मनोज टिबड़ेवाल आकाश को मिला देश का प्रतिष्ठित केएम मुंशी अवार्ड

नई दिल्ली : पत्रकारिता के क्षेत्र में देश की अग्रणी संस्था भारतीय विद्या भवन ने शनिवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इसमें डाइनामाइट न्यूज़ के फाउंडर एवं एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए देश के अति प्रतिष्ठित “कुलपति के.एम. मुंशी अवार्ड” से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें शिक्षाविद् एवं दूरदर्शन के जाने-माने एंकर वेद प्रकाश ने राजधानी नई दिल्ली के, के.एम. मुंशी आडिटोरियम में आयोजित एक भव्य समारोह में दिया।

जिसने किया महिला टीचर का सम्मान तार-तार, उसे मिला रामनाथ गोयनका सम्मान

Vineet Kumar : जी न्यूज के दागदार संपादक सुधीर चौधरी को 16 दिसंबर 2012 में हुए दिल्ली गैंगरेप की पीडिता के दोस्त का इंटरव्यू करने के लिए साल 2013 का रामनाथ गोयनका सम्मान दिया गया. ये सम्मान सुधीर चौधरी के उस पत्रकारिता को धो-पोंछकर पवित्र छवि पेश करती है जिसके बारे में जानने के बाद किसी का भी माथा शर्म से झुक जाएगा. पहली तस्वीर में आप जिस महिला के कपड़े फाड़ दिए जाने से लेकर दरिंदगी के साथ घसीटने,बाल नोचने के दृश्य दे रहे हैं, ये शिक्षक उमा खुराना है. इन पर साल 2007 में लाइव इंडिया चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन किया और लोगों को बताया कि ये महिला शिक्षक जैसे पेशे में होकर छात्राओं से जिस्मफरोशी का धंधा करवाती है. चैनल ने इस पर लगातार खबरें प्रसारित की.

हम नसीब वाले हैं कि रजत शर्मा जैसा महान साहित्यकार और शिक्षाविद हमारे समय में पैदा हुआ!

Abhishek Srivastava :  मैं रजत शर्मा को ‘शिक्षा और साहित्‍य’ के लिए मिले पद्म पुरस्‍कार का तहे दिल से स्‍वागत करता हूं। प्रधानजी से मेरा अनुरोध है कि अगले पद्म पुरस्‍कारों में सामाजिक परिवर्तन के लिए ज़ी न्‍यूज़ के सुधीर चौधरी, साहित्‍य के लिए डॉ. नरेश त्रेहान, चिकित्‍सा के लिए कुमार विश्‍वास, अमन-चैन के लिए श्री प्रवीण तोगडि़या, विज्ञान के लिए साक्षी महाराज आौर पत्रकारिता के लिए सुश्री स्‍मृति ईरानी के नामों पर विचार किया जाए। इसके अलावा हिंदी भाषा में साहित्‍य अकादमी का पुरस्‍कार चेतन भगत और अमीश त्रिपाठी को संयुक्‍त रूप से दिया जाए तथा अंग्रेज़ी में साहित्‍य अकादमी का पुरस्‍कार श्री सुधीश पचौरी को दिया जाए। अगर संभव हो तो मैग्‍सेसे पुरस्‍कार के लिए भारत की ओर से राष्‍ट्रीय गोरक्षा समिति को नामित किया जाए तथा शांति के नोबेल पुरस्‍कार के लिए भारत सरकार की ओर से श्री अजित डोभाल का नाम प्रस्‍तावित किया जाए। दरअसल, मेरी हार्दिक इच्‍छा है कि दुनिया के तमाम पुरस्‍कारों पर से तमाम लोगों का भरोसा धीरे-धीरे उठ जाए।

कई अनगिनत धूर्तों को चाटुकारिता करने के कारण रामनाथ गोयनका अवार्ड मिला!

Samarendra Singh : मैं ऐसे बहुत से पत्रकारों को जानता हूं जिन्होंने शानदार खबरें की हैं और उनका करियर बेदाग रहा है. लेकिन अभी तक रामनाथ गोयनका अवार्ड उन्हें नहीं मिला. वहीं अनगिनत धूर्त ऐसे हैं जो सिर्फ चाटुकारिता करते हैं और उन्हें रामनाथ गोयनका अवार्ड मिला है.