
यूपी में सीएम की आलोचना मना है। जो नहीं मानेगा वो मुकदमा झेलेगा। पूर्व नौकरशाह सूर्य प्रताप सिंह योगी बाबा के निशाने पर हैं।
सूर्य प्रताप भी जिद्दी हैं। व्यवस्था से टकराना उनकी फितरत है। उन पर योगी सरकार की आलोचना करने के कारण पहले से ही एक मुकदमा दर्ज है।
बावजूद इसके उन्होंने सरकार की आलोचना करना बंद नहीं किया। योगी निंदा के जुर्म में उन पर नया मुकदमा लाद दिया गया है।
पढ़ें इस बाबत स्थानीय अखबारों में छपी खबर-

