवर न किए जाने पर पत्रकार ने दिया इस्तीफा

ब्रिटेन के एक बड़े अखबार ‘द डेली टेलीग्राफ’ के मुख्य राजनीतिक टिप्पणीकार ने अखबार से इसलिए इस्तीफा दे दिया क्योंकि इस अखबार ने एचएसबीसी घोटाले के प्रकरण को ठीक से कवर नहीं किया और पूरे मामले को बहुत छोटी खबर देकर निपटा दिया. भारत में दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, टाइम्स आफ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स जैसे दर्जनों बड़े अखबारों के हजारों पत्रकार काम करते हैं लेकिन यह कभी सुनने को नहीं मिलता कि फलां पत्रकार ने फलां खबर के कम या ज्यादा कवरेज के कारण इस्तीफा दे दिया. भारतीय पत्रकार पापी पेट के लिए चुपचाप हर कुछ सहते झेलते रहते हैं. शायद भारतीय पत्रकारों के मानसिक स्तर का लोकतांत्रिक विकास अभी समुचित नहीं हुआ है.

यूपी में जंगल राज : संतलाल बिंद की हिरासत में मौत पुलिस और भू-माफियाओं के गठजोड़ का नतीजा

इलाहाबाद : रिहाई मंच ने इलाहाबाद के झूंसी थाना के वार्ड संख्या आठ के निवासी वृद्ध संतलाल बिंद की हिरासत में मौत को प्रदेश में बढ़ रहे पुलिसिया गुण्डाराज का एक और उदाहरण बताते हुए पूरे थाने के पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करते हुए दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। रिहाई मंच का 5 सदस्यीय जांच दल जल्द घटना स्थल का दौरा करेगा। इलाहाबाद रिहाई मंच प्रभारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और अनिल यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में पुलिस और भू माफियाओं का गठजोड़ बना हुआ है।

आईआईएमसी के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 3 मार्च से फार्म मिलेगा, 8 मई तक जमा होगा, 31 मई को इंट्रेंस एग्जाम

इंडियन इंस्टीट्यूट फॉर मास कम्यूनिकेशन (आईआईएमसी) में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जो छात्र पत्रकारिता के फील्ड में अपना करियर संवारना चाहता है वह इस प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश के लिए अप्लाई कर सकता है. प्रवेश परीक्षा 31 मई, 2015 को होगी. अप्लीकेशन फार्म 3 मार्च से बिकने लगेगा. 8 मई तक प्रवेश फार्म बिकेगा और 8 मई तक ही जमा किया जा सकेगा.

मालचन्द तिवाड़ी व रवीश कुमार को सृजनात्मक गद्य के लिए पुरस्कार

विश्व पुस्तक मेले के आठवें दिन राजकमल प्रकाशन समूह द्वारा राजकमल प्रकाशन सृजनात्मक गद्य सम्मान (वर्ष 2014-15) के लिए चयनित कृतियों के नामों की घोषणा की गयी। इस साल 28 फरवरी को राजकमल प्रकाशन के 66वें स्थापना दिवस के अवसर पर यह पुरस्कार संयुक्त रूप से मालचन्द तिवाड़ी की कथेतर कृति ‘बोरूंदा डायरीः अप्रतिम बिज्जी का विदा-गीत’ व रवीश कुमार के नैनो फिक्शन के सचित्र चयन ‘इश्क़ में शहर होना’ को दिया जाएगा।

किताब के रूप में उतरी प्रभात खबर की उपलब्धियां, सीएम ने किया लोकार्पण

रांची में ‘प्रभात खबर : प्रयोग की कहानी’ पुस्‍तक के विमोचन के अवसर पर मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि ‘प्रभात खबर’ की सोच के अनुसार राज्‍य का विकास करेंगे. उन्‍होंने कहा कि समय-समय पर मीडिया की सलाह पर सरकार अमल करेगी और इन पांच सालों में राज्‍य का हर क्षेत्र में विकास करेगी. उन्‍होंने कहा कि इस पुस्‍तक के लिए अनुज कुमार सिन्‍हा बधाई के पात्र हैं. उन्‍होंने कहा कि वे ‘प्रभात खबर’ की विकास यात्रा के एक प्रत्‍यक्ष गवाह हैं. उन्‍होंने ‘प्रभात खबर’ का संघर्ष जमशेदपुर में काफी नजदीक से देखा है.

न्यूज चैनल के बाद जिया इंडिया मैग्जीन का भी डिब्बा गोल

जिया न्यूज चैनल का भट्ठा बैठाने के बाद वरिष्ठ और बुजुर्ग पत्रकार एसएन विनोद ने पाक्षिक पत्रिका जिया इंडिया का भी डिब्बा गोल करवा दिया है। जिया इंडिया के नोएडा स्थित ऑफिस में तालाबंदी कर दी गयी है। दर्जनों कर्मचारी फिर से बेरोजगार हो गए हैं। एडिटोरियल और नॉन एडिटोरियल सभी कर्मचारी सड़क पर आ गए हैं। जिया इंडिया में पिछले तीन महीने से सेलरी भी नहीं दी गयी है। कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जिनकी चार-चार महीने की सेलरी बकाया है।

रिपोर्टिेंग के बहाने जासूसी करते और दस्तावेज चुराते हैं पत्रकार!

पेट्रोलियम मंत्रालय हो या वित्त मंत्रालय और या फिर टेलीकॉम मंत्रालय। हो सकता है अन्य मंत्रालय भी। ये वो जगह हैं जहां जासूसी का जाल बिछाया गया। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जब करवट ली, तो एक-एक कर तार खुलने शुरू हुए और देखते ही देखते 12 लोगों को धर दबोचा। कहानी अभी खत्म …

पेट्रोलियम मंत्रालय जासूसी मामले में वरिष्ठ पत्रकार शांतनु सैकिया गिरफ्तार

पेट्रोलियम मंत्रालय से गोपनीय दस्तावेज लीक किये जाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने शांतनु सैकिया और प्रयास जैन को गिरफ्तार किया है। ये दोनों उर्जा क्षेत्र के लिए परामर्शदाता का काम करते हैं और चोरी के दस्तावेज इन्हें मिले थे। पहले पत्रकार रहे सैकिया अब पेट्रोलियम उद्योग पर केंद्रित एक बिजनेस न्यूज वेब पोर्टल …

अन्ना ने दिखाई भूमि अधिकार चेतावनी यात्रा को हरी झंडी, अध्यादेश वापस न लेने पर राष्ट्रव्यापी आंदोलन होगा

पलवल : देश में भूमि भ्रष्टाचार के कारण करोड़ों ग्रामीण परिवार भूमिहीन और आवासहीन है तथा विकासीय परियोजनाओं के कारण करोड़ों आदिवासी भूमि अधिकार से बेदखल हुए। लाखों दलितों के लिए भूमि अधिकार सुनिश्चित नहीं हो सका है। लाखों हेक्टेयर कृषि और वनभूमि गैर-कृषिवनीय कार्यों के लिए उद्योगों को स्थानांतरित हुई है और गरीबों, मजदूरों, …

पांच पत्रकारों मुकेश, हरिकृष्ण, पवित्रा, संदीप, राखी और अतुल का मीडिया फैलोशिप के लिए चयन

भारत सरकार और यूएनडीपी ने 2015 की मीडिया फैलोशिप की घोषणा कर दी है। इस फैलोशिप के लिए छह पत्रकारों को चुना गया है। यह फैलोशिप आम लोगों में योजना के विकेंद्रीकरण के बारे में जागरूरकता पैदा करने के लिए दी जाती है। यह फैलोशिप विकेंद्रीकृत नियोजन पर काम करने के लिए दी गई है। …

जागरण वालों ने कंचन प्रेस नाम से नई कंपनी में दिखा दी गैर-संपादकीय वालों की नियुक्ति

मजीठिया वेज बोर्ड का लाभ मिलेगा या नहीं, इसको लेकर संशय : दैनिक जागरण मुरादाबाद से खबर है कि प्रबंधन ने गैर-संपादकीय लोगों को एक नई कंपनी में नियुक्ति दिखा दी है. इस नई कंपनी का नाम है कंचन प्रेस प्राइवेट लिमिटेड है. कंचन में नियुक्त दिखाए गए गैर-पत्रकारों को अब यह भय सता रहा …

काशी पत्रकार संघ और यूपीएसजेए ने की जीत से शुरुआत

लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हो रहे 8वें कबीर शाह स्मारक राज्य टी-20 मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में काशी पत्रकार संघ व यूपी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट असोसिएशन ने जीत के साथ शुरुआत की है। टूर्नामेंट के उद्‌घाटन मैच में काशी पत्रकार संघ ने इलाहाबाद पत्रकार असोसिएशन को 57 रन से हराया जबकि एक अन्य मुकाबले …

पी7 के बाकी बचे कर्मियों ने भी बकाया के लिए आर-पार की लड़ाई शुरू की

पत्रकारों की जीवटता देखनी है तो पी7 के नोएडा स्थित आफिस आ जाइए जहां दो रातों से मीडियाकर्मी अपने हक़ के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. इनके साथ वो न्यूज़ चैनल नहीं हैं जो चिंदी ख़बरों पर टीवी को ब्रेकिंग प्वाइंट बना देते हैं. 19 फरवरी को शुरू हुआ पी7 कर्मचारियों का धरना 21 …

सहााराकर्मियों के साथ किस तरह हो रहा है छल, आप भी जान लीजिए…

सहारा मीडिया में पिछले साल अप्रैल से वेतन देने में देर की जा रही है। पिछले अप्रैल से माह की अंतिम तारीख की बजाय अगले माह बीस पच्चीस तक सैलरी आती थी। लेकिन अक्टूबर के बाद तो सारे डेट ही खारिज होने लगे। दीपावली के बाद प्रबंधन ने सहाराकर्मियों के साथ छल करना शुरु कर दिया। कहा गया कि अक्टूबर की सैलरी जल्द ही मिलेगी। लेकिन अक्टूबर की सैलरी नवंबर में नहीं दी गई। नवंबर में ही आयकर विभाग का नोएडा कैंपस में छापा पड़ा जिसमें करीब एक सौ चालीस करोड़ रुपये पकड़े गए। जब इन रुपयों के बारे में सुप्रीम कोर्ट ने पूछा तो सहारा प्रंबधन ने कहा कि ये पैसे कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए आए थे। भला इस पर कोई कैसे विश्वास करे कि आपने सैलरी के लिए पैसे रखे हों और कर्मचारियों को सैलरी नसीब नहीं हो।

अनिल वर्मा, सुधांशु त्रिपाठी, अरुण पांडेय, ऋषि बल्लभ, अल्पना, दीपक के बारे में सूचनाएं

गोरखपुर से निकलने वाले अखबार अमर उजाला के महाराजगंज जिला ब्यूरो में भगदड़ मच गयी है. अनिल वर्मा और सुधांशु त्रिपाठी ने अमर उजाला को बाय बोल हिंदुस्तान ज्वाइन कर लिया है. अब केवल जिला प्रभारी विनोद राय और एक फोटोग्राफर के भरोसे जिला चल रहा है ब्यूरो. उधर, हरियाणा हैरिटेज के समाचार सम्पादक अरुण …

दैनिक भास्कर रतलाम : मजीठिया के लिए केस लगाने वालों पर प्रबंधन की बर्बरता, एक कर्मचारी से इस्तीफा लिया

दैनिक भास्कर की अन्य यूनिटों की तरह ही रतलाम (मप्र) की यूनिट में भी मजीठिया को लेकर कर्मचारी लामबंद हो गए हैं। इससे प्रबंधन और स्थानीय अधिकारियों में खलबली मच गई है। बौखलाहट में प्रबंधन बर्बरता पर उतारू हो गया है। कार्यकारी संपादक ने तो मजीठिया के लिए केस लगाने वाले एक कर्मचारी से इस्तीफा ही ले लिया है। लेखा विभाग ने तो हद ही कर दी है, कर्मचारी के खिलाफ रिकवरी भी निकाल दी है। इस कार्रवाई ने आग में घी का काम किया है और कर्मचारियों ने प्रबंधन को ईंट का जवाब पत्थर से देने का मन बना लिया है।

हिंदी न्यूज़ पोर्टल ‘मुंबई हिंदी न्यूज डॉट कॉम’ का 22 फरवरी को लोकार्पण

मुंबई से एक नई हिंदी न्यूज वेबसाइट शुरू करने की तैयारी है. 22 फरवरी को शाम चार बजे इसका लोकार्पण किया जाएगा. लोकार्पण स्थल है- जी100, शगुन आर्केड, दिंडोशी डिपो के पास, डिंडोशी, गोरेगांव (पूर्व), मुंबई। MumbaiHindiNews.com के लोकार्पण समारोह में कई जाने-माने साहित्यकार, पत्रकार, समाजसेवी और राजनेता मौजूद रहेंगे। इस मौके पर मीडिया के मौजूदा स्वरूप को लेकर चर्चा भी की जाएगी।

Divya Dutta joins ‘Stree Shakti’ on DD National as an anchor

New Delhi : 720 Minutes of meaningful content, more than 30 women achievers, 100s of tweets, and a growing audience with each episode. The show STREE SHAKTI, a bold and impactful initiative by Doordarshan National channel, has been able to leave a dent in the emotional and psychological psyche of most of its viewers.Arijit Nandi, a Google employee, and a regular viewer, says, ‘ Watching Stree Shakti gives me goosebumps. The stories are honest and bold, forcing us to wakeup and think about the burning issues and feel proud of the brave women featured in the show.’

पत्रकार निरुपमा आत्महत्या मामले में पत्रकार प्रियभांशु की पेशी

कोडरमा। पत्रकार निरुपमा पाठक को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के बहुचर्चित मामले के आरोपी उसके प्रेमी प्रियभांशु गुरुवार को झारखंड की कोडरमा अदालत में पेश हुए। ज्ञात हो कि प्रियभांशु ने यह प्रकरण खत्म कराने को लेकर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, जहां से केस खत्म कर दिया गया था।

महुआ माजी, वीरेन्द्र सारंग, मलय जैन, राम कुमार सिंह के उपन्यासों का लोकार्पण

विश्व पुस्तक मेले का छठा दिन पुस्तक लोकार्पणों के नाम रहा। राजकमल प्रकाशन समूह के स्टॉल (237-56) में तीन किताबों महुआ माजी की ‘मरंग गोड़ा निलकंठ हुआ’, मलय जैन की ‘ढाक के तीन पात’  व वीरेन्द्र सारंग का उपन्यास ‘हाता रहीम’ का लोकार्पण किया गया। महुआ माजी की किताब ‘मरंग गोड़ा निलकंठ हुआ’ के लोकार्पण के अवसर पर बोलते हुए  वरिष्ठ कवि मंगलेश डबराल ने कहा कि, महुआ माजी के इस उपन्यास का पेपरबैक में आना खुशी की बात है। पेपर बैक से ही साहित्य का भविष्य है। इस उपन्यास के महत्व पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस उपन्यास का समाजशास्त्रीय महत्व है। वरिष्ठ पत्रकार रामशरण जोशी ने मंगलेश जी की बातों को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, आमतौर पर आदिवासी विमर्श को सतही ढंग से देखा जा रहा था, लेकिन अब बदलाव आया है। आदिवासी समस्या लेखक समझने लगे हैं।

हम ठान लें तो धन मीडिया के विकल्प के रूप में जन मीडिया को खड़ा किया जा सकता है

दिल्ली। प्रख्यात आलोचक प्रो. निर्मला जैन ने कहा कि मीडिया की सबसे बड़ी जिम्मेदारी सच्चाई के प्रति खुद बाखबर रहने और जनता को बाखबर रखने की है। हम ठान लें तो धन मीडिया के विकल्प के रूप में जन मीडिया को खड़ा किया जा सकता है। प्रो.जैन गांधी शांति प्रतिष्ठान में ‘धन मीडिया बनाम जन मीडिया’ विषय पर आयोजित परिसंवाद में विचार व्यक्त कर रही थीं। उन्होंने कहा कि धन बल के प्रभाव में आकर मीडिया चाहे जितनी भी कलाकारी करे, जनता को मूर्ख नहीं बनाया जा सकता है। दिल्ली के हालिया विधान सभा चुनावों में एक दल विशेष को मिली ऐतिहासिक जीत पर उन्होंने कहा कि यह घटना मीडिया के कारण नहीं बल्कि जन मन के मोह भंग के कारण हुई है।

Live telecast of ‘Khajuraho Festival of Dances 2015’ on DD Bharati

New Delhi, 19th Feb: Classical Indian dance returns to its roots to the temples where it was conceptualised, defined and immortalised in stone. The exquisite centuries old temples of Khajuraho serve as the idyllic backdrop to an art genre with an equally impressive pedigree. As dusk gives way to the nights darkness, lamps bathe the temples in a surreal golden glow creating the perfect ambience for the past to juxtapose with the present.

भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए आम आदमी का एक न्यूज चैनल शुरू करेंगे : दीपक शर्मा

Deepak Sharma : देश में भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए अगर जनता एक पार्टी खड़ा कर सकती है तो भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए जनता क्या अपना एक न्यूज़ चैनल भी शुरू कर सकती है? 48 घंटे पहले फेसबुक पर मैंने ये विचार सार्वजनिक तौर पर रखा था. इस विचार को अपार जनसमर्थन मिला है. इनबॉक्स में सैकड़ों शुभ सन्देश आ रहे हैं और वाल.पर सैकड़ों मित्र इस विचार को हकीकत में बदलने का आग्रह कर रहे हैं. शायद इसलिए इस विचार को अब हम सब मिलकर रणनीति में बदलने जा रहे हैं.

‘आप’ सरकार ने फिर कहा- सचिवालय के भीतर मीडिया प्रवेश की अनुमति नहीं, विरोध में पत्रकारों का प्रदर्शन

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने गुरुवार को सख्ती से दोहराया कि दिल्ली सचिवालय की इमारत के भीतर मीडिया को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, बल्कि उन्हें सचिवालय स्थित मीडिया कक्ष तक ही जाने की अनुमति होगी। यह फैसला मीडिया और सरकार के बीच गतिरोध को खत्म करने के लिए पांच वरिष्ठ पत्रकारों और सरकार के प्रतिनिधि मंडल के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया। उधर, सचिवालय में घुसने पर पाबंदी के खिलाफ कई पत्रकारों ने सचिवालय के सामने की सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया।  

‘क्योंकि वह लड़की मुझे आज भी नहीं भूलती’

मैं उसे भुला नहीं पा रहा हूँ। साल भर पहले तक टीवी, इंटरनेट, अखबार सभी उसकी कहानी से भरे पड़े थे। पहले वह सफदरजंग अस्पताल में भर्ती रही। फिर सिंगापुर उसे भेजा गया और अब वह हमेशा के लिए यह दुनिया छोड़ गई। पल-पल उसकी बिगड़ती हालत के बारे में बताया जा रहा था और मेरे दिमाग में वह वीभत्स रात गहराती जा रही थी। उसे कैसे भूल सकता हूँ। शायद इसलिए नहीं भूल सकता, क्योंकि मैं दिल्ली में रह रही अपनी बहन को याद करता हूँ तो महसुस होता है कि वो सड़क पर अकेले खड़ी होकर बस या ऑटो का इंतजार करते हुए उन परिस्थितियों का सामना करती होगी जब लोग उसे घूरते होंगे। मैंने महसूस किया है उसे। मैं उसे इसलिए नहीं भूल सकता क्योंकि उसके लिए मैने पहले भी अखबारों में लिखा था। नहीं भूल सकता मैं उसे क्योंकि महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं। इसलिए भी नहीं भुला पा रहा हूं, क्योंकि यह डर कहीं न कहीं मेरे मन में भी बैठा हुआ है कि यह मेरी दोस्त या रिश्तेदार के साथ भी हो सकता था या हो सकता है। कारण भले ही कुछ भी हो, मगर मैं उस बहादुर लड़की और उसके साथ हुई पाशविकता को भुला नहीं पा रहा हूँ। मैं क्या करूं? हममें से कोई कर भी क्या सकता है?

Demonstration by Students of School of Open learning at Delhi Secretariat

February 18, 2015, New Delhi.  Disha Student organisation organized a protest demonstration at the Delhi Secretariat today to raise the demands of the students of School of Open Learning, Delhi University. The demonstration was held to highlight their plight and the discrimination they face at the hands of callous university  administration and apathetic governments. The students of S.O.L are deprived of basic amenities like proper classes, access to libraries etc. The number of classes officially earmarked for completing the syllabus are too few. The number of study centres over Delhi are also not sufficient to cater to 4.5 lakh students enrolled in S.O.L.

कोरियन किताब ‘खलनायक’ का नामवर सिंह ने किया लोकार्पण

विश्व पुस्तक मेले के पांचवे दिन राजकमल प्रकाशन समूह की कई नयी किताबों का लोकार्पण हुआ। राजकमल प्रकाशन के स्टाल (संख्या -237 से 256) में आयोजित लोकार्पण के कार्यक्रम में प्रतिष्ठित पुरस्कारों एवं कई भिन्न सम्मान से सम्मानित कोरियन लेखक यी मुन यॉल की पुरस्कृत किताब ‘खलनायक’ का, प्रसिद्ध आलोचक नामवर सिंह द्वारा लोकार्पण किया गया। उपन्यास का हिन्दी अनुवाद दीविक रमेश ने किया है।

राज ठाकरे मराठी दैनिक अखबार निकालेंगे, ‘राज पत्र’ या ‘मराठा’ हो सकता है नाम

मुंबई : शिवसेना की तर्ज पर चलते हुये खुद की पार्टी बनाने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे अब सामना की तर्ज पर खुद का समाचार पत्र निकालने की तैयारी में हैं। अपने कार्यकर्ताओं के अच्छे कार्यों को प्रकाशित करने के लिए और विरोधियों पर प्रहार करने के लिए राज ठाकरे अब संपादक के रोल में दिखार्ई पड़ेगें। जल्द ही मनसे की ओर से नया मराठी दैनिक प्रकाशित किया जाएगा। ऐसी घोषणा राज ठाकरे ने की।

लाइव इंडिया की हिंदी, अंग्रेजी और मराठी वेबसाइट्स लांच

नई दिल्ली में आयोजित एक रंगारंग समारोह में लाइव इंडिया की हिंदी, अंग्रेजी और मराठी वेबसाइट्स की लॉन्चिंग हुई। तीनों ही भाषाओं में मोबाइल एप्प की लॉन्चिंग भी हुई। इस मौके पर केंद्रीय मंत्रियों समेत तमाम राजनेता और विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने कहा कि लाइव इंडिया की मराठी वेबसाइट मी मराठी की मदद से वो मराठी सीख सकेंगी। उन्होंने कहा कि नई तकनीक की मदद से जेनरेशन गैप को दूर किया जा सकता है और हमें उम्मीद है कि लाइव इंडिया ऐसा करने में सफल रहेगा।

वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार ने जासूसी गतिविधियों की बात कुबूली

वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार ने अपनी जासूसी गतिविधियों की बात स्वीकार की है। इस्लामी गणतंत्र ईरान में अमरीकी अख़बार वाशिंग्टन पोस्ट के संवाददाता जायसन रेज़ाइयान ने जिसे सात महीना पहले हिरासत में  लिया गया था जासूसी करने की बात स्वीकार की है। ईरान के सांसद हमीद रसाई ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि ईरान के टीवी चैनलों को चाहिए कि ईरानी मूल के अमरीकी पत्रकार को इक़बालिया बयान का वीडिया जारी करे क्योंकि इस इक़बालिया बयान में बहुत सी बातों से पर्दा उठाया गया है।

‘जिया इंडिया’ मैग्जीन के बुरे दिन, मीडियाकर्मियों को तीन महीने से वेतन नहीं

पिछले दिनों पत्रकार एसएन विनोद के नेतृत्व में ‘जिया इंडिया’ नामक एक राष्ट्रीय हिंदी मैग्जीन लांच हुई थी. इस मैग्जीन को लांच करने से पहले जिया न्यूज नामक चैनल को बंद कर सैकड़ों मीडियाकर्मियों को पैदल कर दिया गया था. उन्हीं विवादों और आरोपों के बीच जिया इंडिया नामक मैग्जीन लांच हुई थी. अब खबर है कि जिया न्यूज की तरह हाल जिया इंडिया का भी होने जा रहा है. तीन-तीन महीने से यहां सेलरी नहीं मिली है. पत्रकारों का हाल बेहाल है.

टीआरपी 7वां सप्ताह : इंडिया टीवी और न्यूज नेशन का पतन जारी

इस साल के सातवें हफ्ते की टीआरपी देखने से पता चलता है कि दो न्यूज चैनलों का पतन जारी है. इंडिया टीवी पर मोदी भक्ति का जो लेबल चिपका है, उसके कारण अब इस चैनल की दुर्गति शुरू हो गई है. मोदी से हाल के दिनों में जनता का तेजी से मोहभंग हुआ है और यह मोहभंग मोदी परस्त न्यूज चैनल इंडिया टीवी से भी दिख रहा है. इस हफ्ते टीआरपी के हिसाब से सबसे ज्यादा नुकसान इंडिया टीवी को हुआ है. कुल 1.4 टीआरपी में कमी आई है.

पत्रकारों द्वारा सचिवालय में घुसकर दलाली करने के धंधे को बंद करेंगे : गोपाल राय

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने राज्य सचिवालय में मीडिया के प्रवेश पर रोक लगा दी है और ‘आप’ नेता गोपाल राय ने पाबंदी को जायज ठहराया है. गोपाल राय ने मीडिया पर पाबंदी के बारे में कहा- ‘कुछ ऐसे पत्रकार हैं जो गलियारों में घुस कर दलाली करते थे. इनको अब दिक्कत हो रही है. दलाली के धंधे को सचिवालय में बंद करेंगे.’

‘न्यूज 29’ पर अंनत सिंह ने खुलेआम मांझी को धमकी दी, एफआईआर दर्ज

गया। जिले के खिजरसराय थाने में जदयू के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के खिलाफ मंगलवार को नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार सिंह के खिलाफ यह रिपोर्ट मांझी के भांजे उपेन्द्र मांझी के बयान पर थाना एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज की गई है।

‘न्यूज24’ का खुलासा : शौचालय के पानी से ट्रेनों में पक रहा है खाना!

न्यूज चैनल ‘न्यूज 24’ ने ‘अच्छे दिनों’ की पोल खोल दी है. रेल व्‍यवस्‍था में सबकुछ बदल डालने का दावा करने वाली केंद्र सरकार के शासन तले संचालित ट्रेनों में शौचालय के पानी से खाना बनाया जा रहा है. ‘न्यूज24’ न्यूज चैनल की पड़ताल में रेलवे की यह ‘डर्टी पिक्‍चर’ सामने आई है जिसे देखकर जनता हैरान है. मामला मुंबई से दिल्‍ली आने वाले पश्चिम एक्‍सप्रेस का है. इस ट्रेन में जिस पानी का इस्‍तेमाल शौचालय में किया जाना था उससे खाना बनाया जा रहा था.

Yadav Singh Enquiry Commission : No paraphernalia yet, witnesses to wait

The one man Justice A N Verma enquiry commission, formed in Yadav Singh case, is presently not in a position to begin its work. Social activist Dr Nutan Thakur, who has filed a PIL in this matter, today contacted Justice Verma to get her statement recorded before the Commission, but she was told to wait because he has not got anything other than the notification.

अनिरुद्ध बहल के न्योते पर आगे से कोई क्यों करे भरोसा

: बड़ी खबर के नाम पर बुलाया और लांच किया अपनी हास्य व्यंग्य किताब : मार्केटिंग के लिए कोबरा पोस्ट ने बोला इतना बड़ा झूठ : कोबरा पोस्ट ने नेताओं, आतंकवादियों और खुफिया एजेंसियों से जुड़ा सबसे बड़ा खुलासा किए जाने का जो दावा किया था, दरअसल वह उसका मार्केटिंग स्टंट था। कोबरा पोस्ट ने देश की सुरक्षा को लेकर बेहद असंवेदनशील हरकत इसलिए की ताकि उसके संपादक अनिरूद्ध बहल द्वारा जारी हास्य पुस्तक की पब्लिसिटी हो सके। इस छलावे का खुलासा कई जाने-माने पत्रकारों से खचाखच कमरे में खुद बहल ने ही किया। इन पत्रकारों को यह कहकर बुलाया गया था कि मंगलवार को देश की सुरक्षा को लेकर अब तक का सबसे बड़ा खुलासा किया जाएगा।

एनडीटीवी को बॉय कहा बरखा दत्त ने, अपनी मीडिया कंपनी स्थापित करेंगी, पढ़ें प्रणय और राधिका का पत्र

बरखा दत्त का नाम एनडीटीवी के लिए पर्याय हो चुका है. पर ये नाता अब टूट रहा है. बरखा दत्त अपनी मीडिया कंपनी बनाएंगी. बरखा की एनडीटीवी से विदाई पर चैनल के मालिक-मालकिन प्रणय राय और राधिका राय ने अपने सभी कर्मियों को एक आंतरिक मेल किया है, जो इस प्रकार है…

बड़बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रिंट मीडियाकर्मियों के मजीठिया वेतनमान विवाद पर चुप क्यों हैं!

मजीठिया वेतनमान को लेकर प्रेस मालिक संविधान और कानून की हत्या कर रहे है। बड़बोले प्रधानमंत्री मोदी, केन्द्र सरकार और राज्य सरकारें सब कुछ जानकर भी चुप है। ऐसा लगता है कि प्रेस मालिक देश के संविधान और कानून से बढ़कर है। इतना ही नहीं जो पत्रकार कोर्ट जा रहा है उन्हें संस्थान से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। कानून की ऐसी दुर्गती और कहां देखने को मिल सकती है। जिसका पालन समाज के सबसे जागरूक वर्ग के बीच ही नहीं हो रहा है। 

अंग्रेजी न्यूज चैनल का अहंकारी एंकर और केजरीवाल की जीत

Binod Ringania


पिछले सप्ताह राष्ट्रीय विमर्श में जिस शब्द का सबसे अधिक उपयोग किया गया वह था अहंकार। दिल्ली में बीजेपी की हार के बाद लोगों ने एक स्वर में कहना शुरू कर दिया कि यह हार अहंकार की वजह से हुई है। इन दिनों तरह-तरह का मीडिया बाजार में आ गया है। एक तरफ से कोई आवाज निकालता है तो सब उसकी नकल करने लगते हैं। और एक-दो दिन में ही किसी विचार को बिना पूरी जांच के स्वीकार कर लिया जाता है। इस तरह दिल्ली में हार की वजह को बीजेपी का अहंकार मान लिया गया। कल को किसी राज्य में बीजेपी फिर से जीत गई तो ये लोग उसका विश्लेषण कैसे करेंगे पता नहीं।

क्रिकेट का अंध जुनून और राष्ट्र भक्ति के कृत्रिम भाव

क्रिकेट को हथियार बनाकर जिस तरह से देशी भावनाओं से विदेशी पूंजीपति कम्पनियां और व्यवसायिक मीडिया खेल रहा है वह गम्भीर चिंता पैदा करने वाला है। एक गहरी साजिश के चलते क्रिकेट के प्रति अंध जनून पैदा कर भारतीय युवा को मानसिक दिवालीएपन की ओर धकेलने की कोशिश हो रही है। ग्लैमर,मीडिया और शौहरत के इस आडम्बर में कम्पनियां अपने तेल, शैम्पू, कपड़े, इत्र सब बेच रही हैं और वहीं बेरोजगारी, मुफलिसी और अनिश्चितता के दौर से गुजर रहा युवा अपनी तमाम समस्याओं को भुलाकर उनको अपना रोल मॉडल माने बैठा है। विडम्बना तो यह है कि आमजन की पीड़ा से बिल्कुल भी सरोकार न रखते हुए यह कृत्रिम हीरो बिकाऊ घोड़ों की तरह नीलाम होकर कम्पनियों के जूते, चप्पल बेचने में व्यस्त हैं।

कानपुर से संचालित ‘के. न्यूज’ चैनल तो पीएफ चोर निकला!

महोदय, आपको अवगत कराना चाहता हूँ कि ”के. न्यूज चैनल 24×7” में कार्यरत किसी कर्मचारी को पीएफ नहीं दिया जा रहा है. दो वर्ष से फर्म चल रही है जिसमें पीफ के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है. सबसे दुखद ये है कि ये लोग पीएफ के नाम पर हर महीने 12% सेलरी काट ले रहे हैं लेकिन इसे जमा नहीं कर रहे हैं. इस कारण किसी इंप्लाई को उसका पीएफ नम्बर तक नहीं दिया गया.

”मनीष सिसोदिया और आशुतोष खुद पत्रकार रहे हैं और अब वही अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला घोटना चाहते हैं”

दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (डीजेए) केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली सचिवालय में पत्रकारों के प्रवेश पर प्रतिबंध की कड़ी निंदा करता है और साथ ही दिल्ली के उप-राज्यपाल से मांग करता है कि वह प्रेस की आजादी को बचाने के लिए हस्तक्षेप करें और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फौरन इस प्रतिबंध को हटाने का निर्देश दें। पिछली बार भी जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी तब भी केजरीवाल सरकार ने पत्रकारों के सचिवालय में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन पत्रकारों के प्रबल विरोध और सचिवालय पर धरना प्रदर्शन के बाद यह प्रतिबंध हटा लिया गया था। इस बार भी पत्रकार इसके विरोध में मीडिया रूम में दो दिन से डटे हुए हैं।

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. उमाशंकर थपलियाल और उनके पत्रकार पुत्र भवानी शंकर थपलियाल की हार्ट अटैक से मौत

उत्तराखंड के श्रीनगर के प्रतिष्ठित थपलियाल परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वरिष्ठ पत्रकार डॉ. उमाशंकर थपलियाल और उनके पुत्र भवानी शंकर थपलियाल की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घर से पिता-पुत्र की अर्थी एक साथ उठते देख पूरा शहर गमगीन हो गया। मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे रीजनल रिपोर्टर के संपादक भवानी शंकर (42) को सीने में दर्द की शिकायत हुई। वह स्वयं कार चलाकर पत्नी गंगा असनोड़ा थपलियाल के साथ बेस अस्पताल पहुंचे।

रवीश कुमार का लेखन मनुष्यता बचाने का प्रयास है : निधीश त्यागी

विश्व पुस्तक मेला के तीसरे दिन युवाओं ने शहर से खूब इश्क फरमाया। मौका था लप्रेक श्रृंखला की पहली पुस्तक ‘इश्क़ में शहर होना’ पर चर्चा का। प्रगति मैदान के हॉल न. 6 के सेमिनार हॉल में युवाओं की भीड़ इस कदर उमड़ी की उन्हें खड़े होकर कार्यक्रम देखना पड़ा। वरिष्ठ टीवी पत्रकार रवीश कुमार लिखित ‘इश्क़ में शहर होना’ पर अपनी बात रखते हुए लेखक-पत्रकार निधीश त्यागी ने कहा “इस किताब ने जिस तरह से युवाओं में हिन्दी के प्रति आकर्षण पैदा किया है, वह एक शुभ संकेत है। रवीश अच्छे वाक्य लिखते हैं। इनके लिखे को पढ़ते हुए आप वैसे ही सांस लेते हैं जैसे इसे लिखते समय लेखक ने ली होगी। मनुष्यता बचाने का प्रयास है यह। हिन्दी के संदर्भ में यह कहा जा सकता है कि वह नए सिरे से सांस ले रही है।’’ 

कांग्रेस राज के मुकाबले मोदी राज में ज्यादा करप्ट और तानाशाह है डीएवीपी

: मोदी सरकार की बदनामी का कारण बन रहा है DAVP : सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अन्‍तर्गत आने वाले भारत के सबसे बड़े भ्रष्‍ट व तानाशाही पूर्ण रवैया वाली सरकारी एजेंसी जिसे डीएवीपी कहा जाता है, ने पूरे देश के इम्‍पैनलमेंट किये गये समाचार पत्रों की लिस्‍ट 11 फरवरी 2015 को जारी की है. DIRECTORATE OF ADVERTISING AND VISUAL PUBLICITY यानि DAVP भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अन्‍तर्गत आता है. यह विभाग देश भर के हर छोटे व बड़े समाचार पत्रों को विज्ञापन हेतु इम्‍पैनल करता है. बडे अखबारों को छोडकर लघु व मध्‍यम समाचार पत्रों को साल भर में बड़ी मुश्‍किल से दो विज्ञापन देता है. वह भी 400 वर्गसेमी के.

‘दैनिक जनवाणी’ की चौथी वर्षगांठ पर प्रबंधन ने कर्मचारियों को दिया तोहफा

: कर्मचारियों को मिलेगी वार्षिक वेतन वृद्धि :  मेरठ : ‘दैनिक जनवाणी’ की चौथी वर्षगांठ पर प्रबंधन ने कर्मचारियों को नायाब तोहफा दिया। गॉडविन ग्रुप के निदेशक जितेंद्र सिंह बाजवा ने मंच से कर्मचारियों को वार्षिक वेतन वृद्धि की घोषणा की। इससे कर्मचारियों में उल्लास का ऐसा रंग छा गया, मानो होली के रंग बिखर गए। कर्मचारियों ने तालियों की गडगडाहट से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।  ‘दैनिक जनवाणी’ की चौथी वर्षगांठ कार्यालय परिसर में रविवार को धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर निदेशक भूपेंद्र सिंह बाजवा, जितेंद्र सिंह बाजवा और समूह संपादक यशपाल सिंह ने केक काटा। इस दौरान उत्तराखंड के स्थानीय संपादक योगेश भट्ट भी मौजूद रहे।

भारतीय टीवी न्यूज इंडस्ट्री में बड़ा और नया प्रयोग करने जा रहे हैं दीपक शर्मा समेत दस बड़े पत्रकार

(आजतक न्यूज चैनल को अलविदा कहने के बाद एक नए प्रयोग में जुटे हैं दीपक शर्मा)


भारतीय मीडिया ओवरआल पूंजी की रखैल है, इसीलिए इसे अब कारपोरेट और करप्ट मीडिया कहते हैं. जन सरोकार और सत्ता पर अंकुश के नाम संचालित होने वाली मीडिया असलियत में जन विरोधी और सत्ता के दलाल के रूप में पतित हो जाती है. यही कारण है कि रजत शर्मा हों या अरुण पुरी, अवीक सरकार हों या सुभाष चंद्रा, संजय गुप्ता हों या रमेश चंद्र अग्रवाल, टीओआई वाले जैन बंधु हों या एचटी वाली शोभना भरतिया, ये सब या इनके पिता-दादा देखते ही देखते खाकपति से खरबपति बन गए हैं, क्योंकि इन लोगों ने और इनके पुरखों ने मीडिया को मनी मेकिंग मीडियम में तब्दील कर दिया है. इन लोगों ने अंबानी और अडानी से डील कर लिया. इन लोगों ने सत्ता के सुप्रीम खलनायकों को बचाते हुए उन्हें संरक्षित करना शुरू कर दिया.

मजीठिया की आग दैनिक भास्कर रतलाम पहुंची, कर्मचारी हुए एकजुट

: यहां भी हो सकती है होशंगाबाद, कोटा, भीलवाड़ा, हिसार और नोएडा जैसी हड़ताल : मजीठिया की आग मध्य प्रदेश के रतलाम जिले तक भी पहुंच गई है। यहां भी दैनिक भास्कर, नईदुनिया, पत्रिका के सभी विभागों के कर्मचारी (पत्रकार और गैर पत्रकार) ने अलग-अलग माध्यमों से सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में अखबारों के मालिकों के खिलाफ न्यायालय की अवमानना का केस दायर कर दिया है। अखबार प्रबंधनों को इसकी भनक भी लग गई है। उन्होंने समझाने, दबाने और प्रताड़ित करने की तैयारी भी कर ली है।

मनीष सिसोदिया ने करप्ट और कार्पोरट मीडिया पर लगाया गंभीर आरोप

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने करप्ट और कार्पोरेट मीडिया पर गंभीर आरोप लगाया है. सिसोदिया का कहना है कि मीडिया काम नहीं करने देता है. घर से निकलते ही मीडिया परेशान करता है.

ओंकारेश्वर पांडेय की नई पारी, विनीत की वापसी, लोकेश और प्रसून का काम बदला, अर्जुन बिष्ट का इस्तीफा

वरिष्ठ पत्रकार ओंकारेश्वर पांडेय ने नई पारी की शुरुआत हिंदी दैनिक सन स्टार के साथ की है. इस बारे में उन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर लिखकर अपने परिचितों मित्रों को सूचित किया है.

यूपी पुलिस, समाजवादी सरकार और डर्टी पिक्चर

जब नाम समाजवादी पार्टी है, तो जाहिर है कि बतौलेबाजी भी ‘समाजवाद’ की ही होगी। समाजवाद का रूप, चेहरा-मोहरा सुंदर, सभ्य, शालीन होना चाहिये या फिर वीभत्स…! इसकी गारंटी समाजवाद की बैसाखियों पर राजनीति कर रहे मुलायम सिंह से लेकर सूबे की सल्तनत के सर्वे-सर्वा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक कोई लेने/ देने को तैयार नहीं है। तो फिर भला उनकी पुलिस ने क्या समाजवाद को सजाने-संवारने का ठेका ले रखा है।

पत्रकार सुनील सौरभ के कविता संग्रह ‘मैं सपने बुनता हूं’ का लोकार्पण सांसद आरके सिन्हा ने किया

पत्रकार सुनील सौरभ की प्रकाशित काव्य संग्रह ‘मैं सपने बुनता हूं’ का लोकार्पण सांसद (राज्य सभा) आरके सिन्हा ने बोधगया के होटल रॉयल रेजिडेन्सी में किया। सांसद ने कहा है कि हर व्यक्ति कविता की रचना नही कर सकता है, इसलिए महाकवि गोपाल दास नीरज ने कहा है कि मानव होना भाग्य की बात है, लेकिन कवि होना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि यथार्थ की भूमि और कल्पनाओं के आकाश में विचरण करते हुए कवि जो कुछ व्यक्त करता है, वह समाज व व्यक्ति के लिए आईना है। सुनील सौरभ की कविता संग्रह ‘‘मैं सपने बुनता हूँ‘‘ की सकारात्मक कविताएँ समाज व व्यक्ति को एक संदेश देती नजर आती है। मैं कवि के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना देता हूँ।

गायत्री प्रजापति केस : एक और गवाह ने आरोप सही ठहराए

उत्तर प्रदेश के खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ दायर परिवाद में सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर की ओर से एक अन्य गवाह पुरातत्वविद मुकेश मिश्र ने आज लोकायुक्त जस्टिस एन के मल्होत्रा के समक्ष बयान दे कर अवैध खनन और इसमें श्री प्रजापति की सहभागिता की बात बतायी.

Yadav Singh PIL : State govt seeks more time, HC fixes 23 Feb

The UP government today sought more time to file its counter affidavit in the PIL filed by social activist Dr Nutan Thakur before Allahabad High Court in Yadav Singh case. Advocate General Vijay Bahadur Singh, personally present in the Court, requested for granting any date in first week of March which was objected by petitioner Dr Thakur as being far away. Hearing both the parties, the bench consisting of Justice S S Chauhan and Justice Rituraj Awasthi fixed 23 February as the next date of hearing.

श्याम माहेश्वारी, ओम प्रकाश सिंह और भवानी सिंह के बारे में सूचनाएं

आगरा के वरि‍ष्‍ठ पत्रकार श्‍याम माहेश्‍वरी का निधन हो गया है. 13 फरवरी की सुबह ‘उजाला’ के लिए अंधेरा लेकर आयी. प्रातः 8 बजे जैसे-जैसे प्रशंसकों के बीच ‘माहेश्वरी जी नहीं रहे’ की सूचना फैली, वे पलभर को स्तब्ध रह गए. उनका असामयि‍क नि‍धन उनके अपने परि‍वार के समान ही उजाला परि‍वार के लि‍ये अपूरणीय क्षति‍ है. ताज प्रेस क्‍लब में आयोजि‍त शोक सभा में पत्रकारों ने कहा कि तमाम प्रति‍कूल और चुनौती भरी स्‍थि‍ति‍यों के बावजूद ताजिंदगी अपनी कलम का पैनापन बरकरार रखे रहे जो अपने आप में एक मि‍साल है. वरि‍ष्‍ठ पत्रकार नेवि‍न स्‍मि‍थ, स्‍वराज्‍य के संपादक वि‍जय शर्मा, अनूप जिं‍दल, महेश धाकड़, अजय शर्मा आदि‍ ने स्‍व. माहेश्‍वरी की सादगी और वि‍द्वता का स्‍मरण कि‍या. चैम्‍बर आफ इंडस्‍ट्रीज एंड कामर्स के पूर्व अध्‍यक्ष राजीव गुप्‍ता ने कहा कि‍ वह दैनि‍क उजाला अखबार के पत्रकार जरूर थे कि‍न्‍तु उनके अपने सूत्रों से नि‍कल कर आने वाली जानकारि‍यां आगरा के पूरे मीडि‍या के लि‍ये महत्‍वपूण होती थीं. क्‍लब के महासचि‍व उपेन्‍द्र शर्मा ने कहा कि‍ पत्रकारों के हि‍त में उठायी कि‍सी भी आवाज को उन्‍होंने हमेशा बल दि‍या. सभा के अंत में एक शोक प्रस्‍ताव पारि‍त कि‍या गया.

बिहार में यूरिया की कालाबाजारी की खबर लिखने पर पत्रकारों पर केस

बिहार के कटिहार जिले से खबर है कि यूरिया की किल्लत से किसानों को जूझना पड़ रहा है और खाद व्यवसायी मालामाल हो रहे हैं. पुलिस की मिलीभगत से खाद की कालाबाजारी में लिप्त व्यवसायी पत्रकारों पर रंगदारी का झूठा मुकदमा दर्ज करा रहे हैं. जिले के फलका में रविवार को कालाबाजारी की खबर लिखने वाले पत्रकारों पर रंगदारी का झूठा मुकदमा कर दिया गया.

छल-कपट वाली इस राजनीति में मैं अनफिट हूं : आशुतोष

आम आदमी पार्टी के नेता औऱ पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने ‘मुखौटे का राजधर्म’ नामक किताब लिखी है. किताब के विमोचन से पहले कहा कि, राजनीति में छल-कपट है, मैं राजनीति में अनफिट हूं. आप नेता और पूर्व पत्रकार ने ट्वीट किया, ”मेरी किताब ‘मुखौटे का राजधर्म’ का विमोचन आज हाल नं 8, प्रगति मैदान में शाम 4.20 बजे है. नामवर सिंह, शशिशेखर किताब पर चर्चा करेंगे. आप आमंत्रिति हैं.

कार्पोरेट और करप्ट मीडिया को केजरी ने सबक सिखाना शुरू किया, सचिवालय में प्रवेश पर रोक, सिसोदिया पीसी से उठे

कार्पोरेट और करप्ट मीडिया के निशाने पर रहे केजरीवाल और ‘आप’ पार्टी ने मौका मिलते ही मीडिया को सबक सिखाना शुरू कर दिया है. मीडिया के लोगों के सचिवालय प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है. इसी को लेकर काफी विवाद और बवाल हुआ. दिल्ली की केजरीवाल सरकार में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने नई सरकार की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस को बीच में छोड़कर चले गए. दरअसल, उन्हें घेरकर पत्रकारों ने सवाल किया था कि आखिर सचिवालय में मीडिया के प्रवेश पर रोक क्यों लगाई गई है? इस सवाल पर सिसोदिया नाराज हो गए और कॉन्फ्रेंस बीच में छोड़कर चले गए. इससे पहले सुबह पत्रकार दिल्ली सचिवालय पहुंचे थे पर उन्हें अंदर जाने नहीं दिया गया.

विकास सक्सेना, फहीम, दिनेश, पुनीत, नीरज गुप्ता के बाद अब सुनील संवेदी ने भी जनमोर्चा बरेली से नाता तोड़ा

पिछले पंद्रह-सोलह साल से हिंदी दैनिक जनमोर्चा की रीढ़ कहे जाते रहे समाचार संपादक सुनील संवेदी ने वरिष्ठों और समर्पित कर्मचारियों को दरकिनार किए जाने के मैनेजमेंट की प्रवृत्ति से आहत होकर आखिरकार जनमोर्चा बरेली को अलविदा कह दिया। वह प्रबुद्ध संपादक कमलजीत सिंह की कुछ माह पहले मृत्यु के बाद प्रबंध संपादक से संपादक बने कमलजीत सिंह के गैर पत्रकार भाई गुरविंदर सिंह की अखबार को किराने की दुकान बना देने वाली नीति में खुद को मिसफिट महसूस कर रहे थे।

झांसी मीडिया क्लब के मुकेश वर्मा अध्यक्ष व जावेद असलम बने उपाध्यक्ष

झांसी मीडिया क्लब की कमान इस बार पत्रकारों ने नए चेहरों के हवाले कर दी है। अध्यक्ष से लेकर कार्यकारिणी सदस्य तक सभी पहली बार चुनाव जीते हैं। नतीजों के बाद अध्यक्ष पद पर मुकेश वर्मा तो महामंत्री पद पर हेमंत ठाकुर को विजयी घोषित किया गया। उपाध्यक्ष पद पर जावेद असलम निर्वाचित घोषित किए गए। 

फ्रीलांसिंग का वो जमाना : दिन कॉफी हाउस में कटता, शाम रवीन्द्र मंच पर

: : ( मीडिया की मंडी में हम-3 ) : : पिता ने जब कहा कि मुझे पत्र भी नहीं लिखते हो तो अचानक बोल पड़ा- अब फ्रीलांसिंग करता हूं, इसलिए फ्री में कुछ नहीं लिखता, पत्र भी नहीं :

उन दिनों पत्रिका को टक्कर देने के लिए नवभारत टाइम्स का जयपुर एडीशन शुरू हो चुका था। प्रसार में चुनौती तो नहीं दे पाया पर गुणवत्ता की चुनौती जरूर दे रहा था। दीनानाथ मिश्र उसके पहले संपादक थे। उन्होंने प्रतिभाशाली युवा पत्रकारों की अच्छी टीम चुनी थी। थोड़े दिन बाद जनसत्ता से श्याम आचार्य को बुलाकर संपादक बना दिया था। नवभारत के ताजा कलेवर और तेवर का जबाव देने के लिए पत्रिका ने फीचर पेज शुरू करने की तैयारी की और यह जिम्मेदारी फीचर संपादक दुर्गाशंकर त्रिवेदी को सौंप दी। इस पर त्रिवेदीजी ने अतिरिक्त स्टाफ की मांग की तो कैलाश मिश्रा ने कह दिया कि किसी को भी ले लो। त्रिवेदीजी ने मेरी ओर इशारा किया तो कैलाशजी ने मुझसे पूछा कि क्या मैं रविवारीय में जाना पसंद करूंगा।

शाहनवाज हुसैन की पत्नी रेनु की किताब का 11 साल बाद फिर विमोचन

पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन की पत्नी रेनु के कविता संग्रह ‘जैसे’ का शनिवार, 13 फरवरी 2015 को अजमेर में हुआ विमोचन राजनीतिक चर्चाओं का हिस्सा बन गया। बताया जाता है कि इस कविता संग्रह का विमोचन सन् 2003 में हो चुका है। इतने साल बाद फिर से विमोचन कई को बेनकाब कर गया। अजमेर के कुछ चाटुकार साहित्यकारों और राजनेताओं की जुगलबंदी ने राजनीतिक फायदे और शाहनवाज से निकटता बढ़ाने के मकसद से रेनु को अजमेर के महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में एक समारोह में आमंत्रित किया।

रिटायर कर देते हैं 55 में, पेंशन मिलेगा 60 के बाद!

: बिहार में पेंशन की आयु सीमा कम करने का आग्रह : रामजी मिश्र मनेाहर मीडिया फाउंडेशन ने बिहार में पत्रकारों को पेंशन के मद में प्रतिमाह 5000 रुपया देने की बिहार सरकार की घोषणा का स्वागत किया है। फाउंडेशन के अध्यक्ष कैलाश प्रसाद झुनझुनवाला, सचिव प्रदीप जैन ओर ट्रस्टी ज्ञानवर्द्धन मिश्र ने आज यहां कहा कि सरकार ने 60 वर्ष की उम्र पार करने वाले पत्रकारों के लिए पेंशन की राशि देने की घोषणा की है।