‘जिया न्यूज’ नामक चैनल में कार्यरत मीडियाकर्मी हड़ताल पर हैं. प्रबंधन एक झटके में इन्हें बेरोजगार करने का फरमान सुना गया है. पैसा न होने का हवाला दे रहा है. समुचित मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है. पर दूसरी तरफ जिया न्यूज के सीईओ और ‘जिया इंडिया’ नामक मैग्जीन लांच करने में जुटे इसके प्रधान संपादक एसएन विनोद न सिर्फ प्रबंधन के साथ खड़े हैं बल्कि लाखों रुपये फूंक कर जिया इंडिया मैग्जीन की लांचिंग का समारोह कराने की तैयारियों में सक्रिय हैं. इस समारोह का जो कार्ड बंटवाया गया है उससे पता चलता है कि मैग्जीन को लांच नितिन गडकरी करेंगे, जिनका करीबी होने का दावा एसएन विनोद करते रहते हैं.
Month: November 2014
नेटवर्क18 में राजीव लूथरा, ध्रुव काजी और हरिहरन महादेवन को बड़े ओहदे मिले
मुकेश अंबानी वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा खरीदी गई मीडिया कंपनी नेटवर्क18 में हरिहरन महादेवन को चीफ फाइनेंसियल आफिस नियुक्त किया गया है. कंपनी ने यह जानकारी मुंबई स्टाक एक्सचेंज को दी है. सीएफओ का पद आरडीएस बावा के हटने के बाद खाली हुआ था. आरडीएस बावा ने सीईओ बी साईकुमार और सीओओ अजय चाको …
क्या एबीपी न्यूज अपनी चलाई सनसनियों पर एक बार भी नजर डालने को तैयार है?
Sheetal P Singh : लम्बे समय तक पेड मीडिया और चिबिल्ले चैनल इस कथित बाबा की गप्पों को UPA2 की हैसियत बिगाड़ने के लिये राष्ट्रीय ख़बर बनाते रहे। अब कोई अपनी ही चलाई सनसनियों पर एक बार भी नज़र डालने को तैयार नहीं है… और यह ढोंगी बाबा तो खैर टैक्सपेयर की कमाई से Zplus कैटगरी का हो ही गया!
हिन्दुस्तान टाइम्स गाजियाबाद संस्करण की दों खबरें : ऐसी खबरों को हम लोग प्लांटेशन कहते हैं
Sanjaya Kumar Singh : ये कैसी खबर… काफी समय से मेरा मानना रहा है कि अखबारों में (और चैनलों पर भी) कैसी खबरें की जाएं, कब की जाएं और क्यों की जाएं या न की जाएं इस संबंध में योजना बनाने और सोचने समझने का काम नहीं के बराबर होता है या बहुत कम होता है। मीडिया का उद्देश्य अब पैसे कमाने रह गया है और इसमें किसी को शक नहीं है। पर पैसे खर्च करने में कटौती का असर यह है ऐसी खबरें भी छप जाती हैं जिनका कोई मतलब नहीं होता है। इसी क्रम में दों खबरें पेश है।
वॉयस ऑफ मूवमेंट लखनऊ संस्करण में कर्मचारियों को तीन महीने से वेतन नहीं मिला
लखनऊ। वॉयस ऑफ मूवमेंट लखनऊ संस्करण में कर्मचारियों को तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। इससे कर्मचारियों को जीविका के लाले पड़े हैं। वहीं अखबार के मालिक प्रखर प्रताप सिंह कर्मचारियों को हर दिन हर सप्ताह गोली पर गोली टिका देते हैं। अखबार शुरु हुए मात्र चार साल होने को हैं, लेकिन किसी माह भी समय पर वेतन नहीं दिया जाता है। कर्मचारियों को हर माह वेतन के नाम पर टरका दिया जाता है और ज्यादा जोर दबाव पडऩे पर वेतन का चेक थमा दिया जाता है।
डीडी महिला रिपोर्टर के बचाव में उतरे मुंबई हेड मुकेश शर्मा, लेकिन सीईओ जवाहर सिरकार नाराज, जांच शुरू
गोवा फिल्म फेस्टिवल की घटिया रिपोर्टिंग करने वाली दूरदर्शन की महिला रिपोर्टर के बचाव में उतर गए हैं डीडी के मुंबई ऑफिस के हेड मुकेश शर्मा. रिपोर्टर का बचाव करते हुए मुकेश ने कहा है कि उसके साथ कुछ तकनीकी दिक्कतें थीं, उसका इयरफोन काम नहीं कर रहा था, जिस वजह से वह शो के प्रोड्यूसर से निर्देश नहीं ले पा रही थी. वहां इतनी भीड़ थी जिसे देखकर वह नर्वस हो गई थी. हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि महिला रिपोर्टर की रिपोर्टिंग स्तरीय नहीं थी.
अखिलेश सरकार यादव सिंह सरीखे महाभ्रष्टों को महत्वपूर्ण पदों से लगातार नवाज़ रही है
यादव सिंह नोएडा अथॉरिटी ही नहीं बल्कि उन सभी सरकारी महकमों का एक चेहरा है जिसमे बैठे अफसरान और इंजीनियर्स हमारे और आपके पैसों से अपनी सात पुश्तों तक के कुछ न करने का इंतज़ाम कर रहे है. आखिर कुछ साल पहले तक महज़ एक जूनियर इंजीनियर रहे यादव सिंह ने हज़ारों करोड़ कैसे कमाए तब आयकर विभाग, ईडी जैसी जांच एजेंसियां कहां थी और अब यादव सिंह से आखिर क्या अनबन हो गयी जो पूरी खुन्नस निकाल ली.
भ्रष्टाचार और तानाशाही के चंगुल में फंस कर कराह रहे UNI के कर्मचारियों के लिए आगे आएं
UNI को दलालों, भ्रष्टाचारियों, भू माफियाओं, यूनियन के ठेकेदारों के चंगुल से मुक्त कराने और इस संस्थान के कर्मचारियों को प्रताड़ित होने से बचाने के लिए आप सब आगे आयें… साथियों, देश की प्रमुख समाचार एजेंसी UNI यानि यूनीवार्ता आज जिस दौर से गुजर रहा है उससे आप सब भलीभांति परिचित है. इस संस्थान के चेयरमैन प्रफुल्ल माहेश्वरी जो कांग्रेस के पूर्व राज्य सभा सदस्य भी हैं, भ्रष्टाचार में लिप्त होने और सेबी की तरफ से अपनी गिरफ्तारी की संभावनाओं को देखते हुए अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ने के कोशिश कर रहा है. वो खुद को इस संस्था का चेयरमैन बताने से भी इनकार कर रहा है. ऐसे परिस्थिति में इतनी बड़ी और प्रतिष्ठित संस्था का चेयरमैन कौन है, माहेश्वरी को बताना होगा. उसने क्या किसी और को चेयरमैन बना दिया? यदि ऐसा है तो किस तरह यह धोखाधड़ी की गयी?
Delhi Journalists & Press Workers Protest Against Invisible Press Censorship
Journalists, press workers, and union leaders connected with the profession called for an end to invisible press censorship of trade union movements in general and even of struggles pertaining to court cases of journalists and press workers. The meeting called by the Delhi Union of Journalists and the Delhi Press Unity Centre 2014 expressed grave concern at the fact the curious happenings in the newspaper industry like mass scale victimization, non-implementation of statutory awards and even locking of union offices was becoming a pattern against a targeted witch hunt of union activists with the government central and labour departments remaining prisoners of indecision or acting in a stupor.
महेंद्र दवेसर ‘दीपक’ के कहानी संग्रह ‘पुष्प-दहन’ का लोकार्पण
श्रीमती संगीता बहादुर के कर-कमलों द्वारा लंदन के नेहरू सेंटर में महेंद्र दवेसर ‘दीपक’ के चौथे कहानी-संग्रह ‘पुष्प- दहन’ का लोकार्पण संपन्न हुआ. कार्यक्रम के संचालक थे बीबीसी के हिंदी यूनिट के पूर्व अध्यक्ष एवं घोषक और कथा (यू.के.) के वर्तमान अध्यक्ष सर्वप्रसिद्ध साहित्यकार, श्री कैलाश बुधवार. कार्यक्रम में शामिल थीं दो विश्वविख्यात साहित्यकार, डॉक्टर कविता वाचक्नवी (कहानीकार, कवियत्री, शोधक, समीक्षक और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय की परीक्षक) और श्रीमती दिव्या माथुर (कहानीकार, कवियत्री, वातायन की संस्थापक-अध्यक्ष और नेहरू सेंटर की पूर्व सीनियर प्रोग्रामर). इस अवसर पर उपस्थित थे अन्य प्रसिद्ध साहित्यकार – डॉक्टर श्याम मनोहर पाण्डे, श्रीमती उषाराजे सक्सेना, श्रीमती तोषी अमृता तथा श्रीमती शन्नो अग्रवाल.
आप जिया न्यूज के कर्मियों के पक्ष में लिख-लड़ रहे हैं और वो कर्मी आपका विश्वास नहीं करते!
यशवंत भईया प्रणाम, बड़े दु:ख की बात है कि ये जो जिया न्यूज के कर्मचारी आपका विश्वास नहीं करते, आपके सहयोगियों का विश्वास नहीं करते, उनके लिए आप इतना कर रहे हैं. आपको बता दूं भइया, आपने एक न्यूज डाली थी भड़ास पर जिया न्यूज की महिला कर्मचारी का पैर कटने की. उस समाचार को मैंने सभी जिया न्यूज के कर्मचारियों को मेल किया. उस मेल में रोहन जगदाले, एसएन विनोद और कई शीर्ष कर्मियों के नाम शामिल थे.
विरल प्रजाति के पत्रकार-लेखक अशोक सेकसरिया नहीं रहे
Priyankar Paliwal : अशोक सेकसरिया नहीं रहे. दैनिक हिंदुस्तान, जन (समाजवादी पार्टी की पत्रिका), दिनमान तथा वार्ता से जुड़े रहे अशोक जी विरल प्रजाति के पत्रकार-लेखक थे. अब वैसे लोग नहीं दिखते. उन्होंने जन-पक्षधर पत्रकारिता की. अपना नाम छिपाकर गुणेन्द्र सिह कम्पनी के नाम से कहानियां लिखीं. युवा लेखकों के तो वे अघोषित संरक्षक थे. लॉर्ड सिन्हा रोड का उनका घर एक्टिविस्टों और लेखकों की शरणस्थली रहा करता था.
शैलेष बने फोकस न्यूज के सलाहकार, ईटीवी में मुकेश राजपूत को प्रमोशन
हिंदी न्यूज चैनलों से दो खबरें हैं. न्यूज नेशन चैनल के संस्थापक और एडिटर इन चीफ रहे शैलेष ने नई पारी की शुरुआत ‘फोकस न्यूज’ के साथ की है. शैलेष इस चैनल में बतौर सलाहकार जुड़े हैं. सूत्रों के मुताबिक नवीन जिंदल अपने न्यूज चैनल फोकस न्यूज को टाप टेन न्यूज चैनलों में लाना चाहते हैं. इसके लिए वह कई तरह के बदलाव कर रहे हैं. इसी क्रम में जाने-माने पत्रकार शैलेष को चैनल के साथ जोड़ा गया है. शैलेष नवभारत टाइम्स और आजतक में लंबे समय तक रहे हैं. न्यूज नेशन नामक चैनल को लांच कर कंटेंट के दम पर टाप फाइव न्यूज चैनलों में पहुंचाने वाले शैलेष ने कुछ माह पहले अचानक न्यूज नेशन से नाता तोड़ा लिया और घर बैठ गए.
वरिष्ठ पत्रकार अभय दुबे ने जी न्यूज और इसके एंकर रोहित सरदाना को लाइव ही धो डाला
जी न्यूज, इंडिया टीवी और इंडिया न्यूज जैसे न्यूज चैनलों की भाजपा परस्ती और मोदी स्तुति किसी से छिपी नहीं है. इसी कारण इन तीनों न्यूज चैनलों का आम आदमी पार्टी के प्रति भयंकर घृणा भी जग जाहिर है. ये तीनों न्यूज चैनल समय-समय पर केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए फर्जी स्टिंग से लेकर फर्जी न्यूज एंगल और फर्जी प्रोग्राम तक बनाने पेश करने से नहीं चूकते. इसी क्रम में जी न्यूज ने अभी बीते कुछ दिनों पहले केजरीवाल को निशाने पर लिया. चूंकि अब दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक है इसलिए सारे भाजपा पोषित न्यूज चैनल केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को बदनाम करने में जुट गए हैं.
मोदी जी! इसके लिए ऑस्ट्रेलिया मत जाइए, महाराष्ट्र के डॉ. श्रीपाद दाभोलकर से मिलिए
Anil Singh : ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिक क्यों, डॉ. दाभोलकर क्यों नहीं? प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं, “मैं ऑस्ट्रेलिया गया। वहां की यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों से मिला। किस काम के लिए मिला। मैंने कहा कि हमारे किसान खेती करते हैं, मूंग, अरहर और चने की खेती करते हैं, लेकिन एक एकड़ भूमि में जितनी पैदावार होनी चाहिए, उतनी नहीं होती।”
क्या 16 मई के बाद मीडिया बदल गया? (पार्ट-1)
16 मई 2014 की तारीख के बाद क्या भारतीय मीडिया पूंजी और खौफ तले दफ्न हो गया। यह सवाल सीधा है लेकिन इसका जवाब किश्तों में है। मसलन कांग्रेस की एकाकी सत्ता के तीस बरस बाद जैसे ही नरेन्द्र मोदी की एकाकी सत्ता जनादेश से निकली वैसे ही मीडिया हतप्रभ हो गया। क्योंकि तीस बरस के दौर में दिल्ली में सडा गला लोकतंत्र था। जो वोट पाने के बाद सत्ता में बने रहने के लिये बिना रीढ़ के होने और दिखने को ही सफल करार देता था। इस लोकतंत्र ने किसी को आरक्षण की सुविधा दिया। इस लोकतंत्र ने किसी में हिन्दुत्व का राग जगाया । इस लोकतंत्र में कोई तबका सत्ता का पसंदीदा हो गया तो किसी ने पसंदीदा तबके की आजादी पर ही सवालिया निशान लगाया। इसी लोकतंत्र ने कारपोरेट को लूट के हर हथियार दे दिये। इसी लोकतंत्र ने मीडिया को भी दलाल बना दिया। पूंजी और मुनाफा इसी लोकतंत्र की सबसे पसंदीदा तालिम हो गयी। इसी लोकतंत्र में पीने के पानी से लेकर पढ़ाई और इलाज से लेकर नौकरी तक से जनता द्वारा चुनी हुई सरकारों ने पल्ला झाड़ लिया। इसी लोकतंत्र ने नागरिकों को नागरिक से उपभोक्ता बने तबके के सामने गुलाम बना दिया।
‘जिया न्यूज’ चैनल में हड़ताल, एसएन विनोद बता रहे मालिक को महान
जिया न्यूज़ में पिछले काफी समय से बड़े संपादकों और मालिक के चाटुकारों ने इस चैनल से जमकर मलाई खाई… और निकल लिये… पर जब चैनल के नोएडा आफिस बंद कर कर्मचारियों की सेटलमेंट की बात आई तो उंट के मुंह में जीरा आया….. ये चैनल न्यूज चैनल कम, मज़ाक ज्यादा था… हर बार आए नए अधिकारियों ने इसे जमकर लूटा और बेचारे कर्मचारी हाथ मलते रह गये…. पहले जाय सेबस्टियन फिर एसएन विनोद फिर जेपी दीवान फिर एसएन विनोद और आखिर में चैनल का बंटाधार… बस यही कहानी है इस चैनल की….
इतनी खुली दलाली 56 इंच के सीने से ही मुमकिन है…
Sheetal P Singh : देखिये ब्रिटिश कंपनी वोडाफ़ोन को कौन मदद कर रहा है 4000 करोड़ गपकने में. इतनी खुली दलाली 56 इंच के सीने से ही मुमकिन है.
प्रदीप शर्मा बने प्रेस क्लब यमुनानगर-जगाधरी के प्रधान
यमुनानगर-जगाधरी के सभी पत्रकारों की मीटिंग बांके बिहारी मंदिर मॉडल टाऊन स्थित यमुनानगर में हुई। इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार नरेश उप्पल ने की। इसमें मीडिया से जुड़े सभी सदस्यों के कल्याण के लिए स्वतंत्र मंच का गठन किया गया, जिसका नाम सर्व सम्मति से ‘प्रेस क्लब यमुनानगर-जगाधरी’ रखा गया। प्रेस क्लब यमुनानगर-जगाधरी का संचालन करने के लिए एक कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। इसमें सभी पत्रकारों ने सर्वसम्मति से प्रदीप शर्मा को प्रधान नियुक्त किया। इसके अलावा कार्यकारिणी में मुख्य संरक्षक ओम पाहवा, नरेश उप्पल, वरिष्ठ उपप्रधान संजीव चौहान, आशीष शर्मा, महासचिव मोहित विज, सह सचिव संजीव कंबोज, उपप्रधान सुमित ओबराय, शिव चुन्नी, भारत भूषण शर्मा, देवेंद्र शर्मा, कपिल सहगल व कोषाध्यक्ष नरेंद्र राणा को बनाया गया है।
47वें सप्ताह की टीआरपी : इंडिया टीवी डाउन, आईबीएन7 का पतन, न्यूज नेशन और न्यूज एक्सप्रेस को छलांग, न्यूजएक्स की हालत बुरी
47वें हफ्ते की टीआरपी देखने पर पता चलता है कि नेशनल न्यूज चैनलों में इंडिया टीवी को काफी नुकसान हुआ है. हालांकि इंडिया टीवी नंबर दो पर बना हुआ है लेकिन टीआरपी कम होने के कारण नंबर तीन एबीपी न्यूज से फासला कम हो गया है. न्यूज नेशन ने अब इंडिया न्यूज को पछाड़ दिया है. एनडीटीवी ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है. सबसे खराब हाल आईबीएन7 का हो रहा है. करोड़ों रुपये खर्च कर री-लांच किए गए इस न्यूज चैनल की टीआरपी लगातार नीचे गिर रही है और यह नौवें नंबर का चैनल बन गया है.
शिअद-भाजपा सरकार ने केबल माफिया से मिलकर नहीं लांच होने दिया एबीपी ग्रुप का पंजाबी न्यूज चैनल, विरोध में प्रदर्शन
: ब्लैकआउट के जरिए ‘एबीपी सांझा न्यूज’ चैनल बंद कराने वाले बादल सरकार और केबल माफिया के खिलाफ मीडियाकर्मियों का प्रदर्शन : पंजाब में मीडिया की हालत बहुत खराब है. केबल माफिया का काला साम्राज्य इस कदर फैला और मजबूत है कि अगर कोई नया चैनल सत्ता-प्रशासन के खिलाफ पत्रकारिता करता है तो उसे पूरी तरह ब्लैकआउट कर दिया जाता है जिसके कारण चैनल की पहुंच आम लोगों तक नहीं हो पाती. यही कारण है कि आनंद बाजार पत्रिका समूह के नए आने वाले पंजाबी न्यूज चैनल ‘एबीपी सांझा न्यूज’ को लांच से पहले ही बंद करना पड़ा. इस चैनल के कर्मियों को तीन महीने की सेलरी देकर चैनल बंद किए जाने की सूचना दी गई.
मुरैना के वयोवृद्ध पत्रकार बाबूजी का निधन, शोक में वकीलों ने कामकाज बंद किया
मुरैना से खबर है कि वयोवृद्ध पत्रकार बाबूजी रामगोविंद शर्मा एडवोकेट का गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि में 10 बजे के करीब निधन हो गया. वे 72 वर्ष के थे, और कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार की सुबह स्थानीय मुक्तिधाम बड़ोखर में किया गया. उनकी चिता को मुखाग्नि ज्येष्ठ पुत्र अन्नू शर्मा ने दी.
कुछ मीडिया घराने बीजेपी के दलाल बन गए हैं : ममता बनर्जी
दुर्गापुर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ बेबुनियाद खबरें दिखाने को लेकर मीडिया पर हमला किया। एक रैली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष बनर्जी ने कहा कि जिस तरह खाने की सामग्री बेची जाती है, उसी तरह मेरी सरकार के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण गलत खबरें बेचना एक नया व्यापार बन गया है।
यादव सिंह को पद से हटाने, आयकर के सहयोग से जांच की मांग
लखनऊ : यादव सिंह की पत्नी की कंपनियों और उनके घर पर पड़े आयकर छापों के मद्देनज़र मैंने आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिख कर श्री सिंह को तत्काल नॉएडा सहित सभी विकास प्राधिकरण के चीफ इंजीनियर पद से हटाने की मांग की है. मैंने कहा है कि छापों से स्थापित हो गया है कि उनकी पत्नी का एक मुख्य काम बोगस शेयर होल्डिंग के जरिये शेल कंपनी बना कर नॉएडा में प्लाट आवंटित करने और उन्हें बेच कर मुनाफा कमाने का था. जाहिर है कि यह श्री सिंह द्वारा अपने पद के गलत प्रयोग से ही संभव है और सीधे-सीधे हितों का टकराव है.
उत्तराखंड डीजीपी की गड़बड़ियों की जांच यूपी के आईपीएस ने कैसे की?
उत्तराखंड के डीजीपी बीएस सिधू द्वारा देहरादून में खरीदे गए एक विवादित वन भूमि की यूपी के आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर द्वारा अपनी पत्नी सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर के साथ वहां जा कर अपनी निजी हैसियत में जांच करना एक आदमी को इतना नागवार लगा कि उन्होंने इसकी वैधानिकता के सम्बन्ध में आरटीआई में कई सूचनाएँ मांग लीं.
क्या आज़मगढ़ के सूचना विभाग को नहीं भाता मुख्यमंत्री अखिलेश का ‘सन्देश’?
उत्तर प्रदेश के जनसम्पर्क एवं सूचना विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश सन्देश पत्रिका का प्रकाशन किया जाता है. यह पत्रिका सरकार की योजनाओं, गतिविधियों और किये जा रहे विकास कार्यों को जनता तक पहुँचाती है.इसके संपादक डॉ संजय राय है. पत्रिका को पहले से काफी बेहतर रूप में प्रकाशित करने का क्रम जारी है. इसके लिए सरकार ने धन भी मुहैया कराती है.पत्रिका को देख यह लगता है की सरकारी विभाग निश्चित तौर पर अपनी कार्य कुशलता से एक बेहतरीन प्रकाशन कर रहा है.लखनऊ से प्रकाशन के बाद जिलों के सूचना विभाग को इसकी प्रतियां जनता तक पहुँचाने के लिए उपलब्ध करायी जाती है.
पत्रिका समूह में तबादलों की बयार, कई संपादक इधर उधर हुए
खबर है कि राजस्थान पत्रिका ने कई संपादकों को इधर उधर किया है. तबादले के दायरे में आए कुछ संपादकों को छह से नौ महीने पहले ही तैनात किया गया था. आखिर इतने कम महीनों में ही क्यों हटाना पड़ा है, यह सवाल चर्चा में है. नौ महीने पहले लगाए गए कोटा में अमित वाजपेयी, जोधपुर में राजेश नैन, उदयपुर में रमेश शर्मा को हटा दिया गया है. अमित वाजपेयी और राजेश नैन को जयपुर मुख्यालय में तलब किया गया है.
हल्द्वानी में पत्रकारों पर बर्बर लाठीचार्ज, 13 मीडियाकर्मी घायल
लाडली हत्याकांड में विफलता से बौखलाई पुलिस ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के जाते ही शीशमहल में धरने पर बैठे लोगों और पत्रकारों और स्थानीय लोगों पर बर्बरता से लाठीचार्ज कर दिया। पत्रकारों के बीच बचाव में आए लोगों पर भी जमकर लाठियां बरसाई गईं। पुलिस कर्मियों ने मासूम को भी नहीं छोड़ा। लाठीचार्ज में 13 मीडिया कर्मियों समेत 18 लोग घायल हो गए। इनमें एक पत्रकार की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
डीडी नेशनल की एंकराइन का फूहड़पन छोड़ो, इसे भर्ती करने वाले की तलाश करो
गोवा में चल रहे 45वें इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल को कवर करने के लिए डीडी नेशनल की तरफ से सजा-धजाकर भेजी गयी महिला एंकर की काबिलियत भारत के गली-कूंचों में जाहिर हो चुकी है। इस बिचारी पर अब रहम खाओ। यू-ट्यूब से लेकर दुनिया भर की बेवसाइटों ने इसकी कथित काबिलियत जमाने भर को दिखा, सुना और पढ़वा दी है। इस बिचारी के पीछे पड़ने से भला क्या हासिल होने वाला है। जो थोड़ी-बहुत हिंदी- अंग्रेजी बोलनी सीखी थी। बिचारी सबका सब भाषा ज्ञान गोवा में चल रहे इस फेस्टीवल में “ओक” (उल्टी कर आई) आई। लाइव एंकरिंग में कैसे हिलते-डुलते-मचलते हैं? कैसे कमर और पांव का हिला-डुलाकर संतुलन करते हैं। कैसे खींसें (दांत) निपोरते हैं? किस तरह पहने हुए कपड़ों का कलर-मैचिंग किया जाये…आदि-आदि…सब में मोहतरमा फिट्ट दिखाई दे रही हैं।
”मैंने एसएन विनोद की गलत नीतियों से नाराज होकर ‘जिया इंडिया’ से खुद इस्तीफा दिया”
‘जिया न्यूज’ नामक न्यूज चैनल के बंटाधार होने के बाद अब ‘जिया इंडिया’ नामक मैग्जीन की बारी है. लांच होने से पहले ही यह मैग्जीन विवादों में आ गई है. मैग्जीन के संपादक पद से इस्तीफा देने वाले कृपाशंकर ने भड़ास4मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें मैग्जीन से हटाए जाने की जो बात सोशल मीडिया पर कही जा रही है, वह गलत है. कृपाशंकर के मुताबिक उन्होंने मैग्जीन के प्रधान संपादक एसएन विनोद की गलत नीतियों के विरोध में खुद इस्तीफा दिया और बाकायदा नोटिस पीरियड पूरा किया.
अर्नब गोस्वामी पत्रकारिता छोड़ने का फैसला कर चुके थे, मुंबई ने उन्हें रोक लिया!
Nadim S. Akhter : Times Now वाले अर्नब गोस्वामी को मैं पसंद करता हूं. आप उन्हें अच्छा कहें या बुरा कहें या जो कहें, मुझे लगता है कि तमाम सीमाओं के बावजूद (एक बार फिर दोहरा रहा हूं, बाजार और सियासत की तमाम सीमाओं के बावजूद) वो अपना काम शिद्दत से कर रहे हैं. हां, अफसोस तब होता है जब रवीश कुमार के अलावा हिंदी चैनलों में मुझे अर्नब जैसा passionate एक भी पत्रकार नहीं दिखता.
मजीठिया वेज बोर्ड के हिसाब से सेलरी और डीए कैलकुलेशन के लिए इसे जरूर पढ़ें
भड़ास के पास मीडिया के दो साथियों ने आज दो अलग अलग मेल भेज कर ढेर सारे अखबार कर्मियों के लिए मजीठिया के हिसाब से एक्चुवल सेलरी और डीए गणना के काम को आसान कर दिया है. पहले नंबर वाला मेल नवभारत अखबार छत्तीसगढ़, रायपुर के कर्मचारियों की तरफ से भड़ास को प्रेषित है.
दैनिक भास्कर ने कुछ संस्करणों में ‘जेड प्लस’ फिल्म के लेखक रामकुमार सिंह का नाम रिव्यू से हटाया
Ajay Brahmatmaj : जयप्रकाश चौकसे के कॉलम ‘पर्दे के पीछे’ से दैनिक भास्कर के जयपुर समेत कुछ संस्करणों में फिल्म के लेखक Ramkumar Singh का नाम हटा दिया गया। पत्रकार बिरादरी की तुच्छता है यह। यह शर्मनाक और दुखद है। फिलहाल जयप्रकास चौकसे को पढ़ें और कल फिल्म देखने का फैसला करें। शेयर करें और दूसरों को पढ़ाएं।
मुंबई के वरिष्ठ फिल्म पत्रकार अजय ब्रह्मात्मज के फेसबुक वॉल से.
‘टाइम्स आफ इंडिया’ ने फिलिप ह्यूज की जगह सचिन को मार दिया, भड़के लोग
मुंबई। इसे न्यूज देने की जल्दी कहे या घनघोर लापरवाही जो आज हिंदुस्तान के प्रतिष्ठित न्यूजपेपर टाइम्स ऑफ इंडिया ने किया है। अब आप कहेंगे कि यह हम क्या कह रहे हैं तो सुनिए टाइम्स ऑफ इंडिया ने आज अपने न्यूजपेपर के स्पोर्ट पेज पर आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की मौत की खबरें छापी हैं। अपने पेपर में उसने लोगों की संवेदनाओं को भी प्रकाशित किया है कि किस तरह से लोगों ने ट्विटर के जरिये आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज को अपनी श्रद्धांजलि दी है।
प्रभात खबर के पत्रकार रोहित कुमार को पितृशोक
प्रभात खबर के धनबाद कार्यालय में उप-संपादक रोहित कुमार के पिता सतीश कुमार सिन्हा का गुरुवार को रांची में इलाज के दौरान निधन हो गया. सिन्हा गिरिडीह स्थित सीसीएल बनियाडीह कोलियरी में कार्यरत थे. उनके निधन से कोयलांचल क्षेत्र में शोक की लहर है. सतीश कुमार सिन्हा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. पिछले 13 नवंबर को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें रांची के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह चिकित्सकों के गहन शल्य चिकित्सा में थे. वे अपने पीछे दो पुत्र व दो पुत्री छोड़ गये हैं. उनका दाह-संस्कार शुक्रवार को अरगाघाट श्मशान घाट पर किया जायेगा.
कथित रिपोर्टर ने गाड़ियां बेचने के नाम पर बीस लाख हड़पे
झांसी। नवाबाद थाने में गाड़ियां बेचने के नाम पर बीस लाख रुपये हड़पने पर एक दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस को दी गई तहरीर में नई दिल्ली निवासी सैय्यद अरशद ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के दतिया गेट निवासी इमरान मलिक अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के जामिया नगर में अपने चाचा के पास रहता था। वहां पति- पत्नी पुरानी गाड़ियों को खरीदने व बेचने का काम करते थे। वह उनके संपर्क में आ गया। उसने दंपति से चार लाख कीमत पर दो मारुति डिजाइर कार खरीद ली, मगर दोनों गाड़ियां उसे ट्रांसफर नहीं की गई।
Doordarshan National is No. 1 among All GECs
New Delhi : Leaving behind the top touted GECs, Doordarshan National jumped to number one position in all Hindi GECs during afternoon time(12:00pm-3:00pm) in weekdays in All India 1Mn+ markets with average 448 thousands viewership in average last twelve weeks(Wk 35’14- Wk 46’14) in all 4+TG.
डीआईजी गोरखपुर डा. संजीव गुप्ता और एसपी पीलीभीत सोनिया सिंह को जेल भेजा जाए : सुबोध यादव
: मृतक सिपाहियो के परिजनों को 50-50 लाख का मुआवजा मिले : इटावा। उत्तर प्रदेश पुलिस एसोषियेषन के अध्यक्ष सुबोध यादव ने आत्महत्या करने वाले दो पुलिस कर्मियों के परिजनों को 50-50 लाख रूपये मुआवजा व डीआईजी गोरखपुर डा0 संजीव गुप्ता व एसएसपी पीलीभीत सोनिया सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की है। उन्होंने इस सम्बन्ध मे मुख्यमंत्री को पत्र भी भेजा है।
पड़ोसी से विवाद में पद का दुरुपयोग करने वाले व्यक्ति को प्रेस कौंसिल का अध्यक्ष बनाना ठीक नहीं
जस्टिस सी के प्रसाद को प्रेस कौंसिल का नया अध्यक्ष बनाया गया है पर सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर ने उनकी नियुक्ति पर गहरी आपत्ति जाहिर की है. उन्होंने भारत के राष्ट्रपति को पत्र भेज कर 01 जनवरी 2014 को उनके कृष्णा नगर, पटना स्थित शुभाशीष सेन गुप्ता नामक पड़ोसी के साथ विवाद में अपने पद का खुलेआम दुरुपयोग करने सम्बंधित अपनी शिकायत की प्रति संलग्न किया है.
दूरदर्शन की इस रिपोर्टर का लाइव कवरेज देखिए, हंसे बिना नहीं रह पाएंगे
दूरदर्शन की एक रिपोर्टर इन दिनों सोशल मीडया और यूट्यूब पर काफी ‘नाम’ कमा रही हैं. इनका चार मिनट का एक वीडियो ”The most stupid DD Anchor straight from IFFI, Goa” शीर्षक से यूट्यूब पर अपलोड है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. वीडियो के नीचे वीडियो के बारे में कुछ यूं बताया गया है- ”Watch how DD covered International Film Festival of India. A dumb Anchor meets “The Governor of India” and many more. Watch the comedy.” बाद में रिपोर्टर के परिजनों की आपत्ति के बाद इस वीडियो को यूट्यूब से हटा दिया गया.
नवीन कुमार ने संस्कृत का मरण उत्सव मनाया है तो मैं संस्कृत का जीवनोत्सव मनाउंगा
(पहली किस्त) : न्यूज़ 24 में मेरे बेहद अनन्य नवीन कुमार ने अपने फेसबुक वॉल पर संस्कृत भाषा का बड़ा भारी मरण उत्सव मनाया है। मैंने उसे कहीं दूसरी जगह पढ़ा और देखा क्योंकि अब वो मुझे मेरे फेसबुक पर दिखाई नहीं देते। रोज दफ्तर में मिलते हैं, चर्चा होती है, कुछ हल्की-फुल्की बहस भी। नवीन कुमार में ओज है, तेजस्विता है, ऐसी प्रचंड लपलपाती आग हमेशा चेहरे पर दिखाई देती है कि मानो अभी जलाकर सब कुछ भस्म कर देगी। खैर, उनका मन बालसुलभ कोमलता से भरा है, वो गरजते हैं तो मैंने उन्हें लरजते भी देखा है, निजी चर्चा में उनकी भावना को मैंने समझा है।
परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी गिरफ्तार, नजरबन्द किए गए
बक्सर में शिक्षक संघर्ष रथ यात्रा के दौरान गुरुवार की देर रात प्रदेश परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी व संयोजक प्रणय कुमार को पुलिस ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया. वे फिलहाल नजरबन्द हैं. इसलिए उनके बारे में कोई सूचना नहीं मिल रही. बक्सर में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री नितीश कुमार का कार्यक्रम है. कार्यक्रम की असफलता के अंदेशे से हतोत्साहित पूर्व सीएम के इशारे पर यह तानाशाही व गैरसंवैधानिक कदम उठाया गया है. इसको लेकर सूबे के 4 नियोजित शिक्षकों में रोष है. गौरतलब है कि नियोजित शिक्षकों के वेतनमान को लेकर श्री ब्रजवासी 15 नवम्बर से बिहार के सभी 38 जिलों के दौरे पर निकले हैं.
आनंद पांडे का ओहदा इसलिए सिकुड़ गया!
जब ‘नईदुनिया’ में आनंद पांडे की आमद हुई, तो समझा गया था (और यही सच भी था) कि वे श्रवण गर्ग की जगह लेंगे, यानी चीफ एडीटर होंगे और मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के सभी 6 एडीशन संभालेंगे. लेकिन, बाद में आनंद पांडे को सिर्फ मध्यप्रदेश का ग्रुप एडीटर (वास्तव में स्टेट हेड) बनाया गया. अंदर की ख़बरों के मुताबिक ये फैसला ‘नईदुनिया’ रायपुर के एडीटर रुचिर गर्ग की आपत्ति के कारण किया गया.
शिवम भट्ट से मेरी वो पहली और आखिरी मुलाकात
मैं शिवम भट्ट को नहीं जानता था, पहली और आखिरी मुलाकात हिसार के बरवाला में हुई थी, जब रामपाल दास के सतलोक आश्रम का विवाद चल रहा था। सभी पत्रकारों को आश्रम से तकरीबन एक किलोमीटर दूर बैरिकेट्स लगाकर रोक दिया गया था। जिस कारण सभी न्यूज चैनल के पत्रकार उसी बैरिकेट्स से अपना लाइव दे रहे थे। उनमें से मैं भी एक था।
भूटान में होगा अन्तर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन, 50 से ज्यादा होंगे सम्मानित
हिन्दी सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की अन्य देशों में भी तेजी से प्रतिष्ठित हो रही है। इसके प्रचार-प्रसार में फिल्मों और साहित्य के साथ-साथ न्यू मीडिया के रूप में ब्लागिंग ने भी महत्वपूर्ण स्थान निभाया है। ऐसे में ब्लॉगिंग से जुड़े लोगों को एक मंच देने के उद्देश्य से लखनऊ से प्रकाशित ’परिकल्पना समय’ पत्रिका एवं ’परिकल्पना’ साहित्यिक संस्था द्वारा प्रतिवर्ष अन्तर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। सम्मेलन का मूल उद्देश्य दक्षिण एशिया में ब्लॉग के विकास हेतु पृष्ठभूमि तैयार करना,हिंदी-संस्कृति का प्रचार-प्रसार करना, भाषायी सौहार्द्रता एवं सांस्कृतिक अध्ययन-पर्यटन का अवसर उपलब्ध कराना आदि है।
फर्जी सर्कुलेशन से यूपी में अरबों की लूट
भ्रष्टाचार की खबरों को नमक-मिर्च लगाकर परोसने वाला कथित ‘चतुर्थ स्तम्भ’ स्वयं कितना भ्रष्ट है, इसका अंदाजा उसकी फर्जी प्रसार संख्या केा देखकर सहज ही लगाया जा सकता है। यूपी की जनसंख्या (वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 20 करोड़) से कहीं अधिक दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक और मासिक पत्र-पत्रिकाओं की प्रसार संख्या है। यह चौंकाने वाला आंकड़ा सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय की कम्प्यूटर शाखा में दर्ज है। एक हजार से भी ज्यादा अखबार सरकारी विज्ञापन की लालसा में सूचीबद्ध हैं जबकि बाजारों और घरों में गिने-चुने अखबार ही नजर आते हैं।
राजस्थान में पत्रिका व भास्कर के कर्मचारियों को मजीठिया का इन्तजार
जयपुर / जोधपुर । राजस्थान पत्रिका व दैनिक भास्कर के कर्मचारियों को मजीठिया वेज बोर्ड को लागू किए जाने का इन्तजार है। इधर दोनों अखबार मजीठिया नहीं देने के लिए नये-नये हथकण्डे अपना रहे हैं। कभी कर्मचारियों से खाली कागज पर हस्ताक्षर करवाया जा रहा है तो कभी स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर करवाया जा रहा है।
जिस दफ्तर से कैश 137 करोड़ मिले वहीं के कर्मचारियों को तंगी के नाम पर वेतन नहीं मिल रहा
Girijesh Vashistha : सहारा के दफ्तर से 137 करोड़ मिलते हैं लेकिन उसी सहारा के दफ्तर में पिछले कुछ महीनों से पैसे की तंगी के नाम पर लोगों को वेतन नहीं मिल रहा। श्री न्यूज बड़े बड़े अवार्ड फंक्शन करता है। वहां के मालिक सिर्फ अपनी इमेज बनाने के लिए करोड़ों खर्च करते हैं। कर्मचारियों का वेतन वहां भी वक्त से नहीं मिलता। ये दो सिर्फ उदाहरण भर हैं। मेरी समझ में नहीं आता समय पर वेतन न देने को इतना हल्के में क्यों लिया जाता है। इसे संज्ञेय अपराध क्यों नहीं बनाया जाता।
पेंशन : एचटी वाले को 1400 रुपये, डीडीए के माली को 1800!
Vivek Shukla : अभिषेक भाई, पत्रकारों की हालत को बताने के लिए खराब से बढ़कर भी कोई शब्द हो तो उसका इस्तेमाल किया जा सकता है। कुछ दिन पहले अपने हिन्दुस्तान टाइम्स के एक पुराने साथी मिले। बताने लगे कि उन्हें हर माह 1400 रुपये पेंशन मिलती हैं। उससे पहले मुझे डीडीए के दफ्तर में एक माली मिले,जो वहां पर अपने साथियों से मिलने आए थे, बातों-बातों में बताने लगे कि उन्हें 1800 हजार रुपये पेंशन मिलती हैं।
उमेश उपाध्याय कल तक पर्दे के पीछे से रोल निभा रहे थे, अब सामने आ गए हैं
S.a. Naqvi : सीएनएन-आइबीएन नेटवर्क 18 के प्रेसिडेंट उमेश उपाध्याय तो शायद दिल्ली भजपा के प्रदेश अद्यक्ष सतीश उपाध्याय के भाई और मुकेश अम्बानी के मुलाज़िम हैं. कभी खबरदार करने वाले आईबीएन की चाल ही अब बदल गई है. उमेश कल तक पर्दे के पीछे से अपना किरदार अदा कर रहे थे, आज सामने आये तो चौंकने वाली बात नहीं. वंदना शिवा का इस मंच पर पहुंचना भी नहीं चौंकाता. एक पुरानी देसी कहावत है “कुछ लोगों के फितरत होती है जहाँ देखा तवा-परात वहीं गुज़ारी सारी रात” यानी सेल्फ स्टाइल्ड स्वम्भू मौका परस्त कभी भी और कहीं भी दिख सकते हैं. उनकी उपस्थति कभी चौंकाती नहीं.
कुछ लोग काला धन सफेद बनाने के लिए अखबार निकाल रहे हैं!
कहते हैं कि मीडिया देश का चौथा स्तंभ है लेकिन आज जो स्थिति मीडिया को लेकर देखी जा रही है, उसमें कहा जा सकता है कि देश के जनाजे का चौथा कंधा मीडिया बन गया है। मीडिया में आम लोगों की खबरें कम और खास लोगों की खबरें ज्यादा छपने लगी हैं। नये-नये अखबार निकल रहे हैं मगर बाजार में नहीं आ रहे हैं। कुछ अखबार तो सिर्फ प्रचार को छापकर करोड़ों कमा रहे हैं और अपने कर्मचारियों का शोषण कर रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले बंगाल में सारदा घोटाले ने भी मीडिया की भूमिका पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। आश्चर्य की बात यह है कि ऐसे में भी आज बहुत से अखबारों के प्रकाशन के बारे में सुनने को मिल रहा है लेकिन लोगों तक वे नहीं पहुंचते हैं। क्यों?
तीन राज्यों के तीन पत्रकारों अजय सक्सेना, फराज शेख और एमएनवी शंकर के बारे में दुखद सूचनाएं
पहली सूचना उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की है. सहारनपुर के शारदा नगर में एक पत्रकार के घर से बदमाश 78 हजार रूपये की नकदी और दो मोबाइल चोरी कर लिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय ने बताया कि मेरठ से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र के विशेष संवाददाता अजय सक्सेना अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर पर ताला लगाकर किसी कार्यक्रम में गये हुए थे। पीछे से बदमाशों ने उनके यहां से 78 हजार की नकदी और दो मोबाइल लूट लिये।
मजीठिया लागू होने के बाद इस मीडिया संस्थान के पत्रकारों का न्यूनतम वेतन 40 हजार हो गया है!
गुवाहाटी : 29 नवंबर को पूर्वोत्तर के दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री गुवाहाटी से प्रकाशित अंग्रेजी दैनिक असम ट्रिब्यून के स्वर्ण जयंति समारोह में भाग लेंगे। यह देश का एक मात्र ऐसा अखबार है जिसने अपने कर्मचारियों के लिए मजीठिया वेतन आयोग बिना देरी किए लागू कर दिया। मजीठिया लागू होने के बाद इस संस्थान के पत्रकारों का न्यूनतम वेतन 40 हजार हो गया है। जबकि इसी प्रदेश में दूसरे अखबारों के पत्रकारों की अधिकतम सैलरी आवश्यकताओं की पूर्ति के लायक भी नहीं है। अर्थात 90 फीसदी पत्रकारों का वेतन 6000 हजार से नीचे है। जो एक राजमिस्त्री और उसके मजदूर की दिहाड़ी से भी कम है।
‘कल्पतरु एक्सप्रेस’ अखबार के कई वरिष्ठों को नापेंगे विनोद भारद्वाज!
आगरा के वरिष्ठ पत्रकार विनोद भारद्वाज के हिन्दी दैनिक कल्पतरु एक्सप्रेस के साथ प्रबंध संपादक के रूप में जुड़ जाने के बाद अब बीच मंझदार में डूबती कल्पतरु एक्सप्रेस नामक नाँव को शायद किनारा नसीब हो जायेगा. कुछ दिन पहले इस समूह में बड़ी संख्या में हुयी छंटनी के बाद अखबार मालिक ने अब सफ़ेद हाथी साबित हो रहे उच्च पदस्थों से मुक्ति पाने की तैयारी कर ली है और इसी क्रम में पहली बार आगरा मीडिया में तीन दशकों से अधिक का पत्रकारिता अनुभव रखने वाले एक स्थापित नाम विनोद भारद्वाज (जिन्हें आगरा मंडल के पत्रकार “गुरु” कहकर संबोधित करते हैं) को अखबार के साथ जोड़ा गया है.
DUJ Protest Day on November 28 Against Invisible Press Censorship
The Delhi Union of Journalists and the Delhi Press Unity Centre 2014 have called upon activists to join the protest meeting in the union premises on Friday evening against the invisible press censorship of trade union movements in general and even of struggles including court cases pertaining to journalists and press workers.
National Media Club hosted Regional Journalist Conference and encouraged Swach Bharat Abhiyan
New Delhi : National Media Club hosted “Regional Journalist Conference” today at Constitution Club, New Delhi.The main objective to host this conference by National Media Club was to promote the Swach Bharat Abhiyan initiated by Hon’blePrime Minister Shri.Narendra Modiji.The biggest media function has been inaugurated by Shri.RameshPokhrial “Nishank” Member of Parliament & EX.Chief Minister Uttarakhand and col. Rajvardhan singh Rathore was the chief guest of this biggest media function.The conference also gathered eminent speakers, social activists and scholars engaged in the political, journalism, judicial and administration field.
आईआईएमसी से निकलते ही होनहार पत्रकार हिमांशु ने ‘सही’ समय पर ‘सही’ कदम उठा लिया!
Abhishek Srivastava : स्वागत कीजिए Indian Institute Of Mass Communication(IIMC) से निकले इस होनहार पत्रकार Himanshu Shekhar का, जिसने ‘सही’ समय पर ‘सही’ कदम उठाते हुए पूरे साहस के साथ ऐसा काम कर दिखाया है जो अपनी शर्म-लिहाज के कारण ही सही, बड़े-बड़े पुरोधा नहीं कर पा रहे। मैं हमेशा से कहता था कि संस्थान में पत्रकारिता के अलावा बाकी सब पढ़ाया जाता है। बस देखते रहिए, और कौन-कौन हिंदू राष्ट्र की चौखट पर गिरता है।
”जिया इंडिया” नाम की पत्रिका लांच होने से पहले ही संपादक कृपाशंकर को हटा दिया गया!
Abhishek Srivastava : कल नोएडा के श्रमायुक्त के पास मैं काफी देर बैठा था। एक से एक कहानियां सुना रहे थे मीडिया संस्थानों में शोषण की। अधिकतर से तो हम परिचित ही थे। वे बोले कि टीवी पत्रकारों की हालत तो लेबर से भी खराब है क्योंकि वे वर्किंग जर्नलिस्ट ऐक्ट के दायरे में नहीं आते, लेकिन अपनी सच्चाई स्वीकारने के बजाय कुछ पत्रकार जो मालिकों को चूना लगाने में लगे रहते हैं, वे इंडस्ट्री को और बरबाद कर रहे हैं। जो नए श्रम सुधार आ रहे हैं, उसके बाद स्थिति भयावह होने वाली है। कई दुकानें बंद होने वाली हैं। उनसे बात कर के एक चीज़ यह समझ में आई कि समाचार-दुकानों को बंद करवाने में जितना मालिक का हाथ होता है, उससे कहीं ज्यादा मालिक की जेब पर गिद्ध निगाह गड़ाये संपादकों की करतूत काम करती है।
विश्व हिंदू कांग्रेस के कुछ माननीय वक्ताओं में अंबानी के पत्रकार उमेश उपाध्याय भी!
Abhishek Srivastava : आपने आखिरी वक्त में मुसलमां होना सुना होगा। अब पहली ही घड़ी में हिंदू होने वालों को भी देख लें। इसरो के पूर्व अध्यक्ष माधवन नायर, सीबीएसई के चेयरमैन विनीत जोशी, सीएनएन-आइबीएन नेटवर्क 18 के प्रेसिडेंट उमेश उपाध्याय, फिल्मकार प्रियदर्शन, स्पिक-मैके के संस्थापक किरन सेठ, पर्यावरणविद् वंदना शिवा, अर्थशास्त्री बिबेक देबरॉय और सुरजीत भल्ला समेत आइआइटी और आइआइएम के प्रेोफेसरों की लंबी कतार है जिन्होंने अपने ‘हिंदू’ होने की घोषणा कर दी है, जबकि ”हिंदू राष्ट्र” का दबाव अभी इतना नहीं है। ये तमाम लोग परसों संपन्न हुई तीन दिवसीय विश्व हिंदू कांग्रेस में वक्ता रहे।
एबीपी का पंजाबी चैनल लांच होने से पहले ही बंद, 200 मीडियाकर्मी बेरोजगार
एबीपी (आनंद बाजार पत्रिका) वालों ने 200 मीडियाकर्मियों के पाट पर लात मारने का काम किया है. एबीपी की तरफ से पंजाबी चैनल ‘एबीपी सांझा’ लांच करने की तैयारी कई वर्षों से चल रही थी. इसके लिए करीब 200 लोगों को भर्ती किया गया. अब सूचना आ रही है कि प्रबंधन ने चैनल को बंद करने का फैसला ले लिया है और सभी कर्मियों को घर जाने को बोल दिया है. यह चैनल मोहाली से लांच किया जाने वाला था. ABP सांझा नाम से आने वाले चैनल के प्रबंधन ने सभी कर्मचारियों को अपने यहां से बाहर निकाल दिया है.
दैनिक जागरण से रवि शंकर शर्मा का इस्तीफा, सुरेंद्र यादव का तबादला, नायर ने नेटवर्क18 छोड़ा
दैनिक जागरण बरेली से प्रदीप तिवारी के बाद अब सीनियर डीएनई रवि शंकर शर्मा ने भी इस्तीफा दे दिया है. रवि शंकर जागरण हल्द्वानी के संपादकीय प्रभारी भी रहे हैं. रवि का काम फिलहाल अंकित कुमार को दिया गया है. रवि हाल ही में मुरादाबाद से आए संपादकीय प्रभारी प्रदीप शुक्ला के रवैये से नाराज थे.
वाह रे लखनऊ पुलिस! : जो लड़की को बचा रहा था उसे एएसपी पर फायरिंग का आरोपी बना दिया
हमने हजरतगंज, लखनऊ में एएसपी दुर्गेश कुमार पर हुए कथित फायरिंग मामले में अपने स्तर पर जांच की. हमने आरोपी पुलकित के घर जाकर उसके पिता राम सुमिरन शुक्ला, माँ सावित्री शुक्ला, भाई पीयूष शुक्ला तथा अन्य परिचितों से मुलाकात की. इन लोगों ने बताया कि घटना प्रोवोग शॉप के पास हुई जिसमें परिचित लड़की को छेड़े जाते देख पुलकित और साथियों ने बीच-बचाव किया.
डीआईजी गोरखपुर के लखनऊ स्थित घर पर कांस्टेबल सुसाइड मामले का सच क्या है…
हमने डीआईजी गोरखपुर के लखनऊ स्थित गोमतीनगर आवास पर कांस्टेबल अरुण कुमार की आत्महत्या के सम्बन्ध में अरुण कुमार के मामा बलराम चौधरी से बात की. उन्होंने हमें बताया कि वे पिछले करीब डेढ़ माह से लखनऊ में डीआईजी गोरखपुर के मकान पर रह रहे थे जिनसे वे अपने तीन मोबाइल नंबर 098076-89970, 091258-66210, तथा 073983-47607 से लगभग रोज बात करते थे. आरआई, गोरखपुर देवी दयाल ने बताया कि वे डीआईजी गोरखपुर कार्यालय से सम्बद्ध थे और दिनांक 23 नवम्बर को डाक लेकर लखनऊ गए थे. वहीँ इस बारे में डीआईजी रेंज कार्यालय ने बताया कि अक्टूबर 2014 में उनकी उस कार्यालय से सम्बद्धता समाप्त हो गयी थी.
जनसंदेश टाइम्स प्रकरण : श्रम मंत्रालय ने राज्य सरकार से मांगी कार्रवाई रिपोर्ट
जनसंदेश टाइम्स प्रबंधन पर सरकार का शिकंजा लगातार कसता चला जा रहा है। मानवाधिकार आयोग में कर्मचारियों के उत्पीड़न का मामला दर्ज होने और उसके बाद भविष्य निधि कार्यालय की टीम द्वारा छापेमारी की कार्रवाई के बाद अब केन्द्रीय श्रम मंत्रालय ने जनसंदेश टाइम्स कर्मियों के उत्पीड़न मामले को लेकर राज्य सरकार को कार्रवाई का निर्देश देते हुए रिपोर्ट तलब की है। बनारस में जनसंदेश टाइम्स के कर्मचारियों को कई माह से वेतन नहीं देने और मनमाने तरीके से निकाले जाने को लेकर मिली शिकायत को संज्ञान में लेते हुए केन्द्रीय श्रम मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, श्रम रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग श्री शैलेश कृष्णा को लिखे पत्र संख्या- वी- 24032/1/2014 में जनसंदेश टाइम्स बनारस के कर्मियों को कई माह से वेतन नहीं दिये जाने, वेज बोर्ड के नियमों के विपरीत मनमाने तरीके से वेतन का निर्धारण और मनमाने तरीके से कर्मचारियों को निकाले जाने के मामले में कार्रवाई करने के साथ ही कृत कार्रवाई की रिपोर्ट भेजने को कहा गया है।
हिमांशु शेखर की किताब ‘मैनेजमेंट गुरु नरेंद्र मोदी’ का विमोचन अमित शाह ने किया
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने डायमंड बुक्स से प्रकाशित हिमांशु शेखर की पुस्तक ‘मैनेजमेंट गुरु नरेंद्र मोदी’ का विमोचन किया. इस मौके पर श्री शाह ने ऐसी पुस्तक के प्रकाशन के लिए डायमंड बुक्स के निदेशक श्री नरेंद्र वर्मा को बधाई दी और कहा की आप आगे भी ऐसी पुस्तकों का प्रकाशन करें. अमित शाह ने कहा की यह एक ऐसी पुस्तक है जिसमें उनके मुख्यमंत्री के कार्यकाल के अलावा बतौर प्रधानमंत्री के कार्यकाल में उनके द्वारा किए गए कार्यों का विस्तार से उल्लेख है. इन सबको उनके प्रबंधकीय कौशल के दृष्टिकोण से समझने की कोशिश की गई है. इस किताब का एक मकसद यह भी है कि लोगों के सामने उन बातों को लाया जाए, जो नरेंद्र मोदी से सीखी जा सकती हैं.
पंकज पचौरी की मूर्खता बनाम रवीश कुमार का अहंकार
रवीश बाबू, इतना स्मार्ट बनना और अपमानित करना गुड बात नहीं
-दयानंद पांडेय-
एक समय मैं रवीश कुमार के अनन्यतम प्रशंसकों में से एक था। उन की स्पेशल रिपोर्ट को ले कर उन पर एक लेख भी लिखा था सरोकारनामा पर कभी। रवीश तब मेरे इस लिखे पर न्यौछावर हो गए थे। मुझे भी अच्छा लगा था उन का यह न्यौछावर होना । यह लेख अब मेरी एक किताब में भी है। मेरी मातृभाषा भी भोजपुरी है इस नाते भी उन से बहुत प्यार है। लेकिन बीते कुछ समय से जिस तरह सहजता भरे अभिनय में अपने को सम्राट की तरह वह उपस्थित कर रहे हैं और लाऊड हो रहे हैं , एकतरफा बातें करते हुए और कि अपने अहमक अंदाज़ में लोगों का भरपूर अपमान हूं या हां कह कर कर रहे हैं और कि एक ढीठ पूर्वाग्रह के साथ अपने को प्रस्तुत कर रहे हैं जिस का कि किसी तथ्य और तर्क से कोई वास्ता नहीं होता वह अपनी साख, अपनी गरिमा और अपना तेवर वह बुरी तरह गंवा चुके हैं।
दैनिक जागरण का एक और विकेट दैनिक भास्कर ने गिराया, मधुरेश की नई पारी
बिहार में जागरण के लिए एक और बुरी खबर। बिहार-झारखंड से प्रकाशित दैनिक भास्कर के निशाने पर आ गया है दैनिक जागरण। जागरण के पटना एडीशन के ब्यूरो चीफ मधुरेश ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपनी नई पारी भास्कर पटना के साथ शुरू की है। मधुरेश के पूर्व जागरण से भास्कर में जाने वालों में शशिभूषण और अरूण अशेष प्रमुख है। जागरण से कुछ और लोगों को भास्कर प्रबंधन तोड़़ने में जुटा है।
मानवाधिकार आयोग करेगा जनसंदेश टाइम्स के कर्मचारियों के उत्पीड़न की जांच
जनसंदेश टाइम्स, बनारस से ही खबर है कि कर्मचारियों के उत्पीड़न मामले को मानवाधिकार आयोग ने अपने संज्ञान में ले लिया है। कर्मचारियों के कई महीने से बकाये वेतन और बिना बकाया चुकता किये मनमाने तरीके से निकाले जाने को लेकर मिली शिकायत को संज्ञान में लेते हुए राष्टृीय मानवाधिकार आयोग ने मामला 172302/सीआर/2014 पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इससे जनसंदेश कर्मियों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।
जनसंदेश टाइम्स, वाराणसी के कार्यालय पर पीएफ टीम का छापा
जनसंदेश टाइम्स, वाराणसी के कार्यालय पर सोमवार को पीएफ कार्यालय की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान पूरे कार्यालय में अफरातफरी मची रही। कई अधिकारी मौके की नजाकत देखते हुए खिसक लिए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक अधिकारी के नेतृत्व में पहुंची टीम को देखते ही वहां हड़कंप मच गया। जीएम सीपी राय से लगायत अकाउंट मैनेजर अतुल विश्वकर्मा मौका देखकर फरार हो गये।
आनंद पांडे ने ‘नईदुनिया’ ज्वाइन किया
‘भड़ास’ ने 17 नवंबर को खबर दी थी कि ‘आनंद पांडे संभालेंगे नईदुनिया को’. ये बात सही निकली. 24 नवंबर को आनंद पांडे ने बतौर चीफ एडीटर ‘नईदुनिया’ ज्वाइन कर लिया. आनंद पांडे के फिर ‘नईदुनिया’ में प्रवेश के पीछे विनय छजलानी का हाथ माना जाता है. ये संभावना इसलिए जाहिर की जा रही है क्योंकि ‘नईदुनिया’ में भले ही जागरण ग्रुप की मिल्कियत है, पर अभी भी विनय छजलानी के पास कुछ हिस्सेदारी है.
प्रशासन ने अभय छजलानी से जमीन छीनी
‘नईदुनिया’ के मालिक होने के कारण जिस अभय छजलानी (उर्फ़ अब्बूजी’) की इंदौर और मध्यप्रदेश में तूती बोलती थी, अब वे ही नई-नई परेशानियों में घिरते जा रहे हैं. इंदौर जिला प्रशासन ने अभय छजलानी की मिल्कियत वाले टेबल टेनिस ट्रस्ट के ‘अभय खेल प्रशाल’ को जमीन नपती में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का दोषी पाया और करीब आधा एकड़ से ज्यादा जमीन छीन ली.
विद्युत प्रकाश मौर्य, राकेश सिंह, दीपक कुमार झा और अभिषेक कुमार राय के बारे में सूचनाएं
पत्रकार विद्युत प्रकाश मौर्य को पिछले दिनों कश्मीर पर रिपोर्टिंग के लिए सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान डाक्टर रामजीलाल जांगिड (पूर्व अध्यक्ष, हिंदी पत्रकारिता, आईआईएमसी) और अनुराधा प्रसाद (प्रमुख, न्यूज 24 चैनल) ने अपने हाथों से दिया. इस मौके पर हंसराज कालेज, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रिंसिपल डा. वी के क्वात्रा और डाक्टर प्रदीप माथुर (पूर्व अध्यक्ष, अंगरेजी पत्रकारिता, आईआईएमसी) भी मौजूद थे.
सलाम मांझी! सलाम कंवल भारती!
दलित-पिछड़ों यानी मूलनिवासी की वकालत को द्विज पचा नहीं पा रहे हैं। सामाजिक मंच पर वंचित हाषिये पर तो हैं ही, अब राजनीतिक और साहित्यिक मंच पर भी खुल कर विरोध में द्विज आ रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आर्यों के विदेशी होने के बयान से उच्च जाति वर्ग पार्टी और विचार धारा से ऊपर जाकर बौखलाहट और तीखा विरोध के साथ सामने आया तो वहीं लखनउ में कथाक्रम की संगोष्ठी ‘लेखक आलोचक, पाठक सहमति, असहमति के आधार और आयाम’, में लेखक कंवल भारती के यह कहने पर कि ‘साहित्य और इतिहास दलित विरोधी है। ब्राह्मण दृष्टि असहमति स्वीकार नहीं करती।
मजीठिया वेज बोर्ड देने से पहले नौकरी छोड़ने के लिए दबाव बना रहा नई दुनिया प्रबंधन!
श्रवण गर्ग के नई दुनिया से विदा होने के बाद पत्रकारों पर बिजनेस लाने के लिए दबाव दिया जाने लगा है. पिछले माह 17 सितंबर को जबलपुर मुख्यालय में ब्यूरो की मीटिंग की गई. मीटिंग में इंदौर से भी कुछ लोग आए थे. मीटिंग में पत्रकारों से कहा गया कि अब आपको न्यूज के साथ बिजनस और सर्कुलेशन भी देखना है. इसके बाद इसी माह 15 नंवबर को एक बार फिर मीटिंग का आयोजन जबलपुर कार्यालय में किया गया. इस मीटिंग में सभी ब्यूरो को अलग अलग बुलाकर डांट पिलाई गई. निकाले जाने की धमकी भी दी गई. मीटिंग के बाद से देखने में आ रहा है कि न सिर्फ बिजनेस बल्कि न्यूज में भी डेस्क प्रभारियों के रंग बदल गए हैं.
टीवी9 न्यूज चैनल के कर्नाटक में प्रसारण पर पाबंदी
खबर है कि न्यूज चैनल टीवी9 का कर्नाटक में प्रसारण रोक दिया गया है. ऐसा राज्य के एक मंत्री के इशारे पर किए जाने का आरोप है. चैनल सोमवार को प्राइम टाइम में कांग्रेस सरकार को बेनकाब करने के लिए एक प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहा था. इसके ठीक पहले कई केबल ऑपरेटर्स ने इसका बहिष्कार कर दिया.
मन ना रंगाए, रंगाए जोगी कपड़ा !!
यह कतई आश्चर्यजनक नहीं है कि बाबाओं की सबसे ज्यादा शक्तियाँ और चमत्कार भारत में ही पाये जाते हैं। लेकिन मजेदार बात यह है कि इनकी इतनी शक्तियों और चमत्कारों के बावजूद भारत, विश्व में सैकड़ों सालों से गुलाम रहे देशों में तीसरा देश कहलाता है। गरीबी, गंदगी, अनुशासनहीनता, लालच, भ्रष्टाचार, अंधभक्ति जैसी समस्याओं से जूझ रहा है किन्तु ये बाबा आज तक देश का कल्याण नहीं कर पाए। यदि आप यकीन कर सकें तो वास्तविकता यह है कि किसी बाबा में कोई शक्ति नहीं, कोई चमत्कार नहीं। आप अपने को टटोलें तो पायेंगे कि शक्ति तो आप में है, चमत्कार तो आप में है।
बटंग में महिलाओं का मोर्चा, गांव में शराबियों की खैर नहीं
बटंग से लौट कर अमरेन्द्र कुमार आर्य की रिपोर्ट
भिलाई। जागो युवा, जागो नारी, खत्म करो शराब की बीमारी… नारी शक्ति जाग गई… गांव की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे, हम करेंगे। बटंग गांव मेंरोज रात १० बजे यही सीन देखा जा सकता है। इस गांव में जब पुरुष सोने की तैयारी कर रही होती हैं, तब गांव की महिलाएं हाथों में लाठी लेकर शराबियों और शराब की अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ मोर्चेबंदी की तैयारी करती हैं। हर रात महिलाएं बेखौफ होकर गांव में घूम घूम कर शराब माफिया को चुनौती दे रही हैं।
Suspected money laundering by the Adani Group!
Yogendra Yadav : Here is a letter written by former IAS officer (former secretary to government of India) and noted anti-corruption crusader Mr EAS Sarma to various central investigating agencies about the suspected money laundering by the Adani Group. Mr Sarma has pointed out that the Supreme Court appointed Special Investigation Team on black money is investigating the matter and the State Bank of India should not have signed the MoU with the group under investigation for money laundering. Read the letter for yourself and please give a thought on what our Modi Sarkar is up to.
Doordarshan to telecast film ‘Manthan’ on National Milk Day
New Delhi, 25th November 2014: Doordarshan National will be telecasting the National Award winning film – ‘Manthan’ tomorrow, 26th November at 9:30 am to celebrate this year’s ‘National Milk Day’.
संस्कृत भाषा जीवित है, उसे कोई मार नहीं सकता
भाई, संस्कृत भाषा मर नहीं सकती। अब यह मत सोचिए कि मैं ब्राह्मण हूं क्या? नहीं भाई मैं ब्राह्मण नहीं हूं। लेकिन ब्राह्मण होता तो भी यही लिखता जो अभी लिख रहा हूं। और भाई ब्राह्मणों ने किसी भाषा की हत्या नहीं की। किसी भी जाति विशेष पर हमें कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। अब आइए संस्कृत के अस्तित्व की बात पर। करोड़ो लोग प्रतिदिन भगवत् गीता का पाठ करते हैं। दुर्गा सप्तशती का पाठ करते हैं। महामृत्युंजय जाप करते हैं। रोज, बिना किसी नागा के। अन्य पुस्तकों का सस्वर पाठ करते हैं पूजा के वक्त। और वे जो पाठ करते हैं, उसका अर्थ भी जानते हैं। भगवान शिव की दिव्य स्तुति-
नमामीशमीशान निर्वाणरूपं। विभुं व्यापकं ब्रह्म वेदस्वरूपं।।
निजं निर्गुणं निर्विकल्पं निरीहं। चिदाकाशमाकाशवासं भजेहं।।
काटजू की जगह पूर्व न्यायाधीश सीके प्रसाद होंगे पीसीआई प्रमुख
खबर है कि जस्टिस मार्कंडेय काटजू की जगह प्रेस काउंसिल आफ इंडिया के नए चेयरमैन जस्टिस सीके प्रसाद बनाए जाएंगे. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश सीके प्रसाद का प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के नए प्रमुख के रूप में चयन उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी की अध्यक्षता वाली समिति ने किया है. इस संबंध में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को आदेश मिल चुका है.
मजीठिया वेज बोर्ड का लाभ दिए बिना रिटायर करने पर भास्कर वालों को नोटिस भेजा
आदरणीय यशवंतजी, मैं दैनिक भास्कर सागर संस्करण में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर पदस्थ हूं। मैंने मजीठिया वेज बोर्ड में तहत भास्कर प्रबंधन को एक नोटिस दिया है। अभी तक प्रबंधन ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया है। मजीठिया वेज बोर्ड का लाभ दिए बिना कंपनी ने 4 अक्टूबर को मेरा रिटायरमेंट तय कर दिया।
बाड़मेर के भाजपा जिलाध्यक्ष ने लगातार दो दिन मीडियावालों को पिटवाया, थार प्रेस क्लब ने दिया धरना
बाड़मेर : नगर निकाय चुनावों की कवरेज में लगे मीडियाकर्मियों पर बीजेपी कार्यकर्ताओ द्वारा लगातार हमले हो रहे है. शनिवार और रविवार को मीडिया पर हमले सत्ता के नशे में चूर भाजपा जिलाध्यक्ष के इशारे पर हुए. शनिवार को मतदान के दौरान वार्ड संख्या 33 में कवरेज करने गए एक समाचार पत्र के पत्रकार पर बीजेपी कार्यकर्ताओ ने हमला किया और निर्वाचन विभाग द्वारा जारी मीडिया पास को फाड़ दिया. अखबार के संवाददाता को जान से मारने की धमकी दी.
भ्रष्टाचार का आरोप लगते ही जोर-जोर से रोने लगी महिला अधिकारी
देवरिया : जिले के आपूर्ति विभाग में तैनात निरीक्षक श्रीमती मीरा राय भ्रष्टाचार का आरोप लगने पर प्रदेश के प्रमुख सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग जितेन्द्र कुमार के सामने जोर जोर से रोने लगीं। प्रमुख सचिव उस दिन देवरिया जिले के दौर पर थे और जिला अधिकारी शरद कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डा0 एस चनप्पा के साथ जिलाधिकारी के कार्यालय में बैठकर लोगों की फरियाद सुन रहे थे। उसी समय कुछ लोगों ने श्रीमती राय की शिकायत की। जब प्रमुख सचिव ने आपूर्ति निरीक्षक श्रीमती राय को तलब किया तो आते ही श्रीमती राय जोर जोर से रोने लगी तथा रो रो कर अपनी व्यथा सुनाने लगी। उनका रोना बन्द नहीं हो रहा था लेकिन जब डांट कर प्रमुख सचिव ने चुप कराया तो उनका रोना बन्द हुआ।
दिल्ली की मर्दानी पुलिस पर सरेआम हमला, मीडिया वालों को भी गालियां दी गई (देखें वीडियो)
Kumar Sauvir : गैंग्स ऑफ़ वासेपुर का एक मशहूर डॉयलाग है:- यह तुम से नहीं हो पायेगा बेटा। दिल्ली के कनाट प्लेस में कुछ ऐसा ही मामला हुआ जहाँ शराब में धुत्त दिल्ली के बड़े रसूखदार रईसजादों ने हंगामा किया। दिल्ली की मर्दानी पुलिस पर सरेआम हमला बोला, भद्दी गालियाँ दीं, जान से मारने और वर्दी उतार लेने की धमकी दीं। एक चैनेल के रिपोर्टर और विडियो कर्मी को भी गालियां दी गई।
काले से गोरा बना देने का हिन्दुस्तान लीवर लिमिटेड का कारोबार यानि सबसे बड़ी ठगी
ज्योतिष के नाम पर ठगी का कारोबार काफी छोटा है. हम हमेशा अपनी आय का एक काफी-काफी छोटा अंश इस नाम पर खर्चते हैं. मसलन कोई दस हज़ार की नौकरी करने वाला होगा तो वो पंडित को 11 रुपया दक्षिणा देगा, कोई करोड़पति होगा तो एक-दो नीलम-पुखराज पहन लेगा. लेकिन इस ठगी के बरक्स ज़रा बड़े ठगों पर ध्यान दीजिये. आज हिन्दुस्तान लीवर लिमिटेड (दुनिया भर में उस देश का नाम और आगे लीवर लिमिटेड जोड़ दीजिये) का काले से गोरा बना देने का कारोबार किस हद तक ठगी का नायब नमूना है, उसे देखिये. ज़रा उसका टर्न ओवर देख लीजिये. कई देशों के जीडीपी से ज्यादा इनकी अकेले आमदनी है.
‘न्यूज एक्सप्रेस’ पर जहरीले पानी के खिलाफ मुहिम- ‘जल नहीं जहर’
नोएडा : देश के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल ‘न्यूज एक्सप्रेस’ ने जहरीले पानी के खिलाफ बड़ी मुहिम छेड़ी है। न्यूज एक्स्प्रेस की टीम देश के हर उस गांव, मोहल्ले, कस्बे और मोहल्ले तक पहुंच रही है जहां पानी जहरीला है। न्यूज एक्सप्रेस की टीम जहरीले पानी से परेशान लोगों से ही नहीं मिल रही, बल्कि पानी के जहरीले होने की वजहें भी तलाश रही है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, बागपत, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद और बलिया जैसे शहरों में न्यूज एक्सप्रेस की टीम ने जहरीले पानी की पड़ताल की। ये पड़ताल बिहार, उड़ीसा, और पंजाब के मालवा इलाके में भी चल रही है और ये जानने की कोशिश की जा रही है कि पानी में जहर घुल कहां से रहा है और इसके लिए जिम्मेदार कौन है। न्यूज एक्सप्रेस दिल्ली में बैठे हुक्मरानों की नब्ज भी टटोल रहा है और ये जानने की कोशिश कर रहा है पानी में जहर घोलने वालों को रोकने में और उनके खिलाफ कार्रवाई करने में सरकार नाकाम क्यों रही है।
दिलीप मंडल ने लंबे समय तक ज्योतिष यानी भविष्यफल का कॉलम लिखा है!
Dilip Mandal : सॉरी…. क्या यह जानकर आपके दिल को चोट पहुँचेगी कि मैंने लंबे समय तक ज्योतिष यानी भविष्यफल का कॉलम लिखा है। दुनिया में चूंकि 12 राशियाँ, यानी 12 तरह के ही लोग होते हैं, इसलिए, भविष्यवाणी करना मुश्किल नहीं है। 12 तरह के लोगों के लिए 12×3 यानी 36 अच्छे बुरे वाक्य बना लीजिए। इसके लगभग असंख्य कॉम्बिनेशन बनते हैं। इन्हें 12 राशियों पर फेंटते रहिए। आप ज़िंदगी भर इन 36 सेंटेंस से ज्योतिष का धंधा कर सकते हैं। आज ही करके देखिए।
देवरिया में पत्रकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज
देवरिया जिले में पत्रकार के खिलाफ पुलिस कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है। इनके नाम विमल त्रिपाठी और निर्मल त्रिपाठी पुत्रगण सतेन्द्र नाथ त्रिपाठी बाताया जा रहा है। यह मुकदमा उन दोनों पत्रकारों के सौतेली माता की तरफ से दर्ज कराया गया है।
जानी-मानी कथक नृत्यांगना सितारा देवी का मुंबई में निधन
वाराणसी। आज घुंघरू उदास है। अपनी विषिश्ट शैली में उन्हें खनक देती कथक नृत्य का सितारा अस्त हो गया। मुबंई के अस्पताल में पिछले कई दिनों से कोमा में चल रही सितारा देवी की सांस 94 साल की उम्र में थम गयी। भले ही गुरूदेव रविन्द्र नाथ टैगोर ने 16 साल की उम्र में उनका नृत्य देख उन्हें नृत्य साम्राज्ञिनी की उपाधि दी हो पर जिस शहर में वो लम्बे समय तक रहीं हों उसी शहर ने उन्हें भुला दिया था।
बीएचयू कांड ने हम पत्रकारों को समझा दिया…. मीडिया निष्तेज तलवार हो चुकी है…
BHU हंगामे के दूसरे दिन हम तब अवाक रह गए जब जिला प्रशासन ने खवरनवीसों को आइना दिखाते हुए मेडिकल कालेज से आगे बढ़ने से ही रोक दिया… कुछ बायें दायें से रुइया हास्टल चौराहे तक पहुंचे लेकिन यहाँ पहले से ज्यादा की तादात में डटे वर्दीधारियों ने प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के लोगों के साथ आंय-बांय करते हुए इन्हें आगे नहीं जाने दिया… एक दो बार के असफल प्रयास के बाद अखबार के रिपोर्टर, फोटोग्राफर, चैनल के कैमरापर्सन, स्ट्रिंगर और रिपोर्टर समझौतावादी नीति के तहत वहीं अपनी-अपनी धूनी जमा ली… लेकिन कुछ खुरचालियो किस्म के खबरनवीसों ने धोबिया पछाड़ दाँव लगाते हुए पुलिसिया करतूत को कैमरे में कैद कर ही किया…
घोटालेबाज प्रफुल्ल माहेश्वरी के खिलाफ सेबी की तरफ से गिरफ्तारी वारंट जारी करने की तैयारी
ऐसी खबर है कि देश की प्रमुख समाचार एजेंसी यूएनआई के चेयरमैन प्रफुल्ल माहेश्वरी के खिलाफ सेबी की तरफ से गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा सकता है. प्रफुल्ल माहेश्वरी पर एनबी प्लांटेशन के नाम से करोड़ों की अवैध वसूली का आरोप है. चेयरमैन प्रफुल्ल माहेश्वरी एनबी प्लांटेशन के डायरेक्टर रह चुके हैं. सेबी वही सरकारी एजेंसी है जो सहारा और शारदा चिट फण्ड के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है.
विनोद भारद्वाज और घनश्याम श्रीवास्तव की नई पारी
पब्लिक एजेंडा, दिल्ली के संपादक घनश्याम श्रीवास्तव झारखंड चले गए हैं. उनका घर-परिवार रांची में है, इसलिए वापस अपने घर लौट रहे हैं. घनश्याम एक बड़े प्रकाशन ग्रुप सेतु प्रिंटर्स का हिस्सा बन रहे हैं. यह ग्रुप कई सरकारी प्रपत्र, मैगज़ीन और गैर सरकारी मैगजीन का प्रकाशन करता है. यहां वे मैनेजिंग एडिटर का पद संभालेंगे. घनश्याम ने अपने फेसबुक वॉल पर इस बारे में कुछ यूं लिखा है… ”DEAR FRIENDS. BYE BYE DELHI. HOME (RANCHI) AGAIN. JOINED AN ESTABLISHED SECURITY PRESS AT RANCHI AS MANAGING EDITOR. MY NEW CONTACT AT RANCHI IS 9798481848. PLEASE WISH ME FOR A BETTER FUTURE. I SHALL BE IN LINK WITH U ALL. BASKETFUL OF THANKS”
अवैध शराब बिक्री में लिप्त मिला पत्रकार का भाई, आजतक के पत्रकार पर फर्जी मुकदमा लिखाने वाली महिला का पति भी गिरफ्तार
रेड शर्ट में पत्रकार का भाई और हरी शर्ट में आजतक के रिपोर्टर पर मुकदमा लिखाने वाली महिला का पति.
झांसी के शहर कोतवाली इलाके के छनियापुरा में आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर अवैध जहरीली शराब बेचते तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक सौ पैंसठ लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। शहर के व्यस्ततम इलाके में हो रही अवैध शराब बिक्री से अनुमान लगाया जा रहा है कि यह पूरा काम स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से चल रहा था। आबकारी विभाग की टीम ने मौके से कुंवर लाल, जितेन्द्र खरे और लालता प्रसाद को गिरफ्तारी किया है।
25 नवम्बर नजीर बनारसी की जंयती पर : …हम अपना घर न जलाते तो क्या करते?
हदों-सरहदों की घेराबन्दी से परे कविता होती है, या यूं कहे आपस की दूरियों को पाटने, दिवारों को गिराने का काम कविता ही करती है। शायर नजीर बनारसी अपनी गजलों, कविताओं के जरिए इसी काम को अंजाम देते रहे है। एक मुकम्मल इंसान और इंसानियत को गढ़ने का काम करने वाली नजीर को इस बात से बेहद रंज था कि…
मेरे साथ न्याय नहीं हुआ, बुलाया गया तो मोदी के साथ रहने दिल्ली जाऊंगी : जसोदा बेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन का कहना है कि उनके साथ न्याय नहीं हुआ है और उन्हें वे सुविधाएं नहीं मिली हैं, जो एक पीएम की पत्नी होने के नाते उन्हें मिलनी चाहिए थीं। यदि उन्हें बुलाया जाता है तो वह दिल्ली मोदी के साथ रहने जाएंगी। सोमवार को मेहसाणा में स्कूटर की पिछली सीट पर बैठकर घर लौट रहीं जसोदाबेन से जब एक न्यूज चैनल के पत्रकार ने पूछा कि उन्होंने आरटीआई आवेदन क्यों दिया है, तो उन्होंने कहा कि उन्हें न्याय नहीं मिला है और कोई सुविधा भी नहीं मिल रही है।
तरुण तेजपाल को टीओआई ने अपने समारोह में वक्ता के रूप में बुलाया, विवाद के बाद कदम पीछे हटाया
तरुण तेजपाल को टीओआई (टाइम्स ऑफ़ इंडिया) द्वारा आयोजित एक साहित्यिक समारोह में निमंत्रण देने पर विवाद खड़ा हो गया है. कई वरिष्ठ पत्रकारों ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि यौन शोषण के एक हाई प्रोफाइल अभियुक्त को इस तरह का प्लेटफार्म देना महिलाओं को ग़लत पैग़ाम देने जैसा होगा. लगभग एक साल पहले तेजपाल यौन शोषण के आरोप में गिरफ़्तार हुए थे और उन्हें इस साल जुलाई में ज़मानत मिली थी. हालाँकि उन्होंने लगातार ख़ुद पर लगों आरोपों को बेबुनियाद कहते हुए ख़ारिज किया है.
मैं जर्मन भाषा और साहित्य से गत 44 वर्षों से जुड़ा हूं… मैं अंदर की कुछ जानकारी रखता हूं…
: हिंदी समेत भारतीय भाषाओँ को दबा कर कुछ जर्मनभाषी सांस्कृतिक दूत अंग्रेजी को भारत की मुख्य भाषा बनाने में जुटे : मित्रों, मैं जर्मन भाषा और साहित्य से गत 44 वर्षों से जुड़ा हूँ. पंजाब यूनिवेर्सिटी में, इंग्लिश एंड फोरेन लैंगुएज यूनीवर्सिटी में जर्मन भाषा, साहित्य तथा अनुवाद विज्ञानं तथा अनुवाद की शिक्षा 32 वर्ष दी है. भारत में हिंदी को नुकसान पहुँचाने तथा अंग्रेज़ी तथा अन्य कई भाषाओँ का वर्चस्व स्थापित करने की जो तैयारियां कुछ वर्षों से चल रही थीं, उसके बारे में अंदर की कुछ जानकारी रखता हूँ. भारत के संविधान को धता बताने में हम केवल जर्मनों को ही दोष नहीं दे सकते, उनको उकसाने वाले आपराधिक प्रवृति के कुछ भारतीय हैं. यह एक संतोष का विषय है कि अब हमारे पास एक ऐसी सरकार है, जो किसी भी दबाव के आगे घुटने नहीं टेकती, लेकिन यह आवश्यक है कि हम अपने कुछ अंग्रेजीदां बुद्धिजीवियों के प्रति भी सतर्क रहें, ताकि ऐसी स्थिति फिर न बने. पृष्ठभूमि का कुछ थोड़ा सा विवरण इस प्रकार है:
अटल बिहारी वाजपेयी ने ‘झाड़े रहो कलेक्टर गंज’ का अर्थ कुछ यूं समझाया…
कई लोगों ने मुझसे अनुरोध किया है कि फ्रेज झाड़े रहो कलेक्टर गंज का मतलब बताऊँ। तो खैर सुनिए। यह मुहावरा मैं भी बोला करता था। लेकिन मुझे नहीं पता था कि यह शुरू कहां से हुआ। इसलिए पूरा किस्सा सुनाता हूं। बात 1990 की है। राम मंदिर विवाद के चलते पूरा यूपी दंगे की आग में सुलग रहा था। मुझे अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए कानपुर जाना था। तब नई दिल्ली स्टेशन से रात पौने बारह बजे एक ट्रेन चला करती थी प्रयागराज एक्सप्रेस। चलती वह अभी भी है लेकिन समय बदल गया है। तब नई-नई ट्रेन थी और सीधे बोर्ड द्वारा चलवाई गई थी इसलिए सुंदर भी थी और साफ-सुथरी भी। इसके थ्री टायर सेकंड क्लास में मेरा रिजर्वेशन था। और वह भी एक सिक्स बर्थ वाले कूपे में।
राजस्थान पत्रिका, जोधपुर में भ्रष्टाचार और जातिवाद चरम पर, गुलाब और नीहार कोठारी को भेजा गया गोपनीय पत्र
यशवंत जी, यह पत्र दो सप्ताह पहले राजस्थान पत्रिका के प्रमुख गुलाब कोठारी और नीहार कोठोरी को भेजा गया था… इस आशा के साथ कि यह पत्र मिलने के बाद कोई ठोस कार्यवाही होगी… लेकिन जैसे खबरें दबाई जाती हैं, वैसे ही इस पत्र को दबा दिया गया… आखिर में यह पत्र आपको भेजा जा रहा है… व्हिसल ब्लोअर का नाम उजागर नहीं करना पत्रकारिता का धर्म है और बात रही सत्यता की एक भी बात असत्य नहीं है… हर कर्मचारी पीड़ित है…
अलीगढ़ में पत्रकार प्रवीण कुमार और विकास के खिलाफ एफआईआर दर्ज
अलीगढ : हरदुआगंज इलाके में पुलिस दबंगों के साथ मिलकर सफेदपुरा गांव में निर्माण कार्य रुकवाने पहुंच गई. पुलिस ने निर्माण कार्य करा रहे लोगों के साथ जमकर अभद्रता की. जानकारी मिलने पर मीडिया के लोग पहुंचे. करतूत कैमरे में कैद हुयी तो पुलिसकर्मियों ने मीडिया को भी निशाना बनाते हुए मीडियाकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया.
मंत्री करीम अंसारी उत्तराखंड सरकार गिराने के लिए 50 करोड़ में कर रहे थे सौदा, ‘समाचार प्लस’ ने कर लिया स्टिंग
उत्तराखंड के मंगलौर से विधायक / दर्जाधारी कैबिनेट मंत्री हाजी सरवत करीम अंसारी सरकार गिराने के लिए सौदेबाजी करते हुए कैमरे में कैद हुए। सरवत करीम अंसारी ने 50 करोड़ में सरकार गिराने का सौदा किया। अपने साथ 4 और विधायकों के नाम पर भी सौदेबाजी की। मंत्री ने पिटकुल के एमडी का पद दिलाने के लिए 25 लाख मांगे।
मुंह में रखा गुटखा, तंबाकू कहां गायब हो जाता है?
मैं ऐसे बहुत से लोगों से मिलता हूं जिन्हें लगता है कि अगर वे धूम्रपान नहीं कर रहे हैं, बीड़ी-सिगरेट को छू नहीं रहे हैं तो एक पुण्य का काम कर रहे हैं…फिर वे उसी वक्त यह कह देते हैं कि बस थोड़ा गुटखा, तंबाकू-चूना मुंह में रख लेते हैं…और उसे भी थूक देते हैं, अंदर नहीं लेते। यही सब से बड़ी भ्रांति है तंबाकू-गुटखा चबाने वालों में.. लेकिन वास्तविकता यह है कि तंबाकू किसी भी रूप में कहर तो बरपाएगा ही। जो तंबाकू-गुटखा लोग मुंह में होठों या गाल के अंदर दबा कर रख लेते हैं और धीरे धीरे चूसते रहते हैं, इस माध्यम से भी तंबाकू में मौजूद निकोटीन एवं अन्य हानिकारक तत्व मुंह की झिल्ली के रास्ते (through oral mucous membrane)शरीर में निरंतर प्रवेश करते ही रहते हैं।
बिहार विस चुनाव से पहले भास्कर का प्रकाशन गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर से करने की तैयारी
: बिहार में छा जाने की भास्कर की योजना : देखते-देखते सम्पूर्ण बिहार में छा जाना है। भास्कर इसी रणनीति के तहत काम कर रहा है। भास्कर ने बिहार-झारखंड में ‘हिन्दुस्तान‘ को चमकाने वाले वाइस प्रेसिडेट वाईसी अग्रवाल को अपने साथ क्या जोड़ा, पटना के सभी अखबारों में हड़कंप मचा हुआ है। ‘हिन्दुस्तान‘ की दुर्गति तो अपने आप हो रही है। कंटेंट खत्म और भराउ मैटर ज्यादा। यही है हिन्दुस्तान की दशा। बिहार में अगले साल नवंबर में विधान सभा का चुना होना है। भास्कर प्रबंधन की मंशा है कि इसके पूर्व ही गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर से इसका प्रकाशन प्रारंभ कर दिया जाये।
डॉ ज्ञान चतुर्वेदी और मुस्कान को अट्टहास सम्मान
लखनऊ । देश के लब्धप्रतिष्ठित व्यंग्यकार “डॉ.ज्ञान चतुर्वेदी” को इस वर्ष अट्टहास शिखर सम्मान 2014 और युवा व्यंग्य कवि “रमेश मुस्कान” को अट्टहास युवा सम्मान 2014 दिया जायेगा। यह जानकारी आज अट्टहास सम्मान निर्णायक समिति की बैठक के बाद माध्यम के अध्यक्ष कप्तान सिंह और महासचिव अनूप श्रीवास्तव ने दी। निर्णायक समिति की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष श्री गोपाल चतुर्वेदी ने की। अट्टहास सम्मान निर्णायक समिति के सदस्य डा. नरेन्द्र कोहली, हास्य कवि प्रदीप चौबे, गीतकार रामेन्द्र त्रिपाठी, आलोक शुक्ल, नवीन शुक्ल ‘नवीन’ और माध्यम के अध्यक्ष कप्तान सिंह और महासचिव अनूप श्रीवास्तव ने सर्व सम्मति से दोनों व्यंग्यकारों को अट्टहास सम्मान देने का निर्णय लिया।
शैलेन्द्र चौहान की षष्टिपूर्ति के अवसर पर : वे आस्वाद नहीं, आश्वस्ति के रचनाकार हैं
लगभग अनायास ही शैलेन्द्र चौहान मेरी ज़िन्दगी में चले आये थे। मुझे कई बार हैरत भी होती है कि कोई किसी के करीब न चाहते हुए भी कैसे जा सकता है। इधर के कुछ बरसों में मैंने अपनी ज़िन्दगी की वे तमाम राहें बन्द कर दी हैं जहां से किसी का प्रवेश दबे पांव भी मुमकिन हो। आख़िर रिश्तों को निभाना आसान तो नहीं फिर नये रिश्ते क्यों बनाये जायें। हर रिश्ते के साथ ज़िम्मेदारी की डोर बंधी होती है वह आदमी को और बांधती चली जाती है चुपचाप और अपराध बोध उतना ही गहराता जाता है जब रिश्तों का सही प्रकार से निर्वाह नहीं हो पाता। पुराने रिश्तों के तकाज़ों पर मैं कभी खरा नहीं उतर पाया तो नये रिश्ते बनाने से डरने लगा। और दिल के दरवाज़े तो और सख्ती से बंद कर लिये।
साधना न्यूज पर रात 11 बजते ही शुरू हो जाता है सेक्स रोग, सेक्स और दवा के नाम पर भद्दा मार्केटिंग खेल।
रांची : साधना न्यूज की हालत इन दिनों बड़ी अजीब हो गई है। बिहार- झारखंड को बेस्ड करके यह चैनल जिस तरीके से शुरू हुआ था, उसने अपने खबरों के माध्यम से हलचल मचा दी थी। तभी इसके टीआरपी भी बढ़े थे। अच्छे समाचार और समाचारों के प्रति ईमानदारी से लगे इसके पत्रकार ने अपने बलबूते कई खबरों को ब्रेक कराया। चैनल हिट होने लगा तो पत्रकारों का ग्रुप मालिक और चैनल को फायदा दिलाने की बजाए खुद मुद्रा मोचन और डील में लग गए। इसका अहसास होते ही चैनल संचालक ने पत्रकारों को भी झटका देना, जो शुरू किया, वह भी जारी है।
चीनी अखबार का मालिक उगाही में गिरफ्तार, 70 वर्षीय चीनी पत्रकार पर गोपनीय सूचना लीक करने का आरोप
बीजिंग। चीन के एक अखबार समूह के पूर्व अध्यक्ष को बचाव के नाम पर लोगों से मोटी रकम अवैध उगाही के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसके विरुद्ध सैकड़ों कंपनियों से लगभग साढ़े तीन करोड़ डॉलर की रकम वसूलने का आरोप है। शंघाई के अभियोजकों ने 21वीं शताब्दी मीडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रशासक शेन हाव को गिरफ्तार किया है। यह संगठन 21वीं शताब्दी विजिनेस हेराल्ड का प्रकाशन करती है। अखबार मालिक के विरुद्ध अवैध उगाही, रिश्वत खोरी और कोष के दुरुपयोग का आरोप है। कंपनी के उपाध्यक्ष चेन डोंगयांग और प्रमुख वित्त अधिकारी लीबिनो के विरुद्ध आरोप लगाया गया है। शेन और चेन को शंघाई के अधिकारियों ने सितंबर में गिरफ्तार किया था। समाचार पत्र की बेवसाइट को भी बंद करने का आदेश दिया गया था।
वरिष्ठ पत्रकार ललित पत्ताजोशी पर सीबीआई को शक है…
: सारदा घोटाले की आंच पहुंची मीडिया तक, सीबीआई ने की पूछताछ : भुवनेश्वर। सारदा चिट फंट में सीबीआई जांच की आंच अब पत्रकारों तक भी पहुंच गयी है। वरिष्ठ मीडियाकर्मी ललित पत्ताजोशी के घर सीबीआई ने छापा मारा। सीबीआई ने इस दौरान घंटों तक पत्रकार से पूछताछ की। सीबीआई के इस छापेमारी के बाद मीडिया की भी कलई खुलने लगी है। वरिष्ठ पत्रकार ललित पत्ताजोशी पर सीबीआई को शक है कि उनके सारदा चिट फंड घोटाले में आरोपी सुभांकर नायक से करीबी संबंध हैं।
सूफी संत ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती और उनकी दरगाह पर हिन्दी का पहला वेब न्यूज पोर्टल तैयार हो रहा
पिछले एक दो साल से लगातार यह उधेड़बुन थी कि मीडिया के क्षेत्र में ही ऐसा कुछ किया जाना चाहिए जो नया हो। नए मीडिया न्यूज पोर्टल से थोड़ा आगे, थोड़ा हटकर और थोड़ा बहुआयामी भी। वेबसाइट, न्यूज पोर्टल, न्यूज सोर्स, रिसर्च कुलमिलाकर ऐसा ही कुछ। विषय की तलाश अपने शहर अजमेर में ही पूरी हो गई। सूफी संत ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती और उनकी दरगाह। कुछ और भी वजह रहीं। ना गांठ में पैसा था और ना ही कोई संसाधन। बस कर दी शुरूआत। इस सच्चाई को स्वीकारने में कतई संकोच नहीं है कि इसकी शुरूआती प्रेरणा भड़ास के भाई यशवंत से मिली। उन्होंने भड़ास पर कई मर्तबा पत्रकार साथियों को इस बात के लिए प्रेरित किया है कि वे नए मीडिया में आगे आएं। उनकी इस सोच का ही परिणाम Media4Khwajagaribnawaz.com है।
सिर्फ 5000 रुपये में काम कर रहे हैं दैनिक जागरण, लखीमपुर के रिपोर्टर
दैनिक जागरण लखीमपुर ब्यूरो आफिस में इन दिनों संवाददाताओं / रिपोर्टरों का जमकर शोषण हो रहा है… बेहद कम पैसे में ये लोग काम करने पर मजबूर हैं.. प्रबंधन की तरफ से वेतनमान बढाने का झांसा काफी समय से दिया जा रहा है… बार वादा हर बार वादा ही साबित हो रहा है… बेरोजगारी के कारण रिपोर्टर चुपचाप मुंह बंद कर काम कर रहे हैं.. कोई आवाज नहीं उठाता क्योंकि इससे उन्हें जो कुछ मिल रहा है, वह भी मिलना बंद हो जाएगा…
मोदी की तरह मुलायम ने भी मुस्लिम विहीन गांव गोद लिया!
लखनऊ : मुलायम सिहं यादव द्वारा आजमगढ़ के मुस्लिम आबादी विहीन तमौली गांव को गोद लिए जाने पर रिहाई मंच ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुलायम सिंह भी मोदी की राह पर चल रहे है। मंच ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरएसएस के सर्वे के आधार पर मोदी ने जिस तरह से वाराणसी के मुस्लिम आबादी विहीन जयापुर गांव को गोद लिया ठीक उसी सर्वे पर मुलायम ने भी मुस्लिम विहीन आबादी वाले गांव को ही चुना।
संस्थाओं का सृजन हो तो उसका विसर्जन भी हो : अनुपम मिश्र
नई दिल्ली । पर्यावरणविद् और ‘गांधी मार्ग’ के संपादक अनुपम मिश्र ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर सामाजिक या गैर सरकारी संस्थाओं का सृजन जरूर करना चाहिए लेकिन एक समय आने पर हमें इसके विसर्जन के बारे में भी सोचना चाहिए। ठीक वैसे ही जैसे टांग टूटने पर पलास्टर लगाया जाता है, लेकिन उसके ठीक होने के बाद हम पलास्टर हटा देते हैं। मिश्र सेंटर फॉर डेवलपिंग सोसायटी की साऊथ एशियन डायलॉग आॅन इकोलाजिकल डेमोक्रेसी योजना के तहत इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित दो दिन की राष्ट्रीय कार्यशाला के आखिरी दिन एक विशेष सत्र को संबोधित कर रहे थे। इस विशेष सत्र के व्याख्यान का विषय ‘संस्था, समाज और कार्यकर्ता का स्वधर्म’ था। कार्यशाला में देश के विभिन्न राज्यों सहित पड़ोसी देशों में सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता भाग ले रहे थे।
‘खबरें अभी तक’ में छंटनी का दौर खत्म, मात्र एक शिफ्ट चलेगा चैनल
‘खबरें अभी तक’ न्यूज चैनल से छंटनी का दौर खत्म हो गया है… अब मात्र एक शिफ्ट में चलेगा चैनल. दिन में 1 बजे से रात 10 बजे तक… चैनल में 14 कर्मचारी आउटपुट और इनपुट में रह गए हैं… छंटनी के मास्टर माइंड नितेश सिन्हा हैं जो आउटपुट हेड हैं… उनकी ही शह पर सभापा के अध्यक्ष सुदेश ने चैनल में कर्माचारियों की छंटनी की… नितेश सिन्हा ने अपनी नौकरी बचाने के लिए छोटे-2 कर्माचारियों को निकलवा दिया… आंदोलन न हो इसके लिए चैनल में अपनी कूटनीति के बल पर लोगों को किस्तों में बाहर का रास्ता दिखाया गया…
सहारा के नोएडा दफ्तर से 137 करोड़ रुपये की नकदी और भारी मात्रा में सोना बरामद
खबर है कि इनकम टैक्स विभाग ने जो छापमारी सहारा के नोएडा और एनसीआर के आफिसों पर की है, उससे भारी मात्रा में रुपये और सोने बरामद हुए हैं. सूत्रों के अनुसार सहारा के नोएडा दफ्तर से 137 करोड़ रुपये नकद मिले हैं और भारी मात्रा में सोना भी मिला है. माना जा रहा है कि इस बरामदगी से निवेशकों को पैसा न लौटाने के चलते दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सहारा समूह के मुखिया सुब्रत राय सहारा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
दिल्ली-एनसीआर में घूम रहे हैं चैनल बेचने-लांच कराने के नाम पर करोड़ों ठगने वाले, एक गिरफ्तार
नोएडा : उड़ीसा में एक चैनल को ऑनएयर कराने के नाम पर कथित लाइसेंस धारक आरोपी ने एक करोड़ दस लाख रुपये ठग लिए। रुपये लेने के बाद आरोपी ने कंपनी बंद कर उसी स्थान पर दूसरे नाम से केबल ऑपरेटिंग कंपनी खोल ली। चैनल ने इस मामले की शिकायत थाना सेक्टर-20 पुलिस से की है। पुलिस ने शनिवार रात आरोपी कंपनी के चेयरमैन को दिल्ली से गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया।
भोजपुरी को 8वीं अनुसूची में शामिल करने को लेकर जंतर-मंतर पर धरना दिया
भोजपुरी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर विश्व भोजपुरी सम्मेलन की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डॉ० अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में भोजपुरी भाषा की उपेक्षा से क्षुब्ध भोजपुरी समाज के लोगों ने सोमवार, 24 नवम्बर को दिल्ली के जंतर-मन्तर पर जबरदस्त धरना दिया। धरनास्थल पर हुई सभा को सम्बोधित करते हुए डॉ० अशोक कुमार सिंह ने कहा कि ”भोजपुरी भाषी आज भारत के अलावा मॉरीशस, फिजी, गुयाना, अफ़्रीकी देश, नीदरलैंड, सूरीनाम, त्रिनिदाद एंड टोबैगो समेत 50 से ज्यादा देशों में बसे हुए हैं जो आज भी अपनी मातृभाषा भोजपुरी में हीं बात करते हैं। मॉरिशस जहाँ 60 प्रतिशत लोग भोजपुरी भाषा बोलते हैं वहां भोजपुरी को राजकीय भाषा का दर्जा मिल चुका है। लेकिन अपने हीं देश में भोजपुरी उपेक्षित है।”
दिल्ली में ‘आप’ अबकी पचास सीटें ले आएगी!
Jawahar Goel : कल के दिन हेयरकट करवाने की दुकान पर लोगों की चर्चा सुन रहा था। नाईयों का बहुत मज़बूती से ‘आप’ को पचास सीटें आने का दावा सुना। भाजपा यदि अपने वोटरों को वोट के दिन बाहर निकाल नही पाई तो केजरीवाल जी की ताजपोशी निश्चित है।
जी ग्रुप के मालिकों में से एक जवाहर गोयल के फेसबुक वॉल से. उपरोक्त स्टेटस पर आए कुछ चुनिंदा कमेंट्स इस प्रकार हैं…
संस्कृत एक मर चुकी भाषा है… ब्राह्मणों ने सैकड़ों बरसों में बड़े जतन से इसकी हत्या की है…
Navin Kumar : संस्कृत एक मर चुकी भाषा है। ब्राह्मणों ने सैकड़ों बरसों में बड़े जतन से इसकी हत्या की है। अब इसे ज़िंदा नहीं किया जा सकता। सिर्फ संस्कृत के दम पर मूर्ख ब्राह्मण सदियों बाकी दुनिया से अपनी चरण वंदना करवाते रहे हैं। जब बाकियों ने इसे खारिज कर दिया तो दर्द से बिलबिला उठे हैं, क्योंकि अब वो अपनी मक्कारियों को सिर्फ एक भाषा के दम पर ढक नहीं पा रहे हैं। अब गया वो जमाना जब वेद सुन लेने पर बिरहमन दलितों के कान में शीशा पिघलाकर डाल देते थे। टीक और टीकाधारी पूजापाठियों का ज़माना लद चुका है। अपनी जाहिली पर रोना-धोना बंद कीजिए। इसे बच्चों पर जबरन थोपना एक ऐसा अपराध है जिसे वो बड़े होने के बाद हरगिज माफ नहीं करेंगे। स्मृति ईरानी जनता की गाढ़ी कमाई पंडितों को खुश करने में लुटा रही हैं।
Zee News की HR policy की तारीफ़ करनी होगी, बीमा के जरिए रिपोर्टर शिवम की जान की कीमत 25 लाख आंकी गई
Vinod Kapri : शिवम् भट्ट। इस बच्चे को मैं जानता नहीं हूँ। ना कभी मिला। पर जब से शिवम् की मृत्यु का समाचार पढ़ा और सुना-मन बेहद उदास है। शिवम् का ज़िक्र आते ही टीवी के वो सैकड़ों शिवम् आँखो के सामने से गुज़रने लगते हैं जो दिन रात , सूखा बरसात , गर्मी सर्दी देखे बिना ख़बर की खोज में लग जाते हैं। मुंबई हमला हो , केदारनाथ त्रासदी हो या कश्मीर की बाढ़ हो – हर मैदान में रिपोर्टर या कैमरामैन बस बिना कुछ परवाह किए कूद पड़ते हैं। ऐसी हर कवरेज के दौरान मुझे इन लोगों की हमेशा सबसे ज़्यादा फ़िक्र रही। ना जाने कितने लोग इसके गवाह होंगे।
अंगरेजी पत्रकारिता के दुराग्रह
हिंदी के वरिष्ठ कवि केदारनाथ सिंह को हाल ही में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया। इसमें शायद ही कोई मतभेद हो कि अपनी आधी शताब्दी पूरी करने की ओर बढ़ने के बावजूद आज भी भारतीय भाषाओं के लेखकों को मिलने वाला यह सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है। यह भी जगजाहिर है कि साहित्य अकादेमी पुरस्कार पाने के बाद लगभग हर भारतीयभाषी लेखक की खुली-छिपी महत्त्वाकांक्षा यह रहती है कि उसे ज्ञानपीठ पुरस्कार मिले।
एन. राम को पुरस्कार, दिवंगत शिवम को पांच लाख की मदद, रिपोर्टर गौरव अरोड़ा पर हमला
तिरूवनंतपुरम से खबर है कि वरिष्ठ पत्रकार और द हिंदू अखबार के पूर्व एडिटर इन चीफ एन राम को पत्रकारिता क्षेत्र में बेहतरीन योगदान के लिए एन रामचंद्रन फाउंडेशन अवार्ड के लिए चुना गया है. नामी मलयाली पत्रकार एन रामचंद्रन की याद में पुरस्कार की शुरुआत की गयी है. इस साल उनका निधन हो गया था. फाउंडेशन की विज्ञप्ति में बताया गया है कि पुरस्कार के तहत 50,000 रूपये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. यहां पर 25 नवंबर को एक समारोह में राम को देश के पूर्व प्रधान न्यायाधीश एम एन वेंकटचलैया पुरस्कार देंगे.
हिसार लाठीचार्ज में घायल पत्रकार मुआवजे के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे
नई दिल्ली: हिसार के बरवाला में सतलोक आश्रम से रामपाल की गिरफ्तारी से जुड़ी पुलिसिया कार्रवाई में घायल हुए पत्रकार विकास चंद्रा की हालत इतनी खराब हो गई है कि उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इस घटना में घायल अन्य चार पत्रकार ने घटना के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की है। पत्रकारों ने मामले की जांच कराने और मुआवजे देने के लिए यह अपील की है।
अमिताभ सिन्हा आजतक छोड़ आईबीएन7 पहुंचे, तुषार बनर्जी ने ‘बीबीसी’ और अभिषेक ने ‘खबर मंत्र’ छोड़ा
आजतक में कई वर्षों से कार्यरत पत्रकार अमिताभ सिन्हा ने दुखी मन से इस्तीफा दे दिया है. चर्चा है कि अमिताभ खुद की उपेक्षा से नाराज थे. पिछले तीन वर्षों से उनको प्रमोशन नहीं दिया गया था. वे भाजपा बीट कवर करते थे और नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू ले पाने में टीवी टुडे ग्रुप से अमिताभ सिन्हा ही सफल हो पाए थे. बताया जाता है कि नरेंद्र मोदी ने खुद इच्छा जताई थी कि वो अगर टीवी टुडे में किसी को इंटरव्यू देंगे तो वो अमिताभ सिन्हा होंगे.
जिंदल के चैनल ‘फोकस’ ने राहुल गांधी को बीजेपी उपाध्यक्ष घोषित किया
लाइव इंडिया नामक न्यूज चैनल अपने मालिक के घर के पार्टी फंक्शन को लाइव प्रसारित करने के कारण बदनाम है तो फोकस नामक चैनल नवीन जिंदल के निजी खेल, समारोह, चुनाव आदि को दिन भर लाइव दिखाने के लिए कुख्यात हो चुका है. इसी जिंदल के फोकस नामक चैनल ने अब तो राहुल गांधी को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घोषित कर दिया है. इतनी बड़ी गलती फोकस टीवी पर लाइव चली लेकिन किसी वरिष्ठ पत्रकार की नजर इस पर नहीं पड़ी.