Connect with us

Hi, what are you looking for?

सियासत

मोदी जी, आप सेर हैं, तो आपके भक्त सवा सेर निकले!

रूपेश कुमार सिंह
स्वतंत्र पत्रकार

‘तुम सेर हो, तो मैं सवा सेर हूँ ‘ उक्त लोकोक्ति मेरे गांव में काफी प्रचलित है। (सेर मतलब 1200 ग्राम) बीते 5 अप्रैल के रात के 9 बजे से आपके भक्तों के द्वारा जो विचित्र नजारा पूरे देश को दिखाया गया, उसे देखकर तो यही कहा जा सकता है मोदी जी कि आप सेर हैं, तो आपके भक्त सवा सेर है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

जब पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में है और इस बीमरी से मरने वाले की संख्या कुछ दिनों में लाख में पहुंच जाएगी। हमारे देश में भी इस बीमारी से मरने वालों की गिनती सौ तक पहुंच गयी है। हमारे डाॅक्टरों के पास अभी भी पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्य उपकरण (पीपीई, थ्री लेयर मास्क, एन-95 मास्क, कोरोना जांच किट) नहीं है। लाखों मजदूर मौत के साये में जीने को विवश है। किसान की रबी फसल खेत में बर्बाद हो रही है। सब्जी उपजाने वाले किसान अपनी सब्जी को बाजार तक नहीं पहुंचा पाने की सूरत में उसे औने-पौने दाम पर बेचने को विवश है। देशव्यापी लाॅकडाउन के कारण फैली अव्यवस्था के कारण लाखों लोग सड़क पर हैं और रोजी-रोटी की चिंता में आत्महत्या तक कर रहे हैं।

ऐसे ही हालात में 3 अप्रैल को आपने घोषणा किया कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे से 9 मिनट तक अपने घरों की बत्ती बुझाकर बालकनी में ‘कोरोना से फैले अंधकार’ को दूर करने के लिए दीया, मोमबत्ती, टाॅर्च या फिर मोबाईल का फ्लैशलाइट जलाएं और ‘मां भारती’ का स्मरण करें। आपने अपने इस मेगाइवेंट को ‘कोरोना के खिलाफ देशवासियों की एकजुटता’ प्रदर्शित करने वाला घोषित किया था, लेकिन आपके भक्तों ने 5 अप्रैल की रात 9 बजे से क्या किया ? क्या आपने जानने की कोशिश की ? ओह्ह, आप तो हमारे देश के ‘ग्रेट लीडर’ हैं, आपको तो सब पता होगा ही।

Advertisement. Scroll to continue reading.

फिर भी इस देश के एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते 5 अप्रैल की रात 9 बजे के आपके भक्त के ‘काले कारनामों’ को आपको बताना चाहता हूँ। सच कहूं तो, संकट की घड़ी में घोषित आपका यह ‘मेगाइवेंट’ मुझे शुरु से ही मूर्खतापूर्ण लगा था, इसलिए मैंने दूसरे दिन ही अपने फेसबुक और ट्विटर पर घोषणा कर दिया था कि ‘मैं ना तो लाईट बुझाउंगा और ना ही दीया जलाउंगा।’ मैंने 5 अप्रैल की रात 9 बजे के पहले ही आपको टैग करते हुए भी हैशटैग मोदीजीहम दीपनहीं जलाएंगे और अंधेर नगरी चौपट राजा के साथ ट्वीट भी किया, लेकिन मेरा इसका यह कहीं से मतलब नहीं था कि मैं कोरोना के खिलाफ देशवासियों की एकजुटता का विरोधी हूँ।

मैं तो बस एकजुटता दिखाने के इस तरह के भौंडे और बेहूदे प्रदर्शन का विरोधी हूँ। खैर, 5 अप्रैल को रात 9 बजे के कुछ मिनट पहले ही मैं अपने घर का लाईट बिना बुझाये आपके भक्तों के कारनामे को देखने के लिए छत पर आ गया। आपके घोषणा के मुताबिक ही 9 बजे मेरे घर के चारों तरफ (एक-दो घर को छोड़कर) घर की लाइटें बुझ गई और लोगों ने आपके कहे मुताबिक दीया, मोमबत्ती, मोबाईल का फ्लैशलाइट जला लिया। ठीक 09:02 में ‘हर-हर महादेव’ ‘जय श्री राम’ के नारे के साथ आतिशबाजी का शोर मेरे कानों तक पहुंचने लगा। फिर ‘गो कोरोना गो’ ‘हू-हू’ की आवाज के साथ ताली, थाली, शंख और घंटी भी बजने लगी। कहीं-कहीं आग की तेज लपटें भी दिखाई दी, बाद में पता करने पर मालूम हुआ कि लोगों ने कोरोना के विशालकाय पुतला को भी जलाया है मोदी जी, अभी लाॅकडाउन चल रहा है, तो फिर आपके भक्तों के पास पटाखे, बम, राॅकेट आदि आतिशबाजी के सामान कैसे आए? आपने ‘हर-हर महादेव’ और ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने का संदेश अपने भक्तों तक कब पहुंचाया था ? 5 अप्रैल की रात के 9 बजे से जो विचित्र नजारा आपकी सार्वजनिक वीडियो संदेश से इतर देखने को मिला, उसके लिए भी आपने कोई गुप्त संदेश भेजा था क्या ?

Advertisement. Scroll to continue reading.

5 अप्रैल की रात्रि 9 बजे जो कुछ हमारे देश में हुआ, वह सच में बहुत ही शर्मनाक है। कोई भी व्यक्ति जिसमें थोड़ी सी भी मानवीय संवेदना बची होगी, वह इस वैश्विक संकट की घड़ी में इस तरह के जश्न में शामिल नहीं होगा। मुझे हमारे दोस्तों ने जो कि दूसरे शहर में रहते हैं, उन्होंने जो बताया और जो कुछ मैंने फेसबुक और ट्विटर पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा, उससे तो मैं और भी शर्मिंदा हो गया हूँ। 5 अप्रैल की रात को आपके भक्तों ने कई शहरों में ‘सोशल डिस्टेन्सिंग’ की धज्जी उड़ाते हूए मशाल जुलूस तक निकाला और बेहद ही साम्प्रदायिक नारा लगाते हुए एक समुदाय को मानसिक आघात पहुंचाने का काम किया।

मोदी जी, आपने अपने इस ‘मेगाइवेंट’ को कोरोना महामारी के खिलाफ देशवासियों की एकजुटता के लिए आयोजित किया था, लेकिन मुझे बहुत ही खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि आप इसमें फेल हो गये हैं। इस ‘मेगाइवेंट’ में लग रहे धार्मिक नारों ने मुसलमानों के अंदर और भी ज्यादा असुरक्षा की भावना को बढ़ा दिया है। आपके इस ‘मेगाइवेंट’ ने एक समुदाय को भयंकर मानसिक यातना झेलने को मजबूर कर दिया है। मोदी जी, मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि कोरोना महामारी के खिलाफ पूरे देश की जनता एक है, इसके लिए किसी भोंडे प्रदर्शन की जरूरत नहीं है और ना ही अरबों रूपये बेवजह के प्रदर्शन में बर्बाद करने की। आज जरूरत है कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ रहे डाॅक्टरों को समुचित मेडिकल सुविधा देने की, जरूरत है मुसलमानों से भाइचारे की, जरूरत है लाॅकडाउन से पस्त जनता को आर्थिक सुरक्षा देने की और साथ में जरूरत है कोरोना से पीड़ित होने वालों को भी मानसिक संबल देने के साथ उसे मौत के मुंह से खींच लाने की।।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Rupesh Kumar Singh
Freelance Journalist and Writer

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. Hem

    April 7, 2020 at 10:29 am

    बस एक बार मोदी जी कह दे नाचना है…
    फिर भक्त कैसे कैसे डांस करते हैं वो देखने लायक होगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement