सोशल मीडिया पर वायरल हो गई यूपी में समाजवाद की नई परिभाषा वाली पोस्ट, पढ़िए लोहिया क्यों हैं शर्मसार

  फेसबुक, ट्विटर और ह्वाट्सअप पर एक पोस्ट बहुत तेजी से वायरल हुई है. लोग इसे एक दूसरे को खूब सेंड-फारवर्ड कर रहे हैं. दरअसल कुछ रोज पहले मुलायम सिंह यादव खानदान में बहू बनकर आईं अपर्णा यादव को भी सपा ने अगले विधानसभा का टिकट देने का ऐलान कर दिया तो देश भर के …

डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट, इलाहाबाद में सेलरी संकट

खबर है कि डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट इलाहाबाद की हालत खराब है. यहां कार्यरत पत्रकारों को तीन माह से तनख्वाह नहीं मिली है. नवंबर का वेतन जनवरी में तो दिसम्बर का वेतन होली पर मिला. अब अख़बार के मालिक तुलसियानी पर लोगों का तीन माह का बकाया चढ़ गया है. सेलरी के मामले में अखबार के संपादक जेपी सिंह भी कुछ कर नहीं पा रहे हैं. ऐसे में कुछ लोग ऑफिस आ रहे हैं तो कुछ बिना छुटी के ही गायब हैं.

इंडिया न्यूज का उत्थान और जी न्यूज का पतन चालू है, सर्वाधिक फायदा आजतक को

11वें हफ्ते की टीआरपी की कहानी 12वें हफ्ते में थोड़े बहुत हेरफेर के साथ रिपीट हो गई है. इंडिया न्यूज नंबर तीन पर इस हफ्ते भी मौजूद है. हालांकि टीआरपी का नुकसान झेलने वालों में यह चैनल इस हफ्ते अव्वल है. एबीपी न्यूज की टीआरपी में भारी बढ़ोत्तरी और इंडिया न्यूज की टीआरपी में भारी गिरावट के बावजूद एबीपी न्यूज नंबर चार पर अटके रहने को मजबूर है और इंडिया न्यूज नंबर तीन पर झंडे फहरा कर जलवा दिखाने को तत्पर है.

हिंदी कविता में पश्चिम का आतंक कम हुआ है : प्रो. केदारनाथ सिंह

कविता आम लोगों के होठों पर नहीं आ पा रही है, यह चिंता का विषय है : डॉ. जितेन्द्र श्रीवास्तव

बारासात : हिंदी कविता में पश्चिम का आतंक कम हो रहा है। ग्लोबल के विरुद्ध लोकल की आवाज तेज हुई है। वंचित, पीड़ित और हाशिए पर पड़े लोग प्रतिवाद कर रहे है। हिंदी पट्टी से ही नहीं, हिंदीतर प्रदेश के सुदूर गाँव से भी हिंदी कविता आ रही है और धूम मचा रही है। मुझे हैराबाद विश्वविधालय का दलित छात्र रोहित वेमुला के पत्र की वह पंक्ति ‘आई एम् वेकेंट…’ भी झंकृत करती है। इससे बड़ी कविता और क्या हो सकती है।

हरीश रावत को पत्रकार उमेश कुमार के सौदेबाज़ होने का यकीन था, उमेश पहले भी विधायकों की ऐसी सौदेबाजी कर चुके हैं

तेजतर्रार पत्रकार राहुल कोटियाल ने सत्याग्रह डॉट कॉम में उत्तराखंड स्टिंग प्रकरण पर एक लंबा विश्लेषणात्मक लेख लिखा है जिससे पता चलता है कि यह पहला ऐसा स्टिंग है जिसमें स्टिंग करने वाला, स्टिंग कराने वाला और जिसका स्टिंग किया गया, तीनों ही बुरी तरह एक्सपोज हुए. हरीश रावत की तो थू थू हो ही रही है, उससे कम थू थू उमेश कुमार और हरक सिंह रावत की भी नहीं हो रही. इस स्टिंग के जरिए उलटे उमेश कुमार के ‘ओरीजनल’ व्यक्तित्व का ‘स्टिंग’ सबके सामने प्रसारित हो गया है. उमेश लंबे समय से पत्रकारिता की आड़ में दलाली, सौदेबाजी व ब्लैकमेलिंग किया करता है, इस स्टिंग से यह खुद ब खुद साबित हो रहा है. इसके बारे में विस्तार से बता रही है यह रिपोर्ट. राहुल कोटियाल की इस विशेष रिपोर्ट को सत्याग्रह डॉट कॉम से साभार लेकर यहां प्रकाशित किया जा रहा है.

पत्रकारों का जीना हराम करने वाली छत्तीसगढ़ सरकार की हर तरफ हो रही है थू थू

Ajay Prakash : छत्तीसगढ़ के अकेले बस्तर क्षेत्र से करीब आधा दर्जन पत्रकारों को गिरफ्तार कर जेलों में डाल दिया गया है। इसको लेकर दिल्ली में कहीं कोई प्रदर्शन-धरना चल रहा या होने वाला है क्या? कोई बताये मैं भी शामिल होना चाहता हूँ? कन्हैया के पेशी के दौरान पत्रकारों को एकाध झापड़ लगा तो दिल्ली में पत्रकार सडकों पर उतरकर फ़ोटो खिंचाये थे, ऐसा कोई फ़ोटो शूट छत्तीसगढ़ पत्रकारों की गिरफ़्तारी पर दिल्ली में हो रहा है क्या? मैं भी फ़ोटो खिंचवाना चाहता हूँ और प्रमाण के तौर पर उन्हें रखना चाहता हूँ जिससे कल को जब हमें गिरफ्तार किया जाये तो हम साथी पत्रकारों को बता सकें कि देखो हम तुम्हारे लिए लड़े थे तुम हमारे लिए लड़ो। नहीं तो कौन लड़ेगा हम पत्रकारों के लिए, जब हम चुप्पी को ही पत्रकारिता बना देंगे। ‪

ईटीवी मध्य प्रदेश के सीनियर एडिटर अजय त्रिपाठी का इस्तीफा

भोपाल से खबर है कि ईटीवी मध्य प्रदेश के सीनियर एडिटर अजय त्रिपाठी ने इस्तीफा दे दिया है. चर्चा है कि उनका इस्तीफा वेबसाइट विज्ञापन स्कैंडल के कारण हुआ है. इसके पहले इंडिया टीवी के अनुराग उपाध्याय को वेबसाइट स्कैंडल के कारण नौकरी से हाथ धोना पड़ा था. वेबसाइट विज्ञापन स्कैंडल के तहत खुलासा हुआ था कि दर्जनों पत्रकार अपनी पत्नियों या परिजनों के नाम पर न्यूज वेबसाइट बनाकर इस पर सरकारी विज्ञापन लेते थे और इस बहाने पैसे बनाते थे.

लखनऊ के पत्रकार पारितोष मिश्र ला रहे हैं TheRisingNews.com , कई लोग जुड़े

लखनऊ और कानपुर के पत्रकार पारितोष मिश्र द राइसिंग न्यूज डॉट कॉम नाम से अपना खुद का न्‍यूज पोर्टल लेकर आ रहे हैं. कई बड़े अखबारों से लोगों ने नौकरी छोड़कर यहां ज्‍वाइन किया है. दैनिक जागरण के फोटोग्राफर गौरव बाजपेयी व कुलदीप सिंह भी यहां का हिस्‍सा बन चुके हैं. दैनिक जागरण लखनऊ में काम कर चुकीं पत्रकार साशा सौवीर भी इस पोर्टल से जुड़ चुकी हैं.

महुआ चैनल के मालिक पीके तिवारी की 112 करोड़ रुपये की संपत्ति ईडी ने जब्त की

मीडिया के विजय माल्या के रूप में कुचर्चित महुआ चैनल के मालिक पीके तिवारी के साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी यानि इनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट) ने सख्ती शुरू कर दी है. कई बैंकों से फर्जी कंपनियों के लिए हजारों करोड़ रुपये कर्ज लेकर मौज करने वाले पीके तिवारी इसी सब कांड में तिहाड़ जेल की यात्रा कर चुके हैं. अब ईडी ने नोएडा स्थित महुआ चैनल की पैरेंट कंपनी सेंचुरी कम्युनिकेशन की 112 करोड़ रुपये की संपत्ति बैंक कर्ज न चुकाने के चलते अटैच करने का आदेश दिया है.

मुंबई के एक पत्रकार को ‘हमारा महानगर’ अखबार के मालिक आरएन सिंह से जान का खतरा

‘हमारा महानगर’ के पत्रकार से उसके ही संस्थान की कहानी सुनिए… अपराध एवं समाज पर पैनी नजर रखने वाले स्थायी संवाददाता का ‘भइयाजी’ अखबार द्वारा शोषण… जो ‘भइयाजी’ खुद राजनीतिक ‘वाचमैनी’ एवं सामाजिक ठेकेदारी करके ‘उत्तर भारतीय समाज हाल’ कब्जा किए एवं सामाजिक ठेकेदारी करते हुए उत्तर भारतीय समाज को ‘वाचमैन’ की दुकान में सजाकर …

पत्रकार और कला समीक्षक आलोक पराडकर की पुस्तक ‘कला कलरव’ का लोकार्पण

साम्प्रदायिक शक्तियां संस्कृति को हथियार बनाती हैं : वीरेन्द्र यादव

हिन्दी के प्रसिद्ध आलोचक वीरेन्द्र यादव ने कहा है कि साहित्य -संस्कृति की समाजोन्मुख परम्परा और प्रतिबद्ध जीवन दृष्टि को अपना कर ही आज के आसन्न खतरों का प्रतिवाद किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बाजारवाद के सामने घुटना टेक देने की बजाय उससे मुकाबला करने की जरूरत है। साम्प्रदायिक शक्तियां संस्कृति को हथियार  बनाती हैं। सांस्कृतिक पत्रकारिता का दायित्व है कि वह साहित्य -संस्कृति को खतरों के प्रति सचेत करती रहे।

कल्पतरु ग्रुप के फरार चिटफंडिया मालिक जयकिशन सिंह राणा के खिलाफ आगरा और मथुरा में बंट रहे हैं पर्चे, आप भी पढ़ें

ये पर्चा उन लोगों ने छपवाया है जो चिटफंड कंपनी कल्पतरू के पीड़ित हैं और मिल जुल कर न्याय पाने के लिए लड़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन के लोग कल्पतरु ग्रुप से ओबलाइज लगते हैं इसलिए चिटफंडिया मालिक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही. निवेशक आकर कल्पतरु ग्रुप के मुख्यालय में …

दुबई यात्रा करने पर जी मीडिया ने की अपने स्ट्रिंगर की छुट्टी

करोड़ो की ब्लैकमेलिंग करने वाले जी समूह के संपादकों को अपने स्ट्रिंगरों का सुख रास नहीं आता है

करोड़ों की ब्लैकमेलिंग करने वाले जी समूह के संपादकों को अपने स्ट्रिंगरों का सुख रास नहीं आता है। बुलंदशहर में जी-मीडिया ग्रुप के स्ट्रिंगर अमित शर्मा की सेवायें चैनल ने समाप्त कर दी है। अमित शर्मा लंबे वक्त से जी मीडिया के साथ जुड़े हुए थे। उन्होने जी न्यूज, जी-संगम के लिए काम किया। लेकिन पिछले कई महीनों से वह काम से दूर थे।

वेबसाइट और एप्प की तकनीकी दुनिया : बहुत कठिन है डगर पनघट की…

आजकल इन्टरनेट का ज़माना है. जिसे देखो वो वेबसाइट खोल रहा है. एप्प लांच कर रहा है. बड़ी और कारपोरेट कंपनियों की बात अलग रखिए जिनके पास खूब पैसा है और वो मार्केट के ब्रेस्ट ब्रेन और बेस्ट टेक कंपनी को अपने पोर्टल व एप्प के लिए हायर करते हैं. मैं बात कर रहा हूं उन साथियों की जो कम पूंजी में वेबसाइट, एप्प आदि लांच तो कर देते हैं लेकिन उनके टेक्निकल सपोर्टर ऐसे नहीं होते जो एक लेवल के बाद वेंचर को नई उंचाई पर ले जा सकें. वेबसाइट बना देना, चला देना बिलकुल अलग बात है. इसे मेनटेन रखना, इसे हैक से बचाना, इसे ज्यादा ट्रैफिक के दौरान संयत रखना, इसे लगातार सर्च इंजन फ्रेंडली बनाए रखना, इसे मजबूत सर्वर से जोड़े रखना दूसरी बात होती है.

हरीश रावत के साथ पत्रकार उमेश कुमार भी आ सकते हैं सीबीआई जांच के घेरे में!

देहरादून । हार्स ट्रेडिंग के आरोपों के साथ सामने आए स्टिंग आपरेशन के बीच लगे राष्ट्रपति शासन का मामला मंगलवार को ही सुप्रीम कोर्ट में पहुंच चुका है। पीआईएल के जरिये सुप्रीम कोर्ट से इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग याचिकाकर्ता वकील एलएम शर्मा द्वारा की गई है। याचिका की गंभीरता को इसलिए भी समझा जा सकता है कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए न केवल यह याचिका स्वीकार हो चुकी है बल्कि तीन जजों की खंडपीठ अगले सप्ताह इस याचिका पर सुनवाई करने वाली है।

IPS urges no further extension on property return in Lokpal Act

IPS officer Amitabh Thakur has demanded that no further extension be given for providing the annual property return under the Lokpal and Lokayukta Act 2013. In his letter to Secretary, Department of Personnel and Training (DOPT), Government of India, he said that sub-section 4 of section 44 of the Act asks each public servant to provide annual property returns of himself, spouse and dependents, while sub section 6 asks the Department to present this information on the respective Departmental websites.

मुक्तिबोध जैसे कवि बच्चों के लिए नहीं, बूढ़ो के लिए हैं : डॉ.बुद्धिनाथ मिश्र

पाँचवां अनुष्का सम्मान लेने के मौके पर डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र बोले- ”नकारात्मक कवितायें पढ़ा कर विद्यार्थियों के कोमल मन को विद्रोही और अपराधी बनाया जा रहा है”

आलोचकों ने हिंदी गीतों को कविता की मुख्य धारा से यह कहकर खारिज़ किया कि जटिल अनुभूतियां गीतों में नहीं आ सकतीं. हिंदी के कुछ समर्थ गीतकारों ने इस चुनौती को स्वीकार किया जिनमें डॉ.बुद्धिनाथ मिश्र अग्रगण्य हैं. ”यह महाभारत अजब है कौरवों से लड़ रहे कौरव, सरकस के बाघ की तरह हमको लपटों के बीच से निकलना है”. प्रभृति काव्य पंक्तियों से उन्होंने गीत की शक्ति को प्रदर्शित किया. उक्त बातें डॉ. रामजी तिवारी ने वरिष्ठ गीतकार डॉ.बुद्धिनाथ मिश्र को पाँचवां अनुष्का सम्मान प्रदान करते हुये कही.

चैनल खरीदना है या किराए पर लेना है तो ‘साधना’ वालों से दूर रहिएगा, कई लोग रो रहे हैं

जी हां. कई लोग साधना वालों से चैनल किराए पर लेकर या खरीद कर रो रहे हैं. सूचना और प्रसारण मंत्रालय भी साधना वालों के इस खेल को जानता है लेकिन जाने क्या है कि सब मिल जुल कर चुप्पी साधे हैं और नए लोगों को फंसने फंसाने का खेल जारी है. श्री न्यूज नामक …

सहारा को बेच कर पैसे वसूलने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश से सहारा मीडिया में मातम का माहौल

सुप्रीम कोर्ट ने सेबी से सहारा समूह की संपत्तियों को बेचने को कहा है. इससे जुटाए धन से सुब्रत रॉय की जमानत होगी. सुब्रत दो साल से जेल में बंद हैं. अदालत ने उन 87 संपत्तियों को बेचने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है जिन पर कोई देनदारी नहीं है और जिनके मालिकाना हक के दस्तावेज सेबी के पास उपलब्ध हैं. मुख्य न्यायधीश टी.एस. ठाकुर की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने सेबी से यह भी कहा है कि वह समूह की उन संपत्तियों की बिक्री नहीं करे जिनके लिये क्षेत्र की दर के 90 प्रतिशत से कम पर बोली मिले.

सुब्रत की बेनामी सम्पत्तियां, राजनेताओं के नापाक गठबंधन और 40 हज़ार करोड़ की वसूली!

Vishwanath Chaturvedi : सुब्रत की बेनामी सम्पत्तियों और राजनेताओं के नापाक गठबंधन के लिए कोर्ट मानिटरिंग में सीबीआई जाँच के बगैर 40 हज़ार करोड़ की वसूली नामुमकिन! सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दो सालों से जेल में बंद सुब्रत राय के वकीलों की दलील ठुकराते हुए सेबी को सम्पत्तियों की नीलामी का निर्देश दे दिया। सेबी अधिकारियों द्वारा किये गए आंकलन के मुताबिक़ मौजूदा सम्पत्ति 15 हज़ार करोड़ से कम की है। आप लोगों को लखनऊ के सहारा शहर के बारे में जानकारी नहीं होगी। उक्त सम्पत्ति एक रुपये पच्चासी पैसे एकड़ की दर से मुलायम सिंह के मुख्यमंत्री काल 1994 में ग्रीन बेल्ट के विस्तार के लिए मात्र 30 सालों के लीज़ पर दी गई थी। उक्त सम्पत्ति को नगर निगम लखनऊ को वापिस करने के लिए 2005 में मैंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाख़िल की थी।

अमर उजाला डॉट कॉम के संपादक विनोद वर्मा के इस्तीफा देने की चर्चा

अमर उजाला डॉट कॉम के संपादक विनोद वर्मा के इस्तीफा देने की चर्चा बड़ी जोर शोर से चल रही है. बताया जा रहा है कि इस्तीफे की वजह अमर उजाला डाट काम में दो गुटों की आपसी तनातनी है. कोई यह भी कह रहा है कि विनोद वर्मा एक नए व बड़े प्रोजेक्ट के हिस्से बनने जा रहे हैं, इसलिए इस्तीफा दिया है. विनोद वर्मा बीबीसी में भी काम कर चुके हैं और तेजतर्रार पत्रकार माने जाते हैं. वर्तमान में वह एडिटर्स गिल्ड के सदस्य भी हैं.

पंकज श्रीवास्तव हिंदुस्तान पहुंचे, सुधांशु पुरी ने ईनाडु इंडिया वेब मीडिया ज्वाइन किया

दैनिक जागरण मेरठ में कार्यरत पत्रकार पंकज श्रीवास्तव ने नई पारी की शुरुआत हिंदुस्तान वाराणसी के साथ की है. उन्होंने दैनिक हिंदुस्तान वाराणसी में बतौर सीनियर सब एडिटर ज्वाइन किया है. पंकज मेरठ में अमर उजाला के साथ भी काम कर चुके हैं. उन्होंने करियर की शुरुआत दैनिक भास्कर श्रीगंगानगर से की थी.

मजीठिया वेज बोर्ड मामले से जुड़ा घुसखोर सहायक कामगार आयुक्त गिरफ्तार

मुंबई : मजीठिया वेज बोर्ड मामले में समाचार पत्र प्रबंधन के हित की बात करने वाले और पत्रकारों का मनोबल गिराने वाले घुसखोर मुम्बई के सहायक कामगार आयुक्त को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। इससे मुम्बई के पत्रकारो में खुशी की लहर दौड़ गयी है।

जिंदगी ओएलएक्स ओला से लेकर ब्ला ब्ला तक…. तो गाइए, झिंगालाला… झिंगालाला…

Yashwant Singh : जिंदगी ओला ओएलएक्स से लेकर ब्ला ब्ला तक हो गई है.. कार बेचने के बाद पैदल होने का जो अदभुत अकल्पनीय सुख उठा रहा हूं, उसे शेयर करने का मन नहीं कर रहा है लेकिन कर ही देता हूं क्योंकि अपनी फिलासफी जोत से जोत जलाए रखने वाली रही है. दिल्ली नोएडा …

यूपी में जंगलराज : लखनऊ की सड़कों पर माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गों के हाथों सरेआम पिटता रहा दैनिक जागरण का पत्रकार सौरभ शुक्ला

लखनऊ : बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के काफिले में चल रहे उनके हथियारबंद समर्थकों ने दैनिक जागरण के पत्रकार सौरभ शुक्ला को सरेराह जमकर पीटा। भुक्तभोगी सौरभ का कुसूर महज इतना था कि वह हजरतगंज चौराहे पर चल रहे प्रदर्शन की वजह से लगे लंबे जाम में फंसी एंबुलेंस की फोटो खींच रहे थे। बताया जाता है कि इस एंबुलेंस में खुद मुख्तार अंसारी सवार थे। इसी बात से बिफरे समर्थकों ने उन पर हमला बोल दिया और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। हालांकि, इस दौरान वहां मौजूद इंस्पेक्टर हजरतगंज व अन्य पुलिसकर्मी पूरी घटना को मूकदर्शक बने देखते रहे। घटना की भनक लगने पर पहुंचे मीडियाकर्मियों ने जब एसएसपी से इसका विरोध जताया तब जाकर एफआईआर दर्ज हो सकी। बाद में पुलिस ने मुख्तार अंसारी के तीन गुर्गों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पिंक सिटी प्रेस क्लब के चुनाव के लिए माहौल गर्माया, जानिए कौन किस पद पर चुनाव लड़ रहा

जयपुर। पिंक सिटी प्रेस क्लब में 30 मार्च 2016 को वर्ष 2016-17 के वार्षिक चुनाव के लिए मतदान होगा। सभी उम्‍मीदवार अपने-अपने प्रचार कार्यक्रम में जोर शोर से लगे हुए हैं। सोशल मीडिया से लेकर निजी हाजिरी तक लगाई जा रही है ताकि मतदाताओं को अपनी ओर मोड़ा जा सके। अध्‍यक्ष पद के लिए वीरेन्‍द्र सिंह राठौड़ (बिल्‍लू बन्‍ना) और राधारमण शर्मा में कड़ा मुकाबला है जबकि उपाध्‍यक्ष पद के लिए प्रदीप आजाद, राहुल शर्मा, तरुण कुमार जैन की स्थिति मजबूत है। जनरल सेक्रेटी पद के लिए मुकेश मीणा, राहुल जैमन, रोशन लाल शर्मा दौड़ में आगे चल रहे हैं। जबकि, कोषाध्‍यक्ष पद के लिए डीसी जैन और देवेन्‍द्र सिंह में रोचक मुकाबला है।

‘साधना न्यूज’ ने ‘चांपना न्यूज’ वाले व्यंग्य को दिल पर लिया, भड़ास पर मुकदमा ठोंका, जानिए कोर्ट में क्या हुआ

भड़ास पर ‘चांपना न्यूज’ नामक एक चैनल के बारे में पांच किश्तों में व्यंग्यात्मक खबर छपी. ‘चांपना न्यूज’ एक काल्पनिक नाम है, जिसे वर्तमान न्यूज चैनलों की दुनिया के अंदर का हाल बताने के लिए सृजित किया गया और उसके सहारे उसके बहाने पूरी अंतरकथा बताई गई. पर इस व्यंग्य को साधना न्यूज नामक चैनल नहीं पचा पाया और उसके कर्ताधर्ता चले गए दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट. वहां इन लोगों ने कहा कि योर आनर, दरअसल चांपना न्यूज नामक जिस चैनल की कहानी भड़ास में बताई गई है, वह उसी के साधना न्यूज नामक चैनल के बारे में है, इसलिए इस मानहानि कारक कंटेंट को रिमूव कराया जाए और अंतिम फैसला आने से पहले इस वेब पोर्टल को आदेशित किया जाए कि वह साधना न्यूज के बारे में कुछ न छापे.

देखिए प्रभु की रेल किस तरह आपकी जेब से लूट रही है 525 करोड़ रुपये

Sanjaya Kumar Singh : भारतीय रेल ने ‘तत्काल’ के नाम पर रेल आरक्षण की अधिकृत कालाबाजारी शुरू की थी और रेलवे में मांग व पूर्ति का अंतर इतना ज्यादा है कि इस सरकारी कालाबाजारी के बाद भी तत्काल टिकट लोगों को नहीं मिलता था। आम आदमी के लिए खुद तत्काल टिकट लेना लगभग असंभव था। यह काम दलाल और ज्यादा पैसे लेकर दूसरे लोग करते थे। कई बार शिकायतों के बाद भी स्थिति नहीं सुधरी। दूसरी ओर, संयोग से मुझे तत्काल टिकट की जरूरत ही नहीं पड़ी। या यूं कहिए कि इसका कोई भरोसा ही नहीं था, तो जब, जहां तत्काल टिकट लेकर जाना था वहां मैं गया ही नहीं। और मौका मिला तो उड़ लिया।

विजय माल्या की राह पर महुआ टीवी के पीके तिवारी!

महुआ चैनल के प्रमोटर पी.के. तिवारी पर अब प्रवर्तन निदेशालय ईडी का शिकंजा कसता नजर आ रहा है। 14 राष्ट्रीय बैंकों को अरबों रुपये का चूना लगाने वाले तिवारी पर आरोप है कि चैनल के स्टूडियो बनाने के नाम पर फर्जी तरीके से पांच कंपनियां बनाकर अलग-अलग बैंकों से लोन लेकर अरबों रुपये का चूना लगाया। तिवारी के खिलाफ ईडी और सीबीआई के आलावा आयकर विभाग की भी जांच चल रही है।

इंडिया न्यूज ने एबीपी न्यूज को पछाड़कर नंबर तीन की कुर्सी पर कब्जा किया, जी न्यूज तो न्यूज नेशन से हार गया

दीपक चौरसिया के सितारे इन दिनों बुलंद हैं. 11वें हफ्ते की टीआरपी में इंडिया न्यूज अब नंबर तीन की पोजीशन पर आ गया है. एबीपी न्यूज को बहुत बड़ा झटका लगा है और वह अब नंबर चार की पोजीशन पर आ गया है. इसी तरह जी न्यूज को नए चैनल न्यूज नेशन ने परास्त कर दिया. इस कारण जी न्यूज को अब छठें पोजीशन पर संतोष करना पड़ रहा है. एबीपी न्यूज नंबर पांच पर है.

पत्रकारों के लिए छत्तीसगढ़ और पंजाब बेहद खतरनाक जगह, फिर हुई गिरफ्तारी, फिर हुआ हमला

छत्तीसगढ़ और पंजाब पत्रकारों के लिए बेहद खतरनाक जगह साबित होते जा रहे हैं. बिना किसी आधार पर छत्तीसगढ़ में पत्रकार गिरफ्तार कर जेलों में डाले जा रहे हैं. पंजाब में न्यूज चैनलों के प्रसारण पर पूरी तरह राज्य सरकार के खासमखास लोगों का कब्जा है जिसके कारण सरकार विरोधी प्रसारण को तत्काल प्रभाव से राज्य में रुकवा दिया जाता है. यही नहीं, कवरेज करने वाले पत्रकारों पर आए दिन हमले होते रहते हैं. छत्तीसगढ़ और पंजाब से आज जो दो खबरें आई हैं, उसमें बताया गया है कि छत्तीसगढ़ में एक और पत्रकार गिरफ़्तार कर लिया गया है. वहीं पंजाब में सत्ताधारी नेता के स्टाफ के लोगों ने पत्रकार हमला कर दिया है.

हरीश रावत का स्टिंग : चैनल मालिक उमेश शर्मा यहां पत्रकार कम, भाजपा के आदमी ज्यादा लग रहे हैं

Yashwant Singh : हरीश रावत के स्टिंग से दो बातें साफ हो गई हैं. एक तो यह कि उत्तराखंड पूरी तरह लूटखंड है. सीएम तक बोलता है कि पच्चीस क्या तीस करोड़ कमा लो, मैं आंखें बंद किए रहूंगा. साथ ही ये भी कि स्टिंग करने वाले पत्रकार ने स्टिंग करने के बाद उसे तुरंत चैनल पर नहीं चलाया बल्कि भाजपा और कांग्रेस के बागियों को उसे दिया ताकि पहले वे स्टिंग का राजनीतिक फायदा उठा सकें. मतलब ये कि समाचार प्लस चैनल के मालिक उमेश शर्मा यहां पत्रकार कम, भाजपा के आदमी ज्यादा लग रहे हैं. यानि सारा कुछ भाजपा के इशारे पर उन्होंने किया?

भोपाल के पत्रकार अनुराग उपाध्याय पर हमले की कोशिश!

भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार अनुराग उपाध्याय के भोपाल स्थित आकृति गार्डन घर पर कल रात को 9:30 बजे के आसपास 10—11 लोगों ने हमला करने की कोशिश की। वे हमले की फिराक में थे। रेकी की हुई थी। बताया जा रहा है कि इन 10—12 लोगों में उसी रीजनल चैनल से जुड़े पत्रकार शामिल थे, जिसके बारे में कल भड़ास पर खबर चली थी। अगर चोर की दाढ़ी में तिनका होता है तो फिर यह कहावत सही साबित हो रही है। क्योंकि उस पूरी खबर में किसी का नाम नहीं लिखा गया था। अगर आरोप गलत थे तो खंडन किया जाता मगर नहीं। एक मुहिम चालू हो गई सारे ग्रुप्स से अनुराग उपाध्याय को बाहर करिए।

मजीठिया वेज बोर्ड : मैंनेजमेंट के गुर्गों ने अफवाह फैला रखी थी कि इन केसों में कुछ नहीं हो सकता, सारे जज बिक गए हैं!

सुप्रीम कोर्ट के आदेश से खुला उम्मीदों का आसमान

महीनों की उमड़-घुमड़ के बाद निराशा के रंग अब छंटते दिख रहे हैं और उम्मीद का आसमान रंग भरे बादलों से आच्छादित होने लगा है। सोते-जागते, उठते-बैठते, चलते-फिरते, घूमते-घामते, मिलते-जुलते, बोलते-बतियाते आस-निराश के जो साये हर वक्त घेरे रहते थे, उनसे पीछा छूटता दिख रहा है। वजह है इंसाफ के मंदिर की घंटियों की घनघनाहट। इन घंटियों की आवाज ने मृग मरीचिका का तिलिस्म तोड़ दिया है। जमीन पर उतारने का उपक्रम कर दिया है उस हकीकत को जो मजीठिया वेज बोर्ड की संस्तुतियों के क्रियान्वयन को लेकर हम प्रिंट मीडिया के कर्मचारी वर्षों से प्रयासरत थे। संघर्ष कर रहे थे। जूझ रहे थे। कई बार अन्यमनस्क हो रहे थे-हो गए थे। अनेकानेक बार ख्याल यह तक आया कि किस झंझट में फंस गए, कहां उलझ गए। इतने पैसे खर्च किए, इतनी भागदौड़ की, इतनी मुसीबत-परेशानी-मुश्किल-संकट-दिक्कत उठाई, पर पल्ले पड़ता कुछ दिख नहीं रहा। इसकी वापसी किसी कोने से होने के आसार नहीं नजर आ रहे। थक-हार कर अंतत: मान लिया कि चलो यह भी हमारी किस्मत का ही एक हिस्सा है। इसी में संतोष कर लेना पड़ेगा।

पिंकी सिटी प्रेस क्लब से एलर्जी है जयपुर के दो मीडिया घरानों को!

जयपुर। पिंक सिटी प्रेस क्लब में इन दिनों वर्ष 2016-17 के लिए हो रहे वार्षिक चुनाव की गहमागहमी है। जयपुर के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मी इन दिनों अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में हरेक मीडिया हाउस जाकर प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। उत्साह का सा माहौल है मौसम में लेकिन जयपुर के दो बड़े मीडिया घरानों को क्लब से ही एलर्जी है।

प्रभासाक्षी.कॉम के नये संस्करण और मोबाइल एप का लोकार्पण

प्रभासाक्षी.कॉम के नये संस्करण का लोकार्पण आज प्रधान संपादक श्री गौतम आर. मोरारका ने नयी दिल्ली में किया। इस अवसर पर प्रभासाक्षी का मोबाइल एप भी जारी किया गया। भारत के प्रमुख समाचार-विचार पोर्टल प्रभासाक्षी.कॉम के नये संस्करण का लोकार्पण आज प्रधान संपादक श्री गौतम आर. मोरारका ने नयी दिल्ली में किया। इस अवसर पर प्रभासाक्षी का मोबाइल एप भी जारी किया गया। श्री मोरारका ने इस अवसर पर प्रभासाक्षी की संपादकीय और डिजाइन टीम को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हिंदी पाठकों को सिर्फ समाचार ही नहीं बल्कि जीवन के लिए उपयोगी प्रत्येक जानकारी उनकी अपनी भाषा में प्रदान करना हमारा कर्तव्य है और इसी मिशन को लेकर लगभग डेढ़ दशक पहले प्रभासाक्षी की शुरुआत हुई थी।

यदि नहीं किया है तो अब‍ भी कर सकते हैं अंतरिम राहत का दावा, डाउनलोड करें Notification की कॉपी

साथियों, आप में से कइयों ने अपने एरियर का दावा उप श्रमायुक्‍त (DLC) या सक्षम प्राधिकरण के समक्ष कर रखा है। यदि आपने अपने इस दावे में अंतरिम राहत की राशि नहीं जोड़ी है, तो आप अभी भी इसके लिए दावा कर सकते हैं। जैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं कि अंतरिम राहत 30 फीसद की दर से 8 जनवरी 2008 से 10 नवंबर 2011 के बीच के लिए लागू होती है (इसके बाद 11 नवंबर 2011 से मजीठिया वेजबोर्ड की सिफारिशें लागू हो गई थी)। आप अपनी मूल मजदूरी (basic wage) पर अंतरिम राहत की राशि ब्‍याज सहित निकाल कर एक कवरिंग लैटर के साथ अपने एरियर राशि के क्‍लेम में जुड़वा सकते हैं।

मीडिया तब भी कराता था दंगा!

Shambhunath Shukla : मीडिया का काम क्या आग लगा कर तापना है? यह एक अहम सवाल है और सब लोग इससे जूझ रहे हैं। आजकल ही देख लो अगर मीडिया आग न लगाए तो शांति रहे। मीडिया कुछ करता तो है नहीं उलटे आग लगाकर मजे लेता है। पिछले दिनों आलोक तोमर की याद में दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में हिंदुस्तान की पूर्व प्रधान संपादक मृणाल पांडे ने मीडिया को कटघरे में खड़ा कर दिया। उस कार्यक्रम की कवरेज के जरिए मैने मृणाल जी द्वारा वहां दिए गए भाषण को कोट किया है। साप्ताहिक अखबार शुक्रवार ने मेरी उस कवरेज को अविकल छापा है। यह आलेख मीडिया की इसी नकारात्मक भूमिका को क्लीयर करता है। पाठकों की सुविधा के लिए लेख का पूरा पाठ भी शेयर कर रहा हूं-

स्टिंग फर्जी नहीं है, हरीश रावत से पहले डील कराने की बात हुई, सीएम खुद अपने चॉपर से मिलने पहुंचे थे

Deepak Azad : हरीश रावत तुम तो बिल्कुल ही नंगे निकले.. माफियाराज व लूट-खसोट के बीच पैदा हुए सियासी संकट को लेकर हम लोग पहले ही मुख्यमंत्री हरीश रावत के इस पूरे खेल में दूसरों से कहीं ज्यादा नंगा होने की बात कहते रहे हैं। अब एक नये स्टिंग आपरेशन में जिस तरह हरीश रावत खुद बागी विधायकों को अपने पाले में लाने के लिए मोल-भाव करते हुए दिखाये जा रहे हैं वह इस बात की पुष्टि करता है। यह बात सच है कि इस राज्य के प्रति वह चाहे भाजपाई हों या फिर कांग्रेस कोई भी ईमानदार नहीं है, सभी अपने-अपने स्वार्थों की पूर्ति करने में ही पूरी बेशर्मी से लगे हुए हैं। लेकिन जिस तरह इस पूरे सियासी संकट के बीच हरीश रावत कैमरे पर नंगे हुए हैं उससे इतना तो साफ हो गया कि जो हरीश रावत विरोधियों पर हार्स टेर्डिग के आरोप लगाते हुए खुद को उत्तराखंउ का हितैषी होने का दंभ भर रहे थे, आज वे ही खुद सरेआम नंगे हो गए।

पत्रकार अजय सेतिया के अर्धसत्य की अजीत अंजुम और संजय कुमार सिंह ने खोली पोल

Ajit Anjum : ये साहब बड़े पत्रकार हैं और हमारे 25 साल पुराने मित्र भी… लेकिन कैसे अर्धसत्य परोसकर डॉक्टर पंकज नारंग की हत्या को हिंदू की हत्या बताकर एक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं …सेतिया जी, मारने वालों में भी 5 हिंदू थे.. आप जैसों के लिए ही इलाके की डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने ट्वीट करके जानकारी दी है… एक बार पढ़ लीजिए. उसके बाद भी अगर आपकी यही राय रही तो सलाम आपकी मुहिम को.

उमेश शर्मा पर हरीश रावत ने ब्लैकमेलिंग समेत कई गंभीर आरोप लगाए

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत खुद स्टिंग को लेकर सफाई देने मीडिया के सामने आए. उन्होंने स्टिंग करने वाले समाचार प्लस चैनल के उमेश शर्मा का नाम लिए बगैर उन पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जितने कम समय में इस आदमी ने जितनी बड़ी प्रापर्टी इकट्ठी की है, वह अगर कुबेर भी किसी पर कृपा कर दें तो नहीं जमा कर सकता. हरीश रावत ने कहा कि उमेश शर्मा का काम नेताओं को ब्लैकमेल करना है.

मंत्री पद के लालच में उमेश शर्मा ने हरक सिंह रावत के साथ मिलकर कर दिया हरीश रावत का स्टिग!

उत्तराखंड में चल रही राजनीतिक उठा-पटक के बीच नया मोड़ आ गया है. बागी कांग्रेस विधायक हरक सिंह रावत ने एक स्टिंग ऑपरेशन का फुटेज जारी किया है. हरक सिंह ने स्टिंग के जरिए दावा किया है कि मुख्यमंत्री हरीश रावत विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश कर रहे हैं. हरक सिंह ने यह आरोप भी लगाया है कि मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विधायकों को धमकाया भी है. ऐसे में सुरक्षा की मांग भी की गई है. स्टिंग के जरिए बागी विधायक ने कहा है कि इसमें पैसों के लेन-देन की बात चल रही है.

रिपोर्टर ने पूछा रात का रेट, सनी लियोनी ने जवाब में जड़ा थप्पड़

सूरत। सनी लियोनी का अतीत उनका पीछा नहीं छोड़ता है। कितना भी कर लें लेकिन उनकी पॉर्न स्‍टार इमेज बीच में आ जाती है। होली के मौके पर एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची सनी से एक रिपोर्टर ने पूछ लिया कि उनके ‘नाइट प्रोग्राम’ का क्‍या रेट है? ये सवाल सुन सनी को इतना गुस्‍सा आया कि उन्‍होंने रिपोर्टर के गाल पर थप्‍पड़ जड़ कर दिया। देशभर में गुरुवार को होली की धूम रही लेकिन कई बालीवुड स्टार्स ऐसे भी थे, जो कॉन्सर्ट करने में भी व्यस्त रहे। उन्हीं में से एक हैं सनी लियोनी। उनका कार्यक्रम सूरत में था। वो गुरुवार को कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सूरत पहुंचीं। वहां उनका दीदार करने के लिए युवाओं में जबरदस्त क्रेज रहा। लेकिन भीड़ में कुछ ऐसे भी थे, जो सनी को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे।

पढ़िए वो कंप्लेन जिसे चित्रा त्रिपाठी ने नोएडा के सेक्टर 24 थाने में दिया

पत्रकार और एंकर अतुल अग्रवाल द्वारा अपनी पत्रकार पत्नी चित्रा त्रिपाठी से की गई मारपीट को लेकर जो कंप्लेन चित्रा ने नोएडा के सेक्टर 24 थाने में दी है, उसकी एक कापी भड़ास4मीडिया के पास भी है जिसे नीचे प्रकाशित किया जा रहा है.

दैनिक जागरण के ब्यूरो प्रभारी के भतीजे की हाइवे पर हत्या

विकासनगर के दैनिक जागरण ब्यूरो प्रभारी राजेश पंवार के पुत्र हिमांशु पंवार की मेवात जिले में फिरोजपुर झिरका में हाइवे पर हत्या कर दी गई। राजेश मेरे चचेरे भाई हैं। हिमांशु दिल्ली के मुखर्जी नगर में रहकर काम्पीटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहा था और 19 मार्च की रात को बस से अलवर 20 मार्च के बैंक परीक्षा के लिए गया था।

न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया ने दिसम्बर से स्ट्रिंगरों को नही दिए पैसे

स्टिंगरों के परिवार में भुखमरी की नौबत

बड़े बड़े जोर शोर से रिलॉन्च किये गया न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया चैनल कुछ ही दिन में खस्ता हाल होता हुआ दिख रहा है. नवीन जिंदल ने शैलेश कुमार को लाकर चैनल आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी दी थी. लेकिन शैलश कुमार के आने बाद से चैनल के स्टिंगरों के दिसम्बर महीने से स्टोरी के पैसे नहीं दिए गए. 4 महीने होने के बाद भी पैसे नहीं मिलने के कारण स्टिंगरों के परिवार में अब भुखमरी की नौबत आ गई है.

चैनल के दफ्तर को ही बना लिया अय्याशी का अड्डा, रिपोर्टर से कहा बीवी लाओ, उसने पेश कर दी कामवाली

भोपाल पत्रकारिता के लिये आदर्श रहा है लेकिन अब यहां के पत्रकारों में शुमार होने वाले नामों के कारण पत्रकारिता कलंकित होती नजर आ रही है। अगर किसी चैनल के कर्ताधर्ता ही सिर्फ अपनी हवस के लिये अपने कार्यालयों को अय्याशी का अड्डा बनाने लगें तो पत्रकारिता की पवित्रता कैसे बची रह सकती है। पिछले कई दिनों से भोपाल के गलियारों में ये चर्चा आम है कि कुछ ही समय पहले शुरू हुये एक रीजनल चैनल के तथाकथित संचालकों ने अपने एक रिपोर्टर को फरमान सुना डाला कि वह अपनी पत्नी को उनके सामने पेश करे। रिपोर्टर क्या करता?

पत्नी चित्रा को पीटने के आरोप में एंकर अतुल अग्रवाल गिरफ्तार

देश के दो अलग-अलग राष्ट्रीय न्यूज चैनलों में काम करने वाले एंकर दंपति सेक्टर-11 में रहते हैं। मंगलवार रात करीब साढ़े 9 बजे किसी बात को लेकर पति भड़क गया और उसने अपनी पत्नी की पिटाई शुरू कर दी। पति की पिटाई से घायल पत्नी सेक्टर-24 थाने पहुंच कर शिकायत कर दी जहां देर रात …

निजी स्कूल ने भेजा अमर उजाला के संपादक को मानहानि नोटिस

कठुआ (जम्मू-कश्मीर) : जम्मू कश्मीर में पिछले कई सालों से डेरा जमाए बैठे अमर उजाला के संपादक रविंद्र श्रीवास्तव के खिलाफ कठुआ जिला के एक निजी स्कूल प्रबंधकों ने मानहानि का नोटिस भेजा है। इस नोटिस में संपादक के अलावा कठुआ जिला से अमर उजाला के रिपोर्टर साहिल खजूरिया का भी नाम शामिल है। निजी प्रबंधकों का आरोप है कि गत दिनों राज्य की दसवीं वार्षिक परीक्षाओं में उनके स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र में प्रश्न पत्र बदलने के मामले में अमर उजाला ने उनके स्कूल के नाम को जानबूझ कर घसीटा, जबकि स्कूल प्रबंधकों का इससे कुछ लेना देना ही नहीं है।

पिंक सिटी प्रेस क्लब के चुनाव में सत्‍य पारीक के तानाशाही पूर्ण रवैये से प्रत्‍याशी परेशान

जयपुर। पिंक सिटी प्रेस क्लब के वर्ष 2016-17 के लिए हो रहे वार्षिक चुनाव में खड़े प्रत्‍याशी निर्वाचन अधिकारी सत्‍य पारीक के तानाशाही भरे रवैये से परेशान हैं। क्लब के वार्षिक चुनाव के लिए मतदान 30 मार्च 2016 को होना है। इस चुनाव में अध्‍यक्ष, दो उपाध्‍यक्ष, महासचिव, कोषाध्‍यक्ष और कार्यकारिणी के दस सदस्‍यों के लिए मतदान होगा। इस तरह कुल 15 पदाधिकारियों एवं सदस्‍यों के लिए वोट डाले जाएंगे।

कल्पतरु चिटफंड के मुख्यालय में हरियाणा के निवेशक ने जान दी, कंपनी मालिक जेके सिंह राणा पर शासन-प्रशासन मेहरबान

पुलिस प्रशासन होश में नहीं आया तो अभी जायेगी कई जानें। पिछले कई वर्षो से चिटफंड के माध्यम से जनता की गाढी कमाई चट कर करोड़ों निवेशकों, एजेंटों और कंपनी में कार्यरत हजारों कर्मचरियों को बेवकूफ़ बनाती चली आ रही केबीसीएल (कथित कल्पतरु ग्रुप) में भी अब खूनी खेल शुरू हो गया है। पिछले कई सप्ताह से पैसे मिलने के आश्वासन पर इसके मुख्यालय में डेरा डाले एजेंटों और निवेशकों के धैर्य का बांध टूटता जा रहा है। फलस्वरूप रविवार को इनमें से एक ने कंपनी के मुख्यालय में ही अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

गुड न्यूज : कोका कोला की कम होती डिमांड के कारण भारत के बीस प्रतिशत प्लांट बंद

20% of Coca-Cola Company Owned Plants Closed in India, Lack of Demand Hits Company as Peak Season Begins

March 22, 2016 : San Francisco : In continued troubles for the Coca-Cola company in India, a press release issued March 17, 2016 indicated that the company has stopped production in another two bottling plants in India – in addition to the three bottling plants that were shut down earlier this year. The Hindustan Coca-Cola Beverages Private Limited (HCCBPL), which runs 24 bottling plants in India according to its website, is a wholly owned subsidiary of The Coca-Cola Company in Atlanta.

प्रवीण खारीवाल जैसे कई बिचौलिए पत्रकार हैं इंदौर में!

धोखाधड़ी के मामले में इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल की गिरफ़्तारी ने इंदौर की पत्रकारिता को बुरी तरह कलंकित कर दिया। राजेंद्र माथुर, प्रभाष जोशी, वेदप्रताप वैदिक, अभय छजलानी और राजेश बादल जैसे बड़े हिंदी पत्रकार इस शहर से निकले हैं। इस शहर को हिंदी पत्रकारिता का गढ़ माना जाता है और उसी शहर में प्रवीण खारीवाल जैसा नाम भी है जिसने यहाँ की पत्रकारिता को कलंकित कर दिया। लेकिन, खारीवाल-प्रकरण ने इसी तरह के धंधे में लगे कुछ और पत्रकारों को सचेत कर दिया है.

इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद से हटाए गए प्रवीण खारीवाल, सदस्यता भी समाप्त

इंदौर प्रेस क्लब की साधारण सभा ने हत्या के आरोपी छब्बू को बचाने की कोशिश करने के आरोपी प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल की सदस्यता समाप्त कर दी है. फिलहाल इंदौर प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित सोनी को चुनाव होने तक कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. प्रेस क्लब में कुछ और गम्भीर आर्थिक गड़बड़ियां उजागर हुई हैं.

सहारा के दो रीजनल न्यूज चैनलों में नए चैनल हेड की तैनाती

सहारा मीडिया से सूचना है कि सहारा समय बिहार झारखंड और सहारा समय यूपी उत्तराखंड के चैनल हेड बदल दिए गए हैं. यूपी उत्तराखंड का जिम्मा अखिलेश कुमार मिश्र को दिया गया है. बिहार झारखंड के चैनल हेड राजीव कुमार मालवीय बनाए गए हैं. इस बदलाव के बाबत ग्रुप सीईओ और एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय ने एक आंतरिक मेल जारी कर दिया है.

अतुल अग्रवाल के खिलाफ चित्रा त्रिपाठी ने थाने में मारपीट की कंप्लेन दी

अतुल अग्रवाल और चित्रा त्रिपाठी पति-पत्नी हैं. अतुल ‘न्यूज वर्ल्ड इंडिया’ चैनल में काम करते हैं तो चित्रा ‘इंडिया न्यूज’ चैनल में. दोनों में काफी समय से अनबन है. ताजी सूचना के मुताबिक चित्रा त्रिपाठी ने अतुल अग्रवाल के खिलाफ नोएडा के सेक्टर 24 थाने में मारपीट और घरेलू हिंसा की लिखित कंप्लेन दी है. …

‘यादों में आलोक’ परिसंवाद : मीडिया का अपना निजी स्वार्थ न हो तभी वो सही भूमिका निभा सकता है

मीडिया और राजनीति को अपनी जड़ों की ओर लौटना होगा

नईदिल्ली। डेटलाइन इंडिया द्वारा अपने संस्थापक संपादक प्रखर पत्रकार स्व. आलोक तोमर की स्मृति में नईदिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में रविवार को राष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन किया गया। ‘यादों में आलोक’ परिसंवाद में ‘लोकतंत्र बनाम भीड़तंत्र: मीडिया की भूमिका’ विषय पर राजनीतिक, विचारक, लेखक एवं मीडिया की हस्तियों ने विचार व्यक्त करते हुए लोकतंत्र के बदलते स्वरूप पर चिंता जताई। वक्ताओं ने कहा कि सभी को अपने-अपने दायरे में रहकर अपनी जिम्मेदारियोंं का निर्वाह करना होगा। उन्होंने कहा कि मीडिया और राजनीति दोनों को अपनी जड़ों की ओर लौटने और अपने विगत का पुनर्पाठ करने की जरूरत है। परिसंवाद का संचालन वरिष्ठ पत्रकार विनोद अग्निहोत्री ने किया। आभार व्यक्त डेटलाइन इंडिया के प्रधान संपादक डा़ॅ राकेश पाठक ने किया।

अभिजीत सरकार का सहारा में कद बढ़ा, कारपोरेट रिलेशन एंड कारपोरेट अफेयर्स का भी जिम्मा मिला

सहारा श्री सुब्रत राय ने एक आंतरिक मेल जारी कर अभिजीत सरकार के कद में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है. सहारा के कारपोरेट कम्युनिकेशन के हेड अभिजीत सरकार अब कारपोरेट रिलेशन और कारपोरेट अफेयर्स का भी काम देखेंगे. यह विभाग अभी तक उपेंद्र राय के जिम्मे था. उपेंद्र राय के सीईओ और एडिटर इन चीफ बनने के बाद उनकी व्यस्तता को देखते हुए सुब्रत राय ने यह विभाग अभिजीत सरकार के हवाले कर दिया है.

मधुकर त्रिवेदी तीन दशक की पत्रकारिता के बाद भी आज तक कोई ढंग का वाहन नहीं ले सके

Ambrish Kumar : लखनऊ में एक समाजवादी पत्रकार को भी आज पुरस्कार मिला, मधुकर त्रिवेदी को. तीन दशक की पत्रकारिता के बाद आज तक कोई ढंग का वाहन नहीं ले सके. वे राजनारायण से लेकर आज तक के समाजवादियों के साथ जुड़े हुए हैं. पुरुस्कार पर बधाई बहुत कम देता हूँ पर इन्हें वाकई बधाई. …

Reliance Fresh doing Fraud with Consumers, charged more than MRP

Reliance Fresh charged more than MRP (Appx 10% Extra Charged)

Dear Yashwant Singh Jee,

My Namarskar to you. Hope you are & doing well.

I am informing the message to you to publish & aware to the peoples through your website that how  Reliance Fresh (Reliance Retails Ltd) doing fraud & charging extra from the MRP. I have attached the Copy of proof where mentioned Retails Price Rs.32/ on product, But in Bill they have taken Rs.35/-. (Appx 10% Extra).

सीतापुर में दलित बस्ती को खाक कर दिया जाना अखिलेश के जंगलराज का ताजा उदाहरण

दलित बच्चों को जिंदा जलाना अखिलेश के समाजवाद का सामंती चेहरा… अखलाक के हत्यारों को क्लीन चिट दिलवा रही है सपा सरकार…

लखनऊ 22 मार्च 2016। सीतापुर के लहरपुर थाने के पट्टी देहलिया गांव में दलित बस्ती के 35 घरों में आग लगाने और 2 मासूम बच्चों के जिंदा जला दिए जाने को रिहाई मंच ने सपा सरकार में दलितों और गरीबों पर हो रहे हमलों का ताजा उदाहरण बताया है। मंच ने कहा कि सपा सरकार के चार साल पर हुई यह जघन्य घटना सीतापुर के रेवसा के बिंबिया गांव में 8 मार्च 2012 को सपा को जनादेश मिलने के बाद दलितों के 13 घरों के जला दिए जाने की घटना की याद दिलाती है। जिसे सपाईयों ने इसलिए अंजाम दिया था कि दलितों ने सपा को वोट नहीं दिया था।

अमर उजाला और हिंदुस्तान ने रसूखदार चिकित्सक के आगे टेके घुटने

हिंदी दैनिक हिंदुस्तान की टैगलाइन है ‘तरक्की को चाहिए नया नजरिया’ और अमर उजाला कहता है- ‘ताकि सच जिन्दा रहे’। लेकिन उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली में दोनों ही अखबार अपने स्लोगन को ठेंगे पर रखकर कार्य कर रहे हैं। जिले में मुगलसराय स्थित पराहुपर में अर्बन हेल्थ केअर सेंटर में सोमवार को डाक्टर के खिलाफ शिकायतों की जांच करने पहुंची संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक के सामने ही आरोपी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने शिकायतकर्ता की पिटाई कर दी।

मैंने पत्रकारिता के नाम पर पैरोकारिता करने वाले न्यूज़ चैनलों को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया

Syed Hussain : कैसे हैं आप सब, उम्मीद है अच्छे होंगे, काफ़ी दिनों के बाद दिल की बात आप तक पहुंचाने की कोशिश में लिख रहा हूं। सबसे पहले तो आप तमाम दोस्तों और चाहने वालों का शुक्रिया, आप लोगों की दुआ रंग लाई और एक बार फिर परिवार और पेट पालने का साधन मिल गया। वह भी ज़मीर बेचकर नहीं, जो करने को मजबूर होना पड़ रहा था। यही वजह थी कि पत्रकारिता के नाम पर ‘पैरोकारिता’ करते करते थक गया था, इज़्ज़त तो मिलती थी लेकिन उस इज़्ज़त से झांकते हुए मेरी ज़मीर मुझे ही झकझोर देती थी। हर डिबेट शो के बाद सुनते सुनते थक गया था, सैयद इस पार्टी को क्यों इतना लपेट दिए। उस पार्टी को लपेटना चाहिए था।

आजकल के संपादकों में साहस और नैतिकता की कमी है : उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी

नई दिल्ली। मीडिया जगत में संपादकों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा है कि मीडिया जगत में संपादकीय साहस, उच्च पेशेवर और नैतिक मानकों के प्रदर्शन के उदाहरण अब बहुत कम ही बचा है। साथ ही कुछ सालों में संपादकों की भूमिकाओं एवं स्थिति में भी बदलाव महसूस किया गया है। राजधानी दिल्ली में राज्यसभा टेलीविजन द्वारा ‘आज के मीडिया में संपादकों की भूमिका’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में उद्घाटन भाषण देते हुए उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि मीडिया में संपादकीय साहस, उच्च पेशेवर तथा खबरों में नैतिक मानक बहुत कम ही देखने को मिलते हैं।

आखिरकार पत्रिका प्रबंधन ने दिया कर्मचारी का रोका वेतन

पत्रिका प्रबंधन को एक कर्मचारी ने आखिरकार झुकाते हुए अपनी शेष वेतन राशि ले ली। दरअसल टीएडीए व वीक आफ का पैसा मांगने पर छग के सूरजपुर जिले के रिपोर्टर रक्षेन्द्र प्रताप सिंह को छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय संपादक ने समाचार भेजने से मना कर दिया। इससे क्षुब्ध होकर कर्मचारी ने रिजाइन कर अपनी सैलरी व वीक आफ के पैसे मांगे।

मुकेश गेहलोत को न्याय दिलवाने के लिए पत्रकार हुए लामबंद, पत्रकारों ने दिया पुलिस चौकी पर धरना

कुक्षी/इंदौर। सिर्वी समाज के सक्रिय पदाधिकारी और ग्राम के वरिष्ठ पत्रकार मुकेश गेहलोत को ग्राम के ही युवक सईद को जलाकर मारने के झूठे आरोप में फंसाने से आहत जिलेभर के पत्रकार बुधवार डेहरी में एकत्रित हुए। पत्रकारों ने जब ग्राम के लोगों से इस घटना की अपने स्तर से गोपनीय जानकारी ली तो उन्हें पुरे षड्यंत्र को समझने में देर नही लगी। इसके बाद करीब 12 बजे आक्रोशित पत्रकारों ने इस समूचे मामले की सीबीआई जाँच की मांग को लेकर पुलिस चौकी परिसर में धरना दे दिया।

लोग पूछते हैं, आप भी पूछ लीजियेगा, वैसे वो आसानी से बतायेंगे नहीं

बूढ़ी माताएं यूं ही नहीं वृंदावन के वृद्धाश्रमों में चली आती हैं… बूढ़ी आखों को आपमें अपने बेटा या बेटी की परछाईं दिख गयी तो आप इनके दर्द को सहन न कर पाएंगे

पिछले बरस, अपने पैरों पर खड़ी एक नामी अभिनेत्री ने वृन्दावन के आश्रय सदनों में वृद्ध माताओं की भीड़ पर कहा था कि ‘ये घर छोड़कर यहां आती ही क्यूं हैं?’ उनके इस बयान पर काफी हो-हल्ला मचा। विपक्षी पार्टियों से लेकर आधुनिक समाजसेवी तबके तक से उनके विरोध में आवाजे आयीं। इन आवाजों के बीच उन बंगाली विधवाओं ने भी अपनी बात कही जिनके बारे में वो खुद और लोग कहते हैं कि भगवान की भक्ति के लिये वह वृन्दावन आकर आश्रय सदनों में रहती हैं। सबकी अपनी-अपनी कहानी है, बहुत सारी बातें हैं जिन्हें सोचकर सिवाय आंसुओं के उन्हें कुछ मिलता भी नहीं है। इसलिये सबकुछ भगवान के नाम छोड़कर भगवान के धाम में भक्ति का आश्रय ले रखा है। अकेली जान की गुजर बसर जैसे-तैसे हो ही जाती है। सरकार से मदद मिलती है तो समाजसेवी संस्थाओं से भी कुछ ना कुछ दान मिलता रहता है।

अल्ट्रासाउंड सेंटर के चेंजिंग रूम में सीसीटीवी कैमरा! खबर सिर्फ ‘अजीत’ अखबार में, चैनल भी चुप

पंजाब के फिरोजपुर में शुक्रवार महिलाओं के शोषण का ऐसा गंदा मामला उजागर हुआ जिसने हर किसी को हिला कर रख दिया। अरोड़ा अल्ट्रासाऊंड सैंटर, जिसे डा. विकास अरोड़ा पिछले करीब 20 साल से चला रहे हैं और इस सैंटर को शहर का सबसे विश्वसनीय अल्ट्रासाऊंड सैंटर माना जाता है, के चेंजिंग रूम में एक शादीशुदा महिला ने सीसीटीवी कैमरा लगा होने का खुलासा किया। उक्त महिला नगर के एक सीनियर वकील की बहन है और कुछ समय पहले उसकी नगर के एक सम्पन्न परिवार में शादी हुई है। महिला ने चेंजिंग रूम में कैमरा लगे होने के बारे में अपने परिवार वालों को बताया तो अल्ट्रासाऊंड सैंटर पर माहौल गर्म हो गया।

सहारा का सिस्टम : चमचागिरी करने वाले को पुरस्कार, पत्रकारिता करने वाले को तिरस्कार

सहारा टीवी के लिए पटना स्थित तारामंडल आडिटोरियम में आठ मार्च को प्रेरणा मीटिंग की गयी. सीईओ उपेन्द्र राय ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की. इस मीटिंग की प्रेरणा यही रही की दलाली  करने वाले को पुरस्कार, पत्रकारिता करने वाले को तिरस्कार. सुमित नाम के फील्ड रिपोर्टर को स्टाफर इसलिए बनाया गया क्योंकि एयरपोर्ट पर उसने सीईओ और अन्य आगंतुकों की अगवानी के लिए  भव्य व्यवस्था कर रखी थी. इसलिए उसे फ़ौरन से पेश्तर स्टाफर बना दिया गया.

विश्वविद्यालयों की खबरों के लिए शुरू हुआ ‘the university’ वेब पोर्टल

नई दिल्ली। देश भर के विश्वविद्यालयों के समाचारों का प्रसारण करने के लिए ‘द यूनिवर्सिटी’ नाम से नया वेब पोर्टल मंगलवार को शुरू हुआ है। इस वेब पोर्टल पर देश भर की यूनिवर्सिटी से जुड़ी गतिविधियों की सूचनाएं मिलेंगी। पोर्टल का मकसद उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आ रहे बदलावों को पाठकों तक पहुंचाना है। www.theuniversity.in ‘शुभ समाचार इंटरनेशनल’ का वेंचर है। वेब पोर्टल हिन्दी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में एक ही यूआरएल पर है। दोनों इंटरफेस अलग-अलग हैं। पोर्टल पूरी तरह छात्रों, फेकल्टी और शिक्षण संस्थानों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

सहारा प्रबंधन के सब्जबाग और मजीठिया वेज बोर्ड की लड़ाई

राष्ट्रीय सहारा देहरादून से पांच स्थायी कर्मचारी सहित नौ लोग हटा दिये गए, कोई हलचल नहीं हुई

देहरादून : केन्द्र सरकार अखबारों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए वेतन आयोग का गठन करती है। अब तक पांच आयोग गठित हो चुके हैं लेकिन विश्व के सर्वाधिक पढा जाने वाला या अपने कर्मचारी को परिवार का सदस्य बताने वाले अखबार राष्ट्रीय सहारा ने एक भी आयोग की रिपोर्ट नहीं लागू की। पत्रकारों की दुर्दशा के लिए अखबार ही नहीं कर्मचारी भी दोषी हैं। याद करिये गुडगांव के हीरो होंडा की हड़ताल। शायद आधा दर्जन से भी कम कर्मचारी हटाए गए और कर्मचारियों ने बवाल कर दिया। वहीं राष्ट्रीय सहारा की देहरादून जैसी छोटी सी यूनिट से पांच स्थायी कर्मचारी सहित नौ लोग हटा दिये गए कोई हलचल ही नहीं हुई।

प्रेस क्लब का अध्यक्ष न बनूं इसलिए कुछ लोग मेरे खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं : नरेश गुप्ता

प्रतिष्ठा में
संपादक
भड़ास4मीडिया

सादर प्रणाम,

मैं हरिद्वार में विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता कर रहा हूं। इस समय प्रेस क्लब हरिद्वार के चुनाव होने हैं। मैं भी प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद का दावेदार हूं। प्रेस क्लब के ही कुछ साथी जो अनैतिक कार्यों में लिप्त रहते हैं और मुझसे अकारण शत्रुता रखते हैं। वे नहीं चाहते मैं प्रेस क्लब का अध्यक्ष बनूं इसलिए मेरे विरुद्ध दुष्प्रचार कर रहे हैं।

वीरेंद्र शर्मा, अरुण पांडेय, आनंद कौशल और मुकेश शर्मा के बारे में सूचनाएं

मीडिया फेडरेशन आफ इंडिया नई दिल्ली ने मध्यप्रदेश सहारा समय टीवी के ब्यूरो चीफ वीरेन्द्र शर्मा को इस वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पत्रकार के पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया है. ये सम्मान 12 मार्च शनिवार को दिल्ली के बिड़ला ऑडिटोरियम में दिया गया. फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूण शर्मा ने दसवें मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड से वीरेंद्र को सम्मानित किया. वीरेन्द्र शर्मा की पहचान मिलनसार और मृदुभाषी पत्रकार के साथ तीखे व तथ्यपरक रिपोर्टर के रूप में की जाती है.

राकेश मालवीय समेत कई पत्रकारों को दिया गया एक लाख रुपये वाला ‘नेशनल फाउंडेशन फॉर मीडिया एवार्ड’

स्वतंत्र युवा पत्रकार राकेश मालवीय को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में नेशनल फाउन्डेशन फार मीडिया का नेशनल अवार्ड प्रदान किया गया. दिल्ली के पर्यावास भवन में वरिष्ठ पत्रकार सागरिका घोष जेएनयू की प्रोफेसर जयति घोष और पाल दिवाकर की उपस्थिति में एक समारोह आयोजित किया गया जिसमें अतिथियों के द्वारा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ में श्रम तस्करी पर काम करने के लिए स्वतंत्र युवा पत्रकार राकेश मालवीय को नेशनल फाउन्डेशन फार मीडिया का नेशनल अवार्ड दिया गया. इस अवार्ड के तहत उन्हें एक लाख रूपये की राशि दी गई है.

वो आदमी मुख्यधारा की पत्रकारिता का ऐसा चेहरा है जिस पर पार्टियों के कार्यकर्ताओं के सिवा सब भरोसा करते हैं

Nitin Thakur : आप रवीश कुमार से क्यों चिढ़ते हैं? वो आदमी जब एलीट के विमर्श को देसी भाषा में आम आदमी के बीच ले जाता है तो अंग्रेज़ीवाले खास तबके को ये बात उसका हक मार लेने जैसी लगती है। वो आदमी जब हर स्वीकार्य अवधारणा (यहां रुक कर सोचिए) पर बात बेसिक्स से शुरू करता है तो कुछ अंधविश्वासों की चूलें खुदबखुद हिलने लगती हैं, उन अंधविश्वासों से फायदा उठानेवालों को ऐसे सवालों से दर्द होना लाज़िमी है। जब ‘हां-हां’ के शोर में एक आवाज़ ‘क्यों’ का सुर उठाती है तो उसे खारिज करने की कोशिश हर समय में की ही जाती है सो की जा रही है। एक वर्ग चाहता है कि उनकी डिबेट फेल हो जाएं लेकिन अफसोस दिन ब दिन उसे देखने-सुननेवालों की तादाद बढ़ रही है तो ये भी कोफ्त की एक वजह है।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बजट में पत्रकारों को कुछ नहीं दिया

दोस्तों, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से इस बजट को लेकर काफी उम्मीद थी कि पत्रकारो के लिए भी पुरानी घोषणाओ को पूरी करने और कुछ नई घोषणा करेंगी। लेकिन पत्रकारों को कुछ नहीं मिला। इससे अब स्पष्ट है कि कुछ लोग है जो मुख्यमंत्री जी को गुमराह कर रहे है। वे सरकार और पत्रकारों के बीच दूरियां पैदा करा रहे है।

इस्लाम बहुत तेजी से खुद को फैला रहा है, खतरे में हैं भगवान बुद्ध

Sanjay Tiwari : मैं यह चार्ट ऊपर से नीचे देखने के लिए नहीं बल्कि नीचे से ऊपर देखने के लिए शेयर कर रहा हूं। इस्लाम मस्त है और बहुत तेजी से खुद को फैला रहा है। अगले पैंतीस साल में कुल आबादी ढाई अरब के पार पहुंच जाएगी। इसलिए इस्लाम खतरे में नहीं है। खतरे में हैं भगवान बुद्ध। आनेवाले तीन दशकों में बौद्धों की विकासदर नकारात्मक ही रहनेवाली है। आज जितने हैं उतने भी नहीं रह जाएंगे। यह डरानेवाला संकेत है। बौद्धों के लिए भी और मानवता के लिए भी।

सुब्रत राय, निर्मल सिंह भंगू, पीके तिवारी भी बैंकों और जनता को जमकर लूट चुके हैं

सरकारी बैंकें इस समय एनपीए को लेकर परेशान हैं. रिजर्व बैंक भी इस मामले में बार-बार चिंता जाहिर कर चुका है. वित्तमंत्रालय इस समय से निपटने के लिए उपाय सोच रहा है. लेकिन आखिर ये एनपीए है क्या? दरअसल बैंकिंग सिस्टम जब किसी कर्ज के ब्याज को 30 दिन के अंदर भुगतान नहीं किया जाता है तो बैकें उसे नॉ़न-परफॉर्मिंग असेट्स मान लेती हैं. लेकिन ये पैसा होता किसका है? ये रकम होती है उन करदाताओं की जो अपनी गाढ़ी कमाई का हिस्सा देश के खजाने में जमा करते हैं. लेकिन सिर्फ बैंकों से कर्ज लेकर ही नहीं और भी कई बिजनेसमैन हैं जो या तो वित्तीय संस्थानों से या फिर जनता को धोखे में रखकर उनका पैसा खा जाते हैं. फिर पीड़ित या तो कोर्ट के चक्कर लगाते हैं या फिर मन मसोस कर रह जाते हैं.

गरीबों की गांड़ काटे बिना, अमीरों के अच्छे दिन कैसे आ सकते हैं भला…

Yashwant Singh : गरीबों की गांड़ काटे बिना अमीरों के अच्छे दिन कैसे आ सकते हैं भला… माल्याओं और अडानियों पर कृपा बरसाने वाले को आर्थिक आतंकवाद नहीं दिखता… उसे तो बस उस गरीब को जूतियाना है जिसने बेहतरी की उम्मीद में वोट देकर साठ साल से राज करने वाले चोट्टे कांग्रेसियों को किनारे किया… …

सर्वोच्च न्यायालय के रुख से अखबार मालिकानों में हड़कंप, निर्णायक मोड़ पर मजीठिया आंदोलन, तोड़फोड़ के प्रयास तेज

नई दिल्ली/नोएडा। मजीठिया वेज बोर्ड की सिफारिशों को लागू करने के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना कर रहे अखबार मालिकानों में न्यायालय में 14 मार्च को हुई सुनवाई के बाद हड़कंप का माहौल है। अखबार मालिकानों को इस बात का कतई अन्दाजा नहीं था कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय का रुख इतना सख्त होगा। अब अखबार मालिकानों की ओर से आंदोलित कर्मचारियों में तोड़-फोड़ के प्रयास तेज हो गए हैं।

मजीठिया वेज बोर्ड केस : ये क्या कह दिया पत्रिका के वकील ने?

14 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान राजस्थान पत्रिका प्राइवेट लिमिटेड के वकील ने माननीय जज से कहा कि पत्रिका के 1700 कर्मचारी हैं जिनमें से 1400 कर्मचारियों को अलग कर दो, क्योंकि उन्होंने 20 (जे) के तहत अपनी अंडरटेकिंग दे दी है। इससे स्पष्ट होता है कि पत्रिका के मालिकों की मंशा मजीठिया देने की कतई नहीं है। इसका सीधा मतलब है कि पत्रिका के मालिक उन कर्मचारियों को मजीठिया के नाम पर ठेंगा दिखाना चाहते हैं, जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट में केस दायर नहीं किया।

दबंग दुनिया जबलपुर हुआ अपंग, गीत दीक्षित और मनीष मिश्रा समेत कई ने छोड़ा संस्थान

दैनिक दबंग दुनिया जबलपुर इन दिनों अपंग हो गया है. स्थानीय संपादक गीत दीक्षित और यूनिट हेड मनीष मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है. हालांकि ये पता नहीं चल पाया है कि इनका इस्तीफा स्वीकार हुआ है या नहीं. मार्केटिंग विभाग के एजीएम नीलेश भटनागर ने नौकरी करने से मना कर दिया है और एचआर …

राष्ट्रीय सहारा नोएडा और लखनऊ में सेलरी के लिए कर्मियों ने कई घंटे काम ठप रखा

एक बड़ी खबर सहारा मीडिया से आ रही है. राष्ट्रीय सहारा अखबार में आज शाम से कर्मियों ने कई घंटे तक काम ठप रखा. जनवरी से सेलरी न मिलने के कारण सहाराकर्मी बेहद परेशान हैं. होली में बस कुछ दिन ही शेष हैं. छुट्टियों के कारण बैंक वगैरह कई दिन तक बंद रहने वाले हैं. ऐसे में अगर सेलरी आजकल में नहीं आई तो फिर ये मार्च महीना बिना सेलरी के बीत जाएगा और सबकी होली बेरंग हो जाएगी. इसी को देखते हुए कर्मी आज शाम कई घंटे तक कलमबंद हड़ताल पर रहे.

रमन मीर बने भास्कर जालंधर के इंचार्ज, जी न्यूज से दो पत्रकारों की विदाई, राष्ट्रीय सहारा से मनमोहन कार्यमुक्त

दैनिक भास्कर के जालंधर संस्करण के नए इंचार्ज अब रमन मीर होंगे। इससे पहले योगेश्वर दत्त सुआल इसके रेजीडेंट एडिटर थे। सूत्रों के अनुसार उन्हें किसी और संस्करण में भेजा गया है। उनकी जगह अब रमन मीर कार्य देखेंगे। आज ही उन्हें चंडीगढ़ बुलाया गया था, जहां एक होटल में ग्रुप एडिटर कल्पेश याग्निक ने उन्हें यह सूचना दी। रमन मीर जालंधर के ही हैं और इसी समाचार पत्र में उन्होंने बतौर चीफ सब एटीटर अपना करिअर शुरू किया था। इसी शहर में ही उन्होंने अमर उजाला के लिए रिपोर्टिंग की थी।

फारवर्ड प्रेस का प्रिंट संस्‍करण का प्रकाशन जून, 2016 से स्‍थगित

प्रिय महोदय

हम फारवर्ड प्रेस का प्रिंट संस्‍करण का प्रकाशन अपरिहार्य कारणों से जून, 2016 से स्‍थगित कर रहे हैं। मई, 2016 में पत्रिका के नियमित प्रकाशन्‍ के आठ वर्ष पूरे हो रहे हैं। हम उम्‍मीद करते हैं कि इस बीच फारवर्ड प्रेस टीम द्वारा किये गये कामों का उचित मूल्‍यांकन भविष्‍य में किया जाएगा।

भविष्य में अखबार-मैग्जीन का रजिस्ट्रेशन कराना आसान न होगा

देशभर में समाचार पत्रों की बढ़ती संख्या और इनकी आड़ में चलाए जा रहे गोरखधंधे को ध्यान में रखते हुए सरकार अखबारों के पंजीकरण पर लगाम कसने की तैयारी कर चुकी है। इस क्रम में पंजीकरण प्रक्रिया को और जटिल बनाने का काम शुरू हो रहा है। नए नियम में मुताबिक अखबार पंजीकरण के दौरान मुद्रक-स्वामी का किसी भी विश्वविद्यालय या संस्था से मास मीडिया में डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी होगा। साथ ही पंजीकरण के लिए सरकारी शुल्क भी लागू किया जाएगा। बता दें कि अब तक सरकार अखबार का पंजीकरण मुफ्त में देती थी।

विशेष डोंगल के जरिए बिना इंटरनेट पांच चैनल मोबाइल पर देख सकेंगे

इंदौर। निजी चैनलों की तरह अब दूरदर्शन ने भी मोबाइल तक पहुंच बना ली है। उपभोक्ता अब टीवी ऑन गो एप्लीकेशन की मदद से बिना इंटरनेट का इस्तेमाल किए पांच चैनल मोबाइल पर देख सकेंगे। इसके लिए बाजारों में विशेष डोंगल आ गया है। इससे शहर से 20 किमी तक के दायरे में बिना रुकावट के ये चैनल देखे जा सकते हैं। दूरदर्शन इंदौर कार्यालय के प्रमुख वीरेंद्र पंडित ने बताया कि ओटीजी सपोर्ट एंड्रॉइड मोबाइल सेट पर टीवी ऑन गो एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा।

एमपी में पत्रकार ने पत्रकारिता की शुचिता के लिए और यूपी में मीडियाकर्मी के हत्यारे को पकड़ने के लिए परिजनों ने धरना शुरू किया

मध्य प्रदेश में वरिष्ठ पत्रकार ने पत्रकारिता की शुचिता के लिए धरना शुरू किया. उत्तर प्रदेश में एक मीडियाकर्मी के मारे जाने के बाद समाजवादी सरकार के जंगलराज में न्याय न मिल पाने के खिलाफ मीडियाकर्मी के परिजनों ने धरना शुरू किया है. मध्य प्रदेश की पत्रकारिता की शुचिता की रक्षा के लिए ग्वालियर के वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता जयंत सिंह तोमर ने बुधवार से ‘सत्याग्रह’ (आमरण अनशन) शुरू कर दिया. उनका आरोप है कि राज्य की पत्रकारिता में कारोबारियों व नेताओं की घुसपैठ बढ़ रही है.

विशाल प्रदर्शन कर सूफ़ियों ने आरएसएस के सियासी झांसे में आने से बचने की अपील की

तंज़ीम उलामा ए इस्लाम का अमित शाह के ख़िलाफ़ ज़ोरदार प्रदर्शन… सूफ़ी समुदाय को अपने पाले में लाने की बीजेपी की कोशिश को झटका… मोदी-शाह की जोड़ी को लेकर तंज़ीम ने फिर समुदाय को आगाह किया… उत्तर प्रदेश चुनाव में सूफ़ीवाद के झांसे से फ़ायदा उठाने की आशंका जताई…

‘नेशनल वायस’ नामक चैनल भी बिना लांच हुए उठापटक का शिकार हुआ, प्रबल प्रताप सिंह मुक्त हुए

इस समय दो तीन ऐसे न्यूज चैनल हैं जो बिना लांच हुए ही खूब चर्चा में हैं. लेकिन ये चर्चा अच्छे कारणों से नहीं बल्कि नकारात्मक वजहों से है. एक चैनल इंडिया नाऊ नाम से लांच होने वाला है जिसके मालिक के फर्जीवाड़े का आलम ये है कि चैनल में तीन तीन संपादक आए और गए. इसी तरह नेशनल वायस नामक एक चैनल लांच होने वाला है जिसमें एडिटर इन चीफ पद पर कार्यरत प्रबल प्रताप सिंह अब चैनल से मुक्त हो चुके हैं.

टीवी और अखबारों में अखिलेश यादव की चापलूसी के लिए होड़ मची, पढ़िए राष्ट्रीय सहारा में प्रकाशित गुणगान

लखनऊ में सभी अख़बार और सभी रीजनल चैनल इस समय अखिलेश सरकार की चापलूसी करने में होड़ मचाए हुये हैं. कौन कितना बड़ा तेलू है, इसको लेकर सब कलम और कैमरा कोठे पर रख कर बैठे हैं. प्रिंट के साथ साथ टीवी पर भी केवल सरकार का गुणगान हो रहा है. ईटीवी, समाचार प्लस, समय चैनलों में सरकार को जनता का हितैषी बताने की होड़ लगी है. दैनिक जागरण और राष्ट्रीय सहारा ने अखिलेश की तारीफ में जबरदस्त कसीदे पढ़े हैं.

साधना न्यूज (एमपी-सीजी) के ठग संचालकों से बच कर रहिए, पढ़िए एक पीड़ित स्ट्रिंगर की दास्तान

संपादक
भड़ास4मीडिया
महोदय

मुझसे साधना न्यूज (मध्यप्रदेश छत्तीसगढ) के नाम पर 8 माह पूर्व विनोद राय के निजी खाते में 20 हजार रुपये ट्रांसफर कराए गए थे. इस रकम को खुद मैंने अपने खाते से भेजा था. परन्तु साधना न्यूज ने एक माह बाद ही किसी दूसरे को नियुक्त कर दिया. विनोद राय (इन्दौर, डायरेक्टर, साधना न्यूज) से रुपये वापस मांगने पर वे नये नये तरीके से टालते रहते हैं और आज कल करके कई प्रकार के बहाने से मुझे राशि लौटने से इनकार कर रहे हैं. मैं इसके लिए कई बार इन्दौर का चक्कर काट चुका हूं.

प्रवीण खारीवाल प्रकरण में पुलिस ने जो तत्परता दिखाई और जिस प्रकार प्रचारित किया उससे बड़ी साजिश की बू आ रही है

भोपाल। इंदौर के नामचीन पत्रकार एवं इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल की गिरफ़्तारी के बाद से पत्रकारिता जगत में जिस प्रकार से सन्नाटा पसरा हुआ है, उसने सभी को आश्चर्य में डाल दिया है। उनमे से एक मैं भी हूं। प्रवीण खारीवाल की गिरफ़्तारी की खबर सुनने के बाद से मन बहुत विचलित है, यही कारण है कि आज सारी रात नहीं सो सका, दिमाग सटका हुआ है, मन में तरह – तरह के विचार आ रहे थे।

मजीठिया मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने उठाया अब तक का सबसे सख्त कदम, अब भी है आपके पास मौका

पत्रकारों के लिए गठित मजीठिया वेज बोर्ड मामले में उच्चतम न्यायालय ने 14 मार्च को हुई सुनवाई में काफी सख्त रवैया अपनाते हुए यह कहा कि जिन राज्यों ने अभी तक मजीठिया मामले में अपनी कार्यवाही का ब्योरा जमा नहीं किया है वो 5 जुलाई तक कर दें अन्यथा उस राज्य के मुख्य सचिव 12 जुलाई को अदालत के सामने पेश होंगे। अदालत ने यह भी कहा कि जिन लोगों की अर्जी अब लगाई गयी है वो अब श्रम अधिकारियों के समक्ष अपना मामला पेश करें। सभी लोग अब चाहें तो धारा 17(1) के तहत अपने मजीठिया लाभ का दावा पेश करें। जिन लोगों ने 20 (j) पर भी हस्ताक्षर किया है वो भी इस बात का उल्लेख करते हुए अपनी शिकायत इंस्पेक्टर के सामने लगाएं।

अखिलेश यादव को मक्खन लगाने में दैनिक जागरण के संपादक दिलीप अवस्थी ने कलमतोड़ पसीना बहाया, आप भी पढ़ें

दैनिक जागरण, लखनऊ के संपादक दिलीप अवस्थी हैं. अखिलेश यादव की सरकार के चार साल पूरे होने पर इन्होंने एक विशेष आर्टकिल लिखा है दैनिक जागरण में. इस आर्टकिल को पढ़ते पढते आपको महसूस होगा कि इन्होंने अखिलेश यादव को मक्खन लगाते लगाते इस कदर कलमतोड़ पसीना बहाया है कि चमचागिरी के सारे प्रतिमान शरमा जाएं.

पंजाब में डीआईजी ने दैनिक भास्कर के खिलाफ क्रिमिनल केस किया

पंजाब से खबर है कि डीआईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह ने अपनी छवि धूमिल किए जाने और गलत खबरें छापने को लेकर दैनिक भास्कर अखबार के खिलाफ क्रिमिनल केस दायर किया है. इस बारे में विस्तार से खबर पंजाब के एक स्थानीय अखबार में छपि है, जिसकी कटिंग नीचे दी जा रही है. अगर पढ़ने में दिक्कत हो तो न्यूज कटिंग के उपर क्लिक कर दें…

Watch an exclusive interview of Sudarshan Shetty- a contemporary Indian artist on DD Bharati this weekend

New Delhi, 17 March 2016: ‘The pieces earth took away’, ‘Between the tea cup and a sinking constellation’, ‘This too shall pass’, ‘The more I die the lighter I get’ are some of the solo shows the great Indian contemporary artist, Sudarshan Shetty has to its credit. DD Bharati channel will air an exclusive interview with the artist on 18 March 2016, Friday at 8:30 pm.

‘इंडिया न्यूज’ की लंबी छलांग, ‘जी न्यूज’ और ‘न्यूज नेशन’ को पछाड़ते हुए खुद को ‘एबीपी न्यूज’ के बराबर खड़ा किया

इस साल के दसवें हफ्ते की हिंदी न्यूज चैनलों की टीआरपी में बड़ा उलटफेर इंडिया न्यूज ने किया है. इसने जी न्यूज और न्यूज नेशन को पछाड़ते हुए खुद को एबीपी न्यूज के बराबर कर लिया है और इस प्रकार तीसरे स्थान पर कब्जा किया है. एबीपी न्यूज भी तीसरे स्थान पर है क्योंकि उसकी भी टीआरपी इंडिया न्यूज के बराबर है. आजतक नंबर वन पर है लेकिन पूरे एक अंक का नुकसान टीआरपी में उठाना पड़ा है. आईबीएन7 की टीआरपी दसवें हफ्ते बढ़ी है लेकिन यह अब भी न्यूज24 के काफी नीचे है. टीआरपी के आंकड़े इस प्रकार है….

मजीठिया वेज बोर्ड : जीत के करीब हैं हम, देखें ताजा आदेश के मायने

-रविंद्र अग्रवाल-

आखिरकार मजीठिया वेज बोर्ड के तहत अपने हक की लड़ाई लड़ रहे अखबार कर्मियों को माननीय सर्वोच्च न्यायालय से एक बड़ा निर्णय हासिल हुआ है। अदालत में लंबित अवमानना याचिकाओं की 14 मार्च को हुई सुनवाई पर लंबे इंतजार के बाद आज अदालत का आर्डर सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड हो चुका है। इसमें माननीय अदालत ने जो आदेश दिए हैं, उन्हें देख कर अखबार मालिकों के होश उड़ गए होंगे। हालांकि अभी भी अदालत ने उन्हें अपनी गलती सुधारने का एक अवसर प्रदान किया है।

Majithia Case : Order of SC dated 14th March 2016

Dated: 14/03/2014

ITEM NO.2+50 COURT NO.7 SECTION X

S U P R E M E C O U R T O F I N D I A

RECORD OF PROCEEDINGS

CONTEMPT PETITON(C) No.411/2014 In WRIT PETITION(C) No.246/2011

AVISHEK RAJA & ORS. Petitioner(s)

VERSUS

SANJAY GUPTA Respondent(s)

(with appln. (s) for exemption from filing O.T., impleadment seeking permission to bring additional facts and office report)

WITH

CONTEMPT PETITION (C) NO.33/2015 IN WRIT PETITION (C) NO.246/2011

(With appln.(s) for permission to place addl. documents on record

and Office Report)  Date : 14/03/2016 These petitions were called on for hearing today.

तहलका अंग्रेजी के पत्रकारों ने मैनेजमेंट के खिलाफ मोर्चा खोला, एक कर्मी ने खोली मैथ्यू सेमुवल की पोल

तहलका अंग्रेजी मैग्जीन के पत्रकारों को सेलरी नहीं मिल रही है. यहां कार्यरत कर्मियों ने एक खुला पत्र लिखकर प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पत्र में कहा गया है कि तीन दिन में सारा हिसाब किताब कर दो वरना न सिर्फ धरने पर बैठेंगे बल्कि कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. साथ ही श्रम विभाग से संपर्क साधकर तहलका प्रबंधन को कठघरे में खड़ा किया जाएगा. ओपन लेटर में कर्मियों ने प्रबंधन से कहा है कि अगर उनका मन कंपनी बंद करने की है तो ऐसे में जो भी उचित देय होता है, उसे मिल बैठकर तय कर लिया जाए और सभी लोग अपने अपने रस्ते निकल लें. पत्र ये है :

इरा झा के मामले में अदालत ने कहा- टाइम्स समूह की जांच कार्यवाही अनुचित और अन्यायपूर्ण

वरिष्ठ पत्रकार इरा झा के मामले में बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड की जांच कार्यवाही को श्रम न्यायालय ने अनुचित और अन्यायपूर्ण करार दिया है. इरा झा ने 1985 ने बतौर सब एडीटर टाइम्स समूह के नवभारत टाइम्स अखबार में ज्वाइन किया था. वह 1996 में चीफ सब एडीटर बनीं थीं. हिंदी पत्रकारिता में न्यूज डेस्क की कमान संभालने वाली वह पहली महिला हैं. भारी ट्रैफिक जाम की वजह से वह दफ्तर देर से पहुंचीं. इस वजह से उनका अपने विभाग प्रमुख से विवाद हो गया.

‘समय’ चैनल पर क्यों नहीं चल पाया ‘आपरेशन महावत’?

: कानाफूसी : सहारा समूह के न्यूज चैनल ‘समय’ से एक सूचना है कि चैनल पर करीब पंद्रह बीस दिन से ‘आपरेशन महावत’ नामक एक स्टिंग आपरेशन दिखाए जाने को लेकर प्रोमो चलाया जा रहा था लेकिन फाइनली यह कार्यक्रम दिखाया नहीं गया. यह स्टिंग आपरेशन बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा पर आधारित बताया जाता है. प्रोमो में बार बार हाथी का जिक्र किया जाता रहा. हाथी को हांकने वाले, चलाने वाले महावत का जिक्र कर सतीश चंद्र मिश्रा की तरफ इशारा किया जाता रहा.

जितेन्द्र नेगी बने राष्ट्रीय सहारा देहरादून के संपादक, रुबी अरुण ‘समय’ चैनल से मुक्त

राष्ट्रीय सहारा देहरादून में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र नेगी को प्रबंधन ने देहरादून का स्थानीय संपादक नियुक्त किया है. नेगी अभी तक सहारा में ब्यूरो चीफ की भूमिका में थे. नेगी इससे पहले अमर उजाला व दैनिक जागरण को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. करीब पांच माह पूर्व दिलीप चैबे की स्थानीय संपादक पद से विदाई के बाद से ही यह पद खाली चल रहा था. सहारा के सीईओ और एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय आज देहरादून में थे और उन्होंने सहारा मीडिया उत्तराखंड के लोगों के साथ बैठक कर उचित दिशा निर्देश दिए.

मप्र जनसंपर्क : चंद पत्रकारों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाई जा रही नई नीति

मध्य प्रदेश सरकार समाचार वेबसाइट्स को विज्ञापन देने के लिये नई नीति लागू करने पर विचार कर रही है। लेकिन सिस्टम में अनगिनत सुराख कर चुके इस विभाग के अफसरों और माफिया टाईप पत्रकारों का गठजोड़ ही माना जायेगा कि अब नई नीति बन रही है तो उन लोगों के लिये जो इस क्षेत्र में नये आयेंगे। मतलब जो युवा पत्रकार वेबसाईट के लिये विज्ञापन लेने जनसंपर्क में जायेंगे उन्हें और तिकड़मों में उलझाया जायेगा, लेकिन उन पर आंच भी नहीं आने दी जायेगी जो पहले ही चार धंधों के सा​थ बंद पड़ी वेबसाईट्स में भी लाखों कमा ले गये। दिलचस्प बात ये है कि न तो इस विभाग और सरकार को प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिये कोर्इ् नीति बनाने की सूझ रही है न ही क्षेत्रीय प्रचार के नाम पर लूट खसोट मचाये सोसायटीयों के लिये।

ब्वायफ्रेंड से झगड़े के बाद एंकर ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया

हैदराबाद : तेलुगु म्युजिक चैनल की एक एंकर ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। बुधवार को निरोशा चौधरी (23) की लाश सिकंदराबाद के गर्ल्स हॉस्टल में एक रूम में पंखे से लटकी मिली। पुलिस को शक है कि एंकर ने यह कदम ब्वॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद उठाया। फिलहाल, उसके मोबाइल और लैपटॉप की जांच की जा रही है। फांसी लगाने से पहले किया था वीडियो कॉल। पुलिस के मुताबिक, टीवी एंकर ने फांसी लगाने से पहले अपने ब्वॉयफ्रेंड को Skype से वीडियो कॉल किया था।

सेलरी संकट से जूझ रहे ‘मी मराठी’ के मैनेजिंग एडिटर ने प्रबंधन को चिट्ठी लिख चैनल बंद करने को कहा

हेलो श्रीमान

अपना न्यूज चैनल ‘मी मराठी’ कई जगहों पर दिखना बंद हो गया है। मुझे लगता है हमें अब इस चैनल को बंद कर देना चाहिए। लोगों की पगार देकर फुल एंड फायनल सेटलमेंट कर देना चाहिए। सीएमडी सर वापस आएंगे तो या फिर कोई इन्वेस्टर आए तो इसे किसी भी वक्त वापस फिर शुरू किया जा सकता है। अब ऐसी हालत में इसे और चलाना मतलब ब्रांडिंग बिगाड़ने जैसा है।

टाइम्स नाउ पर 50,000 रुपये के जुर्माने से मीडिया ट्रायल करने वाले चैनल सबक लेंगे?

न्यूज ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी (एनबीएसए) ने टीवी समाचार चैनल टाइम्स नाउ को राष्ट्रीय राजधानी में छेड़छाड़ की एक कथित घटना की खबर दिखाते हुए मीडिया ट्रायल करने और आरोपी को दोषी घोषित करने का दोषी पाया और उसपर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया। उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश आरवी रवींद्रन समाचार प्रसारित करने वाले चैनलों द्वारा गठित स्वनियामक संस्था एनबीएसए के प्रमुख हैं। संस्था ने चैनल से टाइम्स नाउ पर दिखाए गए एक साक्षात्कार को लेकर खेद जताने से जुड़ा एक संदेश दिखाने के लिए भी कहा।

ज़ी ग्रुप के अंग्रेज़ी न्यूज़ चैनल का नाम ‘विऑन’ होगा, दुनिया भर में ब्यूरो होंगे

ज़ी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड ने घोषणा की है कि इन गर्मियों में लॉन्च होने वाला उसका वैश्विक अंग्रेज़ी न्यूज़ चैनल का नाम होगा ‘विऑन – वर्ल्ड इज़ वन न्यूज़’. यह चैनल दक्षिण एशियाई नज़रिए से वैश्विक न्यूज़ और सामयिक मुद्दों की खबरें देगा।

टाइम्स नाऊ चैनल पर चला डंडा, जुर्माना भरने और माफी मांगने के आदेश

टाइम्स नाऊ चैनल पर एनबीएसए यानि न्यूज़ ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ने तगड़ा डंडा चलाया है. एनबीएसए ने टाइम्स नाऊ से कहा है कि जज मत बनो, गलती के लिए जुर्माना भरो और सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगो. एनबीएसए ने इस अंग्रेज़ी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ पर पचास हजार रुपये का जुर्माना भी ठोंका है. साथ ही सार्वजनिक यानि ऑन एयर माफी मांगने को कहा है. पूरा मामला पिछले साल अगस्त का है. चैनल ने एक कथित शोहदे का साक्षात्कार दिखाते हुए उसे अपनी तरफ से दोषी करार दिया था.

आज़म खान के खिलाफ जनता को भड़काने के आरोप में रामपुर कोतवाली में अमिताभ ठाकुर और नतून ठाकुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Amitabh Thakur : नूतन और मुझ पर कैबिनेट मंत्री आज़म खान के खिलाफ लोगों को भड़काने के आरोप में रामपुर के कोतवाली थाने में मुक़दमा अ०स० 57/2016 धारा 153ए आईपीसी दर्ज हुआ है. पक्का बाग़ निवासी सोनू कठेरिया द्वारा कल (14 मार्च को) थाने को दिए गए प्रार्थनापत्र के अनुसार रविवार (13 मार्च) सुबह करीब 10 बजे हम दोनों ने स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता दानिश खान के साथ मंत्री आज़म खान के खिलाफ धर्म और जाति के नाम पर भड़काया.

स्व. आलोक तोमर की याद में 20 मार्च को दिल्ली में कार्यक्रम, आप भी आमंत्रित हैं

हिंदी पत्रकारिता का एक जाना-माना चेहरा पत्रकार आलोक तोमर भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वो आज भी हमारी यादों में जिंदा हैं। उन्हीं की याद में एक स्मृति सभा का आयोजन किया जाएगा। ‘यादों में आलोक’ नाम से इस कार्यक्रम का आयोजन ‘डेटलाइन इंडिया’ की तरफ से होगा। यह कार्यक्रम 20 मार्च, …

पत्रकार पुष्प शर्मा की गिरफ्तारी पर डीयूजे ने केंद्र सरकार को कोसा

: Concern over arrest of Push Sharma : The Delhi Union of Journalists expresses its concern over the targeting of journalists who are filing reports that do not find favour with the current dispensation at the Centre. In the instant case Mr. Push Sharma, a journalist working with the Milli Gazette was arrested yesterday, subjected to harassment and later released. His crime was that he broke a story based on a RTI reply that said that  as per government policy, the NDA government “did not recruit Muslims” as Yoga trainers.

पत्रकारों का होली मिलन और कविता पाठ 19 मार्च शाम छह से आठ तक

दिल्ली पत्रकार संघ शनिवार, 19 मार्च, 2016 को (शाम 6 से 8 बजे तक) 7, जंतर मंतर रोड़ स्थित अपने कार्यालय में लिट्टी चोखा, गुझिया और गुलाल के साथ कविता पाठ का आयोजन कर रहा है। इस कार्यक्रम में आप सादर आमंत्रित हैं। बहुत सारे पत्रकार साथी कवि और गजलकार भी हैं। हम इस अवसर …

मेरे बारे में सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ाकर चरित्र हनन का काम सुधीर चौधरी ने किया था : ओम थानवी

Om Thanvi : जो लोग पत्रकारिता के पतन पर शोध करते हों, वे ज़ी न्यूज़ के प्रधान संपादक के कृत्यों में एक प्रसंग और जोड़ कर रख सकते हैं। इसका भुक्तभोगी मैं स्वयं हूँ। कुछ महीने पहले मेरे बारे में सोशल मीडिया में एक अफवाह उड़ी की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के कारण मुझ पर हमला हुआ या मेरे साथ मारपीट हुई। सचाई यह है कि किसी के साथ आज तक हाथापाई तक नहीं हुई है। वह दरअसल डॉ नामवर सिंह के जन्मदिन समारोह की घटना थी, जहाँ साहित्य और पत्रकारिता पर ही बात हो रही थी। किसी ने जाने क्यों (दुश्मन कम तो नहीं!) वह अफवाह उड़ाई। उस सरासर अफवाह को सच्ची घटना मानकर अपने सोशल मीडिया खाते (ट्विटर) पर किसी और पत्रकार ने नहीं, श्रीमान सुधीर चौधरी ने चलाया। यह चरित्र-हनन का प्रयास नहीं था तो क्या था?

जांच के नाम पर पत्रकार पुष्प शर्मा को प्रताड़ित कर रही है दिल्ली पुलिस

Sanjaya Kumar Singh : मंत्री जी, अब चुप रहने का विकल्प नहीं है। इसका अर्थ बदल गया है। दिलचस्प हो रहा है आयुष मंत्रालय से जुड़ा विवाद। आयुष मंत्रालय के संबंध में एक सूचना आई थी कि मंत्रालय नीतिगत रूप से मुसलमानों की नियुक्ति नहीं करता है। यह सूचना पहली नजर में ही गलत लगती है और यकीन करने लायक नहीं है। मेरा मानना है कि अगर ऐसी कोई नीति होगी भी तो स्वीकार नहीं की जाएगी और आरटीआई के जवाब में आसानी से आ जाए यह तो संभव नहीं है। फिर भी कोई ऐसी सूचना प्रकाशित करे तो इसके कई कारण हो सकते हैं और यहां मैं उनके विस्तार में नहीं जाकर यही कहूंगा कि मैं इंतजार कर रहा था कि यह मामला इस लायक हो जाए कि इसमें दिलचस्पी बने। आज सुबह के अखबारों में खबर है कि संबंधित पत्रकार पुष्प शर्मा को पुलिस ने कल शाम अपने अंदाज में उसके घर से ‘उठा’ लिया और फिर रात साढे दस बजे यह कहकर छोड़ा गया कि आज सुबह 10 बजे थाने में पहुंच कर सारी बात बताएं, सबूत दें आदि।

यूपी में जंगलराज : जन विकल्प मार्च पर पुलिस ने किया जमकर लाठीचार्ज, महिलाओं से अभद्रता, कई घायल (देखें तस्वीरें)

लखनऊ 16 मार्च 2016। रिहाई मंच के ‘जन विकल्प मार्च’ पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया, महिला नेताओं से अभद्रता की और नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। मंच ने कहा कि प्रदेश में सत्तारुढ़ अखिलेश सरकार द्वारा सरकार के चार बरस पूरे होने पर जन विकल्प मार्च निकाल रहे लोगों को रोककर तानाशाही का सबूत दिया है। मंच ने अखिलेश सरकार पर आरोप लगाया कि जहां प्रदेश भर में एक तरफ संघ परिवार को पथसंचलन से लेकर भड़काऊ भाषण देने की आजादी है लेकिन सूबे भर से जुटे इंसाफ पसंद अवाम जो विधानसभा पहुंचकर सरकार को उसके वादों को याद दिलाना चाहती थी को यह अधिकार नहीं है कि वह सरकार को उसके वादे याद दिला सके। मुलायम और अखिलेश मुसलमानों का वोट लेकर विधानसभा तो पहुंचना चाहते हंै लेकिन उन्हें अपने हक-हुकूक की बात विधानसभा के समक्ष रखने का हक उन्हें नहीं देते। अखिलेश सरकार पर लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने का आरोप लगाते हुए मंच ने कहा कि इस नाइंसाफी के खिलाफ सूबे भर की इंसाफ पसंद अवाम यूपी में नया राजनीतिक विकल्प खड़ा करेगी।

संकट में कैनविज टाइम्स, लेट होने लगी सैलरी

लखनऊ : कैनविज ग्रुप के समाचार पत्र कैनविज टाइम्स में 14 मार्च गुजर जाने के बाद भी अभी तक वेतन नहीं दिया गया है। होली के 9 दिन ही शेष बचे हैं और अभी तक वेतन न आने से कर्मचारी बहुत परेशान हैं। त्योहारों में आम तौर पर दस दिन पहले से ही खरीदारी शुरू हो जाती है, लेकिन प्रबंधन इस बात को समझने को तैयार नहीं है।

गाजीपुर के वरिष्ठ साहित्यकार डाक्टर विवेकी राय अस्वस्थ, वाराणसी के न्यूरो सर्जन के यहाँ चल रहा इलाज

गाजीपुर पीजी कॉलेज में हिंदी के रीडर रह चुके जाने माने साहित्यकार और कथाकार डाक्टर विवेकी राय वर्तमान में अस्वस्थ हैं। वाराणसी के न्यूरो सर्जन डॉ अनुज पोद्दार के यहाँ इनका इलाज चल रहा है। हम सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। नयी पीढ़ी के लोगों को डाक्टर विवेकी राय के बारे में ज़रूर जानना चाहिए। पेश है एक संक्षिप्त रिपोर्ट…

दैनिक जागरण मेरठ से मनोज झा का तबादला, मुकेश सिंह नए संपादकीय प्रभारी

दैनिक जागरण मेरठ से बड़ी खबर आ रही है। जागरण मेरठ के संपादकीय प्रभारी मनोज झा को प्रबंधन ने हटा दिया है। उनका तबादला नोयडा यूनिट किया गया है। मनोज झा को फ़िलहाल प्रतीक्षा सूची में रखते हुए अलीगढ़ के संपादकीय प्रभारी मुकेश सिंह को मेरठ यूनिट का दायित्व सौंपा गया है।

प्रदीप आजाद लड़ेंगे पिंक सिटी प्रेस क्लब का चुनाव

जयपुर। पिंक सिटी प्रेस क्लब के इस महीने हो रहे चुनाव में वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप आजाद ने चुनाव लड़ने का एलान किया है। माना जा रहा है कि आजाद क्लब के अध्यक्ष या उपाध्यक्ष का चुनाव लड़ेंगे। आजाद ने भड़ास को बताया कि वे इस संबंध में खुलासा नामांकन वाले दिन ही करेंगे।

इंदौर डीआईजी के नाम पर 50 लाख मांगे थे प्रवीण खारीवाल ने!

पहली किस्त के रूप में 13 लाख ले चुका था खारीवाल, हत्या के आरोपी को बचाने के लिए कर रहा था सौदा… इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल को कल दिनांक 14/03/16 को क्राईम ब्रांच ने हिरासत में लिया था और छत्रीपुरा थाने में रखा था । रात भर की पूछताछ के बाद जब खारीवाल ने पुलिस के नाम पर पैसा लेना स्वीकार कर लिया तो आज दिनांक 15/03/16 सुबह उनको गिरफ्तार कर लिया।