चौतरफा दबावों के चलते पुलिस प्रशासन के लाडले जय वाजपेयी को गैंगस्टर लगा कर जेल भेज दिया गया। कुछ बड़े नौकरशाहों के बेहद करीबी होने के चलते जय वाजपेयी को छोड़ दिया गया था। चहुँओर आलोचनाओं के चलते उसे दुबारा धरा गया। कई दिनों की ऊहापोह के बाद आखिरकार उस पर गैंगस्टर लगाकर किस्से को क्लोज किया गया।
पढ़ें पुलिस की प्रेस रिलीज-
लखनऊ की वकील और सामाजिक कार्यकर्त्री नूतन ठाकुर के कुछ एफबी पोस्ट्स देखें-