Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

पत्रकारिता और सर्वोच्च इंसानी मान्यताओं के अजातशत्रु थे ललित सुरजन

शेष नारायण सिंह-

ललित सुरजन जी  चले गए . 74 साल की उम्र भी जाने की कोई उम्र है लेकिन उन्होंने हमको अलविदा कह दिया . देशबंधु अखबार के प्रधान संपादक थे . वे एक सम्मानित कवि व लेखक थे .सामाजिक मुद्दों पर बेबाक राय रखते थे ,उनके लिए शामिल होते थे इसलिए  उनके जानने वाले उन्हें एक सामाजिक कार्यकर्ता भी मानते हैं .

Advertisement. Scroll to continue reading.

वे साहित्य, शिक्षा, पर्यावरण, सांप्रदायिक सदभाव व विश्व शांति से सम्बंधित मुद्दों पर हमेशा बेबाक राय  रखते थे . दुनिया भर के देशों की संस्कृति और रीति रिवाजों की जानकारी रखने का भी उनको बहुत शौक़ था.  उनके स्तर का यात्रा वृत्तान्त लिखने वाला मैंने दूसरा नहीं देखा .ललित सुरजन एक आला और नफीस  इंसान थे. देशबन्धु अखबार के संस्थापक स्व मायाराम सुरजन के बड़े बेटे थे. मायाराम जी मध्यप्रदेश के नेताओं और पत्रकारों के बीच बाबू जी के रूप में पहचाने जाते थे .वे मध्यप्रदेश में पत्रकारिता के मार्गदर्शक माने जाते थे उन्होंने मध्यप्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन को बहुत ही सम्मान दिलवाया .वे नए लेखकों के लिए खास शिविर आयोजित करते थे और उनको अवसर देते थे . बाद में उनमें से बहुत सारे लेखक बहुत बड़े साहित्यकार बने, उनमें से एक महान साहित्यकार प्रोफ़ेसर काशीनाथ सिंह भी हैं.

‘अपना मोर्चा ‘ जैसे कालजयी उपन्यास के लेखक डॉ काशीनाथ सिंह ने मुझे एक बार बताया कि मायाराम जी ने उनको बहुत शुरुआती दौर में मंच  दिया था. महान लेखक हरिशंकर परसाई जी से उनके पारिवारिक सम्बन्ध थे . स्व मायाराम जी के सारे सद्गुण ललित जी में भी थी .उन्होंने 1961 में  देशबन्धु में एक जूनियर पत्रकार के रूप में काम शुरू किया .  उनको साफ़ बता दिया गया  था कि अखबार के संस्थापक के बेटे होने का कोई विशेष लाभ  नहीं होगा, अपना रास्ता खुद तय करना होगा, अपना सम्मान  कमाना होगा ,देशबंधु केवल एक अवसर  है ,उससे ज्यादा कुछ नहीं .ललित सुरजन ने वह सब काम किया जो एक नए रिपोर्टर को करना होता है.और अपने महान पिता के सही अर्थों में वारिस बने . पिछले साठ साल की मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की हर राजनीतिक गतिविधि को उन्होंने एक पत्रकार के रूप में देखा, अपने स्वर्गीय पिता जी को आदर्श माना और कभी भी राजनीतिक नेताओं के सामने सर नहीं झुकाया.  द्वारिका प्रसाद मिश्र  और रविशंकर शुक्ल उनके पिता स्व मायाराम जी सुरजन के समकालीन थे,इस लिहाज़ से उनको वह सम्मान तो दिया लेकिन उनकी राजनीति का हथियार कभी  नहीं बने, अपने अखबार को किसी भी नेता के हित के लिए इस्तेमाल नहीं होने दिया .जब दिसंबर 1994 में मायाराम जी के स्वर्गवास हुआ तो अखबार की पूरी ज़िम्मेदारी उनके कन्धों पर आ गयी . दिल्ली,,रायपुर, बिलासपुर, भोपाल, जबलपुर , सतना और सागर से छपने अखबार को  मायाराम जी की मान्यताओं के हिसाब से निकालते रहे.

Advertisement. Scroll to continue reading.

ललित जी बहुत ही  विनम्र और दृढ व्यक्ति थे अपनी सही मानयताओं से कभी समझौता नहीं किया .कई बार बड़ी कीमतें भी चुकाईं। अखबार चलाने में आर्थिक तंगी भी आई और अन्य परशानियाँ भी हुईं लेकिन यह अजातशत्रु कभी झुका नहीं .उन्होंने कभी  किसी से दुश्मनी नहीं की. जिन लोगों ने उनका नुकसान किया उनको भी हमेशा माफ़ करते रहे . ललित सुरजन के बारे में कहा  जाता  है कि उन्होंने कभी भी बदला लेने की भावना से काम नहीं किया .

ललित जी अपने भाइयों को बहुत प्यार करते  हैं. सभी भाइयों को देशबंधु के अलग अलग संस्करणों की ज़िम्मेदारी दे दी . आजकल वानप्रस्थ जीवन जी रहे थे लेकिन लेखन में एक दिन की भी चूक नहीं हुई. कोरोना के दौर में उनको कैंसर का पता लगा , विमान और ट्रेन सेवाएँ ठप थीं लीकिन उनके बच्चों ने उनको विशेष विमान से दिल्ली में लाकर इलाज शुरू करवाया. वे  कैंसर से ठीक हो रहे थे . उनकी मृत्यु ब्रेन हैमरेज से हुई. कैंसर का इलाज सही चल रहा था लेकिन काल ने उनको ब्रेन हैमरेज देकर उठा लिया .

Advertisement. Scroll to continue reading.

ललित जी का जाना मेरे लिए बहुत बड़ा व्यक्तिगत नुक्सान है . उनके साथ खान मार्किट के बाहरी संस की किताब की दुकान पर जाना एक ऐसा अनुभव है जिसका वर्णन नहीं किया जा सकता . वह मेरे लिए एक शिक्षा की यात्रा भी होती थी. जो भी किताब छपी उसको उन्होंने अवश्य पढ़ा . अभी राष्ट्रपति बराक ओबामा की किताब आई है , उसका इंतज़ार वे बहुत बेसब्री से कर रहे थे  .  उनके जन्मदिन पर बधाई सन्देश का  मेसेज करने के बाद मैं उनके फोन का इंतज़ार करता रहता था कि अब फोन आने वाला है .हुआ  यह था उनके असली जन्मदिन और  फेसबुक पर लिखित जन्मदिन में थोडा अंतर था. अगर गलत वाले दिन  मेसेज लिख दिया  तो फोन करके बताते थे ,शेषजी आपसे गलती हो गयी . जब किसी साल सही वाले पर मेसेज दे दिया तो कहते थे कि इस बार आपने सही मेजेस भेजा .

अब यह नौबत कभी नहीं आयेगी क्योंकि अब उनके जीवन में कराल काल ने एक पक्की तारीख  लिख दी है.,वह उनकी मृत्यु की तारीख है . इस मनहूस तारीख को उनका हर चाहने वाला कभी  नहीं भुला पायेगा . उनके अखबार में मैं काम करता हूँ लेकिन उन्होंने यह अहसास कभी नहीं होने दिया कि मैं कर्मचारी हूँ.  आज उनके जाने के बाद लगता है कि काल ने मेरा बड़ा भाई चीन लिया . आपको कभी नहीं भुला पाऊंगा ललित जी .

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भड़ास तक खबर सूचनाएं जानकारियां मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadas_Group_two

Advertisement

Latest 100 भड़ास

Advertisement

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement